Sunday, September 18, 2022

ये कैसी ड्राईविंग ? दुकान में ओवर स्पीड कार, बाल बाल बचे लोग, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक कार अचानक दुकान में घूस गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में एक बालिका घायल हो गई है। जिसके सिर पर चोटें आई है। दुकान के अंदर घुसी कार के वापस बाहर निकालते ही आसपास में खड़े लोगों ने कार में सवार दो युवकों को बाहर निकाल कर जमकर धुनाई की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार युवकों व कार को थाने ले आई। बताया जा रहा है कि जयनारायण व्यास कॉलोनी के पांच नंबर सेक्टर में जसवंत दूध भंडार में अचानक एक कार आ घुसी।कार नंबर आरजे 07 सीबी 7518 की गति इतनी तेज थी जिससे दुकान में पड़ा सामान टूट गया और पास में खड़ी एक बालिका के चोट भी लग गई। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 

अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद तमाशबिनों की भीड़ जुट गई और वहां खड़े लोगों ने कार चालक व उसमें सवार उसके साथी की जमकर धुनाई भी कर डाली। जानकारी मिली है कि यह कार रवि चावला नामक युवक डाईव कर रहा था।



Labels:

सड़क किनारे ट्रेलर खड़ा करके लगाया फाँसी का फंदा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बाड़मेर जिले के ग्रामीण थानान्तर्गत जैसलमेर रोड पर एक ड्राइवर ने ट्रेलर के हुक से फांसी का फंदा लगाकर कर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं ड्राइवर के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार लूणकरणसर बीकानेर निवासी देवेंद्र जाखड़ (29) पुत्र प्रेम कुमार बीकानेर से बाड़मेर एफसीआई गोदाम में गेहूँ खाली करने के लिए आया था। वहीं दूसरे ट्रेलर में उसका भाई भी साथ में ट्रेलर खाली करने के लिए आया हुआ था। मृतक व उसके भाई ट्रेलर खाली करने के बाद जैसलमेर रोड पर कोयला भरने के लिए जा रहे थे। ग्रामीण थाने से कुछ ही दूरी पर दोनों भाई ट्रेलर खड़े करके सो गए। रात को देवेंद्र ने ट्रेलर के हुक से रस्सी का फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह जब वहां से गुजर रहे लोगों ने शव को लटका देखकर पुलिस को सूचना दी गई। हेड कांस्टेबल पदमाराम के मुताबिक शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। बीकानेर से आने के बाद पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Labels:

जिस सेवा से राज्य सरकार मुँह मोड़ चुकी हैं वहीं युवाओं की बेजोड़ सेवा के नमूने भी देखने को मिल रहे हैं, पढ़े पूरी खबर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गौवंश पर छाए लंपी के संकट के बीच अलग अलग गौभक्तों की बेजोड़ सेवा के नमूने भी देखने को मिल रहे हैं। सेवा की यही भावना लेकर बीकानेर की युवा गौ सेवा समिति व खाटू श्याम गौ सेवा समिति भी लगातार एक माह से दिन रात गौ सेवा में लगी हुई है। संस्थाओं से मिली जानकारी के अनुसार वे गौवंश को दवाइयां, आयुर्वेदिक लड्डू, अनेकों जड़ी बूटियों से निर्मित काढ़ा, स्प्रे, आयुर्वेदिक लेप और चिकित्सकों की व्यवस्था कर रहे हैं। यह सारी व्यवस्थाएं निशुल्क करवाई जा रही है। गौ मालिकों से इसके पैसे नहीं लिए जा रहे। 

इस पुनीत कार्य में धनपत मारु, नवरत्न उपाध्याय, मनीष ओझा, राजकरण विश्नोई, प्रदीप विश्नोई, भजनलाल विश्नोई, रॉयल बन्ना, राकेश नाई, सोमेश नाई, कमल नाई, रोहित सांखला, भगवान, सीताराम उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, कमल विश्नोई, अजीत चौधरी, नवीन टाक, प्रकाश सोनी सहित अनेकों कार्यकर्ता अपना श्रम व समय दे रहे हैं।

Labels:

दुकान व मकान के तोड़े ताले, जेवरात व लाखों की नकदी ले उड़े चोर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नोखा कस्बे में बढ़ती चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। रात्रि पुलिस गश्त को धत्ता बताकर चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर आमजन में भी रोष है। पुलिस पुरानी वारदात का पर्दाफाश कर पाती, इससे पहले चोरों ने फिर एक बंद दुकान व सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात व नगदी पार कर ले गए।

शनिवार को दोनों पीडि़तों ने इसकी रिपोर्ट भी थाने में दी। बेरासर निवासी मनीराम सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके दामाद कमलचंद सोनी का नोखा के महावीर चौक में मकान है। वह बाहर गए थे। पीछे से शुक्रवार रात को उनकी दुकान के ताले तोड़कर आलमारी में रखे चार ग्राम सोने का टुकड़ा, दो सोने की अंगूठी, 200 ग्राम चांदी की चार जोड़ी पायजेब सहित अन्य जेवरात चोरी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका निरीक्षण कर चोरी हुए सामान की जानकारी ली।

परिवार गया था गांव और पीछे से टूट गए ताले

बंधाला निवासी हॉल नोखा में रहने वाले ओमप्रकाश बिश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि वह वार्ड 40 गणेशपुरा में परिवार सहित रहता है। शुक्रवार सुबह वह अपनी मां के साथ बंधाला गया था। पीछे से मकान बंद था। शाम करीब 6 बजे वापस लौटकर आया तो मकान के ताले टूटे थे। कमरे में रखी संदूकों के ताले टूटे थे और उसमें रखे नौ लाख रुपए व सोने के जेवरात गायब थे। उसने सालभर पहले खेत बेचा था और कुछ रुपए गाड़ी से कमाए थे। चोर उन रुपयों को चोरी कर ले गए। संभवतया चोर दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए और मकानों के ताले तोड़कर चोरी की है। 

Labels:

27 ग्राम स्मैक सहित दो युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नया शहर पुलिस ने की है। पुलिस ने करमीसर रोड़ पर 17 सितम्बर की शाम को करीब सवा पांच बजे यह कार्रवाई की है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर दो लोगों को रोका और पुछताछ की। पूछताछ में संदिग्ध लगने पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान छींपो के मौहल्ले के रहने वाले जितेन्द्र छींपा और मनोज कुमार सोनी निवासी सिटी कोतवाली के पीछे को 27 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

ट्रक व ऊंट गाड़ी की भिड़ंत, दो लोगों की हुई मौके पर मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर में शनिवार देर रात एक ट्रक और ऊंट गाड़े में आमने सामने हुई टक्कर में दो की मौत हो गई। इनमें एक ट्रक चालक था तो दूसरा ऊंट गाड़ा चला रहा था। दोनों के शव अब मोर्चरी में रखे गए हैं, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। चालक उत्तरप्रदेश का रहने वाला था।

दरअसल, रविवार देर रात छत्तरगढ़ के सत्तासर-लूणकरनसर मार्ग पर एक ट्रक तेज गति से जा रहा था, उसी दौरान एक ऊंट गाड़ा भी आ रहा था। रात के अंधेरे में तेज गति से आ रहा ट्रक एक ऊंट गाड़े से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक ऊंट गाड़े के ऊपर चढ़ गया। इससे ऊंट गाड़े का चालक लूणकरनसर निवासी पचास वर्षीय कुंभाराम मेघवाल इस ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक जब ऊंट गाड़े पर चढ़ा तो उसका भी संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। इससे ट्रक चालक भी गंभीर घायल हो गया। उसने ट्रक के केबिन में ही दम तोड़ दिया। ट्रक चालक उत्तरप्रदेश निवासी लाखन था। इन दोनों का शव छत्तरगढ़ स्थित अस्पताल में रखवाया गया है,जहां रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

नींद की झपकी से हादसा
पुलिस का मानना है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आई है, जिससे उसे सामने से आ रहा ऊंट गाड़ा नजर नहीं आया। ट्रक और ऊंट गाड़े की टक्कर इतनी जबदस्त थी कि ऊंट गाड़े के तो परखच्चे ही उड़ गए। चालक अगर नींद में नहीं होता तो हादसा टल सकता था, उसकी खुद की जान बच सकती थी। घटना की जानकारी मिलने पर छत्तरगढ़ के थानाधिकारी जयकुमार भादू और सत्तासर के सरपंच बरकत अली पड़िहार मौके पर पहुंचे।

Labels: