Tuesday, June 15, 2021

पहियों पर दौड़ा टीकाकरण,ऑन कॉल भी घर-घर लगाई वैक्सीन

बीकानेर बुलेटिन




45 प्लस आयु वर्ग को एक्टिव मोड पर दे रहे पहली खुराक

बीकानेर, 15 जून। कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिले में एक्टिव मोड में अपनाए गए नवाचारों से वे लोग भी टीकाकरण करवा रहे हैं जो अन्यथा टीकाकरण से वंचित रह जाते। इसलिए जिला कलेक्टर नमित मेहता भी दैनिक रूप से इन अभियानों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार के निर्देश दे रहे हैं। बुधवार से वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स तथा मंगल टीका आपके द्वार अभियान सुबह 8:00 बजे की बजाय प्रातः 9:00 से शाम 4:00 बजे तक संचालित होंगे। 

कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर ने बताया के मंगलवार को वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स अभियान के लिए आमजन में खासा उत्साह दिखा। शहर में संचालित 3 मोबाइल ओपीडी यूनिट द्वारा कुल 223 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया गया। यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर, यूपीएचसी नंबर 4 व यूपीएचसी बीछवाल द्वारा संचालित मोबाइल ओपीडी यूनिट वेन द्वारा नथूसर गेट, जवाहर नगर, एमडीवी कॉलोनी, रतन बिहारी पार्क, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र, सुभाष पुरा, इंदिरा कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में 45 वर्ष या अधिक आयु के लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। 

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगल टीका आपके द्वार अभियान के तहत पूरे दिन लैंडलाइन व नर्सिंग कर्मचारी अजय भाटी के मोबाइल नंबर पर कुल मिलाकर 150 कॉल क्वेरी के लिए आए। कुल 5 स्थानों से 10 के गुणज में लाभार्थियों की सूचना मिलने पर टीम भेजकर 73 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले में कुल 14 केंद्रों पर 828 लाभार्थियों को टीके लगाए गए। बुधवार को वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते 18 प्लस आयु वर्ग का स्लॉट बुकिंग द्वारा टीकाकरण नहीं होगा। उपकेंद्र खारवाली (छत्तरगढ़) पर महिलाओं के किए व सीएचसी जसरासर पर सभी के लिए ऑन स्पॉट बुकिंग द्वारा 18 प्लस का टीकाकरण किया जाएगा।

45 प्लस आयु वर्ग में तीन शहरी केंद्रों सहित कुल सात केंद्रों पर टीकाकरण होगा। वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स तथा मंगल टीका आपके द्वार अभियान द्वारा भी 45 प्लस आयु वर्ग को पहली डोज के लिए टीकाकरण किया जाएगा।

Labels: ,

गृह विभाग ने जारी की गाइडलाइन मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 में छूट और बढ़ाई शॉपिंग काम्पलेक्स, रेस्टोरेन्टस एवं जिम खोलने की दी अनुमत

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 15 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने त्रि-स्तरीय जनअनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 की गाइडलाइन में और अधिक छूट दी है। इस संबंध में मंगलवार को गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। 

मंगलवार को जारी इन दिशा-निर्देशों के अनुसार, लॉकडाउन प्रतिबंधों में बुधवार, 16 जून की प्रातः 5 बजे से छूट और बढ़ाई गई है। शनिवार सायं 5 से सोमवार प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन वीकेंड कफ्र्यू रहेगा। पूर्व में खोले जाने के लिए अनुमत समस्त बाजार/व्यवसायिक प्रतिष्ठान जो कि सोमवार से शुक्रवार तक अनुमत थे, उन बाजारों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सोमवार से शनिवार तक खोले जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा प्रतिदिन सायं 5 बजे से अगले दिन प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन कफ्र्यू रहेगा। 

त्रि-स्तरीय जनअनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 के क्रम में प्रमुख अतिरिक्त दिशा-निर्देश - 

• ऎसे समस्त सरकारी/निजी कार्यालय, जहां कार्मिकों की संख्या 10 से कम है, वहां 100 प्रतिशत एवं जिन कार्यालयों में कार्मिकों की संख्या 10 या 10 से अधिक है, उनमें 50 प्रतिशत कार्मिक अनुमत होंगे। 
• खेल-कूद संबंधी गतिविधियों का आयोजन सम्बन्धित परिसर/स्टेडियम में कोच के निर्देशन में सोमवार से शनिवार प्रातः 6 बजे से सायं 4 बजे तक अनुमत होगा।
• पूर्णतः वातानुकूलित शॉपिंग कॉम्पलेक्स/मॉल सोमवार से शनिवार प्रातः 6 बजे से सायं 4 बजे तक खोले जा सकेंगे। उनमें स्थित दुकानें अथवा व्यावसायिक प्रतिष्ठान एक छोडकर एक भवन की मंंजिलों के अनुसार खुलेंगे। जैसे प्रथम दिन बेसमेंट एवं प्रथम फ्लोर की दुकानें तथा उसके अगले दिन ग्राउण्ड फ्लोर एवं द्वितीय फ्लोर पर स्थित दुकानें एक छोडकर एक खोली जा सकेगी। स्थानीय जन अनुशासन कमेटी द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।
• रेस्टोरेन्ट्स आदि में बैठाकर खिलाने की सुविधा सोमवार से शनिवार प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक रेस्टोरेन्ट की बैठक व्यवस्था की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ, एक छोडकर एक, के रूप से अनुमत होगी। रेस्टोरेन्ट की बैठक व्यवस्था का प्लान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वेब पोर्टल पर 21 जून तक अपडेट करना होगा। रेस्टोरेन्ट्स संचालकों द्वारा प्रतिष्ठान में वायु का उचित संचारए सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन द्वारा रेस्टोरेन्ट के विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी।
• रेस्टोरेन्ट्स द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा रात्रि 10 बजे तक अनुमत होगी एवं टेक-अवे सुविधा सोमवार से शनिवार प्रातः 6 बजे से सायं 4 बजे तक अनुमत होगी। 
• होटल संचालक अपने इन-हाऊस मेहमान (गेस्ट) को सर्विस दे सकेंगे।
• शहर में सिटी/मिनी बसों का संचालन प्रातः 5 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। यात्रियों को खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं होगी। 
• मेट्रो रेल का संचालन होगा। यात्रियों को खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
• सिनेमा हॉल्स/थियेटर/मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति नहीं होगी। लेकिन इन प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा अपने प्रतिष्ठान की बैठक व्यवस्था की प्लान को वेब पोर्टल पर 21 जून तक अपडेट करना अनिवार्य होगा।
• जिम एवं योगा सेन्टर सोमवार से शनिवार प्रातः 6 बजे से सायं 4 बजे तक खोले जा सकेंगे। संचालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जिम एवं योगा सेन्टर में वायु का उचित संचार हो। संचालकों द्वारा जिम एवं योगा सेन्टर की क्षमता की सूचना वेब पोर्टल पर 21 जून, 2021 तक अपडेट करना अनिवार्य होगा। 
• सभी पर्यटन स्थल, कला एवं संस्ति से जुड़े स्मारकों को खोले जाने की अनुमति होगी। इस सम्बन्ध में पर्यटन विभाग एवं कला एवं संस्ति विभाग द्वारा पृथक से दिशा-निर्देश जारी किये जाएंगे।

राज्य सरकार ने प्रतिबंधों में उपरोक्त छूट के साथ सभी कार्यालयों, रेस्टोरेंट, जिम, खेल परिसर आदि में सभी कार्मिकों, संचालकों, खिलाड़ियों, आगन्तुकों आदि को सार्वजनिक स्थानों के लिए निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनने और 2 गज की दूरी रखने की पालना करने एवं करवाने के सख्त निर्देश भी दिए हैं। 

Labels: ,

नोखा का राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय ए-श्रेणी में क्रमोन्नत

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 15 जून। आयुर्वेद मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देश पर बीकानेर जिले के नोखा में स्थित राजकीय आयुर्वेद ​चिकित्सालय को ए—श्रेणी के चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है। क्रमोन्नति के साथ ही इस चिकित्सालय में नवीन पदों के सृजन व अन्य सुविधाओं के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गई है। 

भारतीय चिकित्सा विभाग शासन उप सचिव श्री आर पी चतुर्वेदी ने बताया कि 9 नए पदों के लिए सहमति प्रदान की गई है। जिसमें वरिष्ठ चिकित्साधिकारी का 1, विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी के 4, चिकित्साधिकारी का 1, नर्स—कंपाउंडर के 9 व परिचारक के 4 पद सम्मलित है। उन्होंने कहा कि क्रमोन्नत चिकित्सालय में अन्य सुविधाओं के विकास के लिए वित्त विभाग की ओर से बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है।

Labels: ,

बीकानेर:वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित समय रहते करें लें सभी आवश्यक तैयारियां

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 15 जून। वृहद एवं व्यवस्थित वृक्षारोपण अभियान के तहत मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय सभागार में  बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। जिले में 2 लाख से अधिक पौधे लगाए जाने प्रस्तावित हैं। इसके लिए प्रत्येक विभाग अपने लक्ष्य निर्धारित कर लें। उन्होंने बताया कि पंचायत राज विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में एक-एक नर्सरी विकसित की जाएगी। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत राजकीय विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवनों, खेल मैदानों एवं वन विभाग द्वारा 2  नर्सरी विकसित की जाएगी वन विभाग  की भूमि तथा राजमार्गों के किनारे सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। 
बैठक में कृषि, उद्यानिकी केन्द्रीय शुष्क बागवानी तथा पंचायतराज के अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व पंचायतराज विभाग के अभियंताओं ने केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान और बीछवाल क्षेत्र की  नर्सरियों की विजिट की तथा शुष्क क्षेत्र के पौधों के बारे में जानकारी ली।

Labels: ,

बीकानेर:कल अधिकतर हिस्से में रहेगी बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन



विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु कल बुधवार को विद्युत आपूर्ति 07:00 बजे से 10:30 बजे तक बाधित रहेगी । जिसमे मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, वैष्णों धाम, वृन्दावन एनक्लेव, जयपुर रोड, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, वसन्त विहार, लालगढ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, समता नगर, करनी नगर सेक्टर बी, ए, डी, ई,  गोधी नगर, वेटेनरी सर्किल, गोधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, नरेन्द्रा भवन, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ ट्यूबवैल, एमएलए सुरमिला, सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, पंजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, भागवानों का मौहल्ला, चौंखूटी, नगर निगम स्टोर, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, कुचीलपूरा, फड बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी,  गिरिषियों का मौहल्ला, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बडी गुवाड, पंवार सर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास, अगुना चौक, सिंकृटि स्कुल, एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, भूट्टों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फाटीपुरा, उरमूल सर्किल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, भूटों का चौक, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, मौसम विभाग के पास, श्रीराम नगर, सामुदायिक भवन डी सेक्टर के पास आदि एरिया इलाके प्रभावित रहेंगे ।

Labels:

कोरोना अपडेट:2664 सेम्पल,41 रिकवर, इन इलाकों से आये पॉजिटिव भी

बीकानेर बुलेटिन



कुल सेम्पल- 2664
पॉजिटिव-  12
रीकवर-.  41
कुल एक्टिव केस- 228
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 145
होम क्वारेन्टइन-83

कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19  माइक्रो कंटेनमेंट

जिले में कोरोना संक्रमण का मीटर दिनों दिन गिरता जा रहा है जंहा इसके आकंड़े 30 से नीचे सिमट कर रह गए है । जंहा मंगलवार को शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में कोरोना के मात्र 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए है वंही इससे पहले सुबह 9 पॉजिटिव सामने आए थे । बता दे,आज कुल 2664 सेंपल में से 12 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है ।



Labels: , ,

हज आवेदन रद्द: भारतीय हज समिति ने लिया फैसला, सऊदी अरब ने नहीं दी बाहरी लोगों को यात्रा की अनुमति

बीकानेर बुलेटिन





 हज पर जाने वाले भारतीय मुस्लिम नागरिकों के सभी आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. हज कमिटी के हवाले से ANI ने जानकारी दी है. हज कमिटी ने अपने बयान में कहा है कि सऊदी अरब की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सिर्फ सऊदी के नागरिक ही हज कर सकेंगे. वह भी सीमित संख्या में. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय हज को रद्द कर दिया गया है. सऊदी अरब के इस फैसले के बाद हज कमिटी ऑफ इंडिया ने हज 2021 के लिए सभी आवेदनों को रद्द कर दिया है.


गौरतलब है कि दो दिन पहले सऊदी अरब ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी और स्थानीय लोग ही हज कर सकेंगे. सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी ने हज एवं उमरा मंत्रालय का हवाला देते हुए एक बयान में यह घोषणा की.बयान में कहा गया कि इस साल हज जुलाई के मध्य में शुरू होगा. इसमें 18 से 65 साल की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे. मंत्रालय के मुताबिक हज यात्रियों के लिए टीका लगवाना अनिवार्य है. बयान में कहा गया है, "सऊदी अरब इस बात की पुष्टि करता है कि उसने हाजियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा और उनके देशों की सुरक्षा के बारे में निरंतर विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया है."

Labels: ,

नही रही बीकानेर के नूर फातिमा , 16 करोड़ के इंजेक्शन थी जरूरत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर की एक मासूम नूर फातिमा जिसकी उम्र 7 महीने की थी। वह एक दुर्लभ बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रही थी। जिसका इलाज करवाना परिजनों के वश के बाहर था क्योंकि जिस इंजेक्शन से नूर फातिमा अपनी जिंदगी की जंग जीत सकती थी उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये थी।

मासूम नूर को एसएमए नाम की बीमारी थी जो जिसमे सबसे खतरनाक जो होती है वह SMA-1 होती है जिससे नूर फातिमा झूझ रही थी। नूर के पिता जीशान अहमद का कहना है कि उन्होंने बहुत सी जगहों पर दिखाया लेकिन उसको बचाने का मात्र एक ही इलाज था कि जोलगोनेसमा इंजेक्शन लगना था लेकिन कीमत बहुत ज्यादा होने के कारण हम नूर को नही बचा सके।


नूर फातिमा के चाचा इनायत अली ने बताया कि नूर फातिमा के जन्म के तीन महीने बाद उन्हें पता चला कि उसके शरीर में कोई समस्या है। इसके बाद हम उसे लेकर जयपुर गए। जयपुर के जेके लोन अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया तो डाक्टरों ने रिपोर्ट करवाने का बोला उसके बाद जब रिपोर्ट का रिजल्ट आया।

SMA-1 नामक बीमारी बच्चे को जन्म के साथ होती है। 12 माह के अंदर अंदर जोलगोनेसमा इंजेक्शन लगाने की सख्त जरूरत होती है लेकिन नूर की उम्र 7 महीने हो गई थी लेकिन कीमत अधिक होने के कारण नूर को इंजेक्शन नहीं लग पाया शेष 5 महीने रहे तो सोशल मीडिया,सेलेब्रिटीज़ और भामाशाहों के माध्यम से हमने बजट जुटाना शुरू किया लोगों ने मदद की और भी कर रहे थे लेकिन इसी बीच आज नूर फातिमा ने सब को अलविदा कह दिया।





Labels:

बीकानेर सहित 24 जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी,अगले 3-4 घँटे..

बीकानेर बुलेटिन




प्रदेश के 24 जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन के साथ बरसात का ऑरेंज अलर्ट विभाग ने जारी किया हैं। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, करौली, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, दौसा, अजमेर, भीलवाड़ा के साथ पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, जोधपुर, पाली और जैसलमेर में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ तेज हवा ( हवा की गति 40-60 कि.मी. प्रति घण्टा) और बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।



Labels: ,

10th,12th Board : जल्‍द जारी होगा परिणाम, बोर्ड ने स्‍कूलों से मांगी ये रिपोर्ट

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए परिणाम तैयार करने के मानदंडों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. कोविड -19 स्थिति के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. कथित तौर पर, बोर्ड ने स्कूलों को कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक 21 जून तक जमा करने को कहा है. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 21 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. राजस्थान सरकार ने अभी तक कक्षा 10, 12 के परिणाम तैयार करने के लिए एक समिति का गठन नहीं किया है.

इस संबंध में आरबीएसई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है. बोर्ड ने अधिकारियों को याद दिलाया है कि मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा है. इसमें कहा गया है कि छात्रों को सीधे प्रमोट करना होगा जिसके लिए 'आंतरिक अंक' जरूरी हैं. स्कूलों को छात्रों के रोल नंबर के आगे अंक भरने को कहा गया है.

इस आधार पर बनेगा रिजल्‍ट: 

राजस्थान में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रत्येक विषय के अधिकतम अंक 100 हैं, जिसमें थ्योरी में 80 अंक और आंतरिक मूल्यांकन में 20 अंक शामिल हैं. महामारी के कारण अधिकांश स्कूल हाफ ईयरली परीक्षा भी आयोजित नहीं कर सके और अब छात्रों को उनके गृहकार्य के आधार पर आंतरिक अंक दिए जाएंगे.

आरबीएसई अभी भी मूल्यांकन मानदंडों को अंतिम रूप दे रहा है और बोर्ड द्वारा कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. आरबीएसई ने 2 जून, 2021 को राजस्थान कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. इससे पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के लिए बिना परीक्षा के सामूहिक प्रमोशन की घोषणा की थी.




Labels: ,

राजस्थान में गहराते राजनीतिक संकट के बीच एक बड़ा फैसला

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर. राजस्थान में गहराते राजनीतिक संकट के बीच एक बड़ा फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कोई भी रूबरू नहीं हो सकेगा. अगले दो माह तक सीएम अशोक गहलोत व्यक्तिगत नहीं मिलेंगे. सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो महीने न किसी से मिलेंगे और न घर से बाहर निकलेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही करेंगे मीटिंग और वार्तालाप करेंगे. सीएम गहलोत ने यह फैसला पोस्ट-कोविड के कारण डॉक्टर की सलाह पर लिया है. डॉक्टर्स ने कहा है कि अभी एक-दो महीने और वीसी से ही मीटिंग करें. विभागों की बैठकें और रिव्यू मीटिंग्स भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही हैं. कोरोना को लेकर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी रूप से मीटिंग्स की गई हैं. लगभग 15-16 माह में करीब 355 वीसी की जा चुकी हैं, जिनसे कई बार गांव तक के प्रतिनिधि-वार्ड पंच, सरपंच भी जुड़ते हैं.
इसी बीच, राजस्थान में गहलोत-पायलट की कलह के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की परेशानी अपने ही कुनबे से बढ़ती जा रही है. गहलोत खेमे की विधायक इंदिरा मीणा ने आज पाला बदल कर पायलट का समर्थन किया.  इंदिरा मीणा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को पायलट की मांगें माननी चाहिए औऱ मंत्रीमंडल विस्तार होना चाहिए. इतना ही नहीं इंदिरा मीणा ने विधायकों की फोन टेपिंग औऱ उन पर दबाब के मसले पर कहा कि विधायकों में ये डर और अनिश्चितता खत्म होनी चाहिए लेकिन कहा मेरा फोन टेप नहीं हुआ. बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल होने वाले छह विधायको ने आज अपनी अलग बैठक कर मौजूदा हालात में आगे की ऱणनिति पर चर्चा. बीएसपी विधायकों ने भी मंत्रीमंडल विस्तार की मांग की.

BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने बढ़ाई गहलोत की टेंशन
बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों ने भी गहलोत की परेशानी बढ़ा दी. इन विधायकों ने जयपुर में एक विधायक के आवास पर अलग से बैठक की. कांग्रेस में शामिल होने के डेढ़ साल बाद ही मंत्री नहीं बनाए जाने से खफा है. एक विधायक लाखन सिंह ने कहा कि मंत्रीमंडल का विस्तार होना चाहिए. वहीं दूसरे विधायक संदीप यादव ने कहा कि हमारे कांग्रेस में शामिल होने से ही गहलोत सरकार में स्थरिता आई. अब गहलोत हमारा मान-सम्मान तय करें.

सूत्रों के मुताबिक पायलट खेमे औ खुद के गुट के विधायकों की भी नाराजगी के बाद गहलोत ने मंत्रीमंडल विस्तार औऱ राजनीतिक नियुक्तियों पर काम करना शुरू कर दिया है. गहलोत एक खाका तैयार पर पार्टी हाईकमान से बात कर सकते हैं लेकिन तत्काल के बजाय अगले महीने करना चाहते हैं.
मंत्रीमडंल में नौ सीट खाली हैं. कुछ मंत्रियों को हटा सकते हैं जिससे ज्यादा विधायकों को मौका दे सके. इसी तरह करीब 40 सीटें निगम बोर्डो में हैं जहां विधायकों को मौका दिया जा सकता है लेकिन गहलोत एक साथ के बजाय किश्तों में नियुक्ति करना चाहते हैं.

Labels: , , ,

90 फीसदी असरदार पाई गई नोवावैक्स वैक्सीन, भारत में सीरम इंस्टिट्यूट करेगा निर्माण

बीकानेर बुलेटिन




टीका निर्माता नोवावैक्स ने कहा है कि उसका टीका कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अत्याधिक प्रभावी है और यह वायरस के सभी स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है. यह बात अमेरिका और मेक्सिको में किए गए बड़े और आखिरी चरण के अध्ययन में सामने आई है. कंपनी ने कहा कि टीका कुल मिलाकर करीब 90 फीसदी असरदार है और शुरुआती आंकड़ें बताते हैं कि यह सुरक्षित है. हालांकि अमेरिका में कोरोना रोधी टीकों की मांग में कमी आई है, लेकिन दुनिया भर में अधिक टीकों की जरूरत बनी हुई है. नोवावैक्स टीके को रखना और ले जाने आसान है और उम्मीद की जा रही है कि यह विकासशील देशों में टीके की आपूर्ति को बढ़ाने में अहम किरदार निभाएगा.


भारत में सीरम इंस्टिट्यूट करेगा टीके का निर्माण

बता दें कि भारत में वैक्‍सीन का उत्‍पादन कर रही सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) नोवावैक्‍स की मैनुफैक्‍चरिंग की भी पार्टनर होगी. नोवावैक्स ने कहा कि उसकी योजना सितंबर अंत तक अमेरिका, यूरोप और अन्य जगहों पर टीके के इस्तेमाल के लिए मंजूरी लेने की है और तबतक वह एक महीने में 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन करने में सक्षम होगी. नोवावैक्स के मुख्य कार्यपालक स्टेनली एर्क ने एपी से कहा, “ हमारी शुरूआती कई खुराकें निम्न और मध्य आय वाले देशों में जाएंगी.”

नोवैक्स टीके को फ्रिज के मानक तापमान पर रखा जा सकता है

एर्क ने कहा कि इसके दुष्प्रभाव अधिकतर मामूली थे और इंजेक्शन लगने वाली जगह पर दर्द हुआ. खून के थक्के जमने या दिल की समस्या का पता नहीं चला. नोवावैक्स ने परिणाम प्रेस विज्ञप्ति में बताए हैं और उसकी योजना इसे चिकित्सा जर्नल में प्रकाशित करने की है जहां स्वतंत्र विशेषज्ञ इसकी जांच करेंगे. नोवैक्स टीके को फ्रिज के मानक तापमान पर रखा जा सकता है और यह वितरण करने में आसान है.




Labels: ,

मेडिकल ऑक्सीजन के क्षेत्र में राजस्थान को बनाएंगे आत्मनिर्भर - मुख्यमंत्री

बीकानेर बुलेटिन






जयपुर, 14 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को मेडिकल ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने को लेकर योजनाबद्ध रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के जिस संकट का सामना पूरे देश-प्रदेश ने किया, उसे देखते हुए राज्य के जिला अस्पतालों से लेकर सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने, पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था विकसित करने के साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे आने वाले वक्त में यदि तीसरी लहर आती भी है, तो प्रदेश के राजकीय अस्पताल उससे मुकाबले के लिए पहले ही तैयार हो सकेंगे।

श्री गहलोत सोमवार को जोधपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे करीब 39 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करीब 33 करोड़ रूपए की लागत के 13 कार्यों का लोकार्पण एवं 6 करोड़ रूपए की लागत के दो कार्यों का शिलान्यास किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण की पहली लहर तथा इसके बाद की घातक दूसरी लहर के समय राजस्थान ने जिस प्रकार का कोरोना प्रबंधन किया उसकी सराहना पूरे देश में हुई है। चाहे वह सघन कांटेक्ट ट्रेसिंग का भीलवाडा मॉडल हो, सामाजिक जागरूकता के लिए नो मास्क-नो एंट्री अभियान हो, कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने के लिए सूखे राशन तथा भोजन सामग्री के पैकेट वितरण का कार्य हो या गांव-ढाणी तक बसे 16 लाख परिवारों तक दवा किट पहुंचाने का सफल अभियान, हमने कहीं कोई कमी नहीं रखी। 

श्री गहलोत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राज्य के सभी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलें। अब सिर्फ जालोर, राजसमंद तथा प्रतापगढ़ ही ऎसे जिले हैं, जहां राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। हमारी कोशिश रहेगी कि इन जिलों में भी सरकारी मेडिकल कॉलेज मंजूर हों। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर के बाद जोधपुर राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है। लेकिन दुर्भाग्य से इसे स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल नहीं किया गया। यदि जयपुर, उदयपुर एवं प्रदेश के अन्य शहरों की तरह जोधपुर को भी स्मार्ट सिटी के रूप में शामिल कर लिया जाता, तो उससे विकास के कई कार्यों को और भी गति मिल सकती थी।  

इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 400 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की योजना पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। इसके साथ ही नवजात गहन चिकित्सा इकाई (नीकू), शिशु गहन चिकित्सा इकाई (पीकू), कमजोर एवं कुपोषित नवजातों के उपचार के लिए स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को इस प्रकार तैयार किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए हमारी तैयारियां पूरी रहें। 
 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जब-जब भी प्रदेश की बागड़ोर संभाली है, तब-तब प्रदेश के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के ऎतिहासिक फैसले लिए हैं। चाहे वह मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना हो, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना हो, निरोगी राजस्थान हो या मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना।  

जोधपुर जिले के प्रभारी एवं विधानसभा में उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ राज्य सरकार के कुशल प्रबंधन तथा सभी वर्गों को साथ लेकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा जनहित में किए जा रहे फैसलों की देशभर में सराहना हो रही है। 

विधायक श्री महेन्द्र विश्नोई, श्रीमती मनीषा पंवार, श्री हीराराम मेघवाल ने बताया कि दूरगामी सोच के साथ जोधपुर जिले में गांव-ढ़ाणी तक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। चिकित्सालयों में आधुनिक भवनों के निर्माण, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने, एम्बुलैंस, मेडिकल उपकरण आदि उपलब्ध कराकर किसी भी महामारी से मुकाबले के लिए तैयार किया जा रहा है। 

राज्यसभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत एवं विधायक श्री पब्बाराम विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से प्रेरित जोधपुर की समस्त जनता पूरी एकजुटता और जीत के संकल्प के साथ कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री एवं भामाशाहों का आभार व्यक्त किया और सुझाव भी दिए। विधायक श्री पुखराज गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जिन विकास कार्यों की सौगात दी है उससे ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।  

जोधपुर के प्रभारी सचिव श्री नवीन महाजन ने आभार व्यक्त किया। इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन तथा चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया ने अपने-अपने विभागों के माध्यम से कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। जोधपुर जिला कलक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह ने ‘टीकाकरण आपके द्वार‘ अभियान तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में भामाशाहों से मिल रहे सहयोग के बारे में अवगत कराया। पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़, भामाशाह श्री पप्पूराम डारा एवं श्री करण सिंह उचियाडा ने चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार में भामाशाहों तथा आमजन के सहयोग के बारे में जानकारी दी।  

----

इन कार्यों का किया लोकार्पणः-

• महात्मा गांधी चिकित्सालय, जोधपुर में नवीन ओपीडी एवं इमरजेंसी ब्लॉक (1582.75 लाख रु)

• मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर में पीडियाट्रिक कैथ लैब (राशि 500 लाख)

• जिला अस्पताल पावटा में विधायक कोष से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट (49 लाख)

• शिवराम नत्थुजी टाक जिला चिकित्सालय मंडोर में विधायक कोष से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट (49 लाख)

• राज्य सरकार से प्राप्त एएलएस एम्बुलेंस का लोकार्पण (100 लाख)

• महात्मा गांधी अस्पताल में विभिन्न भामाशाहों द्वारा करवाये गये कार्य (277 लाख)

• आईडी (संक्रामक रोग) सेंटर में भामाशाह द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट (26 लाख)

• जिला अस्पताल फलोदी में भामाशाह द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट (47.20 लाख)

• सीएचसी लूणी में भामाशाह द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट (47.20 लाख)

• सीएचसी, बाप में भामाशाह द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट (19.90 लाख)

• पीएचसी खेडापा (खंड बावडी) का भवन (185 लाख)

• पीएचसी, बिराई (खंड बावडी) का भवन (185 लाख)

• सीएचसी बिलाडा मेें आवासीय भवन (185 लाख)

इन कार्योंं का शिलान्यासः-

• सीएचसी केलनसर का निर्माण कार्य (400 लाख)

• पीएचसी, बारनीखुर्द का निर्माण कार्य (185 लाख)

Labels: ,

सालासर धाम के हनुमान सेवा समिति व पुजारी परिवार ने तीन एम्बुलेंस भेंट की

बीकानेर बुलेटिन



सालासर धाम के हनुमान सेवा समिति व पुजारी परिवार ने तीन एम्बुलेंस शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को भेंट की
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जयपुर, 14 जून।  हनुमान सेवा समिति व सालासर पुजारी परिवार द्वारा सोमवार को तीन एम्बुलेंस  शिक्षा, राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ सीएचसी के लिए भेंट की। श्री डोटासरा ने सीकर कलेक्ट्रेट परिसर से तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बताया कि सालासर धाम के पुजारी परिवार की ओर से ग्रामीणों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस भेंट की गई जो लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र एवं जिले के अन्य सीएचसी, पीएचसी पर आवश्यकतानुसार काम मे ली जा सकेगी। इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार,  अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री धारासिंह मीणा, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी,  सालासर धाम के मांगीलाल पुजारी, मनोज पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख चूरू, भंवर लाल पुजारी सहित नेछवा प्रधान संतरा देवी, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन सेवदा, लक्ष्मणगढ़ चेयरमैन मुस्तफा कुरेशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Labels: ,