Friday, December 25, 2020

वैज्ञानिकों का दावा बच्चों को जल्दी चपेट में ले रहा है नया कोरोनावायरस, जाने 3 लक्षण बचाव के 6 तरीके

 




नई दिल्ली@ नए कोरोना वायरस के सामने आने से चिकित्सा पेशेवरों, शोधकर्ताओं और आम जनता को चिंतित कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि नया कोरोना वायरस मौजूद कोरोना की तुलना में 70 फीसदी अधिक संक्रामक है।

बताया जा रहा है कि नया कोरोना वायरस बच्चों के लिए अधिक खतरनाक है। इंपीरियल कॉलेज लंदन के एक प्रोफेसर नील फर्ग्यूसन के अनुसार, बच्चे इस नए संक्रमण की चपेट में जल्दी आ सकते हैं क्योंकि अभी तक ज्यादातर मामलों में बच्चे ही इसका शिकार हुए हैं।

वैज्ञानिकों के यह भी मानना है कि नए वायरस के बारे में यह पता नहीं चल पाया है कि यह कितना घातक है और वयस्कों या बच्चों में किसी भी अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनता सकता है।

नए कोरोना वायरस के लक्षण

खांसी
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के नए वर्जन में मरीजों को एक नई तरह की खांसी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें पीड़ित एक घंटे से अधिक समय तक खांसते हैं, या 24 घंटे में तीन या अधिक खांसी वाले एपिसोड होते हैं।

बुखार
बुखार मौजूद कोरोना वायरस का भी लक्षण है। लेकिन नए कोरोना वायरस में पीड़ितों को तेज बुखार महसूस हो रहा है। अक्सर शरीर का तापमान 37।8C या इससे ऊपर जा सकता है।

गंध या स्वाद की हानि
मौजूदा कोरोना वायरस में गंध या स्वाद की हानि का लक्षण महसूस होता है और बताया जा रहा है कि कोरोना के नए वर्जन में भी इस लक्षण का सामना करना पड़ सकता है। इसे एनोस्मिया के रूप में भी जाना जाता है।

नए कोरोना वायरस से बचने के तरीके

1) अपने हाथों को बार-बार और सावधानी से धोएं। गर्म पानी और साबुन का प्रयोग करें और कम से कम 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को रगड़ें। अपनी उंगलियों के बीच, और अपने नाखूनों के नीचे, अपनी कलाई को भी धोएं।

2) अपने चेहरे को छूने से बचें। वायरस कुछ सतहों पर 72 घंटे तक रह सकता है। यदि आप किसी सतह को छूते हैं तो आप आपके हाथों पर वायरस चिपक सकता है। इसलिए अपने मुंह, नाक और आंखों सहित अपने चेहरे या सिर के किसी भी हिस्से को छूने से बचें। इसके अलावा अपने नाखूनों को काटने से बचें।

3) हाथ मिलाना और लोगों को गले लगाना बंद करें। इसी तरह, अन्य लोगों को छूने से बचें। त्वचा से त्वचा का संपर्क वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा सकता है।

4) पर्सनल आइटम साझा न करें। अपना किसी भी तरह का सामान साझा न करें। खाने के बर्तनों और तिनकों को साझा न करना भी महत्वपूर्ण है। बच्चों को अपना सामन पहचानना सिखाएं।

5) खांसने और छींकने पर अपना मुंह और नाक ढक लें। नाक और मुंह में उच्च मात्रा में पाया जाता है। इसका मतलब यह है कि जब आप खांसते, छींकते या बात करते हैं तो इसे हवा की बूंदों के जरिए दूसरे लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। छींकने या खाँसी होने पर, परवाह किए बिना, अपने हाथों को सावधानी से धोएँ।

6) अपने घर में कठोर सतहों को साफ करने के लिए अल्कोहल-आधारित कीटाणुनाशकों का उपयोग करें। दरवाज़े का हैंडल, फर्नीचर, खिलौने, अपने फोन, लैपटॉप और अन्य किसी भी चीज़ को आप दिन में कई बार नियमित रूप से इस्तेमाल करें। सोर्सलोकमत

Labels: ,

बड़ा गोपालजी मंदिर में गीता के 18 अध्यायों का हुवा वाचन

 




बड़ा गोपालजी मंदिर में गीता के 18 अध्यायों का वाचन किया

बीकानेर@ गीता जयंती व मोक्षदा एकादशी के मौके पर दम्माणी चौक स्थित बड़ा गोपालजी मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर ट्रस्ट के नारायण दास व्यास ने बताया कि आयोजन के दौरान बड़ा गोपालजी का विशेष पूजन कर फूलों से श्रृंगार किया गया | 

कार्यक्रम के मुख्ययजमान गोपाल व्यास काला महाराज ने गणेश पूजन करवाया । वहीं मंदिर परिसर में स्थापित भगवान विष्णु व लक्ष्मीनारायण का पूजन वेदमंत्रों के साथ गोपाल व्यास काला महाराज द्वारा करवाया गया । 

ब्रजेश्वर लाल व्यास ने बताया कि इस मौके पर 9 वेदपाठी पंडितों ने श्रीमद्भगवद गीता के 18 अध्यायों का वाचन किया। 

मंत्रोचार के साथ गुरुदेव श्री अशोक जी ओझा चौथानी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें जे पी व्यास, अविनाश व्यास, गोपाल व्यास, पण्डित ब्रजेश्वर लाल व्यास, मांगीलाल व्यास, शिवकुमार व्यास, इंद्रकुमार व्यास आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। पुजारी सन्नूलाल ने महाआरती के बाद पंचामृत एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

Labels: ,

अटलजी की जयंती पर पूर्व चैयरमेन रांका की एक और सराहनीय सेवा, जरुरतमंदों को तीन हजार कम्बल वितरण कार्यक्रम का प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने किया वर्चुअल शुभारम्भ

 




बीकानेर, 25 दिसम्बर । अटलजी ने दूरदर्शी नेतृत्व से देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के वर्चुअल शुभारम्भ अवसर पर कही। प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में कम्बल वितरण करके पूर्व चैयरमेन रांका ने सेवा की मिसाल कायम की है। जरुरतमंदों को जूते व कम्बल वितरण का नेक कार्य करके महावीर रांका ने पार्टी के भावों को जनता के समक्ष पेश किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजेपयी की जयंती पर कम्बल वितरण शुभारम्भ अवसर पर जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह ने कहा कि अटलजी की जयंती पर सुकार्य करना उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने  ऑक्सीजन सिलेण्डर बैंक, जरुरतमंदों को भोजन पैकेट, मटकियां वितरण, सेनेटाइजर-मास्क वितरण सहित अनेक पुण्य कार्य करके भाजपा के सच्चे सिपहासालार की भूमिका निभाई है।
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि शुभारम्भ अवसर पर आरएसएस के टेकचंद बरडिय़ा, संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, ताराचंद सारस्वत, अखिलेश प्रताप सिंह, सुभाष गोयल, इन्द्रचंद सिंगी, नरसिंग सेवग, अजय खत्री, भानु व्यास, रामदयाल कच्छावा, मोहनलाल कच्छावा, सुशील पारख, मस्त मंडल के विजय मालू आदि उपस्थित रहे।

पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट, लूणकरण सरोज देवी सामसुखा चैरिटेबल ट्रस्ट, पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरुरतमंदों को तीन हजार कम्बल वितरण कर लोगों को सर्दी से राहत पहुंचे ऐसा प्रयास रहेगा।

Labels: ,

समाज सेवी ड़ागा को रॉयल बीकाणा की रॉयल प्रोफाइल में किया सम्मानित

 



बीकानेर@ रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुन्धड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की समाज में किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए शुद्धि जन को सम्मानित कर, उनका हौसला अफजाई करने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है।

रोयल प्रोफ़ाइल सम्मान के प्रकल्प संयोजक सोमेश सोमानी ने बताया की इसी कड़ी में आज ज़िला उधयोग संघ प्रांगण में रोटेरीयन श्री द्वारका प्रसाद जी पचीसिया की अगुवाई में समाज सेवी श्री मूल चंद जी ड़ागा का सम्मान क्लब सदस्यों द्वारा किया गया। मूल चंद जी डागा गत कई वर्षों से निरंतर समाज सेवा के प्रकल्पों से जुड़े समाज सेवा के प्रकल्पओं में अग्रणी रहते हैं, हाल ही इन्होंने 22 बिग्गा ज़मीन हॉस्पिटल एवं स्कूल बनाने हेतु दान की हैं उसके अतिरिक्त कई विध्यर्थियो के शिक्षा हेतु छात्रव्रति भी प्रदान कर रहे हैं, इसके साथ-साथ आप पिछले 20 वर्षों से लगातार होमीओपैथिक अस्पताल का संचालन आम जन हेतु निः शुल्क करवा रहे हैं।

समाजसेवी मूलचंद जी ड़ागा का सम्मान कर रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के सदस्यगण अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।इस अवसर पर निर्मल जी पारख सहित रोट्रेक्ट सदस्य में इरा गुप्ता, कमल राठी, प्रधूमन पुरोहित, सी.ए योगी बागड़ी एवं समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Labels: ,

पत्रकार सम्मान योजना की राशि 5 हजार से बढ़ाकर की 10 हजार रूपये प्रतिमाह गंभीर बीमारियों के लिए 2 लाख रूपये तक मिल सकेगी सहायता गैर अधिस्वीकृत संवैतनिक पत्रकारों को भी मिलेगी मेडिकल डायरी

 



जयपुर, 25 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार सम्मान योजना की राशि को 10 हजार रूपये करने, सभी प्रमुख गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दी जाने वाली राशि को 1 लाख रूपये से बढ़ाकर 2 लाख रूपये करने एवं गैर अधिस्वीकृत संवैतनिक पत्रकारों को भी मेडिकल डायरी की सुविधा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।  

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने पत्रकारों और साहित्यकारों को देय विभिन्न आर्थिक सहायता राशियों में बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली सम्मान राशि को भी दुगना कर दिया गया है। अब 5 हजार रूपये के स्थान पर 10 हजार रूपये प्रतिमाह सम्मान राशि प्रदान की जायेगी। 

उन्होंने बताया कि पत्रकारों और साहित्यकारों को अब सभी प्रमुख गंभीर बीमारियों के लिए सहायता राशि में वृद्धि कर 2 लाख रूपये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में केवल 6 गम्भीर बीमारियों के लिए 1 लाख रूपये की सहायता दी जा रही थी।  

श्री सोनी ने बताया कि अब अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथ गैर अधिस्वीकृत संवैतनिक पत्रकारों को भी मेडिकल डायरी की सुविधा दी जायेगी। इस मेडिकल डायरी के माध्यम से पत्रकार प्रतिवर्ष 5 हजार रूपये तक की दवाईयां निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। 

Labels:

डॉ. कल्ला ने कहा कि गांधी ने गीता को पूर्णत आत्मसात् किया

 



गीता मेरी गुरू’ विषय पर आयोजित हुआ टॉक शो
गीता ज्ञान, भक्ति और कर्म की त्रिवेणी हैं  
- कला एवं संस्कृति मन्त्री
     
जयपुर 25 दिसम्बर । श्रीमद्भगवद्गीता में अर्जुन को माध्यम बनाकर ईश्वर ने दुनिया को सन्देश दिया हैं । यही कारण है कि गीता धर्म, पंथ, वर्ग, देश और काल की सीमा से परे है और वैश्विक ग्रन्थ के रूप में मान्य एवं अनुकरणीय है। गीता ज्ञाश्, भक्ति एवं कर्म की त्रिवेणी है, जो अनन्त काल से मानव जाति के अनसुलझे प्रश्नों को सहजता से सुलझा रही है। यह बात कला एवं संस्कृति मन्त्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने गीता जयन्ती पर आज कला एवं संस्कृति विभाग एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर द्वारा आयोजित गीता मेरी गुरू विषयक टॉक शो में कही ।
     
राजस्थान संस्कृत अकादमी के निदेशक संजय झाला ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गीता मेरी गुरू विषयक टॉक शो में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए डॉ. कल्ला ने कहा कि गांधी ने गीता को पूर्णत आत्मसात् किया । उन्होने निष्काम, सकाम कर्म के साथ योग को कर्म, कुशलता के साथ भी जोडने और सुख-दुःख में समभाव रहने का आह्वान किया।

प्रकृति के अनुरूप कार्य करे प्रत्येक व्यक्ति ः डॉ. समित शर्मा
      राजस्थान संस्कृत अकादमी के प्रशासक डॉ. समित शर्मा ने स्वागताध्यक्ष के रूप में विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को ठीक उसी प्रकार से कर्म संपादित करने चाहिए जिस प्रकार सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी कर रही है । सूर्य सतत उष्मा और प्रकाश देने, चन्द्रमा शीलता प्रदान करने और पृथ्वी धारण करने का कार्य बिना किसी इच्छा और कामना के कर रही है । ठीक इसी प्रकार व्यक्ति को प्रकृति के अनुसार ही अपना जीवन, अपने कार्य सम्पादित करने चाहिए ।

गीता 5000 वर्ष पुरानी प्राचीन संस्कृति का आधार स्तम्भ ः श्रीमती मुग्धा सिन्हा
      टॉक शो की अध्यक्षता करते हुए कला एवं संस्कृति विभाग की शासन सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने कहा गीता का वास्तविक अर्थ है, डायलॉग और संवाद । उन्होने गीता को परिभाषित करते हुए कहा कि विषयों का नीरस हो जाना ही मोक्ष है। गीता प्राणी मात्र को जीवन के विभिन्न युद्धों के लिए प्रेरित एवं परिपक्व करती है। उन्होंने अपने कथन की पुष्टि में पार्वती गीता, अनन्त गीता, यथार्थ गीता, पिंगल गीता, अवधूत गीता और राम गीता का भी उल्लेख किया।

कर्म में भाव की शुद्धता आवश्यक ः डॉ. के.के.पाठक
      गीता मेरी गुरू टॉक शो में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. के.के. पाठक, शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि ज्ञान, भक्ति और कर्म ये मोक्ष प्राप्ति के त्रिविध मार्ग हैं। उन्होने कहा कि कर्म में सर्वथा भाव की शुद्धि आवश्यक है। कर्म के भीतर यदि कामना है तो वह दूषित हो जाता है। उन्होने 49 प्रकार की गीताओं का भी उल्लेख किया । उन्होने कहा कि गीता भारतीय दर्शन की चूडामणि की तरह है । उसके चूडान्त निर्देशन की तरह रही है। इसीलिए यह गुरू ग्रन्थ भी है और गौरव ग्रन्थ भी है।

आइंस्टीन भी पढते थे भगवद्गीता ः पंकज ओझा
    टॉक-शो के वार्ताकार एवं गीताविज्ञ पंकज ओझा ने कहा कि गोखले, तिलक और गांधी के साथ आइंस्टीन जैसे विद्वानों ने भी गीता को अपना गुरू स्वीकार किया। आइंस्टीन कहते थे कि मैं गीता को पढकर अन्य लोक में चला जाता हॅू । उन्होने कहा कि गीता हार्वर्ड, चीन की पीकिंग यूनिवर्सिटी, न्यूजर्सी की स्टेट ग्रान्ट यूनिवर्सिटी, कोलम्बिया सहित विश्व के अनेक विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम का विषय है। श्री ओझा ने अपने उद्गार में अपने प्रत्येक स्थिति में समभाव-समता में रहने का आह्वान किया।

Labels:

फर्जी सोशल मीडिया अकांउट बना के लड़किया व सैक्स वर्कर उपलब्ध करवाने वाले गैंग गिरफ्त में

 


श्री गंगानगर,बीकानेर@ जिला विशेष टीम श्रीगंगानगर द्वारा भोले भाले एवं निर्दोष लोगों को ठगी से बचाने के लिए बङी कार्यवाही करते हुए फर्जी सोशल मीडिया अकांउटों के माध्यम से लङकियां व सैक्स वर्कर उपलब्ध करवाने , नौकरी का झांसा देकर, झूठे प्रलोभन व प्रवंचना से ब्लेकमेलिंग तथा भयभीत कर युवाओं से रुपये ऐंठने वाले गिरोह के 10 सदस्यों व सिम प्रोवाईडर को एण्ड्रोयड मोबाईल फोन व फर्जी सिमों के साथ गिरफ्तार किया गया 

    श्री प्रफुल्ल कुमार आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रैंज बीकानेर व श्री राजन दुष्यंत आईपीएस. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला श्री गंगानगर के निर्देशानुसार श्री विधाप्रकाश आरपीएस वृताधिकारी वृत सूरतगढ के निकट सुपरविजन में डी.एस.टी. के मूल उदेश्य संगठित अपराधो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जिला विशेष टीम श्रीगंगानगर द्वारा लगातार अथक प्रयास कर साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

  अब तक की जांच से पाया गया है कि श्री गंगानगर व सूरतगढ में कुछ युवा लङकों द्वारा गिरोह बनाकार सोशल मीडिया की विभिन्न साईटों/एप्लिकेशन पर फर्जी अकांउट क्रिएट कर सैक्स वर्कर उपलब्ध करवाने, नौकरी दिलाने के नाम पर काफी बङे पैमाने पर ठगी की जा रही है । इन साईबर ठगों द्वारा फर्जी सिम प्राप्त कर उन्हीं फर्जी सिमों से वाटसएप अकांउट सोशल मीडिया पर पब्लिश कर चैटिंग पर लोगों को सैक्स वर्कर उपलब्ध कराने का झांसा देकर फर्जी पेटीएम अकांउट में ठगी की रकम डलवाकर ऐश उङाई जा रही थी।  

फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया एप्स के फर्जी अकांउट पर अपना फर्जी वाटसएप नम्बर देकर चैटिंग करके धोखाधङी से ब्लैकमेल कर PAY-TM के माध्यम से रुपये डलवाकर ठगी करने की शिकायतें लम्बे समय से मिल रही थी। जिस संबंध में जिला विशेष टीम श्रीगंगानगर द्वारा फर्जी फेसबुक अकांउट,वाटसएप नंबर व पेटीएम के बारे में गहनता से विश्लेषण करते हुए विभिन्न एंगल व स्त्रोतों से पङताल की तो सामने आया कि गांव गोविन्दसर पुलिस थाना जैतसर (श्रीगंगानगर) में बेरोजगार युवकों की बङी तादाद आसपास के कस्बों विजयनगर, जैतसर, सूरतगढ, श्रीगंगानगर में कमरे किराये पर लेकर (जंहा ईन्टरनेट सुविधाजनक हो) इसी ठगी के काम में लगे हुए है। तथा ठगी के रुपयों से कस्बों में महंगे भूखण्ड, मकान व महंगे दो पहिया, चार पहिया वाहन खरीदकर ऐशो आराम की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। जबकि गांव गोविन्दसर व आसपास का एरिया टीब्बा क्षेत्र का ईलाका है जहां आय के स्रोत बेहद कम हैं। इन ठगों द्वारा अन्य व्यक्ति की आई.डी. का दुरुपयोग कर उनकी बिना जानकारी के फर्जकारी की जाकर डुपलीकेट सिम किसी सिम वितरक की मिलीभगत से इश्यु करवाकर व फर्जी PAY-TM अकाउंट बनाकर चैटिंग के माध्यम से लोगों को लङकियां उपलब्ध करवाने के नाम पर रजिस्ट्रेश फीस व ब्लेकमेलिंग के माध्यम से अनजान लोगों के साथ रुपयों की ठगी की जा रही है ।

 बङे स्तर पर चल रहे इस ठग गिरोह का भाण्डाफोङ करने के लिये जिला विशेष टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल की गई व उन्हें तत्परता से फर्जी सिम व मोबाईलों में फर्जी नंबरो के वाटसएप अकांउट सहित काबू किया गया । जप्त किये गये मोबाईलों में उपलब्ध चैट, फर्जी सिम व फर्जी PAY-TM अकाऊँट से सोशल मीडिया के माध्यम से चैटिंग कर फर्जी PAY-TM अकाऊँटों में रूपये डलवाकर ठगी करना पाया गया है। ठगी के शिकार पीङित युवक लोकलाज के कारण इनके विरुद्ध पुलिस में शिकायत नहीं करते इसी बात का फायदा उठाकर इन लोगों द्वारा ठगी की हजारों वारदातें कर ठगी के रूपयों से अवैध सम्पतियां अर्जित कर रखी है। उक्त मामले की गहनता से जांच की जा रही है जिसमें बङे स्तर पर चल रहे इस रैकेट के खुलासे की संभावना है। फर्जी सिम उपलब्ध करवाने वाले दूकानदारों ,एजेंटों की संलिप्तता पाये जाने पर उनकी भी गिरफ्तारी की जाकर आमलोगों को इस गिरोह से ठगी का शिकार होने से  बचाने के लिये जिला विशेष टीम द्वारा इस संबंध में आगे भी लगातार विशेष अभियान जारी रखते हुए इस साइबर गिरोह का सफाया किया जायेगा । इन अपराधियों द्वारा धोखाधङी व फर्जकारी से सिम जारी करवाकर फर्जी सोशल मीडिया अकांउट के जरिये संगठित गिरोह के रूप में लोगों को भयभीत व ब्लैकमेल कर अवैध रुप से रूपये ऐंठे जाते हैं। 

इन आरोपियों का यह कृत्य अपराध धारा 419,420,467,468,384/120 बी भा.द.स.का प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया जाने पर अभियोग पंजीबद्ध करवाया जाकर अनुसंधान जारी है। 

 उपरोक्त कार्यवाही में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री संदीप कुमार उप निरीक्षक मय टीम सदस्य श्री पवन सहारण ए.एस.आई., सर्व श्री सुनील कुमार एच.सी., लखन सिंह एच.सी., कृष्ण कुलङिया एच.सी., बलविन्द्रसिंह एच.सी., हवासिंह कानि., राजकुमार कानि., राजेन्द्र कुमार कानि., अजयप्रताप कानि., पवन लिम्बा कानि., संजय भार्गव साईबर सैल, दिनेश कुमार ड्राईवर , चन्द्र प्रकाश कानि. साईबर एक्सपर्ट(विशेष भूमिका) के द्वारा लगातार सोशल साईटों पर निगरानी व डाटा का विश्लेषण करते हुए कङी मेहनत एवं लगन से अथक प्रयास कर साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

                        गिरफ्तार आरोपीगण 

1. सुनील कुमार पुत्र लाधुराम जाति नाथ उम्र 21 साल निवासी दुर्गा माता मन्दिर के पिछे वार्ड न0 8 सूरतगढ जिला श्रीगंगानगर

2. शुभराम पुत्र रामकुमार जाति कुम्हार उम्र 27 साल निवासी गोविन्दसर पुलिस थाना जैतसर हाल मकान न. 133 सदभावना नगर शिवालिका सेकिंड श्रीगंगानगर 

3. दयाशंकर पुत्र हनुमान प्रसाद जाति कुम्हार उम्र 27 साल निवासी गोविन्दसर हाल नीलकण्ठ इन्कलेव नेतेवाला जिला श्रीगंगानगर 

4. सुभाष पुत्र प्रेमाराम जाति कुम्हार उम्र 28 साल निवासी वार्ड न0 4 गोविन्दसर पीएस जैतसर जिला श्रीगंगानगर

5. रमेशकुमार पुत्र लालचन्द जाति जाट उम्र 31 साल निवासी वार्ड न0 11 गोविन्दसर हाल वार्ड न0 11 सूरतगढ जिला श्रीगंगानगर

6. गोपीराम पुत्र बेगाराम जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी राजाणा तहसील सूरतगढ थाना राजियासर हाल उदासर फांटा के पास बीकानेर जिला बीकानेर 

7. इन्द्रपाल पुत्र राम कुमार जाति कुम्हार उम्र 24 साल निवासी गोविन्दसर हाल मकान न. 133 सदभावना नगर शिवालिका सेकेंड श्री गंगानगर 

8. दीपाराम पुत्र मंगतुराम जाति सांसी उम्र 22 साल निवासी वार्ड न0 3 गोविन्दसर पीएस जैतसर जिला श्रीगंगानगर

9. मोहित कुमार उर्फ मोनु पुत्र महेन्द्रपाल जाति अरोङा उम्र 31 साल निवासी मकान न. 57 वार्ड न. 9 तहसील रोङ विजयनगर जिला श्रीगंगानगर

10. संदीप बेनीवाल पुत्र जगदीश बेनीवाल जाति जाट उम्र 20 साल निवासी वार्ड न0 3 गोविन्दसर पीएस जैतसर जिला श्रीगंगानगर

Labels: ,

चार महीने के बच्चे सहित परिवार के 19 सदस्य हुए पाॅजिटिव,पिता की तबीयत बिगड़ी तो रात ढाई बजे पहुंचे कोविड अस्पताल,बेहतर व्यवस्थाओं की बदौलत अब सभी स्वस्थ

 




बीकानेर@ ‘संयुक्त परिवार में 22 में से 19 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए। परिवार का सबसे छोटा 4 महीने का बच्चा और सबसे बड़े 66 साल के बुजुर्ग भी इनमें शामिल थे। ऐसे लगा कोविड की क्रूर दृष्टि हमारे परिवार पर थी। फिर पिताजी की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें लेकर देर रात ढाई बजे कोविड हाॅस्पिटल पहुंचे। पूरा परिवार डर के साये में था, लेकिन वहां बेहतरीन इलाज मिला। अब उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है।’

डागा चौक में रहने वाले हेमंत रंगा ने कोरोना काल की कुछ ऐसी यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि अगस्त का महीना उनके परिवार के लिए बेहद बुरा रहा। पिता के तीन भाईयों के परिवार के 22 में से 19 सदस्य तीन चरणों में कोरोना पाॅजिटिव होते रहे। परिवार के सबसे छोटे चार महीने के बच्चे को भी कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। पिता, चाचा सहित घर की महिलाएं भी इससे अछूती नहीं रहीं। इस दौरान पिता भंवर लाल रंगा की हालत बिगड़ने लगी।

उस रात, लगभग डेढ़ बजे उनकी खांसी रुक नहीं रही थी। आॅक्सीजन लेवल गिरकर 76 तक पहुंच गया। इसने हम सबके मन में डर पैदा कर दिया। रात को लगभग दो बजे पीबीएम अस्पताल के परिचित डाॅक्टर को फोन किया। दूसरी रिंग में फोन अटेंड हुआ और उस डाॅक्टर की सलाह पर रात ढाई बजे पिता को लेकर कोविड अस्पताल पहुंचे। वह दौर कोरोना का पीक दौर था। इसके बावजूद वहां बेहतर इलाज मिला।

 चाचा नारायण दास रंगा भी अपने बड़े भाई के अटेंडेंट के तौर पर अस्पताल में रहे। उन्होंने कहा, वहां डाॅक्टर दिन में चार बार देखने आते। नर्सिंगकर्मी भी नियमित रूप से संभालते। बड़े भाई भंवरलाल रंगा पिछले बीस वर्षों से शूगर से पीड़ित होने के कारण चिंता भी गहरी थी, लेकिन वहां की बेहतरीन व्यवस्थाओं की बदौलत सबकुछ ठीक हो गया। उनके तीसरे दिन प्लाज्मा भी चढ़ाया गया। इसकी त्वरित व्यवस्था भी अस्पताल प्रशासन द्वारा ही की गई। उनके परिवार के तीनों सदस्यों ने जिला प्रशासन और अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की और इनके प्रति आभार जताया।

Labels:

धरणीधर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस दो दिन मनाया जायेगा

 


बीकानेर। श्री रामसर रोड स्थित प्राचीन तपोभूमि श्री धरणीधर महादेव मंदिर का पाटोत्सव स्थापना दिवस दो दिन तक मनाया जायेगा। आचार्य श्री धरणीधर ट्रस्ट के सचिव जितेंद्र आचार्य ने बताया की श्री श्री 1008 महापुरुष श्री धरणीधर जी आचार्य ने मिगसर सुदी बारस संवत 1776 को धरणीधर महादेव मंदिर का निर्माण करवाया था। निर्माण कार्य लगातार एक साल तक चला था। कई साधु संतो महापुरषो ने इस मंदिर में तप किया। मंदिर स्थापना समारोह का काम जोरशोर से चल रहा हैं। समाजसेवी व मुख्य आयोजक राम किशन आचार्य ने बताया की पूरे मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया जायेगा। शनिवार और रविवार को स्थापना दिवस का कार्यक्रम। धरणीधर महादेव का पूजन अर्चन श्रृंगार कर महाआरती भी की जायेगी। कार्यक्रम का प्रारंभ मंदिर के स्थापना के शिलालेख के यंत्र के पूजन से किया जाएगा।

Labels:

कोरोना अपडेट:- 960 सेम्पल से आये इतने पॉजिटिव इन इलाकों से

 


बीकानेर@ बीकानेर कोरोना धीरे-धीरे शहर में खत्म हो रहा है अगर सभी लोग सरकारी गाइडलाइन की सही तरीके से पालना करें तो जल्द ही कोरोना मुक्त शहर हो सकता है आज शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में आठ नए पॉजिटिव आए इन क्षेत्रों से.



Labels:

अश्लील वीडियो की आड़ में ब्लैकमेल करने वाली महिला व साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 



बीकानेर@ जिलाध्यक्ष को अश्लील वीडियो की आड़ में ब्लैकमेल करने वाली महिला व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला नागौर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पीड़ित जिलाध्यक्ष ने रिपोर्ट दी थी कि अश्लील वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। आरोपियों ने ऐसा ना करने के बदले तीस लाख रूपए मांगे थे, जिसमें से 11 लाख वह दे चुका है। बाकी की डिमांड की जा रही है। 


नागौर कोतवाली के थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस मन रूपसिंह इन्दा ने हनी ट्रैप के आरोपियों को ट्रैप कर रूपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला बाराणी की है, वहीं आरोपी मोहनराम महिया गोगेलाव का है।


आरोप है कि जिलाध्यक्ष को हनी ट्रैप में फंसाने वाली इस महिला ने दो शादियां कर रखी है। पहली शादी के कुछ माह फिर बिना तलाक अन्य युवक से विवाह रचाया, लेकिन उस पर गंभीर मुकदमा कर रखा है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह हनी ट्रैप कर युवकों से पैसे ऐंठता है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं जिलाध्यक्ष से जुड़े इस हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ आरोप प्रमाणित माना है।

Labels: ,

चोरी की हुई स्कार्पियो बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त चोर वाहन छोड़ भागे



नागौर@ कोतवाली थाना इलाके के हाउसिंग बोर्ड से तड़के 3 बजे चोरी हुई स्कॉर्पियों से भागे चोर पुलिस की नाकेबंदी देख हड़बड़ाहट में उसी वाहन से दोपहर 2 बजे बाड़मेर के सिंदरी थाना इलाके के मेगा हाइवे पर पायला कला के पास ट्रेलर से जा भिड़े। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन आरोपी पुलिस की धरपकड़ से बचने के लिए चोट की परवा किए बगैर पीछे से आ रही अपनी ही इनोवा से रफूचक्कर हो गए, जिनका शाम तक सुराग नहीं लगा। वारदात की सूचना पर बाड़मेर के सिंदरी थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन हादसे में घायल आरोपियों का सुराग नहीं लगा।


बाड़मेर पुलिस ने आरेापियों को हॉस्पिटल एवं अन्य जगहों पर तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। हादसा उस समय हुआ जब स्कॉर्पियों सवार चोर गुड़ामालानी की तरफ भाग रहे थे। इनके आग एक ट्रेलर था। चोरों का वाहन तेज गति में था और उनसे वाहन संभला नहीं और आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से टक्कर मारी। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हुआ तो चोर स्कॉर्पियों को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

Labels: ,

डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा,ड्राइवर गिरफ्तार

 


बीकानेर। मादक पदार्थ तस्करी करने वालों जिला पुलिस शिकंजा कसे हुए हैं। ऑपरेशन प्रहार के तहत नाल पुलिस ने अवैध रूप से डोडा-पोस्त ले जा रहे ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है। नाल सीआई विक्रमसिंह चारण ने बताया कि ट्रक में अवैध से डोडा-पोस्त ले जाने की सूचना मिली। पुलिस ने जैसलमेर-श्रीगंगानगर बाइपास पर नाकाबंदी की। तभी देर रात को जयपुर की तरफ से एक ट्रक आया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। ट्रक में डोडा-पोस्त के थले लदे हुए थे। पुलिस ने ट्रक चालक लादूराम को गिरफ्तार कर लिया । ट्रक व डोडा-पोस्त को जब्त कर लिया।


झारखंड से लाया था पोस्त


सीआई चारण ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चालक ने बताया कि वह डोडा-पोस्त झारखंड से लेकर आया था और फलौदी ले जा रहा था। वह फलौदी में किसको डोडा-पोस्त डिलीवरी देने वाला था इस बारे में पता कर रहे हैं। ट्रक चालक के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के आरोपे में मामला दर्ज किया गया है।

Labels: ,

देश में लगातार 5वें दिन 25 हजार से कम आए केस, 24 घंटे में 24 हजार ठीक हुए, 336 की गई जान

 


नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार होता दिख रहा है. देश में लगातार पांचवे दिन 25 हजार से कम कोरोना मामले आए हैं और लगातार 14वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 23,067 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 336 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 24,661 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.


देश में 97 लाख से ज्यादा रिकवरी
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ एक लाख 46 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 47 हजार 92 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 81 हजार पर आ गए. अब तक कुल 97 लाख 17 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.


करीब 17 करोड़ कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 24 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 63 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.


मृत्यु दर और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 25 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस 3 फीसदी से कम है.

Labels: ,

कोरोना वायरस का नया रूप पहले से 70% ज्यादा तेजी से फैलता है:- अशोक गहलोत

 


जयपुर@ राजस्थान में चाहे दिसंबर में कोरोना केस आ रहे हो लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस को हल्के में नहीं लेने के लिए चेताया है। गहलोत ने राजस्थान की जनता को अपने ट्विटर अकाउंट से एक सन्देश देकर वायरस के नए वर्जन के प्रति सचेत रहने के लिए कहा है।


गहलोत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा है की कोरोना वायरस का जो नया वर्जन VUI पहले से 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है। ब्रिटेन के बाद ये अब ऑस्ट्रिया, फ्रांस, बेल्जियम समेत यूरोप के कई देशों में फैल रहा है, जहां नये वायरस के कई केस मिले हैं। उन्होंने आमजन से सतर्क रहने और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश देते हुए हमेशा मास्क पहनने के लिए कहा है। उन्होंने कोताही बरतने पर इसके गंभीर परिणाम आने की भी चेतावनी दी हैं।

Labels:

नोखा सहित बीकानेर जिले के लिए बड़ी सौगात - बिहारीलाल बिश्नोई

 




बीकानेर@ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी नर राजस्थान राज्य को बड़ी सौगात देते हुवे आज 8500 करोड़ की लागत से 1127 किमी लम्बी 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया । 

इसी क्रम में 370 करोड़ की लागत से बीकानेर - नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 सड़क निर्माण कार्य , नोखा-श्रीबालाजी बायपास, चार आरओबी अलाय, छिला, देशनोक, पलाना निर्माण कार्य का भूमि पूजन वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया । अब तक 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है । 


नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे कहा कि यह नोखा सहित बीकानेर जिले के लिए बड़ी सौगात है । नागौर -बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 का निर्माण कार्य चल रहा है जो तय समय अवधि से एक वर्ष पूर्व ही काम पूरा होने की संभावना है । नोखा बायपास बनने के बाद भारी वाहन शहर के अंदर नही आएंगे जिससे कस्बेवासियों को फायदा होगा । 



विधायक बिश्नोई ने कहा कि नागौर -बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 का कार्य दो वर्ष पहले ही पूर्ण हो जाता लेकिन निर्माण कार्य करने वाली कंपनी जीवीआर 30 प्रतिशत कार्य करने के बाद वितीय स्थिति बिगड़ने के बाद निर्माण कार्य अटक गया था । इसके बाद जनवरी 2019 से सितम्बर 2019 तक 9 मीटिंगों के बाद 108 करोड़ में पुरानी कंपनी जीवीआर का वन टाइम सेटलमेंट कर आगे के कार्य के लिए रास्ते खोले गए । इस दौरान माननीय नितिन गडकरी जी एवं मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी नेशनल हाईवे, मुख्य अभियंता क्षेत्रीय कार्यालय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, (MORTH) जयपुर,  एडीजी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, (MORTH) का पूरा सहयोग रहा । फिर दुबारा केंद्र सरकार ने इपीसी मोड पर टेंडर प्रकिया कर काम शुरू करवाया है ।  


इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, श्री अर्जुनराम मेघवाल, श्री कैलाश चौधरी उपस्थित रहे । 


विधायक बिश्नोई ने कहा कि रणजीतपुरा से ओसिया राज्य राजमार्ग 87 A की हालत बहुत खराब है जो नोखा विधानसभा में मोखा-जयसिंहदेसर मगरा से शुरू होकर जांगलू-पांचू- रोड़ा-कक्कू होते हुवे सारुण्डा तक है । इसके लिए केंद्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत सुदृढ़ीकरण व चोड़ाईकरण के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाए है जो जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है । इसके अलावा बीकानेर से जसरासर राज्य राजमार्ग 20 बी की भी हालात खराब है के सुदृढ़ीकरण व चौडाईकरण के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाए है । जो जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है ।

Labels:

PM मोदी आज 6 राज्यों के किसानों से करेंगे सीधा संवाद, नौ करोड़ किसानों के खाते में भेजेंगे18,000 करोड़ रुपये

 


नई दिल्ली:केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर करीब एक महीने से किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों को संबोधित करेंगे. उन्होंने कल ट्वीट कर कहा कियह दिन किसानों के लिए बेहद अहम है. पीएम मोदी पीएम-किसान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे.

यह कार्यक्रम ऐसे दिन है जब देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी मनाई जाएगी. वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद से भाजपा इस दिन को ‘‘सुशासन दिवस’’ के रूप में मनाती है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है. दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा.''

क्या है बीजेपी की तैयारी?
कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों और सरकार के गतिरोध के बीच पीएम मोदी का संबोधन काफी महत्वपूर्ण है और इसके लिए बीजेपी ने काफी तैयारियां की है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, ‘‘इस उत्सव के अवसर पर बीजेपी के नेता और देश भर के किसान अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. देश के 19,000 से ज्यादा स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में देश के एक करोड़ से ज्यादा किसानों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है.’’

उन्होंने कहा कि सिर्फ उत्तर प्रदेश में 3000 स्थानों में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. अरुण सिंह ने कहा, ‘‘देश के किसान को भरोसा है कि देश की खेती-किसानी का यदि कोई भला कर सकता है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं.’’

किसानों ने कहा- ठोस प्रस्ताव के साथ आए

किसान संगठनों ने बुधवार शाम को संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स की. योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान संगठन सरकार से वार्ता करने के लिए तैयार हैं, खुले मन से वार्ता की मेज पर आने के लिए सरकार का इंतजार कर रहे हैं.

यादव ने कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं जिन प्रस्तावों को हमने खारिज कर दिया है उसे नहीं दोहराएं बल्कि लिखित में ठोस प्रस्ताव के साथ आएं. किसान नेता शिव कुमार कक्का ने कहा कि हम गृह मंत्री अमित शाह को पहले ही बता चुके हैं कि प्रदर्शनकारी किसान संशोधनों को स्वीकार नहीं करेंगे.

शिव कुमार कक्का ने कहा कि केंद्र को प्रदर्शनकारी किसानों के साथ वार्ता के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना चाहिए.कक्का ने कहा कि सरकार को अपना हठी रवैया छोड़ देना चाहिए और किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए. ऑल इंडिया किसान सभा के नेता हन्नन मोल्ला ने कहा कि सरकार हमें थकाना चाहती है ताकि किसानों का आंदोलन खत्म हो जाए.

सरकार और किसानों के बीच कब-कब बातचीत हुई
सबसे पहले अक्टूबर में पंजाब के किसान संगठनों के नेताओं के साथ 14 अक्टूबर को कृषि सचिव से वार्ता हुई थी. इसके बाद 13 नवंबर को यहां विज्ञान-भवन में केंद्रीय मंत्रियों के साथ उनकी वार्ता हुई, जिसमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेलमंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश मौजूद थे.

सरकार के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें दौर की वार्ताएं क्रमश: एक दिसंबर, तीन दिसंबर और पांच दिसंबर को विज्ञान भवन में ही हुईं, जिनमें तीनों मंत्री मौजूद थे. इसके बाद आठ दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद सरकार की ओर से किसान संगठनों के नेताओं को कानूनों में संशोधन समेत अन्य मसलों को लेकर सरकार की ओर से एक प्रस्ताव नौ दिसंबर को भेजा गया, जिसे उन्होंने नकार दिया दिया था.

Labels: