कोरोना अपडेट:गंगाशहर पे रवि रहा भारी 900 के पास आये संक्रमित
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर में लगातार कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच एक और जहां सुबह 525 मामलों की पुष्टि हुई थी । वही रविवार शाम को जारी हुई दूसरी सूची में कोरोना के 368 मामलों की पुष्टि बीएल मीणा ने की है।आज कुल 2486 सेम्पल लिए गये जिसमे 893 कोरोना संक्रमित आये।आभी आए संक्रमित मरीज बीएसएफ कैंपस, शिवबाड़ी , वल्लभ गार्डन, रिडमलसर, झझु,, पूगल रोड चुंगी चौकी ,जय नारायण व्यास कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद नगर, बंगला नगर, रामपुरा बस्ती, एल के एस, सुरनाणा, सौर ऊर्जा प्लांट, महाजन, मोमासर, पूगल, बीकानेर रेलवे स्टेशन , कालू, श्री डूंगरगढ़ नोखा, कोलायत, पीबीएम अस्पताल , सादुल कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, लूणकरणसर, पाचू , जूनागढ़ हनुमान हत्ता आदि क्षेत्रों से हैं।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home