Wednesday, November 23, 2022

बीकानेर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर कस्बे में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन युवकों की युवकों की मौत हो गई। हादसा 264 आरडी के पास हुआ। जहां ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर लूणकरनसर पुलिस व टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ व राकेश मूंड मौके पर पहुंचे। मृतकों में दो पीलीबंगा के और एक लूणकरणसर कस्बे के गांव का है।

फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों मृतक यहां ईंट-भट्टे पर काम करने वाले मजदूर है। बुधवार को अमावस्या की छुट्टी होने के कारण खरीददारी करने बाजार आ रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया।





Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home