Sunday, February 5, 2023

स्कॉर्पियों व बोलेरो की भिड़ंत, 11 लोग घायल, 6 घायलों को किया रैफर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दो गाडिय़ों में आपस में भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ठुकरियासर के पास स्टेट हाईवे की है। जहां पर आमने-सामने गाडिय़ों की भिड़ंत हो गयी। जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हुए है। स्कार्पियों और बोलेरो गाड़ी में भिड़ंत हुई है। जिनमें एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार धीरदेसर पुरोहितान निवासी लिखमाराम सुथार अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए हुए 211 वापस आते समय श्रीडूंगरगढ़ की और से जा रहे थे और गांव ठुकरियासर से निकतले ही सामने से आ रही स्कार्पियों से टक्कर हो गयी। हादसे में बोलेरो बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। इस दौरान गाड़ी में आग लग गयी। आसपास के लोगों के सहयोग से आग को बुझाया गया। एक दर्जन के करीब घायलों में से 6 गंभीर घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया गया है।

Labels: ,

नाबालिग से दुष्कर्म का मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




नोखा पुलिस ने रविवार शाम को नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में दो को गिरफ्तार और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। मामले की जांच नोखा सीओ भवानी ीसिंह इंदा कर रहे है व आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 29 जनवरी को परिवादी ने नोखा थाने में अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को सिंधु निवासी जयपाल व उसके साथियों के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था। जिसका मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की गई थी।

नोखा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश करने के लिए निर्देश दिए व टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश देकर नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। जिसकी जांच कर मेडिकल मुआयना करवाया गया। मामले की जांच नोखा सीओ भवानीसिंह द्वारा की गई।

रविवार शाम को बेरासर निवासी पूनमचंद नाई, सिंधु निवासी राकेश मेघवाल को नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करना पाया पाए पर गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण में विधि का उल्लंघन करने वाले एक नाबालिग को दस्तयाब किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में नोखा पुलिस टीम में नोखा सीओ भवानी सिंह इंदा, थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई सौभाग्यसिंह, गोविंद सिंह, हैड कानि बलवान सिंह, सुरेश कुमार, कानि रविराज, विनोद मीणा, रामकल्याण, गणेश गुर्जर, डीआर पुखराज, गणेशाराम, कानि विजेंद्र शामिल रहे।

Labels: ,

बीकानेर से तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार, आरोपियों से ड्रग और 10 लाख की विदेशी करेंसी जब्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर पुलिस ने तीन ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार कर आठ देशों की दस लाख रुपए से अधिक की मुद्रा, अफीम और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। तीनों टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और वीजा समाप्त होने के तीन माह बाद भी देश में घूम रहे थे। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी जोधपुर, अजमेर और बीकानेर के होटलों में खुद को भारतीय नागरिक बताकर ठहरे।

पुलिस ने इनके किसी अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने की आशंका जताई है। सेना, बीएसएफ सहित सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय एजेंसियों के अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं। इनसे दस अलग-अलग नाम के आधार कार्ड, भारतीय व विदेशी मोबाइल सिम कार्ड, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा एक्सचेंज कार्ड, एजेंसियों के विजिटिंग कार्ड, उर्दू भाषा में लिखे कागजात, 1 लाख 13 हजार रुपए, अलग-अलग राज्यों के वाहनों की नम्बर प्लेट के अलावा 7 हजार 770 अमेरिकन डॉलर, 700 यूरो, 100 कनेडियन डॉलर, 11 ईरानी रियाल, 200 सउदी अरब रियाल, 100 यूएई दिरम, 500 ओमान और 10 कोरिया की मुद्रा बरामद हुई हैं।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि इन आरोपियों ने नापासर थाना क्षेत्र में 3 फरवरी को व्यापारी हंसराज जाट के नौरंगदेसर मार्ग स्थित होटल पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। तीनों ने व्यापारी को बंद हो चुके पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट दिए। इसी दौरान हाथ की सफाई दिखाते हुए उन्होंने एक लाख रुपए पार कर लिए थे।

वीजा खत्म फिर भी भारत में

इन लोगों का भारत में रहने का वीजा खत्म हो चुका है, इसके बाद भी लंबे समय से भारत में रह रहे हैं। होटल में अपना पासपोर्ट दिखाकर कमरा लेते हैं। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ पर कुछ और राज खुलने की उम्मीद जताई है।


इनकी रही भूमिका

इस मामले में एडिशनल एसपी अमित कुमार के साथ ही डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल दीपक यादव की विशेष भूमिका रही। दरअसल, साइबर टीम के सहयोग से ही इस सारी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सका है। थानाधिकारी महेश सीला, नवनीत, विक्रम, वेदपाल की भी भूमिका रही।

Labels: ,

मंदिर कमेटी ने की घोषणा, 85 दिन बाद खुल रहा है भक्तों के लिए श्याम दरबार

बीकानेर बुलेटिन




सीकर में स्थित खाटूश्याम के मंदिर के खुलने की तारीखों का एलान हो गया है। इस सम्बंध में श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि खाटूश्यामजी मंदिर जो कि 13 नवम्बर से करीब पौने तीन महीने से बंद है। जो कि कलक्टर और प्रशासन की हरी झंडी के बाद खुलने जा रहा है। कमेटी के अनुसार मंदिर 6 फरवरी यानि कल सोमवार को शाम सवा चार बजे से आम भक्तों के दर्शन के लिए खुल जाएगा। मंदिर खुलने की सूचना के साथ ही श्याम भक्तों में हर्षोल्लास देखा जा रहा है। इसी महीने बाबा श्याम का वार्षिक मेला भी भरा जाएगा।

Labels:

फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में लगाया 30 लाख का चैक,रुपये नहीं देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गाड़ी से चैक चुराकर आरोपी ने फर्जी हस्ताक्षर कर 30 लाख रुपए की राशि भरकर बैंक में लगा दिया। पीड़ित महावीर मुंधड़ा ने नोखा थाने में शनिवार रात को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। महावीर ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक की चैकबुक गाड़ी में रखी हुई थी। कुछ समय पहले जम्भेश्वर चौक निवासी हंसराज बिश्नोई मेरी गाड़ी मांगकर ले गया था। इस दौरान चैकबुक और जरूरी कागज गाड़ी की डिग्गी में ही रखे हुए थे। आरोपी गाड़ी तो वापस दे गया, लेकिन चैकबुक में से एक चैक गायब था। हंसराज से पूछने पर कहा कि एक चैक सामान उतारते समय निकल गया है, मैं वापस लाकर दे दूंगा


पीड़ित ने बताया कि काफी समय तक टालमटोल करने के बाद 30,00,000 रुपए की राशि भरकर फर्जी हस्ताक्षकर कर चैक को बैंक में लगाया दिया। 3 फरवरी को मैसेज आने पर बैंक में जाकर पता किया। जहां पूरा मामला सामने आया।

थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद ने बताया कि आरोपी पैसे नहीं देने पर फर्जी मुकदमें फंसाने की धमकी दे रहा है। फिलहाल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Labels: ,

ठाकुरजी भंवर महाराज की 9 वीं पुण्यतिथि पर विशाल भजन संध्या का होगा आयोजन, पोस्टर का हुआ विमोचन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के नजदीक गांव बदरासर के ठाकुरजी मंदिर के सिद्धपीठ पुजारी स्वर्गीय भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 9 वीं बरसीं पर उनकी जन्म भुमि गांव लाखूसर में 17 फरवरी को आयोजित होने वाले सामुहिक श्रध्दांजलि सभा,सामाजिक सम्मेलन के साथ संत समागम और विशाल भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया इस दौरान भाजपा नेता जितेंद्र राजवी मौजूद रहे युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि 17 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लेकर पोस्टर विमोचन के बाद प्रचार प्रसार गांव गांव ढाणी ढाणी में शुरू किया गया कार्यक्रम आयोजक जयकिशन उपाध्याय (जैना महाराज) ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है भजन संध्या में मुख्य कलाकार सुनिता स्वामी एण्ड पार्टी,नवदीप बीकानेरी एण्ड पार्टी,सम्पत उपाध्याय एण्ड पार्टी,भीखाराम जाजडा़ एण्ड पार्टी,भगवान पंचारिया एण्ड पार्टी,के साथ अन्य कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।






Labels:

नाबालिग को भगाने का प्रयास, पुलिस की सजगता से तीन गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




नोखा पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग लड़की से संपर्क कर उसे भगाकर ले जाने वाले तीन आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया है।

दिल्ली निवासी आरोपी सौरव ने सोशल मीडिया से नाबालिग लड़की से सम्पर्क कर अपने आप को हाई प्रोफाइल सोसायटी से बताकर उसे प्रेम जाल में फंसाया था और नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने दो साथियों के साथ नोखा आकर गाड़ी से नाबालिग लड़की को दिल्ली लेकर जा रहा था। नोखा पुलिस की सजगता से आरोपी को बीच रास्ते में ही दस्तयाब कर नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया।

थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 3 फरवरी 2023 को नोखा निवासी परिवादी ने नोखा थाने में नाबालिग बेटी को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस टीम गठित कर नाबालिग को भगाकर लेकर जाने वाले अज्ञात आरोपी की पहचान कर तलाश की गई।

जांच अधिकारी एएसआई ओमप्रकाश यादव मय टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली के सुलेमान नगर किराडी नोर्थवेस्ट रमेश एक्लेव निवासी सौरव वाल्मीकि, ब्रह्मप्रकाश जाटव, मदनमोहन जाटव को दस्तयाब कर मामले में अपर्हत नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार भी जब्त कर ली है।

नोखा पुलिस की टीम में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई ओमप्रकाश यादव, कानि कैलाश बिश्नोई, दिनेश, विजेंद्र, गणेश गुर्जर शामिल रहे।

बेराजगार सौरव ने खुद को बताया हाईप्रोफाईल

थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि आरोपी सौरव वाल्मिकी दिल्ली में रहता है और बेरोजगार है। आरोपी सौरव वाल्मिकी ने इंस्टाग्राम पर नोखा निवासी नाबालिग लड़की से सम्पर्क कर दोस्ती की और खुद को हाइ प्रोफाइल सोसायटी से व बड़ी कम्पनी में जॉब करना बताकर प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसके बाद अपने दो साथियों के साथ एक कार लेकर नोखा से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर कार से दिल्ली जा रहा था।

नोखा पुलिस की सजगता से आरोपियों को बीच रास्ते में ही दस्तयाब कर नाबालिग बालिका को बरामद किया गया।

Labels: ,