Sunday, March 28, 2021

राजस्थान: रविवार को कोरोना कहर, 1008 नये मामले सामने आए

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान में रविवार को कोरोना के 1008 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई। होली के दिन इतनी बड़ी संख्या में मिले संक्रमितों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के 33 में से 30 जिलों में कोरोना संंक्रमित मिले हैं। सरकार ने अब सख्ती बरतने को लेकर जिला कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। रविवार को सबसे ज्यादा 209 संक्रमित जयपुर में मिले हैं। अजमेर में 65, अलवर में 29, बांसवाड़ा में 21, बारां, श्रीगंगानगर, पाली व बूंदी में 12-12, भीलवाड़ा में 31, बीकानेर में 17, चित्तौड़गढ़ में 27, डूंगरपुर में 59, जोधपुर में 172, कोटा में 98, नागौर में 19, राजसमंद में 62, सीकर में 28, सिरोही में 58, उदयपुर में 89 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक तीन लाख 30 हजार 676 संक्रमित मिलने के साथ ही 2813 लोगों की मौत हुई है। सरकार ने होली व शब-ए-बारात पर होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए 28 व 29 मार्च को शाम चार बजे से रात 10 बजे तक आयोजन की अनुमति दी है। सरकार ने पहले ही रात्रि कर्फ्यू लगा रखा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार कह चुके हैं कि लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर सख्ती की जाएगी।

Labels:

जिला कलक्टर ने बालिका गृह में बच्चियों के साथ खेली होली, पुत्र रुद्रवीर का जन्मदिन भी मनाया

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 28 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता ने  होली का त्योहार रविवार को बालिका गृह (उड़ान सदन) में बालिकाओं के साथ मनाया। उन्होंने बालिका गृह की बच्चियों के साथ अपने पुत्र रुद्रवीर का जन्मदिन भी मनाया। जिला कलक्टर को सपरिवार अपने बीच पाकर बालिकाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान रुद्रवीर ने बच्चियों के साथ केक काटा और सबको केक और मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया।  जिला कलक्टर ने बालिकाओं को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी तथा लगभग एक घण्टा उनके साथ बिताया।


बालिकाओं ने पूछे सवाल

 इस दौरान बालिकाओं ने जिला कलक्टर से अनेक प्रश्न पूछे, जिनके जवाब मेहता ने दिया। जिला कलेक्टर ने बालिकाओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि यहां आवासित बच्चियां अपनी पढ़ाई के साथ साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी शामिल हों। उन्होंने कहा कि  कड़ी मेहनत कर आप अपने सपनों को साकार कर सकती हैं।आपकी मदद के लिए प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा। किसी प्रकार की समस्या होने पर वे तुरंत उन्हें उनसे सीधे संपर्क भी कर सकती हैं। इस अवसर बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी भी मौजूद रही।

Labels:

जिला कलेक्टर आवास पर पहली बार हुआ होलिका दहन,मेहता ने दी होली की शुभकामनाएं

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर 28 मार्च। जिला कलेक्टर नमित मेहता के आवास पर रविवार को पहली बार होलिका दहन पूरे उत्साह से संपन्न हुआ। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुए होलिका दहन से पूर्व जिला कलक्टर ने सपत्नीक पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होलिका का दहन किया गया।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस अवसर पर जिला वासियों को होली के पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की। मेहता ने कहा कि होली का पर्व हमें अच्छाई को अपनाने और बुराई को त्यागने का संदेश देता है। इस संदेश को अपने जीवन में उतार कर हम परोपकार, दया, प्रेम जैसे मूल्यों को प्रतिस्थापित करते हुए समाज को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकते हैं। 
मेहता ने कहा कि वर्तमान में कोरोना  एक बार फिर हमारे सामने चुनौती के रूप में है। इस चुनौती के विरुद्ध एक बार फिर पूर्ण सतर्कता बरतनी जरूरी है। एडवाइजरी की पूरी अनुपालना करते हुए हमें होली के पर्व को पूरे उत्साह से मनाना है।
     
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, डीएसओ यशवंत भाकर, हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान के अतिरिक्त निदेशक गोपाल राम बिरड़ा, साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी राजेंद्र जोशी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह, जन स्वास्थ्य अभियन्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता ए के गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप, डॉ. नवल गुप्ता, जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत्त सहायक निदेशक विकास हर्ष सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

विश्नोई जा​ति को ओबीसी में शामिल करने के लिए सीएम गहलोत के निर्देश पर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने केंद्रीय पिछड़ा आयोग को भेजा पत्र

बीकानेर बुलेटिन






प्रदेश  के 30 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर जीत हार विश्नोई वोटों के आधार पर होती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश के भाजपा कांग्रेस और अन्य दलों के जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने मिलकर  विश्नोई जाति को  केंद्र में ओबीसी का दर्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर मुलाकात की थी।  बिश्नोई समाज के नेताओं ने सीएम गहलोत से राज्य सरकार से केंद्र को सिफारिश पत्र भिजवाए जाने की मांग की थी।
सीएम गहलोत ने अपने वादे को पूरा करने के लिए अब प्रदेश के सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से विश्नोई जाति को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को सिफारिश का पत्र भेज दिया है। प्रदेश के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने दो दिन पहले यह पत्र भेजा है।  प्रदेश में अभी ओबीसी की राज्य सूची में 91 जातियां हैं। इनमें से कई जातियां केंद्रीय सूची में शामिल नहीं है। 
प्रदेश में विश्नोई जाति ओबीसी में शामिल है। 1 जनवरी 2000 को विश्नोई जाति को राज्य ओबीसी की सूची में 60वें नंबर पर शामिल किया था। विश्नोई जाति को प्रदेश में तो ओबीसी आरक्षण मिल रहा है, लेकिन केंद्रीय सेवाओं में इसका लाभ नहीं मिल रहा। 
ओबीसी की राज्य सूची में शामिल जाति को केवल उसी राज्य में आरक्षण का लाभ मिलता है। केंद्रीय सूची में शामिल जाति को केंद्रीय सेवाओं में भी आरक्षण कर लाभ मिलता है। ओबीसी की केंद्रीय सूची में कोई जाति तभी शामिल हो सकती है जब संबंधित राज्य सरकार राष्ट्रीय ओबीसी आयोग को सिफारिश करें। उसके बाद राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग उस जाति की पात्रता जांच कर अपनी सिफारिश करता है उसके बाद कोई जाति केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल की जाती है। 
विश्नोई जाति को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने की कई दिनों से मांग चल रही है। पिछले दिनों वन राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई की अगुवाई मेंं विश्नोई समाज के कांग्रेस और भाजपा विधायकों ने सीएम गहलोत से मिलकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को सिफारिशी पत्र भेजने की मांग की थी। इस प्रतिनिधिमंडल में वन राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई के साथ भाजपा विधायक पब्बाराम विश्नोई, बिहारीलाल विश्नोई, कांग्रेस विधायक किशनाराम विश्नोई, महेंद्र विश्नोई शामिल थे।

Labels:

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी रविवार को देशनोक कस्बे में शोक संतप्त परिवारों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 28 मार्च । उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी रविवार को देशनोक कस्बे में शोक संतप्त परिवारों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की। उच्च शिक्षा मंत्री रविवार  दोपहर को देशनोक पहुंचे । इस अवसर पर उन्होंने पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा के घर पहुंच कर उनके बहनोई  किशन गोपाल करनाणी (रोड़ा) के निधन पर शोक व्यक्त किया ।  उच्च शिक्षा मंत्री शिक्षाविद आसकरण सुराणा के निवास पर सुराणा के निधन पर उनके परिजनों को संवेदना देने के लिए पहुंचे। तत्पश्चात इंदिरा कॉलोनी में  कुंभाराम मेघवाल के निधन, रामकरण मेघवाल की मां के निधन, प्रह्लाद दान के निधन, भोजाराम नायक की पत्नी के निधन, केशू राम नाई की पत्नी के निधन पर शोकाकुल परिवार के घर पहुंच कर परिजनों को शोक संवेदना  व्यक्त की। इस अवसर पर पार्षद गजानंद स्वामी, पार्षद जगदीश चंद्र शर्मा,पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि माधोदान चारण, पूर्व पार्षद जगदीश दान , बद्रीनारायण दर्जी,  छैलूदान,  ओम प्रकाश शर्मा, अमर सिंह यादव ,नारायण दान चारण, सहित अनेक जने शामिल रहे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने करणी माता मंदिर में दर्शन भी किए।


ज्ञापन भी दिए

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी को पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा द्वारा दो अलग-अलग ज्ञापन दिए गए, जिसमें राजकीय करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणित विषय का व्याख्याता लगाने तथा राजकीय दूगड़ उच्च प्राथमिक विद्यालय में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)  शुरू करने के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मूंधड़ा तथा उपस्थित कस्बे वासियों ने देशनोक कस्बे में उप तहसील खोले जाने पर  मंत्री भाटी का आभार व्यक्त किया।

Labels:

कोरोना अपडेट: दो दर्जन पॉजिटिव,गंगाशहर सहित इन इलाकों से आये संक्रमित

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर में आज बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। पहली रिपोर्ट के अनुसार आज बीकानेर में 24 पाॅजीटिव मरीज आए हैं। इनमे से एक 2 माह का बच्चा भी कोरोना की चपेट में आ चुका है। जिले में जय नारायण व्यास काॅलोनी, खजांची मोहल्ला, गंगाशहर के न्यूरॉन, बोथरा चौक, खतूरिया काॅलोनी, रानी, एमपी काॅलोनी, रथखाना, पूगलरोड, बंगला नगर डूंगरगढ़, नोखा, छतरगढ़ आदि इलाकों से पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं।



Labels: ,

सोमवार सुबह 6 बजे तक 12 शहरों में टोटल लॉकडाउन,

बीकानेर बुलेटिन




मध्यप्रदेश के 12 शहरों में टोटल लॉकडाउन, होलिका दहन और रंगोत्सव के लिए पढ़ें विशेष दिशानिर्देश

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के 12 शहरों में संपूर्ण लॉडाउन किया गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन, रतलाम, विदिशा, उज्जैन, नरसिंहपुर और सौसर में शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन है। 

बाजारों की सभी दुकानें बंद, पुलिसबल तैनात

यहां रविवार सुबह से गलियों से लेकर बाजारों की सभी दुकानें बंद हैं और जगह-जगह भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। लॉकडाउन के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकांश नागरिक स्वेच्छा से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। 

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 33 घंटे का लॉकडाउन

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राजधानी भोपाल, इंदौर समेत 12 शहरों में शनिवार रात 9 बजे से 33 घंटे के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण रविवार सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। कालोनियों के लोग सुबह से घरों में कैद रहे और सड़कों पर आम दिनों की तुलना में आवाजाही बहुत कम नजर आ रही है। सभी प्रमुख सड़कों और बाजारों की दुकानें बंद हैं। मुख्य चौराहों पर पूरी तरह बैरिकेडिंग कर दी है, जहां तैनात पुलिसकर्मी बेवजह घूमने वालों को धरपकड़ कर रहे हैं। लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। पुलिस गली, मोहल्ले में गस्त कर लोगों को घर में रहने के लिए कह रही है। वहीं चेक पोस्ट पर लगातार जांच की जा रही है।

होलिका दहन और रंगोत्सव के लिए विशेष दिशानिर्देश

आज रात होलिका दहन और कल रंगोत्सव का पर्व है, इसको लेकर शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन को शिथिल करते हुए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं। 

>इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में होलिका दहन में केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति। 

>परिवार के साथ ही होली खेलने का किया जा रहा आग्रह 

>जुलूस, बड़े आयोजनों पर प्रतिबंध 

>अपने घर, घर के सामने, किसी निर्धारित स्थान पर (जहां संक्रमण ज्यादा है, वहां अनुमति लेकर) परंपरा का निर्वाह किया जा सकता है। इसमें कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन बचाव के लिए सावधानी जरूरी 

बताना चाहेंगे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार रात जनता के नाम संदेश में नागरिकों से अपील की कि होली सहित अन्य त्योहारों पर भीड़ किए बगैर परंपराएं निभाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। 

Labels:

बीकानेर:65 वर्षीय पिता ने अपनी दो बेटियों सहित जहर खा लिया

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी दो बेटियों सहित जहर खा लिया। पिता व एक बेटी की मौत हो गई है। मामला कोटगेट थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी तलाई की 10 नंबर गली का है। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि 65 वर्षीय शौकत अली पुत्र गुलाम अली व उसकी एक बेटी जौनिया की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी बेटी बबली की सांसें चल रही थी, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 


माचरा के अनुसार बबली पर जहर का असर अधिक नहीं हुआ है। ऐसे में वह खतरे से बाहर है। बबली के हाथ की नसें भी काटी हुई थी। वहीं मृतकों के हाथ व गर्दन की नसें काटी हुई थी। हालांकि नसें काटने से मृत्यु होना नहीं माना जा रहा है। मृत्यु का कारण जहर ही माना जा रहा है।

पुलिस के अनुसार जौनिया व बबली की शादी सीकर व डीडवाना हुई थी। लेकिन दोनों एक बार ससुराल गई, फिर पीहर आ गई। वहीं शौकत की पत्नी भी नहीं है। घटना के पीछे स्पष्ट कारणों का खुलासा बबली के होश में आने पर ही होगा। ख़बर लिखने तक बबली का इलाज चल रहा था। थानाधिकारी मनोज माचरा अस्पताल में मौजूद थे। 

Labels:

अब 20 जून को होगी REET की परीक्षा, 25 अप्रैल को महावीर जयंती होने की वजह से परीक्षा हुई स्थगित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) अब 20 जून को आयोजित होगी. पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित होनी थी, इस दिन महावीर जयंती होने की वजह से राज्य सरकार ने यह परीक्षा स्थगित कर दी, अब यह परीक्षा 20 जून को आयोजित करवाई जाएगी. सरकार की तरफ से परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया हैं. इस बार 16 लाख लोगों ने REET के लिए आवेदन किया है.

रीट भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, महावीर जयंती और EWS के नए प्रावधानों को लेकर लिया निर्णय, 20 जून को आयोजित होगी


Cm ने महावीर जयंती के दिन परीक्षा टालने की दे दी मंजूरी:

आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने 23 मार्च को राज्य के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर महावीर जयंती के दिन रीट परीक्षा नहीं करवाने के निर्देश दिए थे. आयोग के निर्देश के बाद 23 को ही मुख्यमंत्री ने कमेटी बनाकर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी. कमेटी ने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री को अपनी सिफारिशों के साथ रिपोर्ट सौंप दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने महावीर जयंती के दिन परीक्षा टालने की मंजूरी दे दी है.

अभ्यर्थियों को करना होगा इंतजार:

REET परीक्षा स्थगित होने का असर 16 लाख अभ्यर्थियों पर होगा. इस बार 16 लाख फार्म भरे गए थे. अभ्यर्थी लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थे. अब परीक्षा स्थगित करने के फैसले के बाद उनका इंतजार और लंबा हो जाएगा.

Labels:

यह रहेगा माला घोलाई व होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा  पर 28 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन गोधुली वेला में होलिका दहन होगा। इस बार गोधुली वेला में भद्रा का साया नहीं होगा। गोधुली वेला  में मानस योग, सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग रहेगा। ऐसे में होलिका दहन श्रेष्ठता दायक होगी। वहीं अगले दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा पर 29 मार्च को रंगों का त्योहार धुलंडी मनाई जाएगी। हालांकि इस बार  लोगों को होलिका दहन और धुलंडी पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी। पंडित राजेन्द्र किराडू ने बताया कि  उस दिन प्रात: काल से लेकर 1:26 तक भद्रा रहेगी इस कारण माला घोलने एवं तिलक लगाने का मुहूर्त 1:30 से 6:50 तक श्रेष्ठ रहेगा।उसी दिन सायं 6:50 से  9:13 तक के समय में होलिका दहन का मुहूर्त रहेगा।दिनांक 29 मार्च को छारंडी महोत्सव मनाया जाएगा । 30 मार्च को जों बीज। दिनांक 3  अप्रैल को शीतला सप्तमी पूजन। 4 अप्रैल को शीतला अष्टमी (ठंडा) का पूजन होगा। उसी दिन यदि किसी के शीतला अष्टमी व्रत ना होता हो तो सूरज रोटा का व्रत करें यदि किसी के शीतला  अष्टमी व्रत होता हो वे 11 अप्रैल रविवार को सूर्य नारायण भगवान का पूजन करके सूरज रोटे का व्रत रख सकते हैं।

गणगौर पूजन होगा शुरू

ज्योतिषाचार्य पं श्रवण व्यास ने बताया कि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा पर गणगौर पूजा शुरू होगी, कन्याएं और नवविवाहिताएं ईसर—गणगौर का पूजन करना शुरू करेंगी। 15 अप्रेल तक गणगौर पूजन चलेगा,  इस दिन गौरी तृतीया रहेगी। इससे एक दिन पहले 14 अप्रेल को गणगौर का सिंजार मनाया जाएगा।

Labels: