Thursday, August 25, 2022

गाँव-ढाणी तक चुनावी दौरे, दिन भर मतदाताओं से सीधा सम्पर्क, शाम से ही बाड़ेबंदी, रोचक मुकाबले में डूंगर कॉलेज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । कैम्पस से लेकर गांव-ढाणी तक चुनावी दौरे
छात्रसंघ चुनाव में मतदान का दिन 26 अगस्त नजदीक आने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां गुरुवार को तेज हो गई। शहर में होर्डिंग पर प्रत्याशी वोट की अपील करते नजर आ रहे है। वहीं सड़कों पर कॉलेज विद्यार्थियों की गाडि़यां सरपट दौड़ती दिखती है। सुबह 8 बजे प्रचार की शुरुआत कॉलेज परिसर में ही होती है, दोपहर होते-होते गांवों और शहर के मोहल्लों में प्रत्याशियों के समर्थक विद्यार्थियों के निवास पर पहुंच जाते है। कॉलेजों में बुधवार तक शिक्षण कार्य चला, परन्तु कक्षा कक्ष में विद्यार्थी इक्का-दुक्का ही पहुंचे। कैम्पस में चहल-पहल के साथ विद्यार्थियों के आइ कार्ड वितरण वाले स्थल पर जरूर भीड़ रही। चुनावी जनसम्पर्क का गुरुवार को अंतिम दिन है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से छात्र संघ चुनाव में मतदान शुरू हो जाएगा।

सोशल मीडिया वॉर रूम की तर्ज पर काम
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की तर्ज पर छात्र संघ चुनाव में भी छात्र संगठनों ने प्रत्याशियों के लिए सोशल मीडिया वॉर रूम की टीमें बनाकर प्रचार शुरू किया है। प्रत्याशियों ने इसके लिए अलग से टीमें बना रखी है। जो प्रत्याशी के फोटो और वीडियो तैयार कर वायरल करते है। प्रचार का भी सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है।

बीकानेर की महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी के साथ ही सर्वाधिक छात्र संख्या वाले डूंगर कॉलेज व एमएस कॉलेज सहित कई सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होगा। इससे पहले गुरुवार को मतदान करवाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बीकानेर में सबसे रोचक मुकाबला डूंगर कॉलेज में होने जा रहा है, जहां नौ हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स वोट देंगे।

मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। डूंगर कॉलेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों को जयनारायण व्यास कॉलोनी वाले द्वार से प्रवेश की अनुमति रहेगी। उन्होनें कहा कि कॉलेज का फोटो पहचान पत्र विद्यार्थियों को साथ लाना आवश्यक होगा एवं किसी भी सूरत में मोबाईल फोन महाविद्यालय परिसर में वर्जित रहेगा। डॉ. राजपुरोहित ने बताया कि गुरूवार को मतपत्र की तैयारियों के लिए पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है। कुल 16 मतदान केन्द्रों के लिये गठित मतदान दलों ने अपने मतदान केन्द्र संबंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। कॉलेज में विद्यार्थियों के आने-जाने के लिए बैरिकेड्स लगा दिये गये हैं। विद्यार्थियों को कॉलेज का फोटो पहचान पत्र वितरण किया जावेगा, जिस के लिए विद्यार्थियों को मूल आधार कार्ड एवं कॉलेज फीस की रसीद प्रस्तुत करनी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लिंगदोह समिति के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित के नेतृत्व में गठित दल द्वारा निरंतर विद्यार्थियों को चुनाव आचार संहिता एवं लिंगदोह समिति की सिफारिशों की अक्षरशः पालना करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतगणना शनिवार 27 अगस्त को होगी जिस के लिए भी मतगणना दल का गठन कर दिया गया है।

उधर, महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में भी मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां 903 मतदाता हिस्सा लेंगे। एमएस कॉलेज, रामपुरिया कॉलेज, रामपुरिया लॉ कॉलेज, सरकारी लॉ कॉलेज, जैन गर्ल्स कॉलेज में भी चुनाव की तैयारी हो गई है। शुक्रवार को बीकानेर के छत्तरगढ़, खाजूवाला, लूणकरनसर, नोखा के कॉलेज में भी मतदान होंगे। वहीं बेसिक कॉलेज व बिन्नाणी कॉलेज में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

बन रहे है पैरोडी गाने
बीकानेर में चुनाव किसी उत्सव से कम नहीं रहा है। चुनाव चाहे विधानसभा हो लोकसभा या फिर छात्रसंघ का। इस बार छात्रसंघ चुनावों में भी लोकप्रिय गीतों की पैरोडी का इस्तेमाल प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने में किया जा रहा है। खासकर सोशल मीडिया पर ऐसे गाने छाए हुए है।



Labels:

दो दिन बाद भी नहीं हो पाई शिनाख्त, पीबीएम अस्पताल में जारी है इलाज

बीकानेर बुलेटिन



नोखा में मंगलवार को एक व्यक्ति गश खाकर गिर गया। अज्ञात बेहोश व्यक्ति की गुरुवार सुबह समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो सकी। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 23 अगस्त शाम को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति नवली गैट बस स्टैंड पर खड़ा था, जो कि अचानक मिर्गी या चक्कर आने पर गश खाकर गिर गया और बेहोश हो गया। मौका पर उपस्थित यातायात पुलिसकर्मी व ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल दीपेन्द्र कुमार ने सीएचसी नोखा में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया।



जहां सीएचसी नोखा से प्राथमिक उपचार के बाद भी व्यक्ति की बेहोशी की हालत में सुधार नहीं होने पर उक्त अज्ञात व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से पीबीएम अस्पताल बीकानेर मे रैफर किया गया है। घायल की पहचान नहीं हो पाई है। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 30-35 साल, कद करीबन 5.9, चेहरे पर हल्की दाढ़ी है, बदन पर हल्के ब्लैक कलर की शर्ट व हाफ व्हाइट, क्रीम कलर की पैन्ट पहने हुए है। हाथ पर लाल रंग की मौली व राखी बंधी हुई है।

Labels:

सिने मैजिक और सूरज टॉकीज सिनेमा में गांधी फिल्म का प्रदर्शन जारी, आमजन देख सकेंगे इस समय निःशुल्क

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 25 अगस्त। आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में सिने मैजिक तथा सूरज टॉकिज थियेटर में रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित ऑस्कर विनर फिल्म ‘गांधी‘ का निःशुल्क प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को समर्पित इस फिल्म को जिले के विद्यार्थियों ने देखा और महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और उनके सिद्वांतों से परिचित हुए। फिल्म का मॉर्निंग शो में प्रातः 9 बजे से निःशुल्क प्रदर्शन 1 सितम्बर तक चलेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से इस फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा फिल्म के प्रदर्शन के लिए नेशनल फिल्म डिवीजन कॉरपोरेशन से विशेष अनुमति ली थी। उन्होंने बताया कि गांधी फिल्म के निःशुल्क प्रदर्शन के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य गांधी दर्शन तथा मानव मूल्यों के प्रति विद्यार्थियों को जागृत करना है। जिस तरह से महात्मा गांधी की प्रासंगिकता वर्तमान समय में भी बरकरार है, उसी प्रकार यह फिल्म आज के दौर में भी प्रासंगिक है। 

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य ने बताया कि सन 1982 में आई ‘गांधी’ फिल्म को ऑस्कर के लिए 11 कैटेगिरी में नामित किया गया था, जिसमें फिल्म ने 8 श्रेणियों में ऑस्कर अवार्ड जीता था। 3 घंटे 11 मिनट की इस फिल्म में ‘बेन किंग्सले’ ने महात्मा गांधी की अविस्मरणीय भूमिका निभाई थी तथा रोहिणी हटंगड़ी ने अपने अभिनय से कस्तूरबा गांधी की भूमिका को अमर कर दिया था।
 इस दौरान यशपाल गहलोत, संजय जड़िया, सूरज सोनी, नितिन वत्सस तथा संतोष व्यास आदि मौजूद रहे।

Labels:

ब्रह्मानंद भनोत छात्र सदन और अतिथिगृह का भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह,संस्कारवान बनें युवा, संस्कारों को भावी पीढ़ी तक पहुंचाएं : शिक्षा मंत्री

बीकानेर बुलेटिन



संस्कारवान बनें युवा, संस्कारों को भावी पीढ़ी तक पहुंचाएं : शिक्षा मंत्री

ब्राह्मणों के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य करेगा विप्र कल्याण बोर्ड: श्री महेश शर्मा

बीकानेर, 25 अगस्त। श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ की ओर से श्री ब्रह्मानन्द भनोत छात्र सदन और अतिथिगृह का भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह गुरूवार को लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता श्री विमर्शानन्द महाराज के सान्निध्य में आयोजित हुआ। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला थे। उन्होंने कहा कि विप्र समाज के युवा संस्कारी बनें तथा भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में अपना योगादान दें। उन्होंने कहा कि श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ द्वारा बनाए जा रहे इस छात्र सदन तथा विश्रामगृह में समाज के सभी लोग यथा सामर्थ्य अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि अपरिगृह का सिद्धान्त अपनाकर समर्पण करने में विद्या तथा धन में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम मातृ, पितृ और गुरु भक्त थे। 
राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री महेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों के उत्थान और कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा पहली बार विप्र कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाना बोर्ड की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि विप्र समाज के मौजीज लोगों के सुझावों को आमंत्रित किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा इसके आधार पर आगामी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
चितौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने कहा कि युवा पीढ़ी स्वरोजगार के क्षेत्र में नवाचार करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। पूर्व मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र सदन का समाज के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि समाज की मातृ शक्ति भी आगे आए और समाज के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा ने विप्र समाज में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। इस दौरान लोकेश चतुर्वेदी, सीताराम तावणियां, ताराचंद सारस्वत, डॉ. पवन दाधीच, प्रदीप भारद्वाज, राकेश ओझा, कामेश्वर प्रसाद सहल, श्रीधर शर्मा, शंकर लाल व्यास, डॉ. मोहन जाजड़ा, चारू सारस्वत, शंकर लाल पारीक तथा अरविन्द जाजड़ा आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे। 
इससे पहले शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला सहित सभी अतिथियों ने वैदिक मन्त्रोचार के साथ भूमि पूजन किया तथा शिला पट्टिका का अनावरण किया गया। 
महासंघ की महामंत्री श्रीमती पल्लवी शर्मा ने महासंघ की वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा भवन के ले-आउट के बारे में बताया।
महासंघ के अध्यक्ष भंवरलाल व्यास ने आगन्तुकों का आभार जताया तथा बताया कि महासंघ की 1 लाख 36 हजार 125 वर्ग फुट भूमि को चार खण्डों में विकसित किया जा रहा है। इसमें छात्र सदन, अतिथि गृह, बगीचा और ऑफिस काम्पलेक्स बनाया जाएगा। 
इस दौरान सुनीता गौड़, पाराशर नारायण शर्मा, बनवारी शर्मा, नित्यानन्द पारीक, पूर्व पार्षद गजानन्द शर्मा, बजरंग उपाध्याय, विजय उपाध्याय, दीपक पारीक, मुकेश पारीक, सीताराम पारीक, रवि पारीक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Labels:

MGSU अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार हैं तो महासचिव के लिए आमने-सामने की टक्कर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के लिए जहां त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है, वहीं महासचिव के लिए आमने-सामने की टक्कर है। वैसे तो युनिवर्सिटी के अधीन संभाग के सभी कॉलेज के करीब एक लाख स्टूडेंट्स है लेकिन केंपस में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या महज 903 है। ऐसे में इतने ही वोटर युनिवर्सिटी के अध्यक्ष सहित चार पदों के लिए मतदान करेंगे।

MGSU की प्रवक्ता डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए भैराराम जाखड़, भवानी सिंह तंवर और लोकेंद्र प्रताप सिंह के बीच मुकाबला है। वहीं महासचिव के लिए विजयपाल चौधरी और योगेश हर्ष मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए भरत गौड़ और दीपिका शर्मा के बीच सीधी टक्कर है। संयुक्त सचिव के लिए कुलदीप सोनी और वर्षा सैन के बीच टक्कर है।



कैंपस से बाहर हो रहा है प्रचार

युनिवर्सिटी छात्र संघ के दावेदार अब कैंपस से बाहर ही घर घर संपर्क कर रहे हैं। युनिवर्सिटी समय में स्टूडेंट्स एक-दूसरे से मिल रहे हैं लेकिन इसके बाद मतदाताओं के घर तक पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स बीकानेर शहर व आसपास के गांवों से भी है। ऐसे में कई दावेदार गांवों में भी पहुंच रहे हैं। स्टूडेंट्स ने अपने अपने चुनाव कार्यालय तैयार कर लिए हैं, जहां एक-एक स्टूडेंट की डिटेल तैयार की जा रही है। उससे फोन और सोशल मीडिया माध्यमों से संपर्क किया जा रहा है।

एबीवीपी का घर घर प्रचार

एबीवीपी के लोकेंद्र सिंह अध्यक्ष पद के दावेदार हैं और योगेश हर्ष महासचिव पद के लिए केंडिडेट है। दोनों ही उम्मीदवार इन दिनों सींथल, नापासर सहित आसपास के गांवों में दौरा कर रहे हैं। घर घर पहुंचकर वोट मांग रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में जबर्दस्त प्रचार किया जा रहा है। वहीं एनएसयूआई यहां अपने समर्थित प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही है।

Labels:

कोडमदेसर मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 24 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने तीन दिवसीय कोडमदेसर भैरवनाथ मेले के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 
शर्मा ने बताया कि कोडमदेसर भैरवनाथ मेला 7 से 9 सितंबर (तीन दिन) तक भरेगा। मेले के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं आदर्श प्रबंधन योजना के अनुरूप उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उपखंड अधिकारी बीकानेर एवं कोलायत, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंधक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा बीकानेर एवं कोलायत के तहसीलदार को आपसी समन्वय के साथ संबंधित माकूल व्यवस्थाएं नियमानुसार करवाने के लिए निर्देशित किया है।

Labels: