Saturday, March 4, 2023

अपराधियों को फॉलो करने वालों के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सोशल मीडिया पोस्ट पर 32 गिरफ्तारी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृति की पोस्ट डालने और उसे शेयर करने वालों पर पुलिस एक बार फिर सख्त हो गई है। कोटगेट पुलिस ने ऐसे चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर अनुचित पोस्ट डाल रहे हैं।



बीकानेर पुलिस लगातार एक्शन मोड में है और असामाजिक तत्वों में अपराधियों को फॉलो करने वालों के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है  असामाजिक तत्वों व अपराधियों को फॉलो करने वालों के खिलाफ जगह-जगह पुलिस रेड कर रही है और इसी क्रम में बीकानेर शहर में कुल 32 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग के ग्रुप व उनके पोस्ट, स्टेट्स व हथियार सहित पोस्ट आदि अपलोड कर समाज में भय व्याप्त करने वालों पर पुलिस की एक बार फिर पैनी नजर है। कोटगेट पुलिस ने सोशल मीडिया हैण्डल इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ग्रुप की पोस्ट लाईक व शेयर करने तथा हथियार के साथ फोटो अपलोड कर आमजन में भय व्याप्त कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें रानी बाजार पट्‌टी पेड़ा के पास रहने वाले जयकिशन पुत्र प्रहलाद नायक उम्र 18, संजय उर्फ सन्नी पुत्र पप्पु नायक उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शांति भंग करने के मामले में सतपाल बिश्नोई पुत्र मुन्नीराम बिश्नोई उम्र 22 साल और कमल पुत्र रामचन्द्र मारु उम्र 28 साल निवासी पलाना को गिरफ्तार किया गया है। कोटगेट पुलिस थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण, उप निरीक्षक सुरेश भादू, हेड कांस्टेबल सवाई सिंह, अशोक पाल, कांस्टेबल संपतलाल सोनू विजय कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

साइबर पुलिस की नजर

दरअसल, बीकानेर में आपराधिक सोशल मीडिया ग्रुप्स पर पुलिस की पैनी नजर है। जो लोग इनकी पोस्ट को शेयर और लाइक्स कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर हथियारों के फोटो डालने और उन्हीं हथियारों को बेचने का काम भी करते हैं। ऐसे लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Labels: ,

खूब जमा कवि सम्मेलन का रंग 'वीरता और राष्ट्रभक्ति की जगी अलख'

बीकानेर बुलेटिन




राष्ट्रीय संस्कृ​ति महोत्सव

बीकानेर, 4 मार्च। यहां डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में चल रहे 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शनिवार शाम को जमे कवि सम्मेलन में आए कवियों और शायरों ने कविता के सभी रसों का खूबसूरत गुलदस्ता पेश किया। इन शब्दों के चितेरों ने अपनी खूबसूरत रचनाओं से श्रोताओं के मन पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। दोपहर की बारिश के बाद तपते बीकानेर को मौसम में कुछ ठंडक का शुमार होने से मिली राहत का असर यह रहा कि स्टेडियम में लोग उमड़ पड़े। 

अंतरराष्ट्रीय कवि एवं सुप्रसिद्ध मंच संचालक मनवीर मधुर ने ​जब यह कहा, दुनिया में नमकीन यहाँ की चाहे खूब प्रसिद्ध रहे,
बीकानेर मगर करणी माता से जाना जाता है। तो, स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। बहरहाल, कवि सम्मेलन में रीवा से आए सुप्रसिद्ध ओजस्वी कवि राधाकान्त पांडेय ने वीर रस की कविता... घास वाली रोटी खाके भी नहीं झुकाया शीश, महाराणा जैसा स्वाभिमान ले के आया हूं... सुनाकर हजारों दिलों में जोश भर दिया।

नोएडा से आए फिल्मी गीतकार चरणजीत चरण ने फ़क़त दिल ही नहीं, हमको मिलाकर हाथ चलना है, जहां तक भी चलोगे अब तुम्हारे साथ चलना है... पर खूब वाहवाही बटोर। 
गीतों की खूबसूरत दस्तक दी आगरा की अंतरराष्ट्रीय कवयित्री एवं गीतकार डॉ. रुचि चतुर्वेदी ने।

उन्होंने गजल कभी अनसुनी सी कोई धुन बजेगी, मेरे गीत भी याद आने लगेंगे... से तमाम शामयिन के मन के तार झंकृत कर दिए।

सुप्रसिद्ध पैरोड़ीकार एवं हास्य कवि पार्थ नवीन बौद्ध, जैन, सिक्ख, मुस्लिम, ईसाई, हिन्दू तू— साक्षी मलिक भी तू है और पी वी सिंधु तू... सुना एकता का जज्बा जगा दिया।
कवि नवल सुधांशु ने प्यार हो अब, ना कोई  भी  दंगा   बने
इतनी पावन ये जन मन की गंगा बने...  सुनाई।
डॉ.कलीम कैसर ने युगों युगों गूंजे ये नारा केवल इक दो सदी नहीं, भारत जैसा देश नहीं और गंगा जैसी नदी नहीं ... से राष्ट्रीयता की अलख जगा दी। राष्ट्रीय ओज कवि, मथुरा के  डॉ. राजीव बटिया ने  विनाशी क्रोध है पर प्रेम में वरदान बसता है।
हमारे सोच और जज्बे में हिंदुस्तान बसता है... सुनाकर श्रोताओं को जोश से भर दिया।

Labels:

भरे बाजार मोबाइल छीनकर भागने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। पिछले दिनों फोर्ट स्कूल के पास घर का सामान खरीदने गए युवक से एक अज्ञात युवक ने मोबाइल छीन लिया। चार दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में इसकी शक्ल साफ नजर आ गई थी। इसी आधार ये पकड़ा गया।


दरअसल, राजकुमार नामक युवक ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 28 फरवरी को वो घर का सामान खरीदने के लिए फोर्ट स्कूल के पास आया था। इसी दौरान किसी ने झपट्‌टा मारकर मोबाइल छीन लिया। वो समझ पाता उससे पहले युवक वहां से भाग गया। इस पर दो मार्च को कोटगेट थाने में एफआईआर करवाई गई। कोटगेट पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मोबाइल छीनता युवक नजर आ गया। उसकी तलाश शुरू की गई। ये युवक गंगाशहर के कुम्हारों के चौक में रहने वाला श्याम भार्गव था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने उसे शनिवार को दबोच लिया। कड़ी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके फोर्ट स्कूल के पास राजकुमार का मोबाइल छीनना स्वीकार भी किया। पुलिस को उम्मीद है कि श्याम से मोबाइल छीनने की कुछ और घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई में कोटगेट थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के साथ उप निरीक्षक सुरेश भादू, हेड कांस्टेबल सुनील यादव, सवाई सिंह, कांस्टेबल संपत लाल, सुरेश और ओम प्रकाश की खास भूमिका रही।

Labels:

बीकानेर में ट्रक ने बच्चे को कुचला, मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र की जहां है। जहां पर गोविंद पैलेस भवन धरणीधर रोड़ पर ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बच्चे को कुचल दिया। मिली जानकारी के अनुसार बच्चा बाइक पर बैठा था और ट्रक चालक ने गाड़ी को कुचल दिया। जिससे बच्चे का सिर बुरी तरीके से पिचक गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक को भी पुलिस अपने साथ ले गयी। ट्रोम सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को जब हॉस्पीटल लाया गया उसकी मौत हो चुकी थी।

Labels: ,

बीकानेर में बारिश के साथ हाेली का माहाैल सतरंगी, हर्ष-व्यास जाति का डाेलची मार खेल में बदला मौसम का मिजाज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। होली से पूर्व मौसम एक बार फिर से रंग बदल रहा है। प्रदेश में आगामी दिनों कई जगह हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण कुछ भागों में अंधड़ के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो रही है।

शहर में बारिश के साथ हाेली के कारण माहाैल सतरंगी हाेने लगा है। देर रात काे शुरू हाे रही रम्मताें से सुबह तक मस्ती छाई रहती है। परकाेटे के विभिन्न माेहल्लाें में हाेली की रंगत परवान पर है। हर ओर अपनी संस्कृति की पहचान रम्मत के मंचन में लाेग पहुंच रहे हैं। बच्चे खिलाैने की खरीद कर रहे हैं, आइसक्रीम व नमकीन की बिक्री हाे रही है। बुधवार रात काे बिस्साें के चाैक में प्रारंभ हुई रम्मत गुरुवार सुबह 11 बजे तक चली। भट्ठड़ाें के चाैक में इस बार रम्मत का मंचन नहीं हाेगा। पिछले साल शाेक के कारणा कीकाणी व्यासाें के चाैक में रम्मत का मंचन नहीं हाे पाया था। शनिवार काे हर्षाें के चाैक में हर्ष-व्यास जाति का डाेलची मार खेला हाेगा।पर बारिश के मौसम सुहावना होने पर खेलने वालों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उससे पहले शुक्रवार शाम काे व्यासाें की गेर निकाली गई। वहीं दूसरी ओर मंदिराें में फूलाें से हाेली खेलने और फाग गीत गाने का सिलसिला जारी है।

बारह गुवाड़ चौक में जबरेश्वर नाट्य कला संस्थान की ओर से स्वांग-महेरी रम्मत का मंचन शुक्रवार की रात गजानंद भगवान के पूजन से शुरू हुआ जाे शनिवार की भाेर तक चला। इसी तरह कीकाणी व्यासाें के चाैक में जमना दास कल्ला की स्वांग मेहरी की रम्मत शुक्रवार रात 12 बजे मां लटियाल के दर्शन के साथ शुरू हुई।

झूठा पाेता परिवार के लालानी, कीकाणी, केशवानी और गेलाेनी व्यासाें की ओर से एक महिला विशेष से चंदा मांगने की परंपरा निभाने के लिए शुक्रवार काे दाेपहर डेढ़ बजे गेर निकाली गई। गेर लालाणी व्यासाें के चाैक से रवाना हाेकर विभिन्न माेहल्ले में हाेते हुए वापस लालाणी चाैक पहुंची।

आदि गणेश मंदिर में राधा-कृष्ण संग फूलों की होली
शहर के मंदिरों में होलाष्टक में अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं। दाउजी रोड स्थित श्रीआदि गणेश मंदिर में राधा कृष्ण काे फूलाें से हाेली खिलाई गई। भक्तों ने गणपति के सामने पुष्पों और रंग की होली खेली। इस मौके पर पर प्रथम पूज्य का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाकर गुलाल व पिचकारियों से झांकी सजाई गई।

श्रीमाली समाज की गेर 7 काे
श्रीमाली ब्राह्मण पंचायत ट्रस्ट की ओर से बेणीसर बारी के बाहर स्थित महालक्ष्मी मंदिर परिसर में बुधवार को होली पर होने वाले कार्यक्रमों काे लेकर बैठक हुई। ट्रस्ट के अध्यक्ष जतनलाल श्रीमाली ने बताया कि 7 मार्च को धुलंडी के अवसर पर समाज की ओर से गैर निकाली जलाएगी। सुबह 10 बजे महालक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नवजात शिशुओं के ढूंढ संस्कार के लिए स्वजातीय बंधुओं के घर ढूंढ मंडली के सदस्य पहुंचेंगे। बैठक में श्याम सुंदर, मनमोहन, शिवकुमार, जोगेंद्र, गोविंद, संजय, जितेंद्र, रमेश, चंद्र प्रकाश, तेजस, राजकुमार अादि शामिल हुए।

Labels:

जमीन खाली करो, वरना जान से जाओगे, ट्रस्टियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। वल्लभ गार्डन की करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने का प्रयास करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। परिवादी लक्ष्मणगढ़ हालपता रानीबाजार निवासी अनीष अहमद पुत्र अजीज पंवार की ओर से जेएनवीसी पुलिस थाने में राजमाता सुदर्शना कुमारी के नाम से बने ट्रस्ट के ट्रस्टियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

जेएनवीसी पुलिस के अनुसार, परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि राजमाता सुदर्शना कुमारी ने नौ सितंबर, 1971 को वल्लभ गार्डन में 21, 01, 125 वर्ग गज भूमि अभय कुमार को विक्रय कर कब्जा दे दिया था।

अभय कुमार ने इस भूमि में से 14, 80, 000 वर्ग गज भूमि 23 दिसंबर, 1971 को रहमत खां, हाकम खां, अब्दुल रहमान, ग्यासुदीन, मांगीलाल को विक्रय कर दी। तब से क्रय की भूमि पर रहमत खां आदि एवं वारिसों का कब्जा चला आ रहा है।

विक्रय की गई भूमि पर पट्टियां लगा कर, तारबंदी व निर्माण कर कब्जा कर रखा है। आरोप है कि वर्तमान में जमीनों के भाव बढ़ने से राजमाता नाम से बने ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने आपराधिक गिरोह के लोगों से सांठ-गांठ कर जमीन को बेचने का षड़यंत्र रचा। ट्रस्टी आपराधिक गिरोह के लोगों को भेजकर डरा धमका रहे हैं।

जमीन खाली करो, वरना जान से जाओगे
परिवादी ने आरोप लगाया है कि 21 फरवरी, 23 को दो गाडि़यों में असामाजिक तत्व आए और जमीन खाली करने की धमकी दी। जमीन खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दो मार्च को परिवादी अनीष अहमद , असलम, दिलीप उक्त भूमि पर बैठे थे। पौने छह बजे फिर दो गाडि़यों में 15-20 व्यक्ति अनाधिकृत रूप से आए।

उन्होंने कहा कि जमीन हमने खरीद ली है। तुम्हें पहले भी जमीन खाली करने की हिदायत दी थी, अब जमीन को खाली करके भाग जाओ। उन्होंने धमकी दी कि जमीन खाली नहीं की, तो तुम्हारे मालिक के हाथ-पैर तोड़ देंगे और जान से मार देंगे। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।

Labels: ,