Friday, October 28, 2022

गंगाशहर में महिला के गले से चैन छिनने के मामले में दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



महिला के गले से सोने की चैन छीन ले जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने 18 अक्टूबर को प्रार्थिया पायल सुराणा की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए अजमेर के केन्द्रीय कारागृह प्रोडेक्शन वारंट पर निखिल निवासी मुकनगढ़, हितेश निवासी मलसीसर को गिरफ्तार किया है। जिनको 3 दिन के रिमांड पर लिया है। बता दे कि प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि दोपहर को वह सड़क से जा रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार आए और उसके गले से सोने की चैन छीनकर ले गए थे।

Labels:

आगजनी से किसान के खेत की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट, 5 पशुओं की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में उदरासर गांव की रोही में आगजनी से किसान के खेत की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हाे गई। आगजनी में हुए नुकसान का आकलन तो अब तक नहीं हो पाया है लेकिन फसल में अब कुछ नहीं बचा है ये तय है। एक साल की मेहनत कुछ घंटों में ही किसान के साथ जलकर राख हो गई। मौके पर ही किसान की पत्नी इस घटना को देखकर बेसुध हो गई। इस हादसे में पांच पशु जलने से मर गए।

उदरासर की रोही में किसान राजूराम पुत्र भैराराम धेहडू की ढाणी में अचानक लगी। आग पर काबू पाने के चार घंटे से लोग टैंकर से पानी डालते रहे लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। शाम होते-होते आग बुझी है। राजूराम की पत्नी सालभर की मेहनत को राख होते देख बेसुध हो गई है। उसे परिवार के अन्य लोगों ने संभाला है।

राजूराम के परिवार ने बारानी खेत में चौमासे में करीब 60 बीघा खेत में हुई मोठ व मूंग की उपज आग की भेंट चढ़ गई है। राजूराम अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ पास ही के खेत में बाजरी की सिट्टी तुड़वाने गया था। अचानक उसकी ढाणी से आग की लपटें उठने लगी। किसान परिवार सहित आस पास की ढाणियों से किसान मौके पर पहुंचे परन्तु आग बेकाबू हो गई। तीन झौपड़े सामान सहित जलकर नष्ट करने के बाद आग फैलते हुए मोठ, मूंग के खेत तक पहुंच गई। आग में मोठ मूंग के खले जलकर नष्ट हो गए है।

पशुओं को बचाया

राजूराम व उसके परिवार के सदस्यों ने ढाणी के पास बने बाड़े में बंधे 15 भैंस सहित 40 से अधिक पशु खोलकर जान बचाई। एक भैंस आग की चपेट में आने से जल गई। कुछ पशु झुलस गए है। खेत पड़ौसी शंकरलाल शर्मा ने बताया कि खेत में अनुमानित 60 क्विंटल मोठ व 20 क्विंटल मूंग था, जिसमें कुछ भी नहीं बचा।

Labels:

लाल क्वार्टर्स ध्वस्त, पुराने मौसम विभाग के जर्जर भवन को भी गिराया

बीकानेर बुलेटिन



अमरसिंहपुरा के लाल क्वार्टर्स ध्वस्त, पुराने मौसम विभाग के जर्जर भवन को भी गिराया

संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार लगातार दूसरे दिन हुई कार्यवाही

बीकानेर, 28 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार अमरसिंहपुरा के जर्जर लाल क्वार्टर्स को ध्वस्त करने का कार्य शुक्रवार को पूर्ण हुआ।
नगर विकास न्यास के दस्ते ने लगातार दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए लगभग 4 बीघा क्षेत्र को ध्वस्त किया। इसके अतिरिक्त आबकारी थाने के पास स्थित पुराने मौसम विभाग के जर्जर भवन को भी गिराकर शुक्रवार को समतल कर दिया गया।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि लाल क्वार्टर्स को ध्वस्त करने से यह क्षेत्र अवांछनीय गतिविधियों से मुक्त हुआ तथा आम जनता को भी इससे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे नगर विकास न्यास को करोड़ों रुपए की आय होगी तथा इन स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार पार्क, स्कूल और जन सुविधा के अन्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 

इस दौरान न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश जोशी, सहायक अभियंता भव्यदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

छूटी के दिन भी खुले निजी स्कूल,अगर खुली दिखी कल स्कूल तो होगी बड़ी कार्यवाही..

बीकानेर बुलेटिन



दिपावली त्यौहार में शिक्षा विभाग ने 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मध्यविधि अवकाश घोषित किया गया है लेकिन कुछ निजी स्कूल संचालकों ने शुक्रवार को शाला को खोल ली जिसकी शिकायत शिक्षा विभाग के डीईओ के पास पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुआ कहा कि अगर शनिवार को किसी निजी विधालय ने सरकारी आदेशों के धज्जियां उड़ाते हुए अगर स्कूल खोली तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

इसी को ध्यान में रखते हुए चूरू के सांडवा में एक स्कूल को नोटिस जारी किया है। इनका कहना है 31 अक्टूबर तक सरकार आदेशों के अनुसार सभी शालाओं में अवकाश रहेगा।

 अगर इस दौरान कोई स्कूल संचालक ने इस दौरान किसी ने स्कूल खोली तो उस स्कूल पर होगी विभागीय कार्यवाही:- सुरेन्द्र सिंह राठौड़ जिला शिक्षा अधिकारी



Labels:

सड़क हादसे में 12 वर्षिय बालक की मौत, पिकअप की टक्कर से दो गंभीर रूप से घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के खाजूवाला थाना क्षेत्र से सड़क हादसों की खबर सामने आई है जहां एक ट्रैलर व पिकअप गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरे हादसे में पिकअप की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की मौत होगई है।

खाजूवाला थाने से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसा थाना क्षेत्र के माधवडिग्गी के पास सुबह 5:30 बजे के आसपास हुआ जिसमें तेज गति से चल रहा ट्रेलर ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार दो लोग घायल हो गए इसके बाद घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु ले जाया गया जहां से एक व्यक्ति को पीबीएम अस्पताल इलाज हेतु रेफर किया गया वही ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया पिकअप में सवार छत्तरगढ़ के निवासी रामदयाल गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे रेफर किया गया वही 507 निवासी सोनू को मामूली चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वहीं पिकअप की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है । घटना दंतौर मंडी की है । जहां साईकिल चला रहे बालक को पिकअप ने टक्कर मार दी । जिसके बाद बालक को खाजूवाला अस्पताल ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । जानकारी के अनुसार मृतक माधो अपने ननिहाल आया हुआ था । शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।

Labels:

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 IAS अधिकारियों के तबादले, 6 IAS अफसरों को अतिरिक्त चार्ज,संभाग के बदले जिला कलक्टर,देखे सूची

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान सरकार ने आज आईएएस की तबादला सूची जारी की है, जिसमें बीकानेर संभागीय आयुक्त को फिर से संभागीय आयुक्त बीकानेर ही बना दिया गया है। इस नए आदेश को अनोखा बताते हुए लोग न सिर्फ कयास लगा रहे हैं बल्कि चुटकियां भी ले रहे हैं। हालांकि नए आदेश में नीरज के पवन के पास उपनिवेशन आयुक्त का जो कार्यभार था, वह ले लिया गया है। इस पद पर प्रदीप के गवांडे को लगा दिया है।

बीकानेर संभाग में हनुमानगढ़ कलक्टर नथमल डिडेल को रोडवेज भेज दिया गया है। हनुमानगढ़ कलक्टर रुक्मिणी रियार होंगी। श्रीगंगानगर कलक्टर सौरभ स्वामी को बनाया गया है।

लोगों का कहना है कि जब डॉ. नीरज के पवन का तबादला किया ही नहीं जाना था तो सूची में नाम कैसे आ गया। हालांकि तकनीकी रूप से इसे इस रूप में सही ठहराया जा रहा है क्योंकि नीरज के पवन से अतिरिक्त कार्यभार लिया गया है, लेकिन बात गले नहीं उतर रही है। दो दिन पहले दीपावली स्नेह मिलन समारोह करके राजनेताओं को बुलाकर सुर्खियां बटोर चुके नीरज के पवन पहले से ही बीकानेर में सुधार कार्य के लिए लोकप्रिय हैं। अगर यह आदेश जारी भी हो जाता तो संभव है लोग सरकार के फैसले का विरोध करते। बहरहाल, नाम आने के बाद शुरू हुई चर्चाओं को पंख लगने शुरू हो गए हैं।






Labels:

उमेश मिश्रा बने राजस्थान के नए DGP

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान के अगले डीजीपी के नाम पर गहलोत सरकार ने मुहर लगा दी है। सरकार पर संकट के दौरान डीजी इंटेलिजेंस रहे उमेश मिश्रा प्रदेश के 35वें डीजीपी होंगे। इस सिलसिले में राज्य सरकार ने गुरुवार रात साढ़े 11 बजे आदेश भी जारी कर दिए। मौजूदा डीजीपी एमएल लाठर 3 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद उमेश मिश्रा अपना कार्यभर संभालेंगे।

1989 बैच के IPS अधिकारी उमेश मिश्रा को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका हैं। मिश्रा ने राजस्थान पुलिस में सबसे पहले 1992 से 94 में एएसपी रामगंज के पद पर कार्य किया। इसके बाद वह चूरू, भरतपुर, पाली, कोटा सिटी में जिला पुलिस अधीक्षक(SP) के पद भी रहे। 1999 से 2005 तक दिल्ली में केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी में असिस्टेंट डायरेक्टर का चार्ज संभाला।

उन्होंने 2005 से 2007 तक डीआईजी एसीबी के पद पर काम किया। 2007 में आईजी एटीएस की जिम्मेदारी निभाई। इसी तरह मिश्रा 2009 में आईजी विजिलेंस के पद पर भी रहे। दोबारा आईजी बनने के बाद मिश्रा ने एसीबी जॉइन की।

साल 2011 और 12 में आईजी जोधपुर के पद पर भी काम कर चुके हैं। साल 2014 में एडीजी एटीएस के पद पर काम किया। वर्ष 2014-15 में मिश्रा को एडीजी एसडीआरएफ के पद पर भी लगाया गया। साल 2015-16 में मिश्रा को एडीजी सिविल राइट्स में लगाया गया। वर्ष 2016 से 19 तक मिश्रा एटीएस-एसओजी में एडीजी के पद पर रहे। 2019 से मिश्रा अब तक निरंतर एडीजी-डीजी इंटेलिजेंस के पद पर काम कर रहे हैं।

गहलोत सरकार बनने के बाद से ही इंटेलिजेंस की कमान

यूपी के कुशीनगर निवासी मिश्रा गहलोत सरकार बनने के बाद से इंटेलिजेंस की कमान संभाल रहे हैं। पहले एडीजी थे, फिर डीजी बने। 2020 के सियासी संकट के दौरान पूरा खुफिया तंत्र उन्होंने संभाला था। कई गोपनीय सूचनाएं पहुंचाईं। बताया जा रहा है कि इसके सहारे ही कांग्रेस संकट से उबर पाई। मिश्रा चूरू, भरतपुर, पाली व कोटा सिटी के एसपी, भरतपुर व जोधपुर में आईजी रहे। एसीबी, एटीएस-एसओजी, में सेवाएं दे चुके हैं। साल 1999 से 2005 तक डेप्यूटेशन पर भी थे।

Labels:

रुपयों के लेन-देन के मामले में युवक टावर पर चढ़ा

बीकानेर बुलेटिन



खबर इस वक्त डूंगरगढ़ से सामने आई है जानकारी के अनुसार डूंगरगढ़ कस्बे में उपखंड धर्मास में एक युवक टावर पर चढ़ गया और बताया जा रहा है कि रुपयों के लेन-देन के मामले में युवक टावर पर चढ़ा है घटना गांव धर्मास की है जहां श्ररवण राम मेघवाल ने रुपयों के लेन-देन में हुई मारपीट व निजी स्कूल संचालक द्वारा परेशान करने की वजह के बाद उसने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था मामले में एफआर लगाने से युवक नाराज हो गया और टावर पर चढ़ गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है

Labels:

महिला दो बच्चो सहित कूदी ट्रैन के आगे

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। तीनों घायलों को पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है। ख़बर लिखने तक दोनों बच्चों के टांके लगाए जा रहे थे। वहीं महिला का भी इलाज जारी था। तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। 

घटना जिन्ना रोड़ की बताई जा रही है। सूचना पर खादिम खिदमतगार सोसायटी के सोएब व हाजी जाकिर आदि तीनों को अस्पताल ले गए। महिला सर्वोदय बस्ती की बताई जा रही है

Labels: