Wednesday, January 13, 2021

बीकानेर:- अवैध देशी शराब सहित एक युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





जिले के जामसर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी पव्वे सहित एक जने को पकड़ा। जामसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिको खारा क्षेत्र में एक युवक अवैध तरीक से शराब बेच रहा है इस पर जामसर थाने के हैडकांनि ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर देखा तो मौके पर नितेश राम उर्फ नितेश्वर पुत्र दुखित राम को दबोचाा लिया तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 55 अवैध पव्वे बरामद किये है। पुुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home