Saturday, March 25, 2023

बीकानेर के अधिकारी ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर किया सुसाइड, CBI ने रिश्वत के मामले में किया था अरेस्ट

बीकानेर बुलेटिन





विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के संयुक्त निदेशक (जॉइन डायरेक्टर) जवरीमल बिश्नोई ने अपने ऑफिस की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना राजकोट (गुजरात) की है। जवरीमल बीकानेर के रहने वाले थे। एक्सपोर्टर से 5 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। फिलहाल CBI का इस मामले में किसी तरह का बयान नहीं आया है।

शनिवार सुबह जवरीमल के ऑफिस और घर की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान जवरीमल CBI टीम के साथ थे। ऑफिस की जांच के दौरान जवरीमल चौथी मंजिल स्थित अपने चैंबर की खिड़की से कूद गए। गंभीर रूप से घायल जॉइन डायरेक्टर को फौरन राजकोट के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जवरीमल मूलरूप से बीकानेर के खाजूवाला के रहने वाले थे। घटना की सूचना पाकर परिवार वाले भी हॉस्पिटल पहुंच गए थे।

क्या है मामला
बिश्नोई विदेश व्यापार के मामलों को देखते थे। इसी दौरान उन पर आरोप लगा कि एक निर्यातक (एक्सपोर्टर) से पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। एक्सपोर्टर का खाद्य पदार्थ का बिजनेस है। निर्यातक रिश्वत देने पहुंचा तो सीबीआई ने बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की मानें तो एक्सपोर्टर ने डीजीएफटी को छह फाइलें सौंपी थीं, जिस पर नौ लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।

भाई ने लगाए गंभीर आरोप
जवरीमल के भाई संजय गिला राजकोट पहुंच गए। वहां उन्होंने सिविल हॉस्पिटल के बाहर धरना शुरू कर दिया है। गिला के साथ बिश्नोई समाज और मारवाड़ी समाज के लोग भी विरोध करने पहुंचे हैं। गिला ने मामले की जांच के बाद ही पोस्टमॉर्टम करने की मांग रखी है। गिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि वास्तविकता बताने के लिए कोई सीबीआई अधिकारी मौके पर नहीं आया।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार,डीजीएफटी में संयुक्त निदेशक राजकोट को सीबीआई ने रिश्वत के एक मामले में शुक्रवार को अरेस्ट किया था। शनिवार सुबह वे अपने चैंबर की खिड़की से कूद गए। बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Labels: ,

गणेशम् रिसोर्ट पर लगा गंभीर आरोप, 18 बीघा ज़मीन पर कब्जे का खेल, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पराई जमीन पर कब्जा कर गणेशम् रिसोर्ट बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बीछवाल थाना पुलिस ने मोहम्मद सोहेल पड़िहार की रिपोर्ट पर 6 नामजद लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। परिवादी के अनुसार उसके नाना के पास रिड़मलसर पुरोहितान में 54 बीघा जमीन थी। नाना के कोई बेटा नहीं थी। दो बेटियां ही थी। नाना की मृत्यु के बाद 54 बीघा जमीन के तीन वारिस रहे। परिवादी की नानी, मौसी व मां के बीच तीन बराबर के हिस्से हुए। हालांकि कानूनी विभाजन नहीं हुआ। नानी व मौसी ने अपना अपना हिस्सा हाजन बालू को बेच दिया। वहीं परिवादी की मां ने अपना हिस्सा नहीं बेचा। उसके बाद नानी व मौसी की मृत्यु हो गई। हाजन बालू ने 36 बीघा जमीन सुदर्शन मुखीजा को बेच दी। यहीं गणेशम् रिसोर्ट बनाया गया। 

आरोप है कि गणेशम् रिसोर्ट ने 18 बीघा ज़मीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। जबकि यह भूमि परिवादी के हक की है। एडवोकेट अनिल सोनी के अनुसार गणेशम् रिसोर्ट में और भी कई कानूनी गड़बड़ियां हैं। इन गड़बड़ियों में यूआईटी के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल रहे थे। 

बीछवाल पुलिस ने सुरेंद्र मुखीजा सहित रमेश कुमार, गिरीराज, समुंद्र सिंह, राकेश मेंहदीरत्ता व राजेश के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 120 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा कर रहे हैं।

Labels: ,

उपाध्याय बने चुनाव अधिकारी बीकानेर देहात राजस्थान ब्राह्मण महासभा के

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा संबंध ऑल इंडिया ब्राहमण फेडरेशन प्रांतीय चुनाव आयोग ओंकार त्यागी आरजेएस डीजे केडर ,(सेवानिवृत्त) प्रांतीय मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान ब्राह्मण महासभा अपनी पदक शक्तियो का प्रयोग करते हुए श्री सोहन लाल जी उपाध्याय (ठाकर) मेघासर हाल बीकानेर को बीकानेर देहात के अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 जिला निर्वाचन अधिकारी संबंधित कार्यवाहक जिला अध्यक्ष से संपर्क करके खंड इकाइयों की समय अवधि चुनाव करवाने हेतु खंड चुनाव अधिकारी नियुक्त  करेंगे
समस्त कार्यवाहक जिला अध्यक्ष /निर्वाचन अधिकारी/ पर्यवेक्षक को विधिवत चुनाव संपन्न करवाने हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे।

Labels:

युवती ने दांती से काटा गला, पीबीएम में इलाज जारी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर के खजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवती ने दांती से अपना गला काट लिया। गंभीर अवस्था में उसको पीबीएम लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती की दिमागी हालत ठीक नहीं बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक 365 आरडी निवासी रजनदीप कौर ने धारदार हथियार से गला काट लिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाए, जहां चिकित्सकों ने उसके गले पर टांके लगाए। युवती ने घर में घास काटने वाली दांती से गला काट लिया।

Labels:

नहरबंदी की तैयारियां अंतिम चरण में, 26 मार्च से होगी 60 दिनों की नहरबंदी

बीकानेर बुलेटिन




इंदिरा गांधी नहर की आंशिक नहरबंदी का शुरुआती एक सप्ताह पूर्ण नहरबंदी की तरह रहेगा। इस दाैरान पंजाब से राजस्थान के 10 जिलाें काे एक बूंद पानी नहीं मिलेगा। क्याेंकि इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत हाेने के लिए खाली कराने के लिए सरहिंद फीडर से राजस्थान काे पानी दिया जाएगा। इसके लिए आरडी 496 पर एक कट लगाकर सरहिंद फीडर काे इंदिरा गांधी नहर से जाेड़ा जाएगा।


पिछले साल भी यही व्यवस्था की गई थी और आरडी 496 पर ही कट लगाने के बाद इंदिरा गांधी नहर टूट गई थी, जिससे आंशिक नहरबंदी में राजस्थान काे पानी नहीं मिला और भीषण पेयजल संकट हो गया था। मरम्मत के लिए इंदिरा गांधी नहर को खाली कराया जाता है मगर एक महीने तक राजस्थान को लगातार पानी भी देना है तो राजस्थान का पानी फिरोजपुर हैड से आरडी 496 तक सरहिंद फीडर से लाया जाता है। आरडी 496 पर इसे कट लगाकर वापस इंदिरा गांधी नहर में डाला जाता है।

इस साल भी ये कट 25 मार्च से लगना शुरू हाेगा। इसलिए पूरे एक सप्ताह तक राजस्थान काे पीने का पानी नहीं मिलेगा। यही वजह है कि नहर प्रशासन ने कट लगाने से पहले राजस्थान के 10 जिलाें की सभी नहराें में पीने का पानी चलाया ताकि जलस्राेत भर सके। कट लगाने के बाद जब 2200 क्यूसेक वापस मिलना शुरू हाेगा ताे फिर से भर दिया जाएगा। फिलहाल नहरों में 8000 क्यूसेक पानी चल रहा है। ज्यादातर नहराें में उनकी क्षमता का आधा पानी चल रहा है जाे सिर्फ पीने के काम आएगा क्याेंकि 20 मार्च की रात से सिंचाई का पानी पूरी तरह बंद हाे चुका है।

हमनें करीब-करीब सभी जलाशय पूरे भर दिए हैं। कुछ अगर कहीं खाली भी हैं ताे अभी भी 8000 क्यूसेक पानी नहर में चला रहे हैं। 25 काे कट लगाने के लिए नहर बंद हाेगी उसके बाद भी रास्ते का पानी 28 तक आता रहेगा। एक सप्ताह बाद कट लगाने का काम पूरा हाेते ही फिर पानी आ जाएगा। इसलिए अभी ताे काेई दिक्कत नहीं है। पू्र्ण नहरबंदी के हालात सभी को पता है। हरीश छतवानी, अधीक्षण अभियंता, रेग्युलेशन विंग

ऐसे तो 40 दिन की पूर्ण नहरबंदी हाे जाएगी
नहर विभाग 25 मार्च से सात दिन के लिए पूरी तरह पानी बंद करेगा। उसके बाद 25 अप्रैल से फिर एक महीने के लिए पूरी तरह पानी हाे जाएगा क्याेंकि तब घाेषित पूर्ण नहरबंदी हाेगी। 26 मई काे पू्र्ण नहरबंदी खत्म हाेने के बाद फिराेजपुर हैड से पानी छाेड़ा जाएगा और बीकानेर, जाेधपुर, जैसलमेर समेत सभी 10 जिलाें में पहुंचते-पहुंचते सात से नाै दिन ओर लग जाएंगे।

अगर यूं देखें ताे पूर्ण नहरबंदी 40 से 45 दिन के बीच हेा जाएगी। राहत सिर्फ इतनी है कि अभी जाे सात दिन के लिए पानी बंद करेंगे ताे उससे ज्यादा असर नहीं हाेगा क्याेंकि सात दिन लायक ताे लगभग सभी शहराें में पानी का भंडार हाे जाएगा लेकिन 30 दिन की पूर्ण नहरबंदी के बाद जाे पानी आने में सात दिन लगेंगे उसमें लाेगाें काे पानी का संकट का सामना करना हाेगा।


Labels:

अगर आप भी इस तरह का शौक पाल रहे हैं तो हो जाए सावधान एसपी की नजर है आप पर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।पुलिस ने गाड़ी से पटाखों जैसे आवाज निकालने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने एसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए रोड़ा निवासी 20 वर्षीय अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बुलेट बाइक के सांइलेसर के साथ छेड़छाड़ करवा रखी थी। जिसके चलते उसमें पटाखों जैसी आवाज निकल रही थी।पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ठ शब्दों में ये कह दिया है कि बिना मतलब के गाड़ियों से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

Labels: ,