Tuesday, September 27, 2022

घर से लापता बालक का शव कुंड में मिला

बीकानेर बुलेटिन



श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के ठुकरियासर गांव से कल सुबह घर से लापता हुए 15 वर्षीय बालक अरबाज का आज शव मिला है। परिजन कल से लगातार ढूंढ रहें थे। इस दौरान आज सुबह ठुकरियासर के पंचायत भवन में बने पानी के कुंड में अरबाज का शव मिला है। परिजन सहित ग्रामीण सकते में है तथा अरबाज की मां का हाल बेहाल है। सूचना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुंड से बाहर निकलवाकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है कि मामला सुसारड का है या फिर कुछ और। दरअसल, अरबाज कल सुबह से लापता था और सभी परिजन उसे ढूंढ रहें थे। परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई, लेकिन आज इस दुखद खबर को सुनकर परिजनों का हाल-बेहाल है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home