Wednesday, May 19, 2021

फ़िक़्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के हाफ़िज़ सद्दाम ने की मोहनसिंह के लिए प्लेटलेट्स दान

बीकानेर बुलेटिन





 बीकानेर। इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर अपना पूरा असर दिखाया रही है। प्रदेश के हर क्षेत्र में लोकडाउन की स्थिति है,ओर जब  लोग अपने अपने घरों में रहने पर मजबूर है तब तब टीम फ़िक़्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी ने  खून के रिश्तों की नई इबारतें लिखने की कोशिश की  है। मुश्किलें चाहे कितनी भी बढ़ जाये,हालात चाहे कैसे भी हो जाये  लेकिन टीम फिक्र ए मिल्लत के सदस्यों का जज्बा और जुनून रक्त जरूरतमन्दों की मदद कर इंसानियत की आवाज को  हमेशा बुलन्द करता रहेगा। 

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के सचिव अबरार रोशन ने जानकारी देते हुवे  बताया कि कोठारी हॉस्पिटल में एडमिट पेशेंट मोहन सिंह (बीकानेर) डॉक्टर द्वारा प्लेटलेट्स चढ़ाने का बोला गया, मरीज के परिजनों ने फिक्र ए मिल्लत के अबरार कायमखानी एवं शाहिद खान से सम्पर्क किया, मामले की गंभीरता को देखते हुवे  शाहिद खान कायमखानी ने फिक्र ए मिल्लत के नियमित SDP डोनर हाफ़िज़ सद्दाम  को कॉल किया और सद्दाम हमेशा की तरह तुरन्त तैयार हो गए। प्रोजेक्टर मैनेजर शाहिद कायमखानी तुरन्त प्रभाव से सद्दाम को लेकर कोठारी हॉस्पिटल पहुंचे और मरीज मोहन सिंह के लिए एसडीपी डोनर हाफ़िज़ सद्दाम से प्लेटलेट्स दान करवाई । ।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home