Thursday, June 3, 2021

बीकानेर:राशन दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलंबित,निरीक्षण के दौरान मिली थी अनियमिताएं

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 3 जून। नोखा क्षेत्र की उचित मूल्य दुकान के औचक निरीक्षण दौरान गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया ।
       
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) भागुराम महला ने बताया कि नोखा के उचित मूल्य दुकानदार पूनमचंद विश्नोई की दुकान में विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार भौतिक सत्यापन करने पर राशन सामग्री की मात्रा, दस्तावेजों की तुलना में अत्यधिक कम पाई गई। दुकानदार से इस सम्बंध में संतोषप्रद जवाब नहीं मिला।

 उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार पर विभागीय कार्यवाही करते हुए दुकान का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया। वही हल्का प्रवर्तन निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि उचित मूल्य दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था का प्रस्ताव प्रस्तुत करें, जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए राशन सामग्री वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे ।

Labels: ,

मानसून के मद्देनजर आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 3 जून। मानसून के मद्देनजर जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन से संबंधित पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।

 जिला कलक्टर ने सभी विभागों को आवश्यक संसाधनों की जानकारी अपडेट रखने तथा मैन पाॅवर का आकलन करते हुए आपदा प्रबंधन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग स्तरीय नियंत्रण कक्ष शीघ्र चालू हो जाएं तथा प्रत्येक विभाग इस कार्य के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राउंड द क्लाॅक नियंत्रण कक्ष प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 हैं।

जिला कलक्टर ने कहा कि मानसून काल के दौरान किसी भी स्थिति में विभागों के आपसी समन्वय की कमी से आमजन को कोई परेशानी न हो। प्रत्येक संभावित स्थिति पर क्विक रेसपोंस किया जाए। इसके लिए सभी तैयारियां चाक-चौबंद कर ली जाएं। जिला कलक्टर ने मानसून से पूर्व सभी नालों की सफाई के लिए नगर निगम और यूआईटी द्वारा संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। विद्युत के ढीले तार और झुके हुए पोल दुरूस्त करने, जल भराव वाले संभावित क्षेत्रों तथा क्षतिग्रस्त भवनों के चिन्हीकरण, आवश्यक रसद सामग्री का पर्याप्त स्टाॅक रखने, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अधिक से अधिक पेयजल के सैम्पल लेने तथा एंटी लार्वल गतिविधियां करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा तथा पशुपालन सहित सभी विभागों की पूर्व तैयारियों को जाना। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर तक आपदा प्रबंधन की तैयारियां की जाएं। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामि, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाश, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ. पी. चाहर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर:बंद मकानों में चोरी करने वाले गैंग के 8 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं ज्यादा ही हो रही थी।  अब  जयनारायण व्यास कालोनी थाना पुलिस को सफलता मिली है। थाना अधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि पुलिस थाना जयनारायण व्यास कालोनी बीकानेर के रिहायशी इलाका तिलकनगर और आस पास के क्षेत्र में बंद मकान में घरेलू सामान, नगदी व सोने चांदी के आभूषणों की चोरी और चोरी करने के प्रयास की वारदात होने की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर मुकदमा नम्बर 100 /2021 धारा 380 भादस व मुकदमा नम्बर 134/2021 धारा 457.380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।


उक्त वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिये श्रीमती प्रीति चन्द्रा आईपीएस पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अविलम्ब माल मुलजिमों की गिरफ्तारी एवं तलाश हेतु निर्देश दिये गये, जिस पर श्री शैलेन्द्रकुमार इन्दोलिया आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर वृताधिकारी सदर श्री पवनकुमार भदोरिया के निकट सुपरविजन में मन थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने श्रीमती सुषमा उ.नि. मय श्री रिषीकुमार सउनि श्री राधेश्याम सउनि, श्री रोहिताश भारी हैड कानि, श्री सुर्यप्रकाश 1555 व श्री रघुव 934 श्री राकेश कुमार कानि 501, श्री राकेश कुमार कानि 577 की टीम का गठन कर तलाश आरम्भ की ।

कार्यवाही करने वाली टीम

1. श्री अरविन्द भारद्वाज थानाधिकारी पुलिस,जेएनवीसी
2. श्रीमती सुषमा उनि पीएस जेएनवीसी
3. श्री रिषी कुमार सउनि पीएस जेएनवीसी 
4. श्री राधेश्याम सउनि पीएस जेएनवीसी,
5. श्री रोहिताश भारी हैड कानि 22पीएस जेएनवीसी।
6. श्री सूर्यप्रकाश कानि 1555पीएसजेएनवी 
7. श्री रघुवीरदान कानि 934 पीएस जेएनवीसी
8. श्री राकेश कुमार कानि 501 पीएस जेएनवीसी 
9. श्री राकेश कुमार कानि 577 पीएस जेएनवीसी।

वारदात को ट्रेस व गिरफ्तारी मे 
1. श्री ऋषिकुमार सउनि 
2. श्री रोहिताश हैड कानि 22 
3 श्री सूर्यप्रकाश कानि 1555 की विशेष भूमिका रही।


टीम द्वारा रिहायशी इलाको के आस पास रहने वाले संदिग्ध लोगो पर नजर रखनी शुरु की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कर संदिग्ध हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हित किया और उनसे पूछताछ की गई । तकनिकी सहायता एव गोपनीय सुचनाओ का संकलन  कर कर देर रात्री तक टीम सदस्यों द्वारा सादा वस्त्र में रैकी की गई। मुखबीर मामूर किये जाकर उनकी मदद से संदिग्धो व्यक्तियो की प्रत्येक गतिविधी पर निकट रूप से निगरानी रखी गई। चोरी व नकबजनी की घटना का तरीका वारदात व चोरी हुए सामान का तकनिकी रूप से विवेचन करते हुए वारदात को अंजाम देने वाली एक गैंग को गिरफ्तार किया है।

Labels: ,

गंगाशहर पुलिस की कार्रवाई तीन आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर

बीकानेर बुलेटिन



मादक पदार्थ तस्करी के तीन आरोपी साढ़े चार माह बाद गिरफ्तार


बीकानेर SFA। मादक पदार्थ गांजे की तस्करी के आरोप में गंगाशहर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रही सदर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया।


सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पकड़े गए ये तीन आरोपी अन्नाराम पुत्र मेघराम, रामस्वरूप पुत्र कैलाशराम व सहदेव पुत्र रामचन्द्र नागौर जिले के निवासी हैं। साढ़े चार महीने पहले 13 जनवरी को गंगाशहर थाना में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी। प्रकरण के अनुसार उस दौरान गंगाशहर पुलिस को सूचना मिली थी कि नागौर से बीकानेर की तरफ सफेद रंग की जीप आ रही है जिसमें अवैध मादक पदार्थ है।

गंगाशहर पुलिस की ओर से नोखा रोड पर नाकाबंदी की गई। नागौर की तरफ से आई जीप ने नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देखा तो वहां से गाड़ी घुमाकर वापिस नोखा की ओर फरार हो गए। 

भागते समय जीप में से एक सफेद रंग का थैला सड़क पर फेंक गए थे। पुलिस ने सफेद थैले की जांच की तो उसमें करीब 9 किलो 4 सौ ग्राम गांजा भरा था। सूचना के जरिए गंगाशहर थाना पुलिस को जीप के नम्बर और जीप चालक के मोबाइल नम्बर भी मिले थे। जिनके आधार पर किए गए अनुसंधान के बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को नागौर जिले से गिरफ्तार किया है।

Labels: ,

बीकानेर:18+ आज रहे तैयार, खुलेगा स्लॉट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में विगत दिनों से वेक्सीन की किल्लत के चलते 18+ आयु वर्ग वालों का टीकाकरण नही हो पा रहा था इसको लेकर युवा वर्ग चिंता में था। लेकिन शुक्रवार को होने वाले टीकाकरण में इस वर्ग के लिए खुशी की ख़बर है जंहा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीकानेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 18+ वालो का टीकाकरण किया जाएगा । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि जिले सहित पूरे प्रदेश में वेक्सीन की डोज नही मिलने से विगत कई रोज से युवा वर्ग वालो का टीकाकरण नही हो पा रहा था । ऐसे में हमने बची हुई कुछ डोज को काम मे लेने का फैसला किया है ताकि युवाओं में टीकाकरण को लेकर निराशा ना हो । आरसीएचओ ने बताया शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग वालो के सेशन आयोजित किये जाएंगे जिसमे बीकानेर शहर में फोर्ट डिस्पेंसरी व पीबीएम के केंद्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लूणकरणसर, नोखा, पाँचू, कोलायत,गड़ियाला, हादां,खाजूवाला, पूगल,छतरगढ़ में टीकाकरण किया जाएगा । 

जिसके लिए आज रात करीब 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग ओपन होगी । ऐसे में समय का विशेष ख्याल रखे क्योंकि पिछले कई दिनों से वेक्सीनेशन का कार्य ठप्प था तो जाहिर सी बात है बुकिंग को लेकर माथापच्ची ज्यादा रहेगी । वंही शुक्रवार को 45+ वालो के सेशन बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जायेंगे ।

Labels:

45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए लगेंगे विशेष शिविर,ब्लाॅक स्तर पर विकसित होंगे पीकू और नीकू बैड

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर ने ली बैठक

बीकानेर, 3 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को कोविड से संबंधित सर्वे, सैम्पलिंग, टीकाकरण, दवाइयों की उपलब्धता और कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के इलाज के लिए ब्लाॅक स्तर पर की जा रही तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए शहर के सभी वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केन्द्र तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। इसके लिए अधिक से अधिक टीमें बनाई जाएं। किसी भी कीमत पर वैक्सीन का अपव्यय नहीं हो, अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस पूरे अभियान में पार्षदों, सरपंचों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। इस आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे, इसके लिए जागरुकता के प्रयास किए जाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि माॅडिफाइड लाॅकडाउन के दौरान आमजन की आवाजाही बढ़ी है। इसके मद्देनजर कोविड सैम्पलिंग भी बढ़ाई जाए। आवश्यक के अनुसार अधिक से अधिक रैंडम सैंपल लिए जाएं। सरकारी कार्यालयों और बाजारों में भी इसके लिए विशेष कैम्पेन चलाया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में 1 जून से डोर-टू-डोर सर्वे का नया फेज प्रारम्भ कर दिया गया है। इसे 10 जून तक पूर्ण किया जाए। इस दौरान प्रत्येक घर तक पहुंचकर आईएलआई प्रकृति के रोगियों का चिन्हीकरण किया जाए तथा आवश्यक दवाइयां तत्काल उपलब्ध करवाई जाएं।

मेहता ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर पीबीएम के अलावा ब्लाॅक स्तर के अस्पतालों को भी सुदृढ़ किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक ब्लाॅक क्षेत्र में पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट (पीकू) तथा नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (नीकू) के पांच-पांच बैड विकसित किए जाएंगे। इसके लिए आवश्यक संसाधनों की सूची शुक्रवार तक उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने विभिन्न ब्लाॅक क्षेत्रों में एनएचएम एवं अन्य मदों से बनने वाले आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट्स के निर्माण शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ. पी. चाहर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीएल मीणा, आरसीएचओ डाॅ. राजेश गुप्ता, डाॅ. आरसी गुप्ता, डाॅ. नवल गुप्ता, नीलम प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर: छोटे मध्यमवर्ग व्यापारियों की कमर तोड़ दी "कोरोना-लॉकडाउन" ने:-आनंद गुप्ता

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेरSFAन्यूज़ :-

लघु व्यापार संघ के अध्यक्ष गुप्ता ने बताया की छोटे मध्यम वर्ग के लघु व्यापारियों को कोरोना काल में लॉकडाउन लगने से उनकी हालत काफी चिंताजनक बन गई है।

कई छोटे व्यापारियों का किराया निकालना मुश्किल हो रहा है पिछले कोरोना लॉकडाउन में कुछ मार्केट वालों ने किराया माफ किया था मगर इस बार अभी तक कोई भी व्यापार मंडल या किसी प्रकार के मार्केट वालों ने इसकी घोषणा नहीं की है इस वजह से व्यापारी भी काफी चिंताजनक स्थिति में है और कुछ व्यापारियों ने छोटे-छोटे लोन ले रखे हैं!

जिस वजह से वह काफी परेशान हैं और बिजली बिल की मार व अन्य किस्तों की मार व्यापारियों की सीधे-सीधे रूप में मार कर रही है सरकार को यह ध्यान देना चाहिए चाहे केंद्र सरकार और राज्य सरकार लघु छोटे व्यापारियों को इस गंभीर स्थिति से निकालने के लिए उन्हें बिजली का बिल और अन्य किसी प्रकार के लोन की किस्तों में उनकी सहायता करनी चाहिए उन्हें किसी किसी रूप में राहत पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए यह देखने को मिल रहा है कि सरकार अभी तक इन व्यापारी की ओर ध्यान नहीं दे रही है।

हम सरकार मुख्यमंत्री को पहले भी ज्ञापन के मार्फत यह ज्ञात कराया था कि छोटे व्यापारियों पर काफी प्रेशर पड़ रहा है इस वजह से कुछ व्यापारियों में हीन भावना जाग रही है जिससे जल्दी दूर करना होगा उन्हें कोई राहत का पैकेज की घोषणा करके या उन्हें सीधे सीधे तौर पर फायदा पहुंचे सरकार को इस तरह का कदम उठाना चाहिए।

देश का किसान हो या लघु व्यापारी यह देश की रीड है इन्हें किसी प्रकार से नुकसान ना हो इस बात का ध्यान रखना चाहिए राज।

Labels:

प्रदेश में 6 नए उप परिवहन कार्यालय खोलने स्वीकृति 3 नए जिला परिवहन कार्यालय भी खुलेंगे

बीकानेर बुलेटिन




 अब प्रदेश में 57 जिला परिवहन कार्यालय और 29 उप परिवहन कार्यालय
- आमजन को मिलेगी राहत, परिवहन संबंधित कार्यों के लिए नहीं जाना होगा दूर


जयपुर, 3 जून।   परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों के लिए आमजन को और अधिक राहत मिलने वाली हैं। लाइसेंस, वाहनों के पंजीयन, अनुज्ञापत्र (परमिट) सहित अन्य परिवहन कार्यों के लिए उन्हें अब ज्यादा दूर नहीं जाना होगा। प्रदेश में सड़क सुरक्षा में भी और अधिक प्रयास किये जा सकेंगे। परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को प्रदेश में 6 नए उप परिवहन कार्यालय और 3 जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) खोलने की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। अब जल्द ही कार्यालय शुरू हो जाएगें।
 
परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में नए परिवहन कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। परिवहन विभाग द्वारा घोषणा की क्रियान्विति के लिए स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। परिवहन मंत्री ने बताया कि स्वीकृतियों के बाद अब प्रदेश में 57 जिला परिवहन कार्यालय और 29 उप परिवहन कार्यालय हो गए हैं।

परिवहन आयुक्त श्री महेंद्र सोनी ने बताया कि नए उप परिवहन कार्यालयों में जल्द ही काम शुरू हो जायेगा। इससे परिवहन संबंधित कार्यों के निस्तारण में अधिक तेजी आयेगी।

   3 नए जिला परिवहन कार्यालय

1- उप परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय, पोकरण में क्रमोन्नत किया गया हैं। इस कार्यालय का क्षेत्राधिकार पोकरण एवं भणियाना तहसील क्षेत्र हैं। पोकरण को पंजीयन कोड RJ55 आवंटित किया गया है।
2- सादुलशहर में नवीन जिला परिवहन कार्यालय खोला गया है। कार्यालय का क्षेत्राधिकार सादुलशहर तहसील क्षेत्र है। पंजीयन कोड RJ56 आवंटित किया गया है।
3- सुमेरपुर उप परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय में क्रमोन्नत किया गया हैं। कार्यालय का क्षेत्राधिकार सुमेरपुर, बाली, रानी एवं देसुरी उपखंड क्षेत्र हैं। पंजीयन कोड RJ57 आवंटित किया गया है।
                             
    6 नए उप परिवहन कार्यालय

1- रावतभाटा- क्षेत्राधिकार रावतभाटा तहसील क्षेत्र। लाइसेंस कोड RJ09A
2- जैतारण- क्षेत्राधिकार जैतारण एवं रायपुर उपखंड क्षेत्र। लाइसेंस कोड RJ22C
3- कुचामन सिटी- क्षेत्राधिकार कुचामन तहसील क्षेत्र। लाइसेंस कोड RJ37C
4- खाजूवाला- क्षेत्राधिकार खाजूवाला, पूगल एवं छतरगढ़ उपखंड क्षेत्र। लाइसेंस कोड RJ07C
5- कामां- क्षेत्राधिकार कामां व पहाड़ी उपखंड क्षेत्र। लाइसेंस कोड RJ05B
6- चाकसू- क्षेत्राधिकार चाकसू एवं कोटखावदा तहसील क्षेत्र। लाइसेंस कोड RJ14E

Labels:

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट शिविर कल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक श्री शिवरतन अग्रवाल ”फन्ना बाबू” एवं अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ की प्रेरणा से 4 जून 2021 शुक्रवार को ।

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमर सा तथा प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी ने बताया की rt-pcr टेस्टिंग से जांच लैबस पर बोझ रहता है तथा जांच रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ता है इस क्रम में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल मॉडर्न मार्केट रैपिड एंटीजन टेस्ट शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें टेस्ट के दौरान तुरंत परिणाम मिल जाएगा।

संयुक्त पदाधिकारि वेदप्रकाश अग्रवाल मनोज सोलंकी हेतराम गौड़ इश्वरचंद बोथरा दीपक पारीक महावीर सिंह चारण विनोद भोजक ने बताया मुख्य प्राथमिकता फ्रंटलाइन वर्कर जैसे पत्रकार,पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, ट्रैफिक कर्मी जो दिन-रात कोविड-19 के काम में लगे हैं उनकी स्क्रीनिंग हेतु तुरंत परिणाम की व्यवस्था है जिससे कोरोना फ्रंट वर्कर निडर होकर समाज की सेवा करते रहें ।

Labels:

कोरोना अपडेट:दूसरी रिपोर्ट में आये आज इतने पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन





गुरुवार सुबह की पहली रिपोर्ट में 54 पॉजिटिव के बाद अभी शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 17 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए है । बता दे आज कुल 1314 सेंपल में से पूरे दिन में 71 पॉजिटिव सामने आए है ।

Labels: ,

बीकानेर:नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर फैक्ट्री में बने कमरे में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है।बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कोलकाता न्यू कूचविहार व हाल निवासी राजश्री मील करणी औद्योगिक क्षेत्र बीछवाल निवासी सपन दत्ता पुत्र निरंजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी व पीडि़ता के परिजन एक ही फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते है और फैक्ट्री में मजदूरों के लिए बने क्वाटर में रहते है। पीडिता के परिजनो ने आरोप लगाया है कि आरोपी सपन दत्त ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया|

Labels: ,

बीकानेर:शुक्रवार को इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 3 जून। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव हेतु शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
 बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि गांधी चौक,भीनासर सरकारी अस्पताल के पीछे,वैष्णो धाम,वृंदावन एनक्लेव,जयपुर रोड,आर.के. पुरम क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

प्रदेश में ग्रामीण परिवारों की महिला मुखिया के नाम कनैक्शन को वरीयता दी जाएगी,जलदाय विभाग ने जारी किए विस्तृत दिशा निर्देश

बीकानेर बुलेटिन



राज्य सरकार ने प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन- हर घर जल योजना‘ के तहत ग्रामीण परिवारों को जारी किये जा रहे घरेलू जल संबंधों को परिवार की महिला मुखिया के नाम से ही जारी किये जाने को वरीयता देने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के स्तर से इस निर्णय के बाद जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत जल कनैक्शनों में गांवों में स्थानीय समुदायों विशेषकर महिलाओं को जल योजनाओं के प्रबंधन में भागीदार बनाये जाने पर भी बल दिया गया हैं।

श्री पंत ने बताया कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं हेतु वांछित डाक्यूमेंट श्जनाधारश् भी परिवार की महिला मुखिया के नाम से ही बनाया जाता है। अतः प्रदेश् में जेजेएम के तहत ग्रामीण परिवारों को जारी किये जा रहे घरेलू जल संबंधों को परिवार की महिला मुखिया के नाम से ही जारी किये जाने को वरीयता देने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। इससे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा और वे अपनी आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए गांवों में जल जीवन मिशन की गतिविधियों का नेतृत्व भी कर सकेगी।
  
एसीएस ने बताया कि जेजेएम के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में 10 से 15 तक सदस्य शामिल हो सकते है, जिसमें 25 प्रतिशत तक पंचायत के निर्वाचित सदस्य तथा 50 प्रतिशत महिला सदस्यों को शामिल करने के निर्देश जारी किए गए है। इसके अलावा शेष 25 प्रतिशत सदस्यों में गांव के कमजोर वर्ग (अनुसूचित जातिध्अनुसूचित जनजाति) के प्रतिनिधियों को उनकी आबादी के अनुपात के आधार पर शामिल किया जाएगा।

Labels:

देरी के बाद मॉनसून ने केरल में दी दस्तक

बीकानेर बुलेटिन




कुछ दिनों की देरी बाद आखिरकार मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने इसकी जानकारी दी है. पिछले 5 सालों में, 2017 और 2018 (क्रमश: 30 और 29 मई) को छोड़कर मॉनसून में हमेशा कुछ दिनों की देरी हुई है. साल 2020 में  इसके 1 जून को हिट होने का अनुमान था, लेकिन यह 5 जून को शुरू हुआ. साल 2019 में इसकी भविष्यवाणी 6 जून को की गई थी, लेकिन यह 8 जून को शुरू हुई और 2016 में 8 जून को एक दिन की देरी हुई.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मॉनसून की उत्तरी सीमा 5 डिग्री उत्तर और 72 डिग्री पूर्व, 6 डिग्री एन और 75 डिग्री ई, 8 डिग्री एन और 80 डिग्री ई, 12 डिग्री एन से गुजरती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में अलग-अलग बारिश गतिविधि होने की संभावना है. हालांकि आईएमडी ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.


देश भर में मानसून सामान्य रहने की संभावना- आईएमडी


वहीं, आईएमडी के मुताबिक, पूरे देश में इस साल जून से सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून की मौसमी बारिश सामान्य और सुविरित रहने संभावना है. देश भर में कुल मिलाकर इन चार महीनों की अवधि में पश्चिम मानसून मौसमी वर्षा के सामान्य रहने (दीर्घ अवधि औसत (एलपीए) का 96 प्रतिशत से 104 प्रतिशत) की बहुत संभावना है.


आईएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र ने कहा है कि मौसमी वर्षा के पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम रहने का अनुमान है, जबकि मध्य भारत में सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.

Labels:

बीकानेर:बीएसएफ ने पकड़ी करोड़ों की हेरोइन

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान के बीकानेर जिले में सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए पाक से होने वाली तस्करी को रोका है। बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर का अब तक का बड़ा सीजर है। बल को बुधवार देर रात यह बड़ी सफलता मिली, जब पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में फैंकी गई हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद हुई। देर रात लगभग डेढ बजे खाजूवाला सैक्टर की बंधली पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने तारबंदी पर कुछ संदिग्ध हलचल देखी।

मुस्तैद जवानों ने तारबंदी के उस पार दिखाई दे रहे संदिग्ध व्यक्तियों को ललकारा। संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे तो जवानों ने उन पर फायरिंग भी की लेकिन पाकिस्तानी तस्कर वापस भाग जाने में कामयाब हो गए। इस खेप को लेने आए भारतीय क्षेत्र के कोई संदिग्ध तस्कर भी पकड़ में नहीं आए लेकिन बीएसएफ को तारबंदी के समीप सीमा पार से फेंके गए हेरोइन के 54 पैकेट मिले हैं। प्रत्येक पैकेट में लगभग एक किलो हेरोइन लगती है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 54 किलो इस हेरोइन की कीमत 275 करोड़ आंकी जा रही है।

राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसएफ द्वारा हाल के वर्षों में पाक तस्करों की हेरोइन तसकरी को नाकाम करते हुए लगभग पौने तीन अरब की हेरोइन बरामद करने की यह सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही बीकानेर से बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और बीएसएफ की खुफिया शाखा जी-ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

आगे इस मामले की जांच के लिए जोधपुर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम को बुलाया गया है। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार कल रात सीमावर्ती खाजूवाला इलाके में जबरदस्त आंधी तूफान का मौसम था। इसी का फायदा उठाते हुए पाक तस्कर उन्हें नशे की इस बड़ी खेप को भारतीय सीमा तस्करों तक पहुंचाने की कोशिश की। भारतीय क्षेत्र में इस खेप को लेने आये तस्करों को पकड़ने के लिए रात को ही आसपास की ढाणियों तथा खाजूवाला कस्बे तक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। हेरोइन बरामदगी के इस बड़े मामले की जांच के लिए एनसीबी के जोधपुर मुख्यालय से एक टीम रवाना हो गई ।

Labels: ,