Tuesday, May 18, 2021

गंगाशहर:वार्ड 47 के महेश्वरी भवन में रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक तरल काढ़ा वितरण

बीकानेर बुलेटिन




आयुर्वेद विभाग व नगर निगम बीकानेर के संयुक्त तत्ववाधान में रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक तरल काढ़ा वितरण का  कार्यक्रम आज 18/05/2020  को वार्ड 47  के महेश्वरी भवन,  नई लेन, गंगाशहर के प्रांगण में पार्षद सुमन छाजेड़ द्वारा संचालित हुआ|

पार्षद छाजेड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम मै लगभग 500 व्यक्तियों को 'तरल काढ़ा" पिलाया गया, लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला|कार्यक्रम की शुरुआत जिला महामंत्री मोहन सुराना व जेठमल नाहटा,सुमन छाजेड़ को काढ़ा पिला के की गई| इस अवसर पर अणुव्रत समिति गंगाशहर से प्राप्त "शुष्क काढ़ा" के 50 पैकेट वितरण किये गए|

आयुर्वेद विभाग से डॉ.हरमीत सिंह,डॉ. सुनील दाधीच तथा वतन कुमार के दिशा निर्देशन में काढ़ा पिलाया गया|सम्पूर्ण व्यवस्था को संचालन करने में भाजपा पूर्व मण्डल महामंत्री जसकरण छाजेड़,भाजपा गंगाशहर मण्डल,अध्यक्ष जेठमल नाहटा,महामंत्री शिखर चन्द डागा,मघाराम नाई,प्रकाश मेघवाल उपाध्यक्ष शिव बच्छ,कैलाश सोनी मन्त्री स्वाति छाजेड़,शिव मारू,मूलचंद दैया,युवा मोर्चा महामंत्री शिव शंकर उपाध्याय व रघुवीर प्रजापत,सोरभ छाजेड़,सोहन सुराना,सम्पत बाफना, महिला कार्यकर्ता सरिता नाहटा,उपासना जैन,आकांक्षा पुरोहित,दुर्गा लोहिया,श्यामा बाहेती,मीना लखोटिया,सपना बाहेती,संजना,कमल गहलोत,मनीष बाफना आदि का पूर्ण सहयोग रहा|

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home