Wednesday, November 23, 2022

दो बाइक की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। लूणकरणसर में एक ही दिन में दूसरी गंभीर सड़क दुर्घटना होने की ख़बर है। कुछ देर पहले लूणकरणसर से कालू जाने वाली सड़क पर दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टाइगर फोर्स के राकेश मूंड के अनुसार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को पीबीएम रेफर किया गया। टाइगर फोर्स द्वारा अपनी एंबुलेंस में घायलों को पीबीएम ले जाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान लूणकरणसर निवासी ताज मोहम्मद पुत्र कालू खां के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान कमलेश पुत्र बाबूलाल भार्गव व अनिल पुत्र विनोद नाई के रूप में हुई है। मृतक सहित तीनों युवकों की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। 

दुर्घटना लूणकरणसर से 4 किलोमीटर कालू रोड़ पर हुई। दोनों बाइक आमने सामने भिड़ीं। घायलों की सेवा सुश्रुषा में टाइगर फोर्स प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़, राकेश मूंड, राजू कायल, प्रभुनाथ आदि शामिल हैं। ख़बर लिखने तक वे सभी घायलों को बीकानेर की तरफ ला रहे थे।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home