Sunday, April 25, 2021

सब्जी,फलों के लिए नई संशोधित गाइड लाइन जारी, कुछ और भी किए गए संशोधन

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर:सब्जी, फलों के ठेलों के लिए नई संशोधित गाइड लाइन जारी, कुछ और भी किए गए संशोधन, शासन सचिव गृह ने जारी किए संशोधित आदेश



Labels:

बीकानेर : जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक रहे सिटी राउंड पर, विवाह स्थल में देखी अनुपालना,देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर नमित मेहता ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के साथ रविवार देर शाम एक बार फिर शहरी क्षेत्र का सघन दौरा किया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ वीकेंड कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया और सरकार की नई गाइडलाइन की अनुपालना में अनुमत दुकानों को प्रातः 11 बजे अनिवार्य रूप से बंद करवाने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी स्तर पर अवहेलना की स्थिति में सख्ती बरतने की हिदायत दी।


 
सार्दुल सिंह सर्किल पर तैनात पुलिस कर्मिकों को बेवजह घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। महात्मा गांधी रोड और नत्थूसर गेट पर कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के लिए समझाइश कर रहे स्काउट गाइड के विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की तथा कहा कि इससे आमजन को अनुशासन और नियम पालन की सीख मिलेगी। सोनगिरि कुआं क्षेत्र में खुली दूध की एक दुकान को बंद करवाया।

 

विवाह समारोह में परखी अनुपालना
जिला कलक्टर अचानक सोनगिरि कुआं स्थित कृष्णा सदन पहुंचे और विवाह समारोह के दौरान प्रोटोकॉल अनुपालना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी एरिया मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि प्रत्येक विवाह समारोह का निरीक्षण हो। गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए।




नत्थूसर गेट के आसपास घूमे पैदल
मेहता ने नत्थूसर गेट के अंदर के क्षेत्र में पैदल घूमकर शहर की तंग गलियों पैदल घूमकर कर्फ्यू की अनुपालना का जायजा लिया। यहां बेवजह घूम रहे लोगों को ऐसा नहीं करने की हिदायत दी और कहा को शहरी क्षेत्र के लोग आवश्यक चीजें खरीदने के लिए पैदल बाहर निकले, इसकी मुनादी करवाई जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में पुलिस की प्रभावी गश्त के निर्देश दिए।

पॉजिटिव मरीज से होम आइसोलेशन की जानी स्थिति
सिटी राउंड के दौरान गंगाशहर क्षेत्र में होम आइसोलेट कोरोना पोजिटिव मरीजों की रियलिटी चेक की और जाना कि उन्हें समय पर दवाई मिल रही है या नहीं। होम आइसोलेट मरीजों से पूछा कि डॉक्टरों की टीम संभालती है या नहीं। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि होम आइसोलेशन नियमों की अवहेलना किसी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी।

इन क्षेत्रों का किया दौरा
जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सादुल सिंह सर्किल, एमजी रोड, कोटगेट, सोनगिरी कुआ, जस्सूसर गेट, नत्थुसर गेट, मोहता सराय, गंगाशहर, गोगागेट, रानी बाज़ार, रानी बाज़ार पुलिया, सादुलगंज, पवनपुरी, जेएनवी, पटेल नगर, जयपुर रोड, म्यूजियम सर्किल, गांधी कॉलोनी, गंगानगर रोड आदि क्षेत्रों का सघन दौरा किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के विभिन्न अधिकारी साथ रहे।

Labels:

बीकानेर: आक्सीजन भंडारण के लिए 20 केएल क्षमता के ऑक्सीजन टैंकर की हुई सफल टेस्टिंग

बीकानेर बुलेटिन




एमसीएच विंग में डायरेक्ट होगी सप्लाई, छीजत पर लगेगा अंकुश

जिला कलक्टर की पहल पर ऑक्सीजन प्रबंधन के क्षेत्र एक और उपलब्धि

बीकानेर, 25 अप्रैल। कोरोना मरीजों की आक्सीजन आवश्यकताएं पूरी करने के लिए एमसीएच विंग के पास 20 केएल क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन टैैंकर चार्जिंग कर तैयार कर लिया गया है। इस लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर की सफल टेस्टिंग रविवार को की गई। जिला कलक्टर की पहल पर जिले ने ऑक्सीजन प्रबंधन के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। अब जिले को प्राप्त ऑक्सीजन को इस टैंकर में रखते हुए एमसीएच विंग में सीधे ही सप्लाई की जा सकेगी, जिससे सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान होने वाली छीजत और लीकेज की समस्या दूर होगी और ऑक्सीजन की बचत हो सकेगी। साथ ही भंडारण के लिए किसी और फर्म पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बाहर से मंगवाई जाने वाली आक्सीजन का अब यहां सीधे ही भंडारण किया जा सकेगा। यह टैंकर अब रेडी टू यूज है। इसे एनएचएम के जरिए प्लांट किया गया था।
पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही ने कहा कि कोविड मरीजों की जीवन रक्षा सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वार जिला प्रशासन के नेतृत्व में हर संभव प्रयास कर आवश्यक मात्रा में आक्सीजन उपलब्धता व भंडारण सुनिश्चित करने की  व्यवस्था की जा रही है। 

19.5 केएल आक्सीजन लेकर रविवार को एक और टैंकर पहुंचा बीकानेर

जिले की आवश्यकता और मांग पर रविवार को 19.5 केएल क्षमता का एक और ऑक्सीजन टैंकर बीकानेर पहुंचा। इनमें से 8 केएल आक्सीजन अन्य जिलों के लिए हैं। जबकि शेष द्वारा बीकानेर की आवश्यकता पूरी की जाएगी। गौरतलब है कि शनिवार को  10 केएल क्षमता का एक और ऑक्सीजन टैंकर प्राप्त हुआ था। राज्य सरकार द्वारा इससे पहले भी 12.5-12.5 केएल के दो टैंकर इससे पहले भेजे जा चुके हैं। रविवार को पीबीएम और जिले के अन्य अस्पतालों  में शत प्रतिशत मांग के विरुद्ध 1 हजार 419 सिलेंडर दिए गए।

Labels:

कोरोना अपडेट:गंगाशहर पे रवि रहा भारी 900 के पास आये संक्रमित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में लगातार कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच एक और जहां सुबह 525 मामलों की पुष्टि हुई थी । वही रविवार शाम को जारी हुई दूसरी सूची में कोरोना के 368 मामलों की पुष्टि बीएल मीणा ने की है।आज कुल 2486 सेम्पल लिए गये जिसमे 893 कोरोना संक्रमित आये।आभी आए संक्रमित मरीज बीएसएफ कैंपस, शिवबाड़ी , वल्लभ गार्डन, रिडमलसर, झझु,, पूगल रोड चुंगी चौकी ,जय नारायण व्यास कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद नगर, बंगला नगर, रामपुरा बस्ती, एल के एस, सुरनाणा, सौर ऊर्जा प्लांट, महाजन, मोमासर, पूगल, बीकानेर रेलवे स्टेशन , कालू, श्री डूंगरगढ़ नोखा, कोलायत, पीबीएम अस्पताल , सादुल कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, लूणकरणसर, पाचू , जूनागढ़ हनुमान हत्ता आदि क्षेत्रों से हैं।


Labels: , ,

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में भी फ्री वैक्सीन,3 हजार करोड़ का आएगा खर्चा

बीकानेर बुलेटिन





राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।

अशोक गहलोत ने टिवीटर द्वरा बताया

यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार भारत सरकार 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की तरह ही 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन का खर्च भी उठा लेती तो राज्यों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता।



Labels:

अमरेश्वर महादेव मंदिर इंदिरा रसोई में कोरोना पाॅजिटिव परिवारों को निशुल्क भोजन

बीकानेर बुलेटिन







 बीकानेर, 25 अप्रैल।  युवा भारत संस्थान द्वारा संचालित अमरेश्वर महादेव मंदिर इंदिरा रसोई में आज रविवार  से सभी कोरोना पॉजिटिव परिवारों को निशुल्क भोजन दिया जाएगा। इंदिरा रसोई प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते यह व्यवस्था की जा रही है कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव परिवार आधार कार्ड की फोटो कॉपी व कोरोना टेस्ट पॉजिटिव की प्रति देकर इंदिरा रसोई से दोनों समय का भोजन निशुल्क प्राप्त कर सकता है।

   ललित भाटी ने बताया कि हम ऐसी भी व्यवस्था कर रहे हैं कि यदि कोई पॉजिटिव व्यक्ति इंदिरा रसोई में फोन करता है तो उसे भी उसके घर पर ही भोजन का पैकेट पहुंचाया जा सके। भाटी ने आग्रह किया कि हम सभी को इस अवसर पर मानवता का साथ देना चाहिए और जो संक्रमित हैं उनके लिए जो भी उपाय हो सके वह उपलब्ध कराई जाएगी।

 

Labels:

14 उप पुलिस अधीक्षक के तबादले, डीजीपी एमएल लाठर ने जारी किए आदेश

बीकानेर बुलेटिन









                 

Labels:

जिला कलक्टर ने की उपखण्डवार कोविड प्रबंधन और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत पंजीकरण की समीक्षा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 25 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपखण्ड क्षेत्रों में कोविड मैनेंजमेट की समीक्षा की। मेहता ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनफोर्समेंट की कार्यवाही में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। वर्तमान में प्रभावी कोविड प्रबंधन ही सर्वोच्च प्राथमिकता है, प्रत्येक अधिकारी इसकी गम्भीरता समझें। उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल मार्च और गश्त करवाएं, जिससे नागरिक इसकी गम्भीरता समझें। उन्होंने उपखंडवार कोरोना के एक्टिव मामलों, संसाधनों, आॅक्सीजन प्रबंधन आदि के बारे में भी जानकारी ली।  ब्लॉक लेवल पर ऑक्सीजन की स्थिति का एसेसमेंट कर आपूर्ति के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से समन्वय बनाने व ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर की सूचना भी प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कोविड केयर सेंटर पर कार्मिकों की राउंड द क्लॉक की ड्यूटी रहे। ग्राम स्तरीय टीमें डोर-टू-डोर सर्वे, पाॅजिटिव मरीजों के होम आइसोलेशन तथा बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग पर नजर रखे। 

मेहता ने निर्देश दिए कि प्रत्येक वैवाहिक समारोह का निरीक्षण हो तथा कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की प्रभावी अनुपालना सुनिश्चित की जाए। अनुमत समय के बाद छूट के अलावा कोई भी दुकान ना खुले और बेवजह लोग घरों से बाहर ना निकले। 

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि एनफोर्समेंट के प्रभावी ढंग से लागू होने पर ही संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट पर बैरिकेडिंग की जाए व रजिस्टर मेंटेन हो, जिसमें आने-जाने वाली गाड़ियों की जानकारी, आवगमन का कारण आदि इंद्राज किया जाए। 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में करवाएं पंजीकरण

जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 अप्रैल तक अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अब तक की प्रगति की उपखण्डवार समीक्षा की व निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर तक इसकी माॅनिटरिंग हो तथा कोई भी लघु सीमांत कृषक एवं संविदा कार्मिक पंजीकरण से वंचित नहीं रहे, इसके प्रयास किए जाएं। उन्होंने ब्लॉक वार पंजीकरण की स्थिति जानी तथा धीमी प्रगति वाले क्षेत्रों को अगले पांच दिन अधिक मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप, डॉ बी एल मीणा, डॉ. राजा चावला आदि मौजूद रहे।


Labels:

लॉकडाउन के नाम पर महंगा हुआ जर्दा व पान मसाला, कालाबाजारी जोरो पर

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना के बढ़ते कहर व वीकेंड लॉकडाडन की घोषणा के साथ ही जिले में पान मसाला व जर्दे की कालाबाजारी शुरू हो गई है। हॉलसेल व्यापारियों ने कई पान मसालों व जर्दो की अचानक कीमतें बढ़ा दी तो कुछ को बेचना ही बंद कर दिया। जिसका असर खुदरा व्यापार पर भी दिख रहा है। उन्होंने भी उसी के हिसाब से अपनी दरें बढ़ा दी है। इधर, ग्राहकों ने भी पान मसालों व जर्दों पर प्रतिबंध की आशंका से इधर- उधर की दुकानों से उनका स्टॉक शुरू कर दिया है।

20 रुपए में 3 पाउच

जानकारी के अनुसार जिले के हॉलसेल व्यापारियों ने ज्यादा बिकने वाले कुछ पान मसाला व उनके साथ के जर्दे का स्टॉक कर उन्हें बेचना बंद कर दिया है। जबकि कुछ पान मसाला के पैकेट में 30 से 40 रुपए ज्यादा लेना शुरू कर दिया है। जिसके चलते खुदरा व्यापारियों ने भी इनकी दरें बढ़ा दी है। दुकानों पर पांच रुपए बिक्री के पान मसाला व जर्दे की कीमत 15 रुपए में दो तो कहीं 20 रुपए में 3 पाउच कर दी गई है। इसी तरह 10 रुपये की खैनी के भी दुकानदारोंं ने 12 से 15 रुपए वसूलना शुरू कर दिया है।

अफवाहों ने बढ़ाई कीमतें

पान मसालों व जर्दों की कालाबाजारी की वजह फिर से सम्पूर्ण लॉकडाउन की आशंका व इनकी फेक्ट्रियों में मजदूरों की कमी बताई जा रही है। दरअसल नाइट कफ्र्यू व वीकेंड लॉकडाउन के बाद सरकार का अगला कदम सम्पूर्ण लॉकडाउन होने की अफवाहों ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। जिससे व्यापारियों को फिर से पिछले लॉकडाउन की तरह पान मसालों व जर्दो की कालाबाजारी से भारी व्यापार की उम्मीद है। लिहाजा उन्होंने इनका स्टॉक शुरू कर दिया है। दूसरी वजह लॉकडाउन के डर से मजदूरों का फिर से शुरू हुआ पलायन भी बताया जा रहा है। जिसकी वजह से पान मसाल की फेक्ट्रियों में मजदूरों की कमी होने से माल की सप्लाई फेक्ट्री से ही कम होना बताया जा रहा है।

Labels:

राजस्थान: शादी समारोह में नई गाइडलाइन को लेकर गृह विभाग ने कहा....

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। शादी समारोह केवल 3 घंटे में ही कराने की नई गाइडलाइन को लेकर गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि शादी समारोह में 3 घंटे की समय सीमा केवल भोजन के लिए ही है। फेरों सहित शादी की अन्य रस्मों और शादी से जुड़े धार्मिक रीति-रिवाजों पर यह समय सीमा लागू नहीं होगी। एक जिले से दूसरे जिले में बारात को जाने की भी छूट रहेगी।

शादी समारोह के लिए एसडीएम को भेजी गई सूचना की कॉपी पुलिस को दिखाकर आ-जा सकेंगे। शादी समारोह के लिए पहले से ऑडर्र किए गए गहने, कपड़े और अन्य आइटम भी बाजार से लाने की अनुमति होगी। शादी के लिए ऑर्डर किए गए आइटम की डिलीवरी के लिए दुकान-प्रतिष्ठान को केवल उसी काम के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोलने की अनुमति होगी। गृह विभाग ने 3 घंटे में शादी समारोह की बाध्यता केवल भोजन के लिए होने पर स्पष्टीकरण ही दिया है, गाइडलाइन में कहीं भी इसका जिक्र नहीं किया है। रविवार से नई गाइडलाइन जारी हो रही है। सरकार ने नई गाइडलाइन पर विज्ञापन भी जारी किए हैं, लेकिन उनमें भी शादी समारोहों को लेकर वही उलझन बरकरार है। गृह विभाग ने जो स्पष्टीकरण दिया है, वह नई गाइडलाइन के विज्ञापनों में शामिल नहीं किया है।

गाइडलाइन में हो जिक्र

गृह विभाग ने फिलहाल स्पष्टीकरण भले जारी कर दिया हो, लेकिन गाइडलाइन में इसका जिक्र नहीं किया है। जब तक सभी कलेक्टरों को गृह विभाग के निर्देश नहीं जाएंगे, तब तक जमीनी स्तर पर नीचे की प्रशासनिक मशीनरी मानेगी नहीं। ऐसे में आम लोगों को दिक्कत होगी।

शादी समारोह के लिए 3 घंटे की समय सीमा के अव्यावहारिक प्रावधान का मुद्दा शनिवार को आम लोगों, विशेषज्ञों, धार्मिक जानकारों और शादी समारोह आयोजकों ने 3 घंटे में शादी समारोह की बाध्यता के प्रावधान पर सवाल उठाए थे। 3 घंटे में तो शादी के धार्मिक रीति रिवाज ही पूरे नहीं होते। गाइडइलाइन में संशोधन का अभी भी इंतजार है।

Labels:

दिल्ली:एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

बीकानेर बुलेटिन



कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए राजधानी दिल्ली में जारी लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। इस लॉकडाउन की अवधि अब अगले सोमवार यानि 3 मई की सुबह तक रहेगी। रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की घोषणा की। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गई है। यही वजह है कि सरकार लॉकडाउन की अवधि को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया।

रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने एक पोर्टल शुरू किया है जो ऑक्सीजन की आपूर्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए ऑक्सीजन निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और अस्पतालों द्वारा हर दो घंटे में अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय और राज्य की टीमें एक साथ काम कर रही हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। मेडिकल व्यवस्थाओं की और खाने-पीने की सेवाएं भी जारी रहेंगी। इसी दौरान शादियां भी होंगी वो भी 50 लोगों की अनुमति के साथ। इन सभी लोगों के लिए अलग से पास दिए जाएंगे।

Labels: , ,