Wednesday, May 19, 2021

राजस्थान में जारी रहेंगी पाबंदियां,​​​गहलोत सरकार ने 21 जून तक बढ़ाई..

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना को देखते हुए राजस्थान में पाबंदियां आगे भी जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सभी जिलों मेंं धारा 144 की अवधि 21 जून तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद गृह विभाग ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। यह अवधि 21 मई को खत्म हो रही थी।

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के आते ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू और धारा 144 लगाने का फैसला किया था। पहले 20 अप्रैल को 22 अप्रैल से 21 मई तक के लिए सभी कलेक्टरों को धारा 144 लगाने के अधिकार दिए थे। अब इसकी अवधि को फिर बढ़ाया गया है। अब प्रदेश के सभी कलेक्टर अपने स्तर पर धारा 144 लगाने के अलग से आदेश जारी करेंगे। प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन के प्रावधान पहले से ही लागू हैं।

धारा 144 लागू होने के बाद पांच या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक होती है, यह शर्त लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल करने के लिए लगाने पर होता है। महामारी कंट्रोल के लिए लगाई गई धारा 144 में भी वैसे ही प्रावधान होते हैं, लेकिन इसे लागू करने का तरीका अलग होता है। प्रदेश भर में कोरोना की दूसरी लहर पर कंट्रोल करने के लिए ये पाबंदियां लगाई गई हैं।

Labels:

रेमडेसिविर की कालाबजारी मामले में SOG की कार्रवाई, 3 दवा विक्रेता गिरफ्तार देखे वीडियो..

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर: रेमडेसिविर की कालाबजारी का मामला SOG की कार्रवाई में 3 दवा विक्रेता गिरफ्तार, ADSP दिव्या मित्तल ने दी जानकारी, ADG अशोक राठौड़ ने की पुष्टि

बीकानेर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप SOG ने तीन स्टॉकिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य को हिरासत में लेने के बाद एक बार छोड़ दिया। आला अधिकारियों ने कोरोना के चलते उम्रदराज आरोपियों से बीकानेर में ही पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं।


इस मामले की जांच कर रही SOG की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्या मित्तल ने बताया कि मित्तल फार्मा और मित्तल ड्रग के विनय अग्रवाल, अनुज अग्रवाल व प्रदीप अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पांच को हिरासत में लिया गया था। लेकिन जिंदल फार्मा और तंवर मेडिकोज के प्रतिनिधियों की उम्र 67 वर्ष और 70 वर्ष के आसपास होने के कारण एकबारगी उनकी गिरफ्तारी को टाल दिया गया। कोरोना महामारी के चलते इन दो की गिरफ्तारी बाद होगी। इस दौरान अस्पताल से निकले रेमडेसिविर इंजेक्शन की क्रास जांच भी इन दोनों से की जायेगी।


इससे पहले पांच आरोपियों को SOG ने हिरासत में जयपुर लेकर गाड़ी में बिठा लिया था लेकिन बाद में इनको वापस उतार लिया गया। बाद में तीन को ही गिरफ्तार किया गया। इस पर मीडिया ने सवाल उठाया कि दबाव में आकर दो को छोड़ा जा रहा है। इस पर SOG की ASP दिव्या मित्तल ने कहा कि मुझे दस दिन पहले फाइल मिल चुकी थी, लेकिन अब तक किसी तरह का कोई दबाव नहीं है।



Labels: ,

कोरोना अपडेट:कोरोना 500 के आकड़े पे अड़ा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर कोरोनावायरस का आक्रमण लगातार बीकानेर पर बना हुआ है बुधवार को सुबह जारी हुई पहली लिस्ट में रिपोर्ट में 323 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं बुधवार को जारी दूसरे टेस्ट में भी नए पॉजिटिव सामने आए अभी जारी हुई दूसरे लिस्ट में 130 नए पॉजिटिव सामने है इस प्रकार अब आज का आंकड़ा 453 पर पहुंच गया है। बुधवार को इन क्षेत्रों से आए नए पॉजिटिव मुरलीधर व्यास नगर, रानी बाजार, शोभासर, कैलाशपुरी, सुजानदेसर, अमरसिंह पुरा, शिवबाड़ी, बोथरा कॉम्प्लेक्स, पुरानी लाइन गंगाशहर, पाबू चौक, पोस्ट ऑफिस के सामने गंगाशहर, चांदमल बाग, भीनासर,खाजूवाला, विश्वकर्मा मंदिर,नाहटा चौक, मोहता सराय,लाल गुफा, गोगागेट, आरसीपी कॉलोनी, जस्सूसर गेट,बड़ा बाजार, शीतला गेट, लुनियाबास, उदासर, खारा,मेहता चौक, रामपुरा बस्ती,मुक्ता प्रसाद, भुट्टो का चौराहा, देशनोक,श्रीडूंगरगढ़ बिग्गा बास, धीरदेसर चोटियां, रिड़ी,मोमासर, ठकुरियासर, आडसर, कालूबास, कल्याणसर,इंदिरा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, रथ खाना कॉलोनी, हनुमान हत्था, सोनगिरी कुआं, लाली बाई पार्क के पास, मिलट्री हॉस्पिटल, करणी नगर, पवनपुरी, रानीसर बास, नोखा रोड़, नत्थूसर गेट, जय नारायण व्यास कॉलोनी, गजनेर रोड़, सुदर्शना नगर, एमपी कॉलोनी, बीछवाल, चोपड़ा कटला आदि क्षेत्रों से नए पॉजिटिव आए हैं।

Labels: ,

बीकानेर: गुरुवार को होगा इनका वैक्सिनेशन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ गुरुवार को मेघा वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित होने जा रहा है। गुरुवार को 18 से 44 आयु वर्ग और 45+ दोनों वर्गों में कोरोना वैक्सीन लगेगी। आज रात 9 बजे फिर से ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा।

गुरुवार को 18 से 44 आयु में COVISHIELD वैक्सीन लगेगी वहीं 45+ आयु वर्ग में वैक्सीन Covaxin लगेगी। ये सभी वैक्सीन अलग अलग वैक्सीन सेन्टरो पर अलग-अलग रहेगी

Labels:

बीकानेर:पानी टैंकर के मांगे अधिक रुपये हुआ सीज, आप भी इन नम्बरों पर कर सकते है शिकायत

बीकानेर बुलेटिन



निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर परिवहन विभाग ने सीज किया प्राइवेट टैंकर

बीकानेर, 19 मई। प्राइवेट टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए निर्धारित दर से अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को इसे सीज कर दिया गया।

जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर ने बताया कि पुष्करणा मोहल्ला निवासी सत्यनारायण चूरा द्वारा परिवहन विभाग को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया गया कि प्राइवेट टैंकर आरजे 07, आरसी 5869 के चालक पवन द्वारा 1800 लीटर पानी उपलब्ध करवाने के बदले पांच सौ रुपए वसूले।

वहीं परिवहन विभाग द्वारा अपने विभागीय कार्मिक को डमी उपभोक्ता बनाकर इस बारे में पूछने पर इतने ही पानी की आपूर्ति के लिए चालक द्वारा छह सौ रुपए मांगे गए, जबकि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार प्राइवेट टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए गठित कमेटी की अनुशंसा पर 5 कि.मी. क्षेत्र तक प्रति 1000 लीटर पेयजल पहुंचाने के लिए 90 रुपए निर्धारित किए गए हैं। ऐसे में 2 हजार लीटर पानी के आधार पर इस पर अधिकतम 180 रुपए राशि ली जानी थी।

इस प्रकार निर्धारित दर से अधिक राशि की लेने और इसकी मांग करने के कारण जिला परिवहन अधिकारी द्वारा यह प्राइवेट टैंकर सीज किया गया, जिसे सदर थाने में रखा गया है।
     
उल्लेखनीय है कि जिला परिवहन कार्यालय द्वारा गत दिनों में दो एंबूलेंस चालकों द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर दो एम्बूलेंस भी सीज की गई थी।


अधिक राशि वसूलने पर कर सकेंगे शिकायत

बंसल ने बताया कि यदि किसी प्राइवेट टैंकर चालक द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूली जाती है तो इसकी शिकायत जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 0151-2970048 अथवा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नियंत्रण कक्ष 0151-2226454 पर की जा सकती है। शिकायत की जांच करते हुए दोषी पाए जाने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


Labels:

गुरुवार को होगा रसद विभाग के कार्मिकों, राशन डीलरों, पेट्रोल पम्प और एलपीजी गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों का वैक्सीनेशन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 19 मई। रसद विभाग के कार्मिकों, राशन डीलरों, पेट्रोल पम्प तथा एलपीजी गैस एजेंसियों के हाॅकरों एवं संविदा कार्मिकों, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद और खाद्य सुरक्षा गेहूं की आपूर्ति में लगे एफसीआई के अधिकारियों-कर्मचारियों, उपभोक्ता मामले विभाग, विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ और राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के कार्मिकों के कोविड वैक्सीनेशन विशेष शिविर गुरुवार को प्रातः 9.30 बजे से राजकीय फोर्ट डिसपेंसरी (राजकीय शहीद मेजर जेम्स थाॅमस प्राइमरी स्कूल परिसर) में आयोजित होगा। जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि सभी संबंधित विभागों, संस्थाओं के कार्मिकों एवं प्रतिनिधियों को शिविर स्थल पहुंचने के लिए कहा गया है। साथ ही शिविर स्थल पर कोविड एडवाइजरी की पालना (मास्क लगाना तथा सोशल डिसटेंसिंग रखना) सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Labels:

डॉ मोहता गंभीर रचनाकार, बेहतरीन आलोचक, कला के पारखी तथा शब्द शिल्पी थे-डॉ. कल्ला

बीकानेर बुलेटिन




मुक्ति संस्था की ओर से डॉ. मोहता की स्मृति में ऑनलाइन श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित

 बीकानेर, 19 मई/ मुक्ति संस्था के तत्वावधान में लोक कला मर्मज्ञ, साहित्यकार एवं  आलोचक डॉ. श्रीलाल मोहता के निधन पर  बुधवार को ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 

श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने डॉ मोहता एक गंभीर रचनाकार, बेहतरीन आलोचक, कला के पारखी तथा शब्द शिल्पी थे। मथेरण कला पर उनका अध्ययन अविस्मरणीय था। डॉ कल्ला ने मुक्ति संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका अप्रकाशित साहित्य प्रकाशित होना चाहिए तथा उनकी यादों को चिरस्थायी बनाने के लिए प्रतिवर्ष व्याख्यानमाला भी आयोजित की जानी चाहिए।
     
कवि - कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि  डॉ श्रीलाल मोहता के निधन से उन्हें गहरा आघात लगा है। वे सभी को अपनी स्मृति से समान रूप से लाभान्वित करते रहे। जोशी ने कहा कि कोमल कोठारी के बाद डॉ मोहता ने लोककला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया तथा उत्तर भारत में जिम्मेदार लोककला मर्मज्ञ के रूप में लोक कलाकारों को पहचान दिलाने एवं उन्हें मंच देने का प्रयास किया । जोशी ने कहा कि प्रौढ़ शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को सदैव याद किया जाएगा।
      
वरिष्ठ पत्रकार एवं हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ने कहा कि डॉ. मोहता बौद्धिक संपदा के साथ बौद्धिक परिवेश से आते थे। वह अत्यंत प्रतिभावान थे। उनमें  सादगी थी। बनावटी व्यवहार नहीं रखते थे। थानवी ने कहा कि उनकी भाषा में सादगी थी और वह महत्वाकांक्षी नहीं थे।
    युवा साहित्यकार एवं आलोचक डॉ. राजेश कुमार व्यास ने डॉ. मोहता के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ व्यास ने कहा कि डॉ श्रीलाल मोहता, लोक के आलोक से जुड़े हुए उम्दा शिक्षाविद् एवं रचनात्मक विचारों के साहित्यकार थें ।
    
पत्रकार- साहित्यकार मधु आचार्य 'आशावादी' ने डॉ मोहता के साथ की गई साहित्यिक यात्राओं की चर्चा करते हुए कहा कि वह, वात साहित्य के भंडार थे और बेहतरीन इंसान थे।दिल्ली के वरिष्ठ आलोचक रमेश तिवारी ने कहा कि डॉ श्रीलाल मोहता बेहद मूल्यवान व्यक्ति थे। उनके निधन से उन्हें गहरा आघात लगा है तथा उनके निधन से  हिन्दी जगत को भारी क्षति हुई है ।
   
वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि अनेक भाषाओं का ज्ञान रखने वाले डॉ मोहता के पास ज्ञान का अकूत भंडार था। शर्मा ने कहा कि वे अपनी स्मृतियों में अनेक जानकारियां  रखते थे।पूर्व आईएएस अधिकारी राजेन्द्र भाणावत ने कहा कि डॉ श्रीलाल मोहता स्नेह का भंडार थे और सकारात्मक सोच के साथ अपनी भूमिका निभाते रहे।
      
उदयपुर से वरिष्ठ आलोचक डॉ कुंदन माली ने कहा कि डॉ श्रीलाल मोहता सरल -सहज मृदुभाषी रचनाकार थे।
 युवा आलोचक डॉ नीरज दइया ने कहा कि उनके द्वारा लिखित राजस्थानी उपन्यास पर विस्तार से चर्चा की जरुरत है ।
 
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मदन केवलिया ने डॉ मोहता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे लोक संस्कृति के विश्व कोश थे।वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद सांखला ने कहा कि डॉ श्रीलाल मोहता के साथ आत्मीय रिश्ता था। एक गुरु और मित्र के रूप में उनसे बहुत खूब सीखने को मिला ।

जेएनवीयू बाबा रामदेव शोधपीठ के निदेशक डाॅ. गजेसिंह राजपुरोहित ने राजस्थानी विभाग में डाॅ. श्रीलाल मोहता द्वारा सम्पादित महत्वपूर्ण अकादमिक  कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धान्जलि अर्पित की । डाॅ. राजपुरोहित ने कहा कि डॉ. मोहता विराट व्यक्तित्व के धनी थे ।  उनकी कला एवं साहित्य साधना पर पूरे देश के साहित्य जगत को गर्व है । इस अवसर पर डाॅ. श्रीलाल मोहता तथा प्रोफेसर (डॉ.) अर्जुनदेव चारण के अपनत्व तथा कार्य के प्रति समर्पण सेवा भाव को उजागर किया गया ।वरिष्ठ साहित्यकार एवं सम्पादक शिवराज छंगाणी ने कहा कि वे अद्भुत प्रतिभा के धनी थे।
    
श्रद्धांजलि सभा में डॉ मंगत बादल, प्रेरणा श्रीमाली, डॉ वत्सला पांडे, जाकिर अदीब, डॉ अजय जोशी, मुकेश व्यास, शशांक शेखर जोशी,मोनिका गोड़,  पवन कुमार ओझा, सुभाष पुरोहित, अविनाश भार्गव ने भी सम्बोधित किया । श्रद्धांजलि सभा में डॉ नरपत सिंह सोढ़ा, डॉ बृजरतन जोशी, डॉ नमामी शंकर आचार्य, दिनेश पुरोहित,भंवर पुरोहित,  उषा बाफना,डॉ लक्ष्मी नारायण खत्री, डॉ बी एम खत्री, इसरार हसन कादरी  सहित अनेक महानुभावों ने शिरकत की । अंत में डॉ फारूख चौहान ने आभार प्रकट किया तथा दो मिनट का मौन धारण रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Labels:

स्वामी विमर्शानन्द जी को शिवबाड़ी मंदिर के अधिष्ठाता बनाये गये

बीकानेर बुलेटिन



संवित सोमगिरि महाराज के शिष्य स्वामी विमर्शानंदगिरी को लालेश्वर महादेव मन्दिर शिवबाड़ी मठ का अधिष्ठाता बनाया गया है। पूर्व राजघराने की राजकुमारी और विधायक सिद्दीकुमारी ने उनका तिलक कर गद्दी पर बैठाया।जीवन में सदा सुख-दुःख दोनों साथ चलते हैं। जहां हमें स्वामी सोमगिरि जी महाराज का हमारे बीच से चले जाने का दुःख है तो यह भी प्रसन्नता की बात है कि हमारे मित्र उस पद पर विराजमान हुए हैं। स्वामी विमर्शानन्द जी को शिवबाड़ी मंदिर के महंत बनने पर हार्दिक बधाई।

अब उनके सामने चुनौती है कि संवित सोमगिरि जी महाराज ने जो मानक स्थापित किए हैं उन पर न केवल खरा उतरना होगा बल्कि उनसे भी ऊपर के मानक तय करेंगे और उच्च आदर्श स्थापित करेंगे। इससे न केवल देश और शहर का नाम चमकेगा बल्कि हिन्दू धर्म और संस्कृति की पताका भी उच्चायमान होगी। हम सबकी यही शुभेच्छा है स्वामी विमर्शानन्द जी की आध्यात्मिक यात्रा निरन्तर चलती रहे, उन्नत होती रहे और हम उसके दर्शनार्थी रहें, सहभागी रहें ताकि धर्म और अध्यात्म के कुछ प्रेरणा प्रसून हमें भी मिलते रहें।

Labels:

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का आयुर्वेद काढ़ा वितरण कार्यक्रम लगातार चालू

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का आयुर्वेद काढ़ा वितरण कार्यक्रम लगातार चालू है अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग के डॉ नरेन्द्र शर्मा बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल फन्ना बाबू व अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ की प्रेरणा से कल सुबह फुल बाई कुएं पर सबको कोरोना मुक्त काड़ा पिलाया गया अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने बताया आज बीकानेर के पीबीएम कोविड सेंटर के आगे श्री कृष्ण सेवा संस्थान के सानिध्य मे कम से कम 350 लोगो को आयुर्वेदिक काड़ा पिलाया गया आयुर्वेदिक काड़ा अभियान की शुरुआत अनिल सोनी (झूमर सा) ने की झूमर सा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कोरोना काल मे बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े हर कार्य को प्राथमिकता देते हुए लगातार सक्रिय रहता है बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल को हर कार्यक्रम में समाज बन्धुओ और नारी शक्ति का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है आगामी दिनों में भी यह कार्यक्रम निरन्तर जारी रहेंगा शहर में दिनोंदिन बढ़ रहे कोरोना कहर पर नियंत्रण के लिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल लगातार प्रयाशहरत है डॉ.नरेंद्र शर्मा ने बताया 

कल सुबह फुल बाई कुएं के पास सभी को डोर टू डोर काढ़ा पिलाकर इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ से अवगत करवाया यह कार्यक्रम आयुर्वेद विभाग के सहयोग से किया जा रहा है सभी लोगो मे विशेषतया महिलाओं में काढ़ा ग्रहण करने में रुचि दिखाई 

घर घर मे काढ़ा वितरण अभियान में क्षेत्रवासियों को इसकी विधी भी बताई आयुर्वेद विभाग के डॉ इरशाद रफीक आयुर्वेद चिकित्सक डॉ सुधांशु व्यास आयुर्वेद चिकित्सक धनराज ने किये गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालो का आभार जताया

            

Labels:

परसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं-उच्च शिक्षा मंत्री, कोविड-19 हेल्पिंग हैण्ड्स ग्रुप ने भेंट किए 15 आॅक्सीजन कन्संट्रेटर

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 19 मई। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को कोलायत विधानसभा के राजकीय चिकित्सालयों के लिए कोविड-19 हेल्पिंग हैण्डस ग्रुप, अन्नाराम सुदामा चैरिटेबल ट्रस्ट तथा श्रीगोविन्द धर्म राधाकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई की ओर से 15 आॅक्सीजन कन्संट्रेटर भेंट किए गए।

गंगाशहर में बुधवार को आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में कोविड-19 हेल्पिंग हैण्ड्स ग्रुप के अध्यक्ष दिलीप बांठिया ने उच्च शिक्षा मंत्री भाटी को यह आॅक्सीजन कन्संट्रेटर भेंट किए। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि कोविड के बढ़ते मरीजों के उपचार में संजीवनी के रूप में ऑक्सीजन सबसे ज़्यादा काम आ रही है। राज्य सरकार चिकित्सालयों में पर्याप्त आॅक्सीजन की व्यवस्था कर रही है। कोरोना की पहली लहर का प्रभाव शहरों में ज्यादा रहा। इसकी दूसरी लहर का प्रभाव ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या के कारण ऑक्सीजन की व्यवस्था करना भी एक चुनौती बन रहा है।



 कोविड-19 के ग्रामीण मरीजों का उपचार गांवों के चिकित्सालयों में हो इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं,  जिससे बीकानेर शहर में कोविड रोगियों के दबाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से कोेलायत विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में आॅक्सीजन कन्संट्रेटर के अलावा चिकित्सालय स्टाॅफ को सेनेटाइजर, प्लस ऑक्सीमीटर, मास्क, सोडियम हाइपोक्लोराइड आदि दिए गए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कोविड-19 हेल्पिंग हैण्डस ग्रुप, अन्नाराम सुदामा चैरिटेबल ट्रस्ट तथा श्रीगोविन्द धर्म राधाकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई के सामाजिक सरोकार के इस पुनीत कार्य की सराहना की और कहा कि परसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। धर्म की राह पर चलने की वजह से लोगों के दिलों में अलग पहचान बनती है। समाजसेवी दिलीप बांठिया ने एक बार फिर कोरोना काल  में आगे बढ़कर सेवा का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी में उनके द्वारा दिया गया यह सहयोग रोगियों के जीवन को बचाने में मदद साबित होगा।
इस अवसर पर समाज सेवी दिलीप बांठिया ने बताया कि पिछले कोरोना काल में भी कोविड-19 हेल्पिंग हैण्ड्स ग्रुप ने ड्राई राशन किट, पीपीइ किट ,मास्क सैनेटाईजर, ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया था। वर्तमान में भी ग्रुप के सदस्यों द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में हवा से ऑक्सीजन बनाने वाली कंसन्ट्रेटर मशीनें दी गई हैं। बांठिया ने बताया कि कोविड19 हैल्पिंग हैंड्स ग्रुप ने 15 मशीनें डोनेट की हैं।  इस अवसर पर यशपाल गहलोत, सचिव विक्की चड्ढा, ललित दफ्तरी, धनराज गोदारा, रितेश सेवग, रविंद्र गोदारा, जगदीश कडवासरा, पीयूष जोशी आदि उपस्थित रहे।

Labels:

बड़ी खबर:राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया, कोरोना से ठीक हुए लोगों में बढ़ रहा यह रोग

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर: राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों में सामने आ रहे है म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) रोग को बुधवार को महामारी घोषित कर दिया. राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की.


प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा अखिल अरोरा द्वारा जारी इस अधिसूचना के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव के कारण म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि, ब्लैक फंगस के कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव के रूप में सामने आने, कोविड-19 व ब्लैक फंगस का एकीकृत व समन्वित उपचार किए जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 की धारा 3 की सहपठित धारा 4 के तहत म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को संपूर्ण राज्य में महामारी व अधिसूचनीय रोग अधिसूचित किया गया है.


मुख्यमंत्री गहलोत ने जताई थी चिंता 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) बीमारी के मामले सामने आने को चिंता जताई थी.


विशेषज्ञों के अनुसार यह बीमारी कोरोना वायरस से ठीक हुए मधुमेह के रोगियों में अधिक हो रही है. इस बीमारी में पीड़ित की आंखों की रोशनी जाने के साथ ही जबड़े तक को निकालने की नौबत आ रही है.


राजस्थान में करीब 100 मरीज ब्लैक फंगस से प्रभावित हैं. इनके उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है, जहां पूरे प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जा रहा है.

Labels:

बीकानेर:शारीरिक संबंध बना अश्लील फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने लगा

बीकानेर बुलेटिन




शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित करने तथा जंवाई को अश्लील फोटो भेजने तथा बार-बार तंग व परेशान करने के आरोप में वाल्मिकी पार्क के सामने घुमार मंडी लुधियाना निवासी रजत कुमार बसरा के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामला सितम्बर 2020 का बताया जाता है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि पीडि़त पक्ष ने रिपोर्ट दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी पुत्री को शादी का झांसा दिया तथा बीकानेर के ताज होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए तथा उसकी अश्लील फोटो खींच ली। आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो जंवाई को भेज दी तथा बार-बार मोबाइल व व्हाट्स एप के जरिए तंग व परेशान कर रहा हैं।

Labels: ,

फ़िक़्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के हाफ़िज़ सद्दाम ने की मोहनसिंह के लिए प्लेटलेट्स दान

बीकानेर बुलेटिन





 बीकानेर। इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर अपना पूरा असर दिखाया रही है। प्रदेश के हर क्षेत्र में लोकडाउन की स्थिति है,ओर जब  लोग अपने अपने घरों में रहने पर मजबूर है तब तब टीम फ़िक़्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी ने  खून के रिश्तों की नई इबारतें लिखने की कोशिश की  है। मुश्किलें चाहे कितनी भी बढ़ जाये,हालात चाहे कैसे भी हो जाये  लेकिन टीम फिक्र ए मिल्लत के सदस्यों का जज्बा और जुनून रक्त जरूरतमन्दों की मदद कर इंसानियत की आवाज को  हमेशा बुलन्द करता रहेगा। 

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के सचिव अबरार रोशन ने जानकारी देते हुवे  बताया कि कोठारी हॉस्पिटल में एडमिट पेशेंट मोहन सिंह (बीकानेर) डॉक्टर द्वारा प्लेटलेट्स चढ़ाने का बोला गया, मरीज के परिजनों ने फिक्र ए मिल्लत के अबरार कायमखानी एवं शाहिद खान से सम्पर्क किया, मामले की गंभीरता को देखते हुवे  शाहिद खान कायमखानी ने फिक्र ए मिल्लत के नियमित SDP डोनर हाफ़िज़ सद्दाम  को कॉल किया और सद्दाम हमेशा की तरह तुरन्त तैयार हो गए। प्रोजेक्टर मैनेजर शाहिद कायमखानी तुरन्त प्रभाव से सद्दाम को लेकर कोठारी हॉस्पिटल पहुंचे और मरीज मोहन सिंह के लिए एसडीपी डोनर हाफ़िज़ सद्दाम से प्लेटलेट्स दान करवाई । ।

Labels:

रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी, बीकानेर पहुंची एसओजी टीम

बीकानेर बुलेटिन





-मुकेश पूनिया-

 बीकानेर। कोरोना के जानलेवा कहर में संक्रमित रोगियों के लिये जीवनरक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर शिंकजा कसने के लिये एसओजी की टीम मंगलवार को बीकानेर पहुंच गई। एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल के नेतृत्व में जांच पड़ताल के लिये आई टीम में एसओजी के निरीक्षक भूराराम खिलेरी भी शामिल है।  टीम ने यहां सर्किट हाउस में कैंप लगाकर रेमडेसिविर इंजेक्शनों की स्टोकिस्ट मित्तल फार्मा और मित्तल ड्रग ऐजेंसी संचालक विनय मित्तल समेत एसओजी की एफआरआई में नामजद स्टोकिस्टों को पूछताछ के लिये तलब किया । प्रकरण की जांच अधिकारी एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल ने बताया कि बीकानेर में कोरोना संक्रमण काल के दौरान 1 अप्रेल से लेकर 3 मई 2021 तक छह स्टॉकिस्टों ने 1400 इंजेक्शन सप्लाई किए। जबकि सरकारी रिकॉर्ड में 890 ही बताए गए। ऐसे में प्रथम दृष्टया सामने आया है कि महामारी के दौर में 510 इंजेक्शन का घोटाला हुआ। इसके अलावा भी रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी के प्रकरण में कई चौंकानेे तथ्य सामने आये है,जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। एएसपी मित्तल ने बताया कि अब तक की जांच यह भी तथ्य सामने आया है कि बीकानेर में 510 रेमडेसिविर इंजेक्शनों का नहीं बल्कि इससे ज्यादा की कालाबाजारी हुई है। जांच में नया खुलासा ये हुआ है कि एसओजी की ओर से दर्ज की एफआइआर में जिन डॉक्टर्स के नाम है, उनके अलावा भी बीस से पच्चीस डॉक्टर्स है, जिन्होंने स्टॉकिस्ट से ये इंजेक्शन खरीदे हैं। इन सभी डॉक्टर्स से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। एएसपी मित्तल ने बताया कि अब तक मिले रिकार्ड के मुताबिक 25 से 30 डॉक्टर्स ने यह इंजेक्शन खरीदे हैं। इनमें बीकानेर के अलावा कई अन्य शहरों के डॉक्टर भी शामिल है। एएसपी मित्तल ने बताया कि बीकानेर के कई डॉक्टर्स ने बकायदा एक पत्र स्टॉकिस्ट्स को दिया है। जिसमें खरीद के लिए अपनी सहमति दी है,वहीं कुछ की सहमति नहीं है। इस मामले में एक स्टॉकिस्ट और डॉक्टर के ऑडियो वायरल होने के मामले में एएसपी ने कहा मित्तल ने कहा कि वो हमारी जांच का विषय नहीं है। वहीं  सदर पुलिस की ओर से रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी में गिरफ्तार चार युवकों से पूछताछ के सवाल पर उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो उन्हें बुलाया जाएगा। प्राइवेट अस्पतालों से उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

जिले के चिकित्सा जगत में मचा हड़कंप

मंगलवार को दिनभर चली एसओजी की जांच पड़ताल से जिले के चिकित्सा जगत में हड़कंप सा मचा रहा। इसके चलते चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों की नजर जांच पड़ताल में जुटी टीम एसओजी की गतिविधियों पर टिकी रही। इस दौरान दवा एसोसिएशन के कई प्रतिनिधि भी सर्किट हाउस पहुंचे। एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि ने एएसपी दिव्या मित्तल को इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिये ज्ञापन भी सौंपा। वहीं  एएसपी मित्तल ने बताया कि जांच पड़ताल जिन प्राइवेट होस्पीटल संचालकों के नाम सामने आये है,उनसे भी पूछताछ कर तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।  बीकानेर से बाहर जिन लोगों ने इंजेक्शन कालाबाजारी के तहत खरीदे हैं, उनके खिलाफ भी जांच हो रही है।  जिन्होंने रेमडेसिवीर इंजेक्शन नियमों के विपरीत जाकर खरीदे, बेचे और जिन डॉक्टर्स ने यह इंजेक्शन लगवाए। बीकानेर के जिन कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों को स्टॉकिस्ट से इंजेक्शन मिले, उनके संचालकों के नाम से अलग से बिल मिले है।  इनके अलावा उन प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी इंजेक्शन दिए गए हैं, जहां कोरोना को इलाज नहीं हो सकता। इनमें मारवाड़ अस्पताल, श्रीराम अस्पताल, पीटी कृष्णा अस्पताल में भी रेमडेसिवीर इंजेक्शन की सप्लाई बताई गई है। वहीं, डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. जे.के. पुरोहित, डा. अजय गुप्ता, डॉ. एमजी चौधरी, डॉ. श्रेया जैन, डॉ. अमित, डॉ. गोपाल, डॉ. विजय शांति बांठिया और डॉ. दयाल शर्मा को पूछताछ के लिये तलब किया जायेगा।

Labels: ,

बीकानेर:अपना घर वृद्धाश्रम में शुरू हुआ कोविड क्वारेंटाईन सेन्टर

बीकानेर बुलेटिन





अपना घर आश्रम द्वारा दीन-हीन,लावारिस एवम मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए 30 बेड की क्षमता का कोविड क्वारेंटाइन सेंटर आज दिनांक 18 मई से वृंदावन एन्क्लेव स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में शुरू किया गया है। अपना घर आश्रम संरक्षक ट्रस्टी जुगल राठी ने आज वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया एवम सारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए बेसहारा प्रभुजनो के लिए कोविड काल में चालू किए जा रहें सेन्टर का अवलोकन किया एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए । अपना घर आश्रम द्वारा इस प्रकार के किसी भी व्यक्ति के आवास के लिए अलग से व्यवस्था शुरू की गई है ताकि सभी को कोविड प्रोटोकॉल के तहत बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के दौरान माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश मंत्री किशन लोहिया,अपना घर आश्रम मेडिकल इंचार्ज राजू शर्मा एवम वृद्धाश्रम व्यवस्थापक ज्ञान सिंह एवम अन्य सेवादार भी मौजूद थे ।

Labels:

बीकानेर:अब 15 मिनटों में कोरोना की होगी जाँच

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में जल्द ही संदिग्ध कोविड-19 रोगियों की पहचान के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होगा। टेस्ट किट से 15-30 मिनट में पता चल जाएगा कि व्यक्ति में एंटीजन मौजूद है या नहीं। इसे लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में शहरी क्षेत्र के लैब तकनीशियनों को प्रशिक्षण दिया गया। दो दिन चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समस्त ग्रामीण एलटी, नर्सिंग स्टाफ, सीएचओ व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में नाक से स्वैब लेकर किट से जांच की जाती है, जिससे 15-30 मिनट में ही रिजल्ट आ जाता है। अगर टेस्ट पॉजिटिव है तो इसकी विश्वसनीयता लगभग 100 प्रतिशत है। कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण एवं प्रबंधन के उद्देश्य से रैपिड टेस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश गुप्ता ने किए जाने वाले टेस्ट की बारीकियों के बारे में बताया। प्रशिक्षक एपिडेमोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, डॉ अमित गोठवाल, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन प्रवीण ठाकुर, रिड़मल राम बिश्नोई, राजेश मोदी, अनुपम पारीक ने किट के उपयोग की तकनीकी जानकारी दी।

Labels:

बीकानेर:पीबीएम अस्पताल में आधी रात उड़ा दिए नकदी..

बीकानेर बुलेटिन




सदर थाना क्षेत्र में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में एक उपचाराधीन मरीज की जेब से रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर परिवादी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी बज्जू निवासी अर्जुनराम पुत्र पोलाराम विश्रोई का कहना है कि गत 16 मई की रात्रि को ट्रोमा सेंटर उपचाराधीन था। परिवादी ने बताया कि 16 मई को मध्यरात्रि 2 से 4 बजे बीच उसकी शर्ट में रखे पचास हजार रुपये, आधार कार्ड व डायरी कोई व्यक्ति चुरा ले गया। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,