Monday, January 9, 2023

पुलिस की गाड़ी पर लाठी-सरियों से हमला, जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। नापासर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह आज दिन में ड्यूटी पर तैनात था। उसके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर थे। गशत के दौरान सूचना मिली की नापासर थाना क्षेत्र के गुसाईंसर पहुंचे तो गली में लोग ताश पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने जुआ खेलने वालो को पकड़ा और उनके पास से कुछ रूपए भी जब्त किए। जैसे ही पुलिसकर्मी आरोपियों को पकड़कर गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगे तो मौके पर करीब 20 लोग आए और गाड़ी में मौजूद दोनो को छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी, सरियों से हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान लोगों ने गाड़ी के वायरलेस को तोड़ दिया साथ ही गेट, शीशा सहित अनेक सामान तोड़ दिए। इस हमले में पुलिसकर्मियों के चोटें भी आयी। जैसे तैसे वहां से आरोपियों को लेकर पुलिस टीम थाने पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में रोडवेज बस की चपेट में आने से सरकारी अध्यापिका की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिली है कि रानीबाजार निवासी 41 वर्षीय जागृति शर्मा राजकीय उप्रा वि हंसेरा से लौटते समय म्यूजियम सर्किल पर रोडवेज बस के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के पति लोकेश शर्मा ने सदर थाने में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Labels:

जिला अध्यक्ष पद पर गजेंद्र जावा को किया नियुक्त

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। आज महादलित परिसंघ (राष्ट्रीय)के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मान बबन रावत जी के निर्देश अनुसार राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुभाष वाल्मीकि ने राजस्थान बीकानेर जिला अध्यक्ष पद पर गजेंद्र जावा को नियुक्त किया । संगठन आप के उज्वल भविष्य की कामना करता है । और 15दिन में जिला कार्यकारणी बनाने का निर्देश देता है ।



Labels:

गंगाशहर से युवक हुआ लापता, आमजन से अपील ढूढ़ने में करे मदद

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके के चौधरी कॉलोनी में रहने वाला एक युवक कटिंग का कहकर घर से निकला जो अब तक वापस नहीं आया है। चोखाराम जाट से मिली जानकारी अनुसार राजू कस्बा पुत्र पहलाद राम कस्वा निवासी चौधरी कॉलोनी महादेव चौक बीकानेर जो कि अपने घर से 8 जनवरी को को दोपहर 3:30 बजे कटिंग कराने का बोल कर गया था जो आज दिनांक तक घर नहीं लौटा है सभी जगह तलाश करने के बावजूद उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है सभी परिवार जन काफ़ी परेसान हे। युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी और  घरवालों की आमजन से अपील जिस किसी को राजू कास्वा दिखे वह तुरंत इस नम्बर पर 9414138377,8385871976 कॉल करें उसने ग्रे कलर का कोट पहन रखा है ब्लू कलर की पेंट पहन रखी है लाल कलर के जूते पहन रखे हैं ओर सर पर मफलर बांधा हुआ है।

Labels:

बीकानेर में खाकी वर्दी ट्रैप, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नयाशहर थानाधिकारी का रीडर रिश्वत लेते हुए धरा गया है। एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया के अनुसार कांस्टेबल बुद्धराम को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया है। उसने परिवादी से पचास हजार रूपए की मांग की थी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान ही उसने पांच हजार रूपए की रिश्वत राशि ले ली। 

Labels:

निगम दस्ता पहुंचा गंगाशहर मैन बाजार, अतिक्रमण हटाया,मची अफरा-तफरी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अतिक्रमण को लेकर संभागीय आयुक्त के आदेशों के अनुसार शहर में कही भी अतिक्रमण हो उसको तुरंत हटा दिये जाये इसी क्रम में निगम के अधिकारियों ने सोमवार सुबह सुबह गंगाशहर के सब्जी बाजार में पहुंच कर वहां से अतिक्रमण को हटाया। एक बार अफरातफरी मच गई। निगम ने कुछ सामान को जब्त किया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर दुबारा अतिक्रमण किया तो उचित कार्यवाही की जायेगी। गंगाशहर अस्पताल के बाहर रोजाना हजारों मरीजों के वाहन पार्किंग में अव्यवस्था भी देखी जा रही जिसे लेकर भी आस पास लगे रेहड़ी गाड़े भी इसके जिम्मेदार है।जिस कारण आज फिर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान दुकानदारों ने रोष व्यक्त किया।

बीकानेर:कमरे में अंगीठी जलाकर सोए, दम घुटने से दो की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कमरे में अंगीठी जलाकर सोये दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। जिनके शवों को फिलहाल पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई है। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र की करणी इंडस्ट्रीयल एरिया की है। जहां वुलन फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूर रात को अपने कमरे में सर्दी से बचाव हेतु अंगीठी जलाकर सोये थे । धुएं से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक पति-पत्नी है। सूचना पर पुलिस बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया।
थानाधिकारी महेन्द्रदत्त ने बताया कि बताया दोनों मृतक कूच बिहार के है, जो यहां फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सोये थे, जिससे दम घुटने से दोनों की मृत्यु हो गई।

Labels:

बीकानेर रेलवे स्टेशन के वैटिंग रूम में मिला बुजुर्ग का शव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में आज सुबह एक बुजुर्ग का शव मिला। जिसकी सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत व ताहिर हुसैन मौके पर पहुंचे और पुलिस की निगरानी में खिदमतगार खादिम सोसायटी के शोएब व जाकिर के सहयोग से शव को एंबुलेंस में डालकर पीबीएम लाये। जहां डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 65 से 70 के बीच है। फिलहाल पहचान नहीं हुई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया ठंड के कारण मौत हुई है।

Labels: