बीकानेर में पुत्र धर्म निभाकर कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार किया झूमरसा ने
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। कोरोना संक्रमणकाल में लगभग प्रतिदिन पीडि़त नागरिकों के लिए मददगार साबित हो रहे बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने एक बार फिर से मिसाल पेश की है। मंडल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल 'फन्ना बाबू' की प्रेरणा से जरुरतमंद को भोजन किट, मास्क, सैनेटाइजर, पानी की व्यवस्था की गयी। वहीं मंगलवार को मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने 'पुत्र धर्म' निभाते हुए कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार किया। झूमरसा ने बताया कि सोनी सिंगियों के चौक में सोमवार रात्रि कोरोना संक्रमण से महिला रामादेवी सिंगी की मौत का उन्हें पता चला कि महिला के घर में कोई नहीं है और रिश्तेदार है वो भी मंदबुद्धि है इसलिए उन्होंने स्वयं पीपीई किट पहनकर शवदाह गृह पहुंचकर पूर्ण विधि-विधान से बाकायदा कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए अंतिम संस्कार किया। झूमरसा ने कहा कि मंडल के पदाधिकारी 24 घण्टे अलर्ट मोड पर तैयार है और भारी दु:ख की घड़ी में सेवाएं देने के लिए कृत संकल्पित है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home