Friday, December 25, 2020

धरणीधर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस दो दिन मनाया जायेगा

 


बीकानेर। श्री रामसर रोड स्थित प्राचीन तपोभूमि श्री धरणीधर महादेव मंदिर का पाटोत्सव स्थापना दिवस दो दिन तक मनाया जायेगा। आचार्य श्री धरणीधर ट्रस्ट के सचिव जितेंद्र आचार्य ने बताया की श्री श्री 1008 महापुरुष श्री धरणीधर जी आचार्य ने मिगसर सुदी बारस संवत 1776 को धरणीधर महादेव मंदिर का निर्माण करवाया था। निर्माण कार्य लगातार एक साल तक चला था। कई साधु संतो महापुरषो ने इस मंदिर में तप किया। मंदिर स्थापना समारोह का काम जोरशोर से चल रहा हैं। समाजसेवी व मुख्य आयोजक राम किशन आचार्य ने बताया की पूरे मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया जायेगा। शनिवार और रविवार को स्थापना दिवस का कार्यक्रम। धरणीधर महादेव का पूजन अर्चन श्रृंगार कर महाआरती भी की जायेगी। कार्यक्रम का प्रारंभ मंदिर के स्थापना के शिलालेख के यंत्र के पूजन से किया जाएगा।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home