Thursday, February 4, 2021

Paytm से पेमेंट करना हो गया है महंगा, अब लगेगा ये चार्ज

बीकानेर बुलेटिन



कोरोना संकट के बीच देश में डिजिटल वाॅलेट से पेमेंट का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है। आज लोग किराना दुकान से लेकर सब्जी के ठेलों पर, बीमा पाॅलिसी से लेकर बिजली पानी के बिल, मोबाइल रिचार्ज और बाइक की खरीद तक, हर जगह डिजिटल वाॅलेट से पेमेंट बढ़ा है। भारत में इस बाजार का सबसे पुराना और मजबूत खिलाड़ी पेटीएम है। हर दिन लाखों लोग पेटीएम से छोटे और बड़े पेमेंट करते हैं। लेकिन अब पेटीएम ने ही अपने लाखों यूजर्स को करारा झटका दिया है। अब यदि आप क्रेडिट कार्ड के जरिए पेटीएम वाॅलेट में पैसा डालते हैं और पेमेंट करते हैं तो आपके लिए अब ऐसा करना महंगा हो गया है।

पेटीएम ने अपनी वेबसाइट और ब्लाॅग पर इस नए चार्ज के बारे में जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक अब अगर कोई यूजर पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करता है तो उसे 2.5 प्रतिशत का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। बता दें कि पेटीएम ने यह नया नियम 15 जनवरी 2021 से लागू कर दिया है। यहां ध्यान देना होगा कि यदि आप अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड से पैसा ऐड करते हैं तो आपको 3 फीसदी एक्सट्रा चार्ज देना होगा।इससे पहले 15 अक्टूबर 2020 से कोई व्यक्ति पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करता था तो उसे 2 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज देना होता था।

पेटीएम से पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहींए डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग से पेटीएम वॉलेट में मनी ऐड करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। इससे पहले कंपनी ने 1 जनवरी 2020 को भी नियमों में बदलाव किया गया था। महीने में क्रेडिट कार्ड से 10 हजार रुपये से ज्यादा मनी ऐड करने पर कंपनी ने 2 फीसदी का चार्ज लेना शुरू कर दिया था।

Labels: ,

बीकानेर में अपना दमखम दिखाएंगे साइक्लिस्ट

बीकानेर बुलेटिन


राजस्थान स्टेट रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप दो दिवसीय प्रतियोगिता बीकानेर में 6 व 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। नोखा के विष्णु ग्रुप के सहयोग से होने जा रही इस  प्रतियोगिता में 19 जिलों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि नाल रोड पर होने वाली प्रतियोगिता में  विजेता होने वाले खिलाड़ी नेशनल प्रतिगियोता में भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सेफ खेल में स्वर्ण पदक विजेता मनोहर लाल विश्नोई भी हिस्सेदारी निभा रहे है। मुख्य प्रायोजक विष्णु ग्रुप नोखा के डायरेक्टर रामकि शन डेलू ने बताया कि बीकानेर में साईक्लिंग खेल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विष्णु ग्रुप हर संभव मदद कर रहा है। ताकि बीकानेर के खिलाड़ी का हौसला बढ़ सके  और जिले के साइक्लिस्टि देशभर में बीकानेर का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर श्री विष्णु ग्रुप के एमडी कृष्ण लाल डेलू,एसोसिएशन के रतनलाल सुथार,सुखदेव गहलोत भी मौजूद रहे। 

पांच वर्गों में होगी प्रतियोगिता

विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता पांच वर्गों में आयोजित की जाएगी। जिसमें अंडर-14,अंडर-16,अंडर-18,अंडर-23 और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रथम तीन स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों क ो क्रमश:एक लाख,पचास हजार व पच्चीस हजार रूपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था मोहता धर्मशाला में की गई है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धा में ये खिलाड़ी 20 से 40  किमी में अपना दम दिखाएंगे।

Labels:

बीकानेर :- चिकित्सक पर अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर। जिले के देशनोक थानान्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक चिकित्सक पर अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज हुआ है। परिवादिया ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि 26 दिसम्बर 2020 को रात्रि 9 बजे बरसिंहसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत डॉ केवल ने उसके क्वार्टर में घुसकर पीछे से पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। यहीं नहीं आरोपी ने परिवादिया के बिस्तर पर बैठकर कपड़े उतार दिए। जब इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को गई तब भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके बाद प्रार्थी ने एसपी को लिखित शिकायत दी,जिस पर मामला दर्ज कर जांच सउनि रणजीत सिंह को सौंपी गई है।

Labels: ,

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक सामान के साथ चार गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



नोएडा सेक्टर-18 में स्थित वेव मॉल में बुधवार की शाम को पुलिस ने छापेमारी की इस दौरान पुलिस ने 12 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की इनमें से यहां पर एक एक स्पा सेंटर पर वेश्यावृत्ति का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस सेंटर से तीन ग्राहकों एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया. वहीं, चार युवतियों को पुनर्वास केंद्र में भेजा गया है. पुलिस ने कहा कि वो अन्य 11 सेंटर संचालकों को भी नोटिस भेजेगी नियम के मुताबिक इन स्पा सेंटरों को संचालित सुनिश्चित तरीके से करने के लिए कहेगी.

नोएडा सेक्टर-20 की कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि वेव मॉल में चल रहे 12 स्पा सेंटरों पर बुधवार की शाम को छापे मारे गए.

आपको बता दें कि इनमें से 11 की जांच में अधिकांश मानक के अनुरूप सही पाए गए. इन मसाज सेंटरों के दरवाजे अंदर से बंद नहीं थे यहां पर काम करने वाली युवतियां भी पूरे पोशाक में मिली थीं. केवल एक स्पा सेंटर आनंदम में वेश्यावृत्ति का मामला पकड़ा गया. इस स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया.

पुलिस ने इस स्पा सेंटर पर काम करने वाली 4 युवतियों को हिरासत में लेकर पुनर्वास केंद्र भेज दिया जबकि चार ग्राहकों को एक कर्मी सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 में देह व्यापार अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई है. आज इन चारों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस इस स्पा सेंटर के मालिक सुरेंद्र की तलाश कर रही है. सेक्टर-18 में स्थित वेव मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति होती थी. आपको बता दें कि पहले भी पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की थी. स्पा सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित पुलिस चौकी का भी इसमें मिलीभगत होने का आरोप लगता रहा है

Labels:

70% उपलब्धि के साथ राजस्व विभाग के 447 फ्रंट लाइनर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर@ कोविड 19 टीकाकरण महा अभियान के दूसरे चरण की बीकानेर में दमदार शुरुआत हुई है। गुरुवार को राजस्व विभाग के लक्षित 640 लाभार्थियों के विरुद्ध 447 यानी कि 70% फ्रंटलाइनर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। मेडिकल कॉलेज व पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर सहित सभी उपखंड मुख्यालयों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यानिकि कुल 10 टीकाकरण बूथ पर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई। मेडिकल कॉलेज व जिरियाट्रिक सेंटर पर 27 हेल्थ केयर वर्कर को भी वैक्सीन लगाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि दूसरे चरण की दमदार शुरुआत जिरियाट्रिक सेंटर पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और जिला कलेक्टर नमित मेहता के टीकाकरण से हुई। जिला मुख्यालय, नोखा तथा श्री डूंगरगढ़ में कोविशील्ड जबकि शेष केंद्रों पर भारत बायोटेक आईसीएमआर की स्वदेशी कोवैक्सीन लगाई गई। इस प्रकार कोविशील्ड वैक्सीन की कुल 33 जबकि कोवैक्सीन की 11 वायल उपयोग में ली गई। सबसे सुखद बात यह भी रही कि दूसरे चरण के पहले दिन एक भी व्यक्ति को किसी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं आए। आर सी एच ओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि शुक्रवार को नगर निकायों के 2,025 फ्रंटलाइनर का वैक्सीनेशन किया जाएगा जिसके लिए नगर निगम क्षेत्र में एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर सहित समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तथा नगरपालिका क्षेत्रों में सीएचसी नोखा, श्रीडूंगरगढ़ व देशनोक पर वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं। शनिवार को पुलिस विभाग के 2,526 फ्रंटलाइनर के टीकाकरण की तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है।




Labels: ,

घरेलू गैस सिलेंडर पर फिर महंगाई की मार

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर: कोरोना से जूझ रही जनता अब पेट्रोलियम के बढ़ते भावों से भी त्रस्त नजर आ रही है. कोरोना का तो वैक्सीन भी आ गया लेकिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का वैक्सीन सरकार के पास भी नहीं है. केंद्र सरकार का पेट्रोलियम के दाम पर से नियंत्रण पूरी तरह हट चुका है. वहीं दूसरी ओर तेल कम्पनियों ने आज घरेलू गैस के भी दाम बढ़ा दिए है. घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹25 की वृद्धि की गई है. 

14.2 किलो का सिलेंडर अब हुआ 723 रुपये का:

ऐसे में 14.2 किलो का सिलेंडर अब 723 रुपये का का हो गया है. वहीं 19 किलो का वाणिज्यिक सिलेंडर 6 रुपए सस्ता हुआ है. ऐसे में पहले यह 1550 का था तो अब दाम कम होने के बाद 1544 रुपए का हो गया. गैस डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने इस बारे में जानकारी दी है. 

पेट्रोल तेजी से सौ का आंकड़ा छूने को आतुर:

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत स्थिर रहने के बावजूद तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही हैं. पेट्रोल तेजी से सौ का आंकड़ा छूने को आतुर दिखाई दे रहा है. आज पेट्रोल 38 पैसे और डीजल भी 35 पैसे की बढ़त के साथ शुरू हुआ. पिछले 23 दिनों में जिस तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है उससे ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार का तेल कंपनियों पर नियंत्रण पूरी तरह समाप्त हो चुका है. 

राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट की दर 2 फ़ीसदी घटा दी:

हालांकि राज्य सरकार ने 28 जनवरी को प्रदेश के उपभोक्ताओं राहत दी और पेट्रोल डीजल पर वैट की दर 2 फ़ीसदी घटा दी. इससे पेट्रोल के दाम 1 रुपए 35 पैसे और डिज़ल के 1 रूपए 32 पैसे कम हुए. अन्यथा केंद्र सरकार के स्तर पर देखें तो इस अवधि में पिछले 23 दिन में पेट्रोल जहां 2 रुपए 61 पैसे  लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमतों में भी दो रुपए 65 पैसे की वृद्धि हुई है. 
पेट्रोल के दाम पहली बार 94 रुपए के नजदीक पहुंच गए थे:
पेट्रोल के दाम पहली बार 94 रुपए के नजदीक पहुंच गए थे. 

राज्य सरकार की राहत के चलते पेट्रोल 92.89 रूपए के स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं डीजल के दाम में भी 84.97 रुपए का मुकाम हासिल किया है. इसका सीधा मतलब है कि कोरोना संकट के दौर में जहां लोगों के रोजगार छिन रहे हैं, वेतन भत्तों में कमी आई है उस दौर में पेट्रोल डीजल की दरें बढ़ाकर आम आदमी की मानों कमर तोड़ दी गई है.

Labels: ,

संभागीय आयुक्त व कलेक्टर मेहता ने टीका लगावाकर की दूसरे चरण की शुरूआत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो गया है। जिसके तहत संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पीबीएम हॉस्पिलट के जिरियाट्रिक सेंटर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने बीएल मेहरा ने अपील की कि सभी लोगों को निसंकोच वैक्सीन में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ जिसमें जिले में 70 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स ने कोरोना का टीका लगवाया। गुरुवार को दूसरा चरण शुरू हुआ जिसकी शुरूआत सर्वप्रथम उन्होंने टीका लगवाकर की है।

इस मौके पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाते हुए कहा कि पहले चरण में जिले में 16 हजार हेल्थ वर्कर्स में से 12 हजार लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन करवा लिया है जो कि 70 प्रतिशत के लगभग है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतिया थी, लेकिन हम लगातार देखते आ रहे है हर वर्ग के लोग वैक्सीनेशन करवा रहे हैं जो कि बिल्कुल स्वस्थ है और साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि यह भी एक भ्रांति है कि जो लोग कोरोना पॉजीटिव हुए है उनको वैक्सीनेशन करवाने की जरूरत नहीं है बल्कि ऐसा नहीं है, बहुत से लोग ने इस संक्रमण के चपेट में आने के बावजूद टीका लगवाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से चल रहा है ऐसे में उन्होंने लोगों से आग्रह किया है जिस चरण में जिन वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन करवाने का नंबर आ रहा है वे लोग बढ़चढ़ इस कार्यक्रम हिस्सा लें और वैक्सीनेशन करवाकर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार, हमारा गांव, हमारा शहर व हमारा देश इस वायरस से तब ही सुरक्षित रह पाएगा जब हर वर्ग के लोग वैक्सीनेशन करवा लेंगे।

Labels: ,