Wednesday, January 13, 2021

एसीबी दो आरएएस अफसरों को 5-5 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज राजस्थान के दो आरएएस (RAS) अफसरों को 5-5 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है।

ट्रैप हुए दौसा जिले के आरएएस अफसर पुष्‍कर मित्‍तल और पिंकी मीणा ने सड़क निर्माण का काम करने वाली एक कंपनी से रिश्‍वत मांगी। कंपनी पदाधिकारी कई बार समझाते रहे कि वे घूस देने की स्थिति में नहीं है। इस पर अफसरों का कहना था कि अगर खर्चा करोगे तो काम शुरू होने से पेमेंट बनने तक किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस पर पीड़ित ने एसीबी के पास पहुंचकर इसकी सूचना दी। एसीबी ने बुधवार सवेरे दोनों अफसरों को रिश्वत लेते हुए ट्रेप कर लिया। जयपुर एसीबी की टीम ने यह ट्रेप दौसा जाकर किया। बताया जा रहा है कि बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल काफी समय से निर्माण ठेकेदार के काम में अड़चन लगा रहे थे।

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने जयपुर की टीम के साथ ट्रेप की कार्ययोजना बनाई। एसपी नवरतन वर्मा और सीआई नीरज भारद्वाज की टीम ने इस ट्रेप को टेकअप किया। 



Labels:

भारत में कोरोना वैक्सीन सबसे सस्ती, दाम 300 रुपये से भी कम, दुनिया में 5600 रुपये तक है अन्य टीकों की कीमतें

बीकानेर बुलेटिन





नई दिल्ली: कोरोना वायरस (कोविड-19) का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. वहीं कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होने वाला है. देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई है. दोनों ही वैक्सीन को भारत में तैयार किया गया है, वहीं ये दोनों वैक्सीन दुनिया में बनी अन्य कोरोना वैक्सीन की तुलना में काफी सस्ती है.


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराक के अलावा भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक खरीदी जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक खरीदी जा रही है. कोवैक्सीन की 38.5 लाख खुराक में से प्रत्येक पर 295 रुपये (टैक्स लगाकर) की लागत आएगी. वहीं भारत बायोटेक 16.5 लाख खुराक फ्री मुहैया करा रही है, जिससे इसकी लागत प्रत्येक खुराक पर 206 रुपये आएगी. वहीं भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 200 रुपये प्रति डोज खरीदी है. इस वैक्सीन की 200 रुपये कीमत में टैक्स शामिल नहीं है. कोवीशील्ड की कीमत भारत में 210 रुपये (टैक्स लगाकर) है.

ये है अन्य कोरोना वैक्सीन की कीमत


कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. वहीं कई देशों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू भी हो चुका है. इस बीच दुनिया में मौजूद कोरोना वैक्सीन की कीमतों की तुलना की जाए तो भारत में कोरोना की वैक्सीन काफी सस्ती दरों पर उपलब्ध हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दुनिया में उपलब्ध टीकों की कीमतों के बारे में कहा कि फाइजर-बायोएनटेक के टीके की लागत प्रति खुराक 1431 रुपये आती है. वहीं मॉडर्ना के टीके की खुराक की कीमत 2348 रुपये से लेकर 2715 रुपये तक, नोवावैक्स के टीके की कीमत 1114 रुपये, स्पूतनिक-वी के टीके का दाम 734 रुपये और जॉनसन एंड जॉनसन के जरिए निर्मित टीके की कीमत 734 रुपये है. इसके अलावा चीन की साइनोफोर्म वैक्सीन की कीमत 77 यूएस डॉलर प्रति डोज है यानी 5650 रुपये से अधिक की कीमत पर डोज उपलब्ध है.


इसके अलावा कोरोना वैक्सीन का रखरखाव भी काफी अहम है. खासकर फाइजर के कोरोना वैक्सीन को काफी कम तापमान की जरूरत रहती है. राजेश भूषण ने बताया कि फाइजर के टीके को छोड़कर सभी टीकों को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जा सकता है. फाइजर के टीके को शून्य से 70 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान पर रखना पड़ता है.


16 जनवरी से टीकाकरण


केंद्र सरकार ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक निर्धारित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय भंडारण केंद्र तक कोविड-19 टीके की 54.72 लाख खुराक पहुंचा दी गई है और 14 जनवरी तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 1.1 करोड़ और भारत बायोटेक से 55 लाख खुराक मिल जाएगी. बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के तहत 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है.


राजेश भूषण ने बताया कि चेन्नई, करनाल, कोलकाता और मुंबई में केंद्र सरकार के चार मेडिकल स्टोर डिपो हैं, जहां पर ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके कोविशील्ड की खुराक पहुंच चुकी है. इसके अलावा सभी राज्यों में कम से कम एक क्षेत्रीय टीका भंडारण केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि कुछ बड़े राज्यों में कई स्टोर हैं. उत्तर प्रदेश में इस तरह के नौ स्टोर हैं, मध्य प्रदेश और गुजरात में चार-चार स्टोर हैं. केरल में तीन भंडारण केंद्र हैं. जम्मू कश्मीर, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो स्टोर हैं.


स्वास्थ्यकर्मी प्राथमिकता सूची में


भूषण ने बताया कि देश में जायडस कैडिला, रूस के स्पूतनिक-वी, बायोलोजिकल ई और जीनोवा के टीके भी भारत में परीक्षण के अग्रिम चरण में है. आने वाले दिनों में इनमें से कुछ टीका निर्माता आपात स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति के लिए औषधि नियामक के पास आवेदन कर सकते हैं. क्रमिक तरीके से इन टीकों को पेश किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर होंगे. इसके बाद अग्रिम कर्मियों और प्राथमिकता वाले उम्र समूहों का टीकाकरण होगा. स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम कर्मियों के टीकाकरण का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी. टीके की खुराक देने के 14 दिन बाद असर दिखेगा. लोगों से कोविड-19 के संबंध में उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया जाता है.

Labels: ,

3 महीने पहले की शादी, ससुर ने किया रेप,और सास भी...

बीकानेर बुलेटिन





दिल्ली के रोहिणी इलाके में अपना धर्म छोड़ करके एक मुस्लिम युवक सोहेल से कोर्ट मैरिज करने वाली लड़की ने अपने शौहर के अलावा ससुर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि वह सोहेल को 3 साल से जानती थी। दोनों स्कूल में पढ़ते थे। 3 माह पहले उसने धर्म बदल कर सोहेल से तीस हजारी कोर्ट में शादी की। लेकिन, अब उसे वेश्यावृत्ति में ढकेलने की कोशिश हो रही है।

पीड़िता का कहना है कि स्कूल में पढ़ने के दौरान उसकी मुलाकात सोहेल से हुई थी। उस समय वह नाबालिग थी। एक दिन सोहेल ने नशीला पदार्थ पिला कर उसका रेप कर लिया। बाद में शादी हुई तो सोहेल के अब्बा ने भी उसका बलात्कार किया। वहीं सास उसको वेश्यावृत्ति में धकेलने का प्रयास करती रही।

रोहिणी की डीसीपी पीके मिश्रा का कहना है कि लड़की और लड़के के बीच दोस्ती स्कूल के समय से थी। दोनों एक दूसरे को 3 साल से जानते थे। 3 महीने पहले दोनों ने एक दूसरे से शादी की। लेकिन, अब लड़की का कहना है कि उसके ससुर शफीक अहमद ने उसका रेप किया। वहीं पति ने भी 17 साल की उम्र में एक पार्टी में उसका बलात्कार किया था।

पुलिस के मुताबिक, वर्तमान में लड़की बालिग है और अपने बयान पर कायम है। इसी आधार पर अमन विहार थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही उसके पति सोहेल और ससुर शफीक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।


Labels: ,

होटल में आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ 5 महिला सहित अन्य गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



इंदौर में पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि होटल को देह व्यापार का अड्डा बनाकर संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त सात पुरुष और पांच महिला सहित कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का खुलासा किया है। 


यहां होटल में जिस्मफरोशी का धंधा संचालित हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तकरीबन एक लाख रुपये के एक दर्जन मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किये हैं। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप्प के जरिये गिरोह के सरगना युवतियों के फोटो दिखाकर देह व्यापार का धंधा संचालित करते थे। राजेन्द्र नगर थाना पुलिस की टीम ने होटल से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त की है।

Labels: ,

अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान के बारां से एक हत्या का मामला सामने आया हैं। जहां पर पूर्व सरपंच ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी के कई महिलाओं से संबंध थें।

अक्सर पति-पत्नी में इस बात को लेकर विवाद होता था‌। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया हैं। आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही हैं। मृतका के भाई धनराज वैष्णव ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन के साथ तीन-चार साल से मारपीट हो रही थीं। उसके पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध थें। जिसे लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता था। वहीं आरोपी मुरारी लाल वैष्णव पूर्व में गांव का सरपंच भी रह चुका हैं। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Labels: ,

और सशक्त होगी आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना योजना का तीसरा चरण 26 जनवरी से

बीकानेर बुलेटिन



सरकारी-निजी अस्पतालों में निःशुल्क और केशलेस ऑपरेशन व भर्ती सेवाओं को लेकर अपनी खास पहचान बना चुकी आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का तीसरा चरण 26 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। नए मानदंडों पर खरे उतरने वाले सरकारी व निजी अस्पताल और बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे। योजना में एम्पेनलमेन्ट और अन्य तैयारियों को लेकर मंगलवार को निदेशालय स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जिलों की तैयारियों का जायजा लिया गया।

 वीसी में राज्य स्तर से शामिल राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंश एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आई.ए.एस. काना राम ने सभी जिला प्रभारियों को योजनान्तर्गत अधिकाधिक निजी अस्पतालों को एम्पनेल करने तथा अधिकाधिक आमजन को निःशुल्क व कैशलेस सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि योजना में खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थी और आर्थिक, सामाजिक एवं जाति आधारित जनगणना एसइसीसी सर्वे में चयनित लोग इंपेनल्ड निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती रहकर अपना ईलाज निशुल्क करवा सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि जो भी निजी अस्पताल योजना से जुड़ना चाहते हैं वो शीघ्रता से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर इंपेनलमेन्ट कर योजना के तीसरे चरण में सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। जिला स्तर से वीसी में डिप्टी सीएमएचओ (स्वा.) डॉ इंदिरा प्रभाकर, डॉ देवेन्द्र अग्रवाल, डॉ सी.एल. सोनी, डीपीएम सुशील कुमार, मालकोश आचार्य व न्यू इंडिया एश्योरेंश कंपनी के प्रतिनिधि अजित शर्मा मौजूद रहे।

Labels: ,

बीकानेर:- अवैध देशी शराब सहित एक युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





जिले के जामसर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी पव्वे सहित एक जने को पकड़ा। जामसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिको खारा क्षेत्र में एक युवक अवैध तरीक से शराब बेच रहा है इस पर जामसर थाने के हैडकांनि ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर देखा तो मौके पर नितेश राम उर्फ नितेश्वर पुत्र दुखित राम को दबोचाा लिया तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 55 अवैध पव्वे बरामद किये है। पुुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Labels: ,

डॉ बी.के. गुप्ता होंगे पीबीएम के कार्यवाहक अधीक्षक

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही 13 और 14 जनवरी को अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ बी.के. गुप्ता अधीक्षक का कार्यभार देखेंगे।

Labels: