Friday, December 25, 2020

बड़ा गोपालजी मंदिर में गीता के 18 अध्यायों का हुवा वाचन

 




बड़ा गोपालजी मंदिर में गीता के 18 अध्यायों का वाचन किया

बीकानेर@ गीता जयंती व मोक्षदा एकादशी के मौके पर दम्माणी चौक स्थित बड़ा गोपालजी मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर ट्रस्ट के नारायण दास व्यास ने बताया कि आयोजन के दौरान बड़ा गोपालजी का विशेष पूजन कर फूलों से श्रृंगार किया गया | 

कार्यक्रम के मुख्ययजमान गोपाल व्यास काला महाराज ने गणेश पूजन करवाया । वहीं मंदिर परिसर में स्थापित भगवान विष्णु व लक्ष्मीनारायण का पूजन वेदमंत्रों के साथ गोपाल व्यास काला महाराज द्वारा करवाया गया । 

ब्रजेश्वर लाल व्यास ने बताया कि इस मौके पर 9 वेदपाठी पंडितों ने श्रीमद्भगवद गीता के 18 अध्यायों का वाचन किया। 

मंत्रोचार के साथ गुरुदेव श्री अशोक जी ओझा चौथानी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें जे पी व्यास, अविनाश व्यास, गोपाल व्यास, पण्डित ब्रजेश्वर लाल व्यास, मांगीलाल व्यास, शिवकुमार व्यास, इंद्रकुमार व्यास आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। पुजारी सन्नूलाल ने महाआरती के बाद पंचामृत एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home