Wednesday, February 1, 2023

2 पिस्टल, 11 जिन्दा कारतूस सहित 03 गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई अलग-अलग क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुड़ानिया के नेतृत्व में सीओ दीपचंद के सुपरविजन में की गयी है। नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल के नेतृत्व में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने तिलकनगर निवासी बाबूलाल पुत्र करणाराम उम्र 25 वर्ष को पूगल रोड़ पुलिया के पास से तीन जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा है। वहीं राणीसर बास निवासी मुकेश पुत्र ओमप्रकाश को मुर्गा ग्राउण्ड से एक अवैध देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने गुंसाईसर निवासी इन्द्रजीत उर्फ विराट पुत्र मुनीराम शर्मा को जीवणनाथ जी की बगेची के पास देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुछताछ में बताया है कि वह अनिल विश्रोई गैंग द्वारा उन्हें हथियार उपलब्ध करवाएं गए थे। जिसके बाद पुलिस अनिल विश्रोई के ठिकानों पर दबिश देकर दबोचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया है कि बाबूलाल के खिलाफ बीकानेर के अलग-अलग थानों में 5, मुकेश के खिलाफ 3 और विराट शर्मा के खिलाफ 5 मुकदमें दर्ज है।


Labels: ,

बस ने खाया पलटा कई यात्री घायल, घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर कराया भर्ती

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर आवारा पशु के कारण लोक परिवहन की सवारी बस पलट गई। इस हादसे में घायल तीन जनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। जिस तरह सवारी बस पलटी, उससे बड़ा हादसा भी हो सकता था।

दरअसल, बीकानेर से रतनगढ़ जा रही लोक परिवहन की एक बस नौरंगदेसर के पास अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि इस बस के आगे गाय आ गई थी। जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेयरिंग घूमा दिया, जिससे बस पलट गई। इस बस में आठ-दस सवारियां थी, जिसमें दो महिलाओं सहित तीन के चोट लगी। इन तीनों को राहगीरों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचा दिया। बस पलटने के बाद सड़क पर घिसटती हुई कुछ दूर गई। इसी दौरान अंदर बैठी सवारियों के चोट आई। कुछ सवारियों के सामान्य चोट आई जो दूसरी बसों के माध्यम से रतनगढ़ की ओर चली गई, जबकि तीन घायलों को बीकानेर रवाना किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नापासर पुलिस मौके पर पहुंच गई। रास्ते में गिरी हुई बस को यहां से हटाया। इसके बाद ही हाइवे पर रास्ता साफ हो सका। घायलों के नाम अब तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। ,बस चालक कुसुमदेसर रतनगढ़ के भगवानाराम जाट ने बताया कि बीकानेर से रतनगढ़ के लिए शाम साढ़े चार बजे रवाना हुआ था,35-40 सीटर बस में 20 के करीबन सवारियां थी,गाय को बचाने के चक्कर मे असंतुलित होकर बस पलट गई,इस सबन्ध में देर शाम तक मामला दर्ज नही हुआ है।

आवारा पशु फिर परेशानी बने

बीकानेर से जयपुर के बीच जगह-जगह आवारा पशु बैठे रहते हैं। इन पशुओं के कारण आए दिन सड़क हादसे होते हैं। पिछले दिनों चार दोस्तों की ट्रेलर से टक्कर के दौरान भी एक पशु वहां मृत अवस्था में मिला था। घटना के बाद लोगों ने वहां मृत गाय को देखा था। काले रंग की गायें अंधेरे में चालक को नजर भी नहीं आती। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ और श्रीडूंगरगढ़ से रतनगढ़ के बीच बड़ी संख्या में हादसे होते हैं।

Labels: ,

सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्न वीडियो किए शेयर, पोक्सो एक्ट व आईटी एक्ट में मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर करने के आरोप में नोखा थाने में दो अलग-अलग मुकदमे मंगलवार रात को दर्ज हुए है। नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीकानेर कार्यालय तथा राजस्थान एटीएस-एसओजी जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय की ओर से मिली सूचना के अनुसार नोखा क्षेत्र से किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो अलग-अलग मामलों में फेसबुक पर बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर किए है। थानाधिकारी ने बताया कि इस सबंध में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

थानाधिकारी ने बताया कि चाइल्ड पोर्न वीडियो सर्च करना व सोशल मीडिया पर प्रसारित करना कानूनन अपराध है। विभिन्न एजेन्सियां सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रख रही है, अगर किसी ने ऐसा कृत्य किया है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

Labels: ,

पीहर से ससुराल जाने के लिए निकली विवाहिता, 1 साल के मासूम सहित नहर में लगाई छलांग

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। 23 वर्षीय विवाहिता के अपने बेटे के साथ नहर में कूदने का मामला सामने आया है। घटना छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र की है। थानाधिकारी जयकुमार भादू के अनुसार 23 वर्षीय अनीता पत्नी सोनू पुत्री सोहनलाल मंगलवार दोपहर अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ राणेर गांव से बस में बैठी थी। वह 507 हैड में बस से उतरी। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि वह बच्चे के साथ ही नहर में कूद गई। उसका पीहर 5जीएम तथा ससुराल रावला में है। 

ख़बर लिखने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। मौके पर एसडीएम, सीओ खाजूवाला सहित थानाधिकारी व टीमें मौके पर थी। हालांकि अभी तक पूरी तरह ये पुष्टि नहीं हुई कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। शव मिलने पर ही आगे की जांच होगी।

Labels:

Union Budget 2023: नए टैक्स सिस्टम में 7 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, स्लैब्स भी 6 से घटकर 5 हुए

बीकानेर बुलेटिन



वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में 8 साल बाद बड़ी राहत दी है। अब सालाना 7 लाख रुपए तक की कमाई होने पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि यह सिर्फ नई टैक्स रिजीम के तहत मिलेगी। अभी भी इनकम टैक्स रिटर्न भरने के 2 ऑप्शन बने रहेंगे।

अभी तक 2.5 लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री थी। आखिरी बार 2014-15 बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया था। 2019-20 में 8 करोड़ लोगों ने इनकम टैक्स या कॉरपोरेट टैक्स भरा था। बजट में नए स्टार्टअप को टैक्स में 3 साल तक मिलने वाली छूट बरकरार रखी गई है।

पुरानी टैक्स रिजीम के तहत 2.5 लाख से ज्यादा इनकम पर टैक्स
पुरानी टैक्स रिजीम के तहत 2.5 लाख रुपए तक की सालाना इनकम ही टैक्स फ्री रहेगी। अगर आपकी इनकम 2.5 से 5 लाख के बीच है तो आपको 5 लाख - 2.5 लाख = 2.5 लाख रुपए पर 5% टैक्स देना होगा। हालांकि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A का फायदा उठाकर आप अब भी 5 लाख रुपए तक की सालाना इनकम पर टैक्स बचा सकेंगे।

आपको बता दें कि सरकार 2.5 लाख से 5 लाख तक की कमाई पर 5% की दर से इनकम टैक्स तो वसूलती है, पर इस टैक्स को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत माफ कर देती है। मतलब यह कि अगर किसी की सालाना टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपए तक है, तो उसे कोई इनकम टैक्स नहीं देना होता है, लेकिन अगर आपकी कमाई 5 लाख 10 हजार रुपए हुई तो आपको 10 हजार रुपए पर टैक्स देने के बजाय 5.10 लाख - 2.5 लाख = 2.60 लाख पर टैक्स देना होता है।

फिलहाल इनकम टैक्स रिटर्न भरने के 2 ऑप्शन
इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करने के 2 ऑप्शन मिलते हैं। 1 अप्रैल 2020 को नया ऑप्शन दिया गया था। नए टैक्स स्लैब में 5 लाख रुपए से ज्यादा आय पर टैक्स की दरें तो कम रखी गईं, लेकिन डिडक्शन छीन लिए गए। वहीं, अगर आप पुराना टैक्स स्लैब चुनते हैं तो आप कई तरह के टैक्स डिडक्शन का फायदा ले सकते हैं।


Labels:

बीकानेर में युवक के साथ मारपीट कर लूट करने का मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नया शहर पुलिस थाना क्षेत्र में मारपीट कर लूट करने का मामला सामने आया है। घटना 29 जनवरी को करमीसर फांटा पर हुई। जहां दिन-दहाड़े हथियारों से लैस होकर युवकों ने मारपीट कर नकदी व गले में पहनी चांदी की मूरत छीनकर ले गए। इस संबंध में मेघासर निवासी गौरीशंकर उपाध्याय ने एक नामजद सहित पांच-छह अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि सांवरलाल बिश्नोई व राधे नमकीन भंडार के पांच-छह लोग लूट-खसोट के इरादे से हथियारों से लैस होकर ईको गाड़ी में सवार होकर आए। आरोपियों ने उसके पुत्रों से पैसे मांगे और नहीं देने पर गाली-गलौज करने लगे। पुत्र आशीष को नीचे उतार उसके साथ बुरी तरह मारपीट की तथा उसकी जेब से चालीस हजार रुपए निकाल लिये। गले में पहनी चांदी की मूरत भी आरोपियों ने छीन ली। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 341, 382, 440, 504, 506, 147, 148, 149 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,