Tuesday, November 22, 2022

पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने 13 जनवरी 2022 को भगवानाराम डूडी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया था कि दोपहर के समय में 3- 4 बोलेरो आयी जो कि बिना नम्बर की थी। गाड़ी में सवार होकर आए लोगें ने पेट्रोल पंप पर आते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी और कहा कि आग लगा दो। इस दौरान बोलेरो में सवार लोगों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर जान से मारने की नियत से गाडी चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारी अपना बचाव करते हुए इधर-उधर हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्व में ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे माणकासर निवासी प्रदीप मंडा को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home