Tuesday, September 27, 2022

कमरे की छत्त गिरी, मलबे में दबने से एक जने की मौत

बीकानेर बुलेटिन




नाल पुलिस थाना क्षेत्र में कमरे की छत्त गिरने से एक जने की मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भाई जयमलसर निवासी कानाराम नायक पुत्र हंसराज ने नाल थाना पुलिस को दी है। सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि बिजार्ड माइनर जयमलसर में प्रार्थी का खेत है। जहां सिंचाई के लिए पानी की डिग्गी बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक डिग्गी में में अत्यधिक पानी होने की वजह से उसके पास ही बने कमरे की छत्त नीचे गिर गई। 26 सितम्बर सवेरे तकरीबन छह बजे यह हादसा हुआ। इस हादसे में उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर थाने में मर्ग दर्ज की है।

Labels:

नगर निगम मेयर उतरी मैदान में, दिया दो दिन का अल्टीमेटम, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन





पिछले कई दिनों से सूरसागर के पास बंद पड़ी सड़क को दुरुस्त करवाने और रास्ता फिर से शुरू करवाने के लिए नगर निगम मेयर को भी मैदान में उतरना पड़ा है। मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और दो दिन में रास्ता फिर से शुरू करने के आदेश दिए। इस दौरान निगम के अभियंता भी उनके साथ थे।


नगर निगम अभियंताओं के दल के साथ मेयर नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण पर रही। महापौर ने सूरसागर के पास चल रहे सीवर लाइन कार्य का निरीक्षण कर संबंधित संवेदक तथा अभियंताओं को समय सीमा में कार्य पूरा कर रास्ता खोलने के निर्देश दिए ताकि जनता को हो रही असुविधा का समाधान हो। महापौर ने इसके बाद मौके पर ही अभियंताओं तथा संवेदक को गोपीनाथ मंदिर के पास सीवर लाइन कार्य भी शुरू करने के निर्देश दिए। महापौर ने जूनागढ़ खाई के पास निर्माणाधीन नाला,दीवार तथा सड़क कार्य का भी निरीक्षण किया। मौके पर आस पास के वाशिंदों में कार्य की गुणवत्ता के संबंध में शिकायतें दर्ज करवाई गई । महापौर भी अव्यवस्थित तरीके से किये गए कार्य के कारण सड़क पर हुए खड्डों तथा सीवर लाइन चैंबर के क्षतिग्रस्त होने तथा कार्य की गुणवत्ता से काफी नाराज नजर आई । महापौर ने मौके पर ही संवेदक को बुलाकर फटकार लगाई। महापौर ने आगामी 2 दिनों में सभी खड्डों को भरते हुए सड़क मार्ग को आवागमन हेतु मोटरेबल करने के निर्देश दिए। महापौर ने इसके बाद आयुक्त को पत्र जारी कर पूरे निरीक्षण में पाई गई कमियों के बारे में लिखते हुए 2 दिन में सड़क को मोटरेबल करवाने के निर्देशों की पालना तथा 30 सितंबर को अपनी उपस्थिति में सैंपल लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग से जांच हेतु भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।

मेयर ने जताई थी आपत्ति

गौरतलब है की यह वही कार्य है जिसमें आयुक्त द्वारा ऑफलाइन भुगतान की शर्त के साथ निविदा जारी की गई थी। महापौर ने तब भी इस कार्य की निविदा में हुई गड़बड़ पर पत्र लिखकर इसे ऑफलाइन जारी करने के संबंध में आयुक्त से स्पष्टीकरण मांगा था।

Labels:

रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक शव मिला है। जिसे खिदमतगार कमेटी सोसायटी की ओर से पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। संस्था के ताहिर हुसैन व राजकुमार खडग़ावत ने बताया कि सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंच उसे तुरंत एम्बूलेंस में रखवाया गया। शव को देखने पर भिखारीनुमा प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस ने इस संदर्भ में सभी थानों में सूचना दे दी है।

Labels:

पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। लूणकरनसर में पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए हैं, जिनका लूणकरनसर के अस्पताल में ले जाया गया। जहां से बाद में पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। तीनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पिकअप गाड़ी ओर बाइक की आमने सामने भिड़त हुई। इस दौरान बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गए। घायल रेवन्तराम पुत्र बालाराम जाट (32), रिकताराम पुत्र तिलोकाराम (30), अशोक पुत्र पुरखाराम जाट (20) है। तीनों घायल देराजसर गांव के रहने वाले हैं। पिकअप गाड़ी कालू से लूणकरणसर की तरफ आ रही थी। सोमवार देर रात हुई इस घटना के बारे में अब पुलिस की पड़ताल कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर कालू टोल प्लाजा की टीम मौके पर पहुंची ओर टोल की एम्बुलेंस से घायलों को लूणकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया। टाईगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह,राकेश मुंड ने घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनो घायलों को बीकानेर पीबीएम रैफर किया गया हैं। आमने-सामने टक्कर होने के कारण तीनों के पैर में गंभीर चोट आई है। पैर फेक्चर हुआ है।

एक ही बाइक पर तीन सवारी जा रहे थे। जिससे बाइक असंतुलित हो गई, वहीं पिकअप भी सामान्य से तेज गति से सामने से आ रही थी। दोनों ही चालकों की गलती से ये हादसा हुआ लेकिन शुक्र रहा कि तीनों की जान बच गई।

Labels:

बीकानेर के दो युवकाें के कब्जे से पुलिस ने 1.71 करोड़ रुपये किए बरामद

बीकानेर बुलेटिन



हवाला का लेनदेन करने वाले सरहदी बीकानेर जिले के दो युवकों को लखनऊ में पकड़ा गया है। लखनऊ की अमीनाबाद पुलिस ने दोनों के पास से एक करोड़ 71 लाख चार हजार रुपये नगदी, दस्तावेज व मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद की है। आयकर विभाग की टीम दोनों से मिले दस्तावेजों के आधार पर इससे जुड़े लोगों के बारे में पता लगा रही है।दोनों को अमीनाबाद स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है। हवाला गिरोह का सरगना कानपुर का रहने वाला है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। लखनऊ डीसीपी पश्चिम एस. चिनप्पा ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गणेशगंज ग्रेन मार्केट स्थित एक फ्लैट से राकेश पुरोहित पुत्र शीशपाल बीकानेर के कालू तथा मनाेज पुत्र शिवप्रसाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के कीतासर गांव का निवासी है। 



राकेश और मनोज को गिरफ्तार किया गया। यह दोनों बरामद 1.71 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं दे पाए। इनके पास से दो हजार और पांच सौ के नोट मिले हैं। इस मामले की आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर जांच शुरू की गई है। यह दोनों राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले हैं। इनकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। जिससे इनसे जुड़े लोगों की धरपकड़ की जा सके।



Labels:

घर से लापता बालक का शव कुंड में मिला

बीकानेर बुलेटिन



श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के ठुकरियासर गांव से कल सुबह घर से लापता हुए 15 वर्षीय बालक अरबाज का आज शव मिला है। परिजन कल से लगातार ढूंढ रहें थे। इस दौरान आज सुबह ठुकरियासर के पंचायत भवन में बने पानी के कुंड में अरबाज का शव मिला है। परिजन सहित ग्रामीण सकते में है तथा अरबाज की मां का हाल बेहाल है। सूचना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुंड से बाहर निकलवाकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है कि मामला सुसारड का है या फिर कुछ और। दरअसल, अरबाज कल सुबह से लापता था और सभी परिजन उसे ढूंढ रहें थे। परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई, लेकिन आज इस दुखद खबर को सुनकर परिजनों का हाल-बेहाल है।

Labels: