Wednesday, November 23, 2022

नहर में युवक ने लगाई छलांग,गोताखोरों की सहायता से युवक को निकालने का प्रयास

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में 19 वर्षीय युवक के नहर में छलांग लगाने की खबर सामने आयी है। घटना पूगल थाना क्षेत्र के आरडी 682 की है। जहां पर युवक ने छलांग लगाई है। इस सम्बंध में पूगल थानाधिकारी विकास विश्रोई ने बताया कि दोपहर दो बजे के करीब 19 वर्षीय राजसिंह पुत्र पूर्णसिंह ने नहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद जैसे ही पुलिस टीम को सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची लेकिन अभी तक युवक के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। गोताखोरों को इस सम्बंध में सूचनी दी गयी और ढूढने का प्रयास जारी है। विश्रोई ने बताया कि अभी तक युवक नहीं मिल पाया है। हालांकि नहर में कूदने के कारणों के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पायी है।

Labels:

दो बाइक की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। लूणकरणसर में एक ही दिन में दूसरी गंभीर सड़क दुर्घटना होने की ख़बर है। कुछ देर पहले लूणकरणसर से कालू जाने वाली सड़क पर दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टाइगर फोर्स के राकेश मूंड के अनुसार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को पीबीएम रेफर किया गया। टाइगर फोर्स द्वारा अपनी एंबुलेंस में घायलों को पीबीएम ले जाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान लूणकरणसर निवासी ताज मोहम्मद पुत्र कालू खां के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान कमलेश पुत्र बाबूलाल भार्गव व अनिल पुत्र विनोद नाई के रूप में हुई है। मृतक सहित तीनों युवकों की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। 

दुर्घटना लूणकरणसर से 4 किलोमीटर कालू रोड़ पर हुई। दोनों बाइक आमने सामने भिड़ीं। घायलों की सेवा सुश्रुषा में टाइगर फोर्स प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़, राकेश मूंड, राजू कायल, प्रभुनाथ आदि शामिल हैं। ख़बर लिखने तक वे सभी घायलों को बीकानेर की तरफ ला रहे थे।

Labels:

विमंदित बच्चों के साथ अर्चना शर्मा: मंद बुद्धि बच्चों के साथ समय बिताया, नारी निकेतन भी पहुंची

बीकानेर बुलेटिन



समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने बुधवार को पवनपुरी स्थित विमंदित पुनर्वास गृह (सेवा आश्रम) का अवलोकन किया। डॉ. शर्मा ने बच्चों के बीच बैठ कर उनका हाल जाना। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष ने संस्था द्वारा विमंदित बच्चों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। बच्चों के लिए व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाए। मनोज कुमावत ने संस्था का अवलोकन करवाया।

समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष ने बालिका और शिशु गृह, बालिका संप्रेक्षण गृह और नारी निकेतन का निरीक्षण किया। यहां आवासित बालिकाओं और महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने नारी निकेतन की अधीक्षक शारदा चौधरी तथा सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग कविता स्वामी से इन संस्थानों की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और कहा कि अधिकारियों द्वारा इनका नियमित निरीक्षण किया जाए। इस अवसर पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पवार, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी, समाज कल्याण अधिकारी वाजिद खान, भावना गौड़, सुनीता गौड़, गजेन्द्र सांखला व सुंदर लाल आदि उपस्थित रहे।



करणी माता मंदिर में किए दर्शन

समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए तथा प्रदेश में अमन और खुशहाली की कामना की। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें मंदिर के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य के बारे में बताया।

Labels:

बीकानेर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर कस्बे में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन युवकों की युवकों की मौत हो गई। हादसा 264 आरडी के पास हुआ। जहां ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर लूणकरनसर पुलिस व टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ व राकेश मूंड मौके पर पहुंचे। मृतकों में दो पीलीबंगा के और एक लूणकरणसर कस्बे के गांव का है।

फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों मृतक यहां ईंट-भट्टे पर काम करने वाले मजदूर है। बुधवार को अमावस्या की छुट्टी होने के कारण खरीददारी करने बाजार आ रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया।





Labels:

विद्या के मंदिर में पूरी रात चली मीट पार्टी, सुबह बच्चों ने कमरा खोला तो मचा हड़कंप

बीकानेर बुलेटिन





तोलियासर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा कक्ष में मंगलवार को मीट व रोटियां मिलने से जहां अभिभावकों व बच्चों में रोष है। वहीं विद्यालय में तोडफ़ोड़ से अध्यापक परेशान हैं। विद्या के मंदिर में इस प्रकार के कृत्य पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों ने रोष प्रकट कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

गांव का यह विद्यालय बीकानेर-दिल्ली राज्य राजमार्ग पर स्थित है। प्रधानाचार्य ने असमाजिक तत्वों द्वारा यहां मीट व शराब पार्टी करने की शिकायत पुलिस प्रशासन को दी है। प्रधानाचार्य ने दी शिकायत में बताया कि 21 नवम्बर रात्रि में कक्षा 11 के कमरा नंबर 17 में असामाजिक तत्वों द्वारा कमरे की कुंडी तोड़कर कमरे में मीट व शराब पार्टी की गई है। विद्यालय समय में सुबह 9 बजे शाला के स्टाफ ने देखा तो कमरे में हड्डियों व मांस के टुकडे, तन्दुरी रोटी आदि के अवशेष बिखरे पड़े थे। कमरे की कुंडी टूटी थी और उसमें बदबू फैल रही थी। इस घटना का सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीङ्क्षसह राजपुरोहित, कैलाशसिंह राजपुरोहित सहित ग्रामीणों को मौका मुआयना भी करवाया गया है।


विद्यालय में लगे कैमरे भी बंद
इस विद्यालय भवन में सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों द्वारा कैमरों की व्यवस्था भी कर रखी है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की निगरानी के लिए गांव के भामाशाहों द्वारा सभी कक्षा कक्ष व विद्यालय परिसर में कैमरे लगाए हैं। लेकिन यह कैमरे करीब एक साल से बंद हैं।

कार्रवाई नहीं होने से हौसला बुलंद
विद्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे कृत्य पर कार्रवाई नहीं होने से उनका हौसला बुलंद होता जा रहा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इससे पूर्व भी करीब दो माह पहले विद्यालय में तोडफ़ोड़ की गई थी। असामाजिक तत्वों द्वारा कमरों के ताले व पानी टंकी की टोंटियों को तोड़ दिया गया था। इस पर संस्था प्रधान द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तों की तलाशी व रात्रि में गशत के दौरान यहां असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई का आग्रह किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Labels:

पुलिस की अनूठी पहल, भटकों को नई राह दिखाएंगे, कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर बनाने की तैयारी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अपराध में लिप्त युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बीकानेर रेंज पुलिस अनूठी पहल करने जा रही है। पहले ऐसे युवाओं की काउंसलिंग की जाएगी, फिर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग देकर कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर (सीपीओ) बनाया जाएगा। पुलिस ने इसकी शुरुआत, साटिया समाज से की है। बादमें ऐसे अन्य समाज के लोगों को भी इससे जोड़ा जाएगा। ऐसे युवाओं को सीपीओ के रूप में तैनात करने के साथ ही इनके परिवार की महिलाओं को भी हर जिले की पुलिस लाइन व नजदीकी थाने में सिलाई-कढ़ाई, बुनाई का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने इस प्रोजेक्ट को नई राह नाम दिया है। रेंज के चारों जिलों (बीकानेर, गंगानगर,हनुमानगढ़, चूरू) में इसका सर्वे भी शुरू हो गया है।

इसलिए पड़ी जरूरत
साटिया समाज में शिक्षा स्तर लगभग शून्य है। समाज की मुख्य धारा से कटे हुए हैं। समाज के कई लोग चोरी,छीना-झपटी, अवैध शराब बिक्री में संलिप्त रहते हैं। इन्हें कोई काम तक नहीं देता। मजबूरन वे अपराध के रास्ते पर चल पड़ते हैं। नोखा, बादूनं, नापासर, लूणकरनसर के गारबदेसर, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़ के बीनासर, सरदारशहर, तारानगर व श्रीगंगानगर के साधुवाली, हनुमानगढ़ टाउन में इस समाज के लोग बड़ी संख्या में हैं।
----
परिवार को इस तरह जोड़ेंगे मुख्यधारा से
- नई राह के तहत समाज के युवाओं को जिले की पुलिस लाइन में सात दिवसीय कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर का कोर्स कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें ग्राम पंचायत व व्यापार मंडल के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाई जाएगी।
- इनके बच्चों को नजदीकी स्कूलों में पढ़ाने की व्यवस्था करेंगे।
- महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई व बुनाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान भोजन व आवास एवं प्रशिक्षण सामग्री की व्यवस्था जनसहयोग से की जाएगी।
---
इन जिलों में इतने परिवार
- बीकानेर - 270
- श्रीगंगानगर -115
- हनुमानगढ़ - 90
- चूरू - 222
---
भटकों को नई राह दिखाएंगे
साटिया समाज के जो लोग मुख्यधारा से भटक गए हैं, उन्हें राह दिखाने के लिए पुलिस नई राह नाम से नवाचार कर रही है। समाज के लोगों का सर्वे कर उन्हें विभिन्न तरह के कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगले महीने साटिया समाज के साथ एक महापंचायत होगी। इसके बाद समाज के चयनित लोगों को उनकी रूचि के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाएगा।
ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज
---
पुलिस की सराहनीय पहल
31 अगस्त, 1952 तक साटिया सहित ऐसी अन्य जातियों के लोगों पर अंग्रेजों की ओर से बनाए गए कानून लागू थे। समाज के लोगों को हर दिन पुलिस थानों में हाजिरी देनी होती थी। देश आजाद होने के पांच साल 16 दिन बाद वो कानून वापस लिया गया था। आम लोगों की साटिया समाज के प्रति सोच ही ऐसी बन गई। इन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना जरूरी है। समाज के उत्थान के लिए पुलिस की पहल सराहनीय है।
धर्मपाल कटारिया, अध्यक्ष, बाबा रामदेवजी महाराज रुणिचा सेवा संस्थान

Labels: