Monday, March 1, 2021

ऋण के लिए जितनी भी मांग आयेगी, सभी को ऋण दिया जायेगा -सहकारिता मंत्री

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर, 1 मार्च। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण के लिए जितनी भी मांग की जायेगी, सभी सदस्यों को ऋण दिया जायेगा। 

श्री आंजना प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों में ऑनलाईन व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में तकनीकी खराबी के कारण ऑनलाइन व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है, लेकिन व्यवस्था का सुधार किया जायेगा और सात दिन में पूरे प्रदेश में समस्त कार्य ऑनलाईन शुरू हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई फिर भी त्रृटि रह भी गई तो ऋण बैंक के खाते में चला जायेगा। इसके बाद बैंक उसका निस्तारण कर देगा। 


इससे पहले प्रश्नकाल में विधायक श्री बलवान पूनियां के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सहकारिता मंत्री ने बताया कि एक सहकारी समिति से जितने भी किसानों द्वारा ऋण की मांग की जायेगी, उन सभी को लाभ दिया जायेगा।

Labels: ,

मोहित ने जन्मदिन पर किया सराहनीय योगदान

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर@ यू तो हम अपने जन्मदिवस पर होटल पब्स  में जा कर दोस्त यारो के साथ अपना जन्मदिन मनाते ही है।पर हम अपनी संस्कृति को वेस्टर्न कल्चर के नाम पे सुहागा लगा के अपनी छवि समाप्त कर रहे हैं। इसी को देखते हुवे आज के युवा पीढ़ी को एक अच्छा संदेश देते हुवे। गंगाशहर के उभरते कलाकार मोहित उपाध्याय ने अपने जन्मदिवस पर भीनासर में हर हर महादेव गोशाला में 11 मण चारा और रानी बाजार अपना घर आश्रम में भोजन करवाया।फिर गत रात्री अपने निवास स्थान पर एक भक्ति संध्या आयोजित करवाई जिसमे गायक भीखाराम जी जाजड़ा, संपत जी उपाध्याय, भगवान पंचारिया, श्रवण सेन, लक्षमण जाजड़ा,राजेश जाजड़ा समस्त गुरुदेव की फ़ौज ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर मोहित को उसके जन्मदिवस पर इस नेक कार्य के लिये सभी ने धन्यवाद दिया और उज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी को अपने जन्मदिवस पर ऐसे कार्यक्रम करवाने का आग्रह किया।

Labels: ,

पचीसिया ने कोरोना वेक्सीन का टीका लगवाकर सीनियर सिटीजन को दिया वेक्सीनेसन हेतु जागरूकता का संदेश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@ सोमवार से शुरू हुए वरिष्ठ नागरिकों हेतु टीकाकरण में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने पहला टीका लगवाया | रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिटी डिस्पेंसरी नंबर 7 के चिकित्सक डॉ. दाऊदी ने बताया कि कोरोना महामारी बीकानेर में केवल कम हुई है पूरी तरह खत्म नहीं हुई है | बीकानेर में हार्ट फेल्योर, कार्डिएक ट्रांसप्लांट, एलवीईएफ, वाल्व डिजीज, जन्मजात हृदय विकृतियाँ, कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी अनेक गंभीर बीमारी वाले 45 वर्ष की ऊपर के आयु वाले व्यक्तियों व सीनियर सिटिजन को यह टीका लगाया गया | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए हमें टीकाकरण करवाना चाहिए और इस हेतु आम नागरिकों, उद्यमियों, व्यापारियों एवं श्रमिकों को जो वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आते हैं सभी को कोरोना वेक्सीन लगवानी चाहिए |



Labels:

फाइबर कूलर एसोसिएशन ने शुरू किया सरकारी अस्पतालों में निशुल्क कूलर मरम्मत का कार्य

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन गर्मियों के मौसम में शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों के सैकड़ों मरीजों को सुकून मिलेगा। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन द्वारा सामाजिक सरोकारों के मद्देनजर आज से बीकानेर के सभी सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी एवं पीबीएम अस्पताल में खराब पड़े सभी तरह के कूल्ररों (लोहे, फाइबर व प्लास्टिक) के निशुल्क मरम्मत का काम करवाने का शुभारंभ मेडिकल कोलेज प्रिंसिपल डॉ. एस.एस. राठौड़, पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही की उपस्थिति में शुरू कर दिया गया है । एसोसिएशन के अध्यक्ष के के मेहता ने बताया कि बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन सामाजिक सरोकारों को लेकर सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है और एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर समाज हित में कार्य किए जाते रहे हैं | इस अवसर पर जे.के. अग्रवाल, अजय महात्मा, कैलाश राजपुरोहित, मुदस्सर, घनश्याम नोखवाल, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित हुए |

Labels:

बीकानेर: जूनागढ़ और सूरसागर झील के पास बनेंगे सेल्फी प्वाइंट- मेहता

बीकानेर बुलेटिन




31 मार्च तक तैयार हो सांखला फाटक की डीपीआर

नगर विकास न्यास की बैठक में मेहता ने प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

बीकानेर। जूनागढ़ और सूरसागर झील के ऐतिहासिक महत्व के प्रति पर्यटकों को आकर्षित करने केेेे लिए इन्हें सेल्फी प्वाइंट के रूप मेें विकसित किया जाएगा। जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने इस संबंध में निर्देश दिए। नगर विकास न्यास की सोमवार को आयोजित बैठक में मेहता ने कहा कि जूनागढ़ एवं सूरसागर झील के पास सेल्फी प्वाइंट प्वाइंट बनाने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए। ये सेल्फी प्वाइंट बनने से दोनों स्थान सैलानियों के लिए आकर्षण के विशेष केंद्र भी बनेंगे। उन्होंने सांखला फाटक की डीपीआर तैयार करने के लिए 31 मार्च तक की टाइमलाइन दी। जिला कलेक्टर ने कहा कि न्यास द्वारा बेसिक ड्राइंग के आधार पर रेलवे से पत्राचार करें। उन्होंने कहा कि एनआरआई काॅलोनी में बकाया काम को शीघ्रता से पूरा करने के लिए टेंडर की जल्द से जल्द कार्रवाई करें।


 
मेहता ने कहा कि पब्लिक पार्क के सभी पार्कों की सूची बनाते हुए नाईट ट्यूरिज्म , मसाला चैक के सम्बंध में पूरा प्लान करते हुए कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि अलग-अलग अधिकारियों को अलग-अलग पार्क अलॉट करते हुए मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया जाए और किसी भी तरह तरह की कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय हो।

न्यास क्षेत्र में आने वाले बेतरतीब ढंग से लगे होर्डिंग हटाने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि ऐसे होर्डिंग जो आने जाने में अवरोध उत्पन्न करते हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाया जाए और साथ ही यदि कोई होर्डिंग गलत तरह से लगा हुआ है तो उसे भी हटाने की कार्रवाई करें।

क्षतिग्रस्त पुलिया मरम्मत का शीघ्र शुरू करें

जिला कलेक्टर ने कहा कि क्षतिग्रस्त वल्लभ गार्डन पुलिया की मरम्मत का काम शीघ्र शुरू किया जाए और साथ ही जब तक काम जारी रहे तब तक पुलिया और उसके आसपास के किसी भी क्षेत्र से कोई दुपहिया या चैपहिया वाहन ना निकले। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो। जिला कलेक्टर ने कहा कि न्यास क्षेत्र में चैराहों के सौंदर्यकरण व फाउंटेन लगाने जैसे काम भी जल्द पूरे किए जाएं। नगर विकास न्यास अध्यक्ष ने न्यू अंबेडकर भवन को किराए पर देने के लिए ऑक्शन करवाने के संबंध में प्लानिंग करने के निर्देश दिए।

हेरिटेज रूट पर दुकानों में लाएं एकरूपता

जिला कलेक्टर ने कहा कि हेरिटेज रूट को विकसित करने की दिशा में नगर विकास न्यास विशेष रुचि लंे हेरिटेज रूट के दायरे में आने वाली दुकानों को एकरूप बनाने की दिशा में काम करें। मेहता ने कहा कि न्यास की करणी नगर योजना के पास स्थित स्टैंड की भूमि पर प्लानिंग करते हुए बस स्टैंड को सुव्यवस्थित रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता संजय माथुर, अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels: ,

बीकानेर: अनियंत्रित होकर कर पेड़ से टकराई ,एक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अनियंत्रित होकर कार के पेड़ से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी हैं। वहीं एक अन्य घायल हो गया हैं। घटना देशनोक थाना क्षेत्र के देशनोक-पलाना रोड़ की हैं। जहां पर नोखा से बीकानेर आ रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिससे गाड़ी में सवार नोखा निवासी मुरली सोनी और नारायण सिंह घायल हो गए। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर मुरली सोनी ने दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य घायल नारायण सिंह का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा हैं।



Labels: ,

बीकानेर: नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के मादक पदार्थों पर कड़े निर्देशों बाद जिला पुलिस निरंतर मादक पदार्थों पर कार्यवाही कर रही है। सोमवार सुबह खाजूवाला पुलिस ने एक कार्यवाही करते हुए एक युवक के पास नशीली गोलियां बरामद की है। दंतौर एसएचओ चन्द्रभान चोटिया ने बताया कि आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नशीली गोलियों की खेप लेकर आ रहा है। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पदमपुरा निवासी हरराम दास को दबोचा और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 2400 नशीले टेबलेट बरामद की है

Labels: ,

बीकानेर: कोरोना मीटर में कितने पॉजिटिव आये आज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में मार्च की शुरुआत राहत भरी हुई है। एक मार्च यानी सोमवार को बीकानेर में कोई भी कोरोना पॉजीटिव नहीं पाया गया। दरअसल, रविवार काे करीब 200 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही।

 वहीं खत्म हो चुके फरवरी में 19 रोगी दर्ज किए गए, जो पिछले 10 महीने में सबसे कम रहे। उधर, बीकानेर में 60 साल से अधिक उम्र बुजुर्ग और 45 साल के बीमार लोगों को टीका लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है।


रविवार के कारण पीबीएम अस्पताल के वार्ड और कोविड ओपीडी में बहुत कम लोगों ने अपनी जांच करवाई। दोनों जगह मिलाकर महज 80 लोगों ने ही रविवार को जांच करवाई। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव रही।

Labels: ,

पीएम मोदी ने कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन का डोज लगवाया,आज से देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी

बीकानेर बुलेटिन



आज से देश में कोरोना के खिलाफ जंग का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. आज से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन देने के बाद अब आम लोगों की बारी है. देश के अलग-अलग राज्यों में तैयारी पूरी कर ली गई है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. पीएम मोदी सुबह करीब 6 बजे एम्स पहुंचे और वहां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ''कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है. जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं. साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं.''

 

कोरोना वायरस टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार के अस्पतालों में वैक्सीन की डोज मुफ्त में दी जाएगी. निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत 250 रुपए तय कर दी गई है. सरकार ने 20 गंभीर बीमारियों की लिस्ट तैयार की है, जिससे पीड़ित शख्स को कोरोना की वैक्सीन दी जा सकती है. दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक और डिस्पेंसरी में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है

Labels:

बीकानेर: पत्नी पहुँची ससुराल,ससुराल पक्ष के लोगों ने की मारपीट,मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



जेएनवीसी थाना के शिवबाड़ी में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज करवाया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली जब इसके बारे में पता करने में पति के घर पर गई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की। जेएनवीसी पुलिस में युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार युवती ने बताया कि प्रदीप प्रजापत नाम युवक से मेरी शादी हो रखी थी लेकिन उसके मेरे को धोखे में रखकर दूसरी शादी कर रहा था इसकी सूचना पर मै जब प्रदीप के घर पर गई तो प्रदीप घर पर नही था



 उसके भाई सुरेन्द्र व उसके परिवार के सदस्य थे उनको शादी के बारे में पूछने पर वह मारने पर उतारु हो गये और मेरे साथ सभी ने मिलकर मारपीट की इसी दौरान प्रदीप प्रजापत भी आ गया उसके आते ही मेरे मुंह व नाक, आंखों में लाल मिर्च डाल दी जिससे मेरी आंखे बंद हो गई और बाद में प्रदीप पुत्र आसाराम, सुरेन्द्र पुत्र आसाराम, धन्नदेवी पत्नी आसाराम, आसाराम, सुनिता, व परिवार के अन्य सदस्य ने मिलकर मेरे को थापा मुक्को व चप्पलों से मारपीट की तथा मेरे गले में पहना मंगलसूत्र व मेरी चुडिया तोड़ ली। मारपीट के दौरान मेरी कमर में गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाना अरविन्द कुमार पुनि को दी गई है।

Labels: ,

बीकानेर:युवक पर जानलेवा हमला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कुल्हाड़ी से हमला कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया हैं। घटना पांचू थाना क्षेत्र के कक्कू २७ फरवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे की हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी रामूराम मेघवाल निवासी कक्कू ने मुकेश पुत्र हड़मानाराम भार्गव निवासी कक्कू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं।

प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई तारूराम श्रवणराम टेलर की दुकान के पास खड़ा था। इसी दौरान आरोपी वहां आ धमका और किसी बात को लेकर बोलचाल हो गयी। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान आरोपी ने उसके भाई और उसको जाति को निशाने बनाते हुए गाली-गलौच की। जब प्रार्थी और उसके भाई ने मना किया तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से प्रार्थी के भाई पर हमला कर दिया। आरोपी ने प्रार्थी के भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से मारकर जान लेने का प्रयास किया। जिसके बाद घायल अवस्था में तारूराम को अस्पताल भर्ती करवाया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा ३०७,एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Labels: ,

बीकानेर:फिर बढ़े घरेलू गैस के दाम ,आज से इतने रुपये और महँगा हुआ

बीकानेर बुलेटिन



एक माह में कीमतें 125 रुपए बढ़ी केंद्र सरकार और पेट्रोलियम कंपनियां ने आज फिर देश की जनता पर बोझ डाला है। कंपनियों ने एक माह में आज चौथी बार घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में बढ़ोतरी कर आमजन को बड़ा झटका दिया है। रसोई गैस का दाम आज जयपुर में 798 रुपए से बढक़र 823 रुपया हो गया है। एक माह में कंपनियों ने 125 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। इसी के साथ कंपनियों कमर्शियल गैस सिलेण्डर के दामों में भी बढ़ोतरी की है। 19 किलोग्राम गैस सिलेण्डर के दाम में कंपनी ने 95 रुपए की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ अब कमर्शियल गैस सिलेण्डर 1530 के बजाए 1625 रुपए में मिलेगा। रुक्कत्र डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि लोग पहले एक गैस की टंकी (सिलेंडर) हमेशा रिजर्व में रखते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। इसके कारण एजेंसियों की सेल में भी कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है। यूं बढ़ाए एक माह में दाम


4 फरवरी : 25 रुपए (698 से बढक़र 723 रुपए) 15 फरवरी : 50 रुपए (723 से बढक़र 773 रुपए) 25 फरवरी : 25 रुपए (773 से बढक़र 798 रुपए) एक मार्च: 25 रुपए (798 रुपए से बढक़र 823)

Labels: