Tuesday, May 11, 2021

बीकानेर:बुधवार को 36 केंद्रों पर होगा 45 प्लस आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण

बीकानेर बुलेटिन





45+
बुधवार को 36 केंद्रों पर होगा 45 प्लस आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण। अधिकाँश केन्द्रों पर कोवेक्सीन रहेगी उपलब्ध।


 18+ 
वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते बुधवार को 18 प्लस आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण नहीं होगा।  
अतः आज स्लॉट या अप्वाइंटमेंट बुकिंग भी नहीं खुलेगी।

Labels:

बीकानेर:प्लेटेलट्स दान के लिए एक बार फिर बल्लभ जोशी ने समय से पहले तोड़ा व्रत

बीकानेर बुलेटिन








बीकानेर ब्लड सेवा समिति द्वारा एसडीपी / प्लेटेलट्स दान भी आपात मांग पर करवाएं जाते रहे है, मंगलवार दोपहर को श्रीगंगानगर से आये एक मरीज को 2 यूनिट ए पॉजिटिव प्लेटेलट्स की आवश्यकता होने पर रक्तवीर बल्लभ जोशी और रक्तमित्र चंचल शर्मा को याद किया गया। चंचल शर्मा का यह दसवां एसडीपी दान था।  बल्लभ जी समिति के ऐसे समर्पित रक्तवीर है जिन्होंने लगातार दूसरी बार अपना पवित्र व्रत तोड़कर किसी मरीज के जीवनदान के लिए अपनी प्लेटेलट्स का दान दिया। यह कदम सराहनीय है और ऐसे रक्तवीर ही समाज के लिए एक जीवंत उदाहरण है मानवता का।

समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने तीनों प्लाज्मा योद्धाओं और दोनो प्लेटेलट्स योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति के अभी तक के कुल 20 प्लाज्मा योद्धाओं के माध्यम से कोविड पीड़ित 40 मरीज़ो को जीवनदान मिला है और प्लेटलेट्स दान से अब तक सैकड़ो जीवन बचाएं गए है। इस दौरान पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ प्रेम पड़िहार, डॉ विकास और डॉ ऋषि माथुर ने प्लाज्मा दान और प्लेटेलट्स दान का निर्देशन और संचालन कार्य किया। 

इस अवसर पर समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), रक्तमित्र तरूण सिंह शेखावत, राम पारीक, भानु बोहरा, मुकुल डागा, सुमित शर्मा, अभिषेक पुरोहित आदि ने उपस्थित रहकर अपना अपना सहयोग दिया।

Labels:

कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंचे खाण्डल ने कहा,अच्छी थी पीबीएम की सभी व्यवस्थाएं

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 11 मई।पीबीएम अस्पताल में आठ दिन भर्ती रहा। वहां की सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थी। इस दौरान निर्बाध रूप से आॅक्सीजन मिली। डाॅक्टर हर दो घंटे में राउंड लेते और मेरा हैल्थ चेकअप करते।’

यह कहना है समता नगर में रहने वाले गोविंद नारायण खांडल का। उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों 21 अप्रैल को पाॅजिटिव हुए। चार-पांच दिन घर में ही इलाज लिया, लेकिन इस दौरान गोविंद का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा।
 आॅक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा था। ऐसे में डाॅक्टरों की सलाह पर वह 27 अप्रैल को कोविड अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। इसके बाद उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। डाॅक्टर नियमित रूप से आते। आॅक्सीजन और दवाइयां मिलती रही। उन्होंने बताया कि वह 8 दिन वहां भर्ती रहे। इस दौरान डाॅक्टरों के व्यवहार से लेकर सभी तरह की व्यवस्थाएं बेहतर रहीं।


उन्होंने बताया कि 4 मई को अस्पताल से डिसचार्ज होकर वह घर पहुंच गए। अब उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। अस्पताल में बिताए आठ दिन उन्हें, हमेशा याद रहेंगे। इसके साथ ही पीबीएम में मिली बेहतर सुविधाओं को भी कभी भुला नहीं पाएंगे।

Labels:

युवाओं के कोविड टीकाकरण के लिए दिया 53 हजार रुपये का सहयोग

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 11 मई। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण के लिए नालबड़ी के माँ करणी बीएड कॉलेज तथा श्री द्वारिका शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय ने 21-21 हजार तथा शारीरिक शिक्षक माणक चंद व्यास ने ग्यारह हजार सहित कुल 53 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई है।  आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि इस राशि के चैक जिला कलक्टर कार्यालय को "राज सीएमआरएफ कोविड वैक्सीन एकाउंट" में जमा करवाने के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं।

इस खाते में करवा सकेंगे जमा

स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की जयपुर सचिवालय शाखा में वैक्सीनेशन डेडिकेटेड खाता खुलवाया गया है। इसकी खाता संख्या 40166914665 तथा आईएफएससी कोड SBIN0031031 है। जिला कलक्टर ने जिले के सभी वर्गों के लोगों से इस खाते में सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि सहयोगकर्ता नकद, चैक अथवा इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से इस खाते में सहयोग राशि हस्तांतरित कर सकते हैं।

Labels:

जीवनदायी प्लाज्मा की मुहिम में बीकानेर ब्लड सेवा समिति के 20 प्लाज्मा दान पूर्ण

बीकानेर बुलेटिन






कोरोना काल में सीसीपी प्लाज्मा की बढ़ती मांग को देखकर बीकानेर ब्लड सेवा समिति के आह्वान पर बीकानेर शहर के युवा रोजाना पीबीएम के ब्लड बैंक में अपनी ऐंटीबॉडी चेक करवाने पहुँच रहे है। सोमवार को रक्तमित्र राम पारीक की अपील पर पारीक चौक के युवा संदीप पारीक, अमित पारीक, राजू पारीक और दुष्यंत व्यास निवासी नत्थूसर गेट  ब्लड बैंक पीबीएम अपना टेस्ट करवाने गए उसमें राजू पारीक का टेस्ट नेगेटिव रहा बाकी तीनों योद्धाओं संदीप पारीक, अमित पारीक और दुष्यंत व्यास ने अपना प्लाज्मा दान दिया। समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने तीनों प्लाज्मा योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति के अभी तक के कुल 20 प्लाज्मा योद्धाओं के माध्यम से कोविड पीड़ित 40 मरीज़ो को जीवनदान मिला है और समिति के पास आज तक जितने भी प्लाज्मा मांग के केस आएं थे उन सबको पूर्ण कर दिया गया है। बीकानेर ब्लड सेवा समिति की पूरी टीम, रक्तमित्रों, रक्तवीरों और हमारे विभिन्न सहयोगी जनों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। 

इस अवसर पर समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), रक्तमित्र तरूण सिंह शेखावत, राम पारीक, भानु बोहरा, मुकुल डागा और सहयोगी अमित सोनी बीकानेरी काका उपस्थित रहकर अपना अपना सहयोग दिया ।

Labels:

बीकानेर:कोरोना महामारी समाप्त कराने के लिये 108 कुंडीय हवन आज संपन्न हुआ

बीकानेर बुलेटिन





 
बीकानेर@  पं. गोपाल पाणेचा ने बताया कोरोना महामारी की निवृत्ति हेतु राजस्थान से अनेक जिलों से बीकानेर ,जोधपुर , चूरु नागौर  से 108 विप्र एक समूह से जुड़े  सोशल मीडिया पर सभी एकत्रित हुए सभी समूह से जुड़े और सभी विप्र अलग-अलग स्थानों पर बैठ कर के एक साथ 108 कुंडीय हवन संपन्न किया यह अनुष्ठान इस वैश्विक महामारी की निवृत्ति हेतु किया गया यज्ञ से हजारों टन ऑक्सीजन बनता है ऐसा शास्त्रों में प्रमाण है देसी गाय के उपले पर देसी घी की आहुति डालने पर हजारों टन ऑक्सीजन बनता है वायु का पूर्णता शुद्धिकरण होता है सभी मित्रों ने अलग-अलग बैठ कर के यह यज्ञ संपन्न किया।


पंडित गोपाल पानेचा: इस महायज्ञ में महामारी की निवृत्ति हेतु वायुमंडल की शुद्धि हेतु तिल जो, देसी घी, लोंग, इलायची, कपूर, नीम गिलोय, नागरमोथा , चंदन चुरा ,गूगल धूप
जटामांसी अनेक प्रकार की औषधियों से हवन किया गया। इस महायग की विश्व भर मे चर्चा रही काफी जगहो से सनातन धर्म गुरुओ की शुभकामना व आशीर्वाद प्राप्त हुआ। 

Labels:

मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की ओर से प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़ा का वितरण शुरू

बीकानेर बुलेटिन






नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों को किया जाएगा वार्ड वार वितरण 

बीकानेर@ मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की ओर से प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़ा नगर के सभी वार्डों में लगे निगम के सफाई कर्मचारियों को वितरित किए जाएगा। इस कार्य की शुरुआत मंगलवार सुबह 11:30 बजे महापौर निवास के समक्ष वार्ड 14 के सफाई कर्मियों को काढ़ा वितरण के साथ हुआ। मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने बताया कि 
इस अवसर पर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि निगम के सफाईकर्मी फ्रंट लाईन वर्कर्स हैं, इनके स्वास्थ्य की चिंता पूरे नगर को होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निगम के सभी डेढ़ हजार सफाई कर्मियों को मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की ओर से प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़ा वितरण करने के इस सेवा कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम रहेगी। उन्होंने इस अवसर पर एक अपील की कि मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की तरह अन्य संस्थाओं और भामाशाहों को भी इन फ्रंट लाईन वर्कर्स का सहयोग करना चाहिए। 


इस अवसर पर मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने कहा कि नगर निगम के समस्त सफाई कर्मियों को इस अद्भुत इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण हर वार्ड में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 मई तक पूरे नियम क्षेत्र में काढ़ा वितरण करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला के श्रीमती जया रामपुरिया, राजेंद्र गर्ग और पवन शर्मा तथा मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित को मोहता धर्मशाला में स्थापित गणेश प्रतिमा की तस्वीर भेंट की। वार्ड पार्षद एडवोकेट सुशील सुथार, नगर निगम की गंदी बस्ती सुधार समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य गिरिराज खैरीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता किशनलाल गेधर व गौरीशंकर जाजड़ा तथा वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर जोशी ने काढ़ा वितरण के इस कार्य में सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

                   

Labels:

विवाह संबंधी समारोह में गाइडलाइन की अवहेलना पर लगेगा एक लाख रुपये जुर्माना, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 11 मई। विवाह कार्यक्रमों में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन के तहत जारी गाइडलाइन की अवहेलना करने पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि 10 से 31 मई की अवधि तक अगर कोई भी विवाह संबंधी समारोह किसी विवाह स्थल, होटल, सामुदायिक भवन, बारात घर अथवा धर्मशाला आदि में आयोजित किया जाता है या विवाह का आयोजन वर या वधू के घर में किया जाता है लेकिन उसकी सूचना डीओआइटी द्वारा बनाए गए पोर्टल पर नहीं दी जाती है या सामाजिक दूरी नहीं बनाई जाती है या बैंड बाजार या हलवाई, टैन्ट या अन्य किसी व्यक्ति को सम्मिलित किया जाता है या हलवाई या कैटरिंग से होम डिलीवरी प्राप्त की जाती है या फेस कवर का उपयोग नहीं किया जाता है या बारात के आवागमन पर बस, आॅटो, टेम्पो, ट्रेक्टर का उपयोग किया जाता है या उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा मांगे जाने पर वीडियोग्राफी उपलब्ध नहीं करवाई जाती है या सामूहिक भोज का आयोजन किया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

मेहता ने बताया किसी भी विवाह स्थल जैसे मैरिज गार्डन, होटल, सामुदायिक भवन, बारात घर या धर्मशाला आदि के स्वामी, मेनजेर, अधिभोग द्वारा विनियम 7ए का उल्लंघन किए जाने तथा विवाह समारोह में ग्यारह से अधिक व्यक्ति होने पर भी एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

Labels:

ऑक्सीजन मित्र कैप पहनाकर नर्सिंग विद्यार्थियों को सौंपी ऑक्सीजन अपव्यय रोकने की जिम्मेदारी

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 11 मई। नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी ने मंगलवार को एमसीएच विंग के वार रूम में नर्सिंग विद्यार्थियों को ‘आॅक्सीजन मित्र’ कैप पहनाकर आॅक्सीजन का अपव्यय रोकने की जिम्मेदारी सौंपी। 
निगम आयुक्त ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौर में आॅक्सीजन जीवनदायिनी है, किसी भी स्थिति में इसका अपव्यय नहीं हो तथा प्रत्येक मरीज को आवश्यकता के अनुसार आॅक्सीजन मिले, इसके मद्देनजर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार यह पहल की गई है। आॅक्सीजन मित्र के रूप मेें नियुक्त नर्सिंग विद्यार्थी अस्पताल में आॅक्सीजन सप्लाई पर नजर रखें। कोविड मरीजों को आवश्यकता के अनुरूप आॅक्सीजन सप्लाई होती रहे तथा जरूरत नहीं होने की स्थिति में इसका अपव्यय नहीं हो। इस दौरान डाॅ शंकर लाल जाखड़ व कपिल पारीक मौजूद रहे।

Labels:

कोरोना से माता-पिता की मौत के बाद अनाथ बच्चों को गोद लेने की सूचना से संबंधित वायरल मैसेज आधारहीन

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 11 मई। कोरोना महामारी से माता-पिता की मौत होने के बाद अनाथ बच्चों को गोद लेने के लिए आगे आने से संबंधित वायरल मैसेज पूर्णतया आधारहीन हैं। कोई भी इससे प्रभावित नहीं हों तथा इनके संबंध में किसी भी नंबर पर काॅल नहीं किया जाए।
बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी ने बताया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी से माता-पिता की मौत होने के बाद बच्चे अनाथ हो गये हैं, इन्हें गोद लेने के लिए लोग आगे आएं। उन्होंने कहा कि इस तरह के सभी मैसेज फेक हैं। कोई भी इनके साथ दिए गए नंबरों पर काॅल नहीं करें। ऐसे मैसेज से ट्रेफिकिंग के केस बढ़ने की सम्भावना अधिक है। 

उन्होंने बताया कि यदि इस तरह का कोई मैसेज आता है तो चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 तथा बाल कल्याण समिति एवं बाल अधिकारिता विभाग से सम्पर्क किया जाए। बच्चों को गोद देने की प्रक्रिया का कार्य दत्तक ग्रहण एजेंसी के माध्यम से किया जाता है और यह एक कानूनी प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग के अधीन जिले में विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण संस्थापन एजेंसी संचालित है। दत्तक ग्रहण का समस्त कार्य सेन्ट्रल एडोप्सन रिसोर्स एथोरिटी के दिशा निर्देशानुसार आॅनलाईन सम्पादित किया जाता है। 

Labels:

कोरोना अपडेट:मंगल को 700 के पास पॉजिटिव,रिकवरी 1100 पार

बीकानेर बुलेटिन





कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

कुल सेम्पल- 2581
पॉजिटिव- 695
रीकवर-. 1154
कुल एक्टिव केस- 8230
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 17
होम क्वारेन्टइन- 7284
कन्टेन्टमेंट जोन- 9
352 माइक्रो कंटेनमेंट

शुभे मिलें कोरोना पाॅजिटिव इन क्षेत्रों से

मोहता सराय, गोगा गेट, तेलिवाडा, विश्वकर्मा गेट, जस्सुसर गेट, नरसिंग भगवान, इदगा बारी, धर्मनगर द्वार, पारिक चौक, स्वामी मोहल्ला, साले की होली, LNT Road, किकाणी व्यासो का चौक, बड़ा बाजार, डागो का चौक, लाल गुफा, बागड़ी मोहल्ला, रंगारो की गल्ली, सुथारो का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, चोतिना कुआं, गेमना पीर रोड़, नथुसर बास, उस्ता बारी, लाली मां पार्क, करमीसर रोड़, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, व्यास कॉलोनी, जनता प्याऊ, राजीव मार्ग, श्रीरामसर, भुट्टो का बास, M.N ग्राउंड, नथुसर गेट, करमीसर, मोहता चौक, आचार्यों का चौक, मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती, कृष्णा विहार, करणी नगर, छंगाणी चौक, बगला नगर, अंत्योदय नगर, रंगा कालोनी, महाराणा प्रताप बस्ती, उरमुल नगर, विवेक नगर, इंदरा कालोनी, पुराणी गिन्नाणी, सुभाष पुरा, 10 RAC, महिला मंडल स्कूल, रेल्वे कालोनी, रथखाना, सुरसागर, गांधी नगर, बीछवाल, DCT Office, परिहार नगर, सिविल लाइंस, जयनारायण व्यास काॅलोनी, तिलक नगर, शक्ति नगर, केके कालोनी, लक्ष्मी विहार, सार्दुल गंज, जयपुर रोड़, पवनपुरी, रानी बाजार, वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, पाबु बारी, सिटी कोतवाली, गंगाशहर, रामदेव कालोनी, भीनासर, नोखा रोड़, बज्जू, बरसिगसर, दंतौर, धीरज सर, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़, जामसर, कतरीयासर, खारी चारणान, कवानी, कोलासर, कोलायत, गोगालिया गांव, मिल्ट्री हाॅस्पिटल, नाल बड़ी, नोखा, पुगल, रिडमलसर, सोभासर, उदासर, उदरामसर, सुरदना सहित अन्य जगहों से मिलें।

Labels: ,

पंचायत स्तर पर बनाए जाएं क्वारेंटीन सेंटर,जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की कोविड प्रबंधन की समीक्षा

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 11 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपखण्ड क्षेत्रों में कोविड प्रबंधन एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति समीक्षा की। 

जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन की गाइडलाइन की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर क्वारेंटीन सेंटर बनाने के लिए स्कूलों का चिन्हीकरण किया जाए। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए इनमें कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को रखा जाए। इन क्वारेंटीन सेंटर्स में कार्मिकों की राउंड दा क्लाॅक ड्यूटी लगाई जाए तथा संबंधित क्षेत्र की एएनएम को भी चिकित्सकीय पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि संक्रमण की चैन तोड़ने में डोर-टू-डोर सर्वे तथा सर्वे में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी प्रतिदिन इसकी माॅनिटरिंग करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सामान्य सर्दी, जुकाम तथा खासी के मरीजों सहित संभावित कोरोना मरीजों का प्रारम्भिक दौर में ही चिन्हीकरण हो जाए। ऐसे मरीजों को समय पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं। पंचायत स्तर पर कोविड केयर सेंटर स्थापित करने तथा इनमें कोविड प्रोटोकाॅल की पालना करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे के दौरान इस योजना का प्रचार प्रसार किया जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, प्रशिक्षु आइएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप मौजूद रहे। 


Labels:

बीकानेर:शराब ठेकेदार ने दुकान खोलने की कोशिश,महिलाओं ने किया घेराव

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ शहर के मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में पिछले कुछ समय से मुख्य मार्ग पर शराब ठेके के विरोध में चल रहे आंदोलन ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर आज फिर शराब ठेकेदार ने दुकान खोलने की कोशिश की मगर इसकी भनक क्षेत्र की महिलाओं को लगी तो एकजुट होकर दुकान के शट्टर को डाउन करवाया गया। ऐसे में हंगामा शुरू हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शराब ठेके को ताला तलवाकर मामले को शांत किया। हालांकि इसको लेकर क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों ने शराब ठेके के बाहर विरोध प्रदर्शन कर आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी, शहर भाजपा जिला मंत्री कौशल शर्मा व समाजसेवी सरोज आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस शराब के ठेके के विरोध को लेकर आबकारी विभाग ने ठेकेदार को शराब ठेका स्थानान्तरण को लेकर तीन बार नोटिस भी भेजा है। इसके बावजूद भी शराब ठेका संचालित है।

Labels:

कॉन्वलसेंट प्लाज्मा की कीमत 16 हजार से घटाकर 10 हजार करने के निर्देश

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर, 11 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए काम आने वाली कॉन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की कीमत 16 हजार से घटाकर 10 हजार करने के निर्देश दिए हैं।

चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा ने बताया कि  प्रदेश के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए प्लाज्मा थैरपी (200ml.) की अधिकतम दर 16 हजार 500 रुपए निर्धारित की गई थी। उन्होंने कहा कि दर में आंशिक संशोधन करते हुए एक यूनिट कॉन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की दर 10 हजार रुपए निर्धारित की गई है।

Labels:

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी,मरीज को भर्ती अथवा रेफर के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा

बीकानेर बुलेटिन




मुख्यमंत्री के निर्देश, मरीजों की समस्या का आधे घंटे में हो समाधान

जयपुर, 11 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में कोविड-19 महामारी से संबंधित समस्याओं और परिवेदनाओं को एक ही टेलीफोन नंबर पर प्राप्त कर उनके समयबद्ध, त्वरित निस्तारण और रोगियों को आवश्यक सलाह तथा दवा आदि उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी किए हैं। इसके तहत मरीजों को कोविड डेडीकेडेट अस्पतालों, कन्सलटेशन सेंटर, उपचार केन्द्रों, निजी चिकित्सालयों में बेड, ऑक्सीजन सुविधा, वेंटीलेटर आदि की उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी और मरीज को भर्ती रेफर तथा डिस्चार्ज करने पर एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता वाले मरीज को किसी भी स्थिति में भर्ती हेतु मना नहीं किया जाएगा। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इसके लिए 24x7 राज्य स्तरीय वार रूम संचालित किया जा रहा है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 181 है। साथ ही, सभी जिलों के प्रमुख कोविड डेडीकेडेट अस्पतालों में भी 24x7 जिला स्तरीय वार रूम और हेल्पलाइन नंबर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी वार रूम में अलग-अलग कार्यों जैसे बेड, ऑक्सीजन, दवा की उपलब्धता एवं अस्पतालों के साथ समन्वय के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर सहित जानकारी रहेगी तथा नोडल अधिकारी एवं वार रूम आपस में लगातार संपर्क में रहेंगे। 

निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा के लिए 108 और 104 सेवा वाहन उपलब्ध होंगे

आदेश के अनुसार, सभी जिला स्तरीय वार रूम के साथ-साथ प्रदेश में खण्ड स्तर पर स्थापित कोविड कन्सल्टेंशन सेंटर और कोविड केयर सेंटर पर भी मरीजों को भर्ती करने अथवा डेडीकेटेड अस्पताल में रेफर करने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। मरीजों के लिए यह एम्बुलेंस सुविधा पूर्णतः निशुल्क रहेगी। एम्बुलेंस के रूप में जिले में उपलब्ध 108 और 104 सेवा के वाहनों का उपयोग किया जाएगा तथा आवश्यकता होने पर संबंधित जिला कलक्टर निजी एम्बुलेंस का अधिग्रहण अथवा किराये पर संचालन भी कर सकेंगे।

मरीज अथवा परिजन की शिकायत और समाधान संपर्क पोर्टल पर दर्ज होगा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार, होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीज किसी चिकित्सकीय सलाह या दवा के लिए अथवा अस्पताल में उपचार या भर्ती के लिए राज्य स्तरीय अथवा जिला स्तरीय वार रूम पर संपर्क कर सकेंगे। हेल्पलाइन पर मरीज की समस्या की जानकारी वार रूम के प्रभारी अधिकारी के माध्यम से राजस्थान संपर्क पोर्टल और जिला स्तरीय नोडल अधिकारी को वाट्सएप पर भेजी जाएगी। जिला स्तर पर सहायता के लिए कॉल प्राप्त होने के बाद आधे घंटे के अंदर संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा मरीज को आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सलाह, दवा, उपचार के लिए भर्ती की व्यवस्था करना सुनिश्चित कराकर मरीज अथवा उसके परिजन को सूचना दी जाएगी तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर निस्तारण की जानकारी दर्ज करायी जाएगी। 

भर्ती आवश्यकता वाले मरीज को किसी भी स्थिति में भर्ती हेतु मना नहीं

जारी निर्देशों के अनुसार, जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता वाले मरीज को किसी भी स्थिति में भर्ती हेतु मना नहीं किया जाए। जिला स्तर पर किसी शिकायत या समस्या का समाधान अथवा निस्तारण नहीं हो पाने की स्थिति में नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित जिला कलक्टर अथवा राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी के हस्तक्षेप के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 

Labels:

कोवैक्सिन, कोविशील्ड या स्पूतनिक? अब मनचाही वैक्सीन लगाने का मिलेगा विकल्प

बीकानेर बुलेटिन




देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब लोगों को मनचाही वैक्सीन लगाने का विकल्प मिलेगा। इसके लिए कोविन पोर्टल पर बदलाव किए गए हैं। इसी कड़ी में अब कोविन पर टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने से पूर्व यह भी देखा जा सकेगा कि किस टीकाकरण केंद्र पर कौन सा टीका लग रहा है। साथ ही उम्र के हिसाब से टीकाकरण केंद्रों खोजने की सुविधा भी प्रदान की गई है। क्योंकि सभी केंद्रों में सभी उम्र के लोगों को टीके नहीं लगते हैं।

45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण की सलाह दी जाती है। जबकि 18-44 आयु वर्ग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। कोविन पर पंजीकरण कराने के बाद टीकाकरण केंद्र के चयन की सुविधा दी गई है। इस दौरान पोर्टल पर यह भी प्रदर्शित किया जा रहा है कि किस केंद्र पर कोविशील्ड लग रही है और कहां पर कोवैक्सीन। इससे लोगों को टीके का चयन करने की सुविधा मिलने लगी है। पहले सरकार ने कहा था कि लोगों को टीके के चयन की सुविधा नहीं दी जा सकती है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि यह बदलाव इसलिए भी जरूरी हो गया था क्योंकि जिन लोगों को दूसरी डोज लेनी है, उन्हें यह पता रहे कि किस केंद्र पर कौन सा टीका लग रहा है। दरअसल, कोवैक्सीन की आपूर्ति कम है तथा बहुत कम केंद्रों पर उसकी उपलब्धता है। दूसरे, एक-डेढ़ महीने पहले जिस केंद्र पर किसी व्यक्ति ने कोवैक्सीन लगाई है, यह जरूरी नहीं कि आगे भी उस केंद्र पर वही टीका उपलब्ध हो। फिर कोई भी व्यक्ति किसी भी केंद्र पर टीका लगा सकता है। इसलिए कोविन पर यह जानकारी दी जा रही है कि किस केंद्र पर कौन सा टीका लगाया जा रहा है। टीके को क्लिक करके केंद्र सर्च करने की सुविधा भी है। इससे दूसरी खुराक लेने वालों को भी सहूलियत होगी।

टीकाकरण केंद्र सर्च करने की सुविधा भी

इसी प्रकार आयु के हिसाब से भी टीकाकरण केंद्र सर्च करने की सुविधा भी दी गई है। 45 से अधिक आयु के लोगों को जिन केंद्रों पर टीका लग रहा है, उनमें जरूरी नहीं कि 45 से कम वालों को भी लगता हो। इसलिए उम्र के हिसाब से सर्च करने की सुविधा भी दी गई है। 45 से कम उम्र के लोगों के लिए ज्यादातर राज्यों ने अलग टीकाकरण केंद्र बनाये हैं। ऐसे में इन आयु वर्ग के लोगों को कोविन पर अपना टीकाकरकर केंद्र सर्च करने में सहूलियत होती है। इसी प्रकार पिनकोड और जिले के आधार पर भी टीकाकरण केंद्र खोजने की सुविधा पोर्टल पर दी गई है।

बिना अप्वाइंटमेंट के टीकाकरण

पोर्टल पर यह भी सुविधा दी गई है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोग बिना किसी केंद्र के चयन के भी पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण पूरा करने के बाद उनका चार अंको का विशेष सुरक्षा कोड आ जाता है जिसे नोट कर या सेव कर वह किसी भी टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं। और फोन नंबर और विशेष कोड बताकर वह टीका लगा सकते हैं। ऐसे में उनकी किसी एक टीकाकरण केंद्र पर इंतजार करने की बाध्यता नहीं रहेगी। बता दें कि हाल में कोविन पर चार अंकों का विशेष सुरक्षा कोड शुरू किया गया है। जब टीका लगाने वाला यह कोड़ बताता है और उसे पोर्टल में दर्ज किया जाता है तभी माना जाएगा कि टीकाकरण हो गया है। इसके बाद ही टीके का प्रमाण पत्र उत्पन्न होता है।

Labels:

बीकानेर:रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी,छह मेडिकल फर्मो पर एफआईआर दर्ज

बीकानेर बुलेटिन





  बीकानेर। मौत का तांडव मचा रहे कोरोना के कहर में रोगियों के लिये जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी   करने वालों पर शिंकजा कसने के लिये बीकानेर पहुंची एसओजी की टीम ने यहां दवा कारोबार जगत की पांच फर्माे को जांच में दायरे मे लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है।  जानकारी के अनुसार कहर बरपा रहे कोरोना के दौर में यहां बीकानेर में बीते एक माह के अंतराल में करीब ढाई तीन करोड़ रूपये के रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हुई है । यहां बड़े पैमाने पर हुई इस कालाबाजारी में फिलहाल मित्तल फार्मा, मित्तल ड्रग ऐजेसी,जिन्दल मेडिकोज,तंवर मेडिकोज,गौरव ऐजेंसी और राजेन्द्र मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का नाम सामने आया है। जानकारी के अनुसार जांच पड़ताल के लिये बीते सप्ताह बीकानेर आई एसओजी टीम इन फर्मो के रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद फरोख्त और सप्लाई से जुड़े दस्तावेज भी कब्जे में लिये है। इन इंजेक्शनों की कालाबाजारी के खेल में जीवन रक्षा होस्पीटल,डॉ.तनवीर मालावत होस्पीटल,एमएन होस्पीटल संचालकों के अलावा औषधी विभाग के सहायक औषधी नियंत्रक की मिलीभगत भी सामने आई है। वहीं दवा  कारोबार जगत से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि  सबसे ज्यादा कालाबाजारी मित्तल फार्मा और मित्तल ड्रग ऐजेसी की सामने आई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों फर्मो के संचालकों ने करीब 1011 रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचे है । मजे कि बात तो यह है कि मित्तल फार्मा और मित्तल ड्रग ऐजेंसी ने अपनी बिलिंग में शहर के डॉ.अशोक सुथार,डॉ.केके पुरोहित,डॉ.विजय शांति बांठिया,डॉ.अजय गुप्ता,डॉ.श्रेयासं जैन,डॉ.अच्यूत त्रिवेदी के अलावा कोलाकता,जयपुर और श्रीगंगानगर के कई प्राइवेट होस्पीटल में रेमडेसिविर इंजेक्शनों की सप्लाई देना बताया है,जबकि इनमें अधिकांश बिल ही फर्जी बताये जाते है। इस तरह तंवर मेडिकोज और गौरव ऐजेंसी के बिलों में भी रेमडेसिविर इजेंक्शनों की कालाबाजारी के तथ्य सामने आये है। यह भी पता चला है कि इन फर्मो ने फर्जी बिलों के जरिये बीकानेर की प्रावइेट होस्पीटलों में बड़े पैमाने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई किये।

 तीस-तीस हजार में बेचा एक इंजेक्शन

 बीकानेर में बड़े पैमाने पर हुई रेमडेसिविर इजेंक्शन की कालाबाजारी से जुड़े मामले की पड़ताल में सामने आया है कि दवा कारोबारियों ने मौके का फायदा उठाने के लिये पहले तो इंजेक्शन की सप्लाई ठप्प कर दी,फिर डिमांड बढने पर एक इंजेक्शन तीस हजार रूपये की किमत में बेचा। इसके पुख्ता तथ्य भी सामने आये है कि बीकानेर में करीब ढाई तीन हजार रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी हुई है। जानकारी के अनुसार इस समय अलग अलग कम्पनियां रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन कर रही हैं. इसकी एक डोज की कीमत 899 रुपये से लेकर 5400 रुपये तक है,लेकिन डिमांड बढने और कोरोना की मारामारी का दौर शुरू होने के बाद दवा कारोबारियों ने इस इंजेक्शन की एक डोज तीस से चालीस हजार रूपये में बेची।

 नकली इंजेक्शन कर दिये सप्लाई

 हैरानी की बात तो यह है कि रेमडेसिविर इजेंक्शनों की कालाबाजारी में लिप्त मेडिकल फर्माे के संचालकों ने मारामारी के दौर में नकली और एक्सपायर डेट इंजेक्शन भी खूब सप्लाई किये। इसका खुलासा करने के लिये एसओजी ने इंजेक्शन निर्माता कंपनी से बैच नंबरों का ब्यौरा भी मांगा है,और इंजेक्शन सप्लायर मेडिकल फर्मा के दस्तावेजों से मिलान कर रही है। मामला मानव जीवन के स्वास्थ्य से जुड़ा होने के कारण एसओजी इसकी गहनता से जांच कर कड़ी से कड़ी जोड़कर   कालाबाजारी में लिप्त दवा कारोबारियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य सबूत जुटा रही है ।

 एंटी वायरल इंजेक्शन है रेमडेसिविर

 डॉक्टरों के मुताबिक रेमडेसिविर एंटी वायरल इंजेक्शन है,एंटी वायरल का मतलब है कि ये दवाई शरीर में संक्रमित कोशिशकाओं को ठीक करने साथ वायरल संक्रमण को रोकने में कारगर है,मतलब यह कि जब वायरस शरीर में फेफड़ों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है तो वायरस से लडऩे के लिए और नुकसान को रोकने के लिए ये दवाई दी जाती है. भारत सरकार ने पिछले साल ही कोरोना मरीजों पर इस दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। इस बार कोरोना के जानलेवा पलटवार में इस इंजेक्शन की डिमांड बढने से इसकी कालाबाजारी शुरू हो गई।

Labels: ,

गंगाशहर:राह चलते व्यक्ति को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक ने मोटरसाइकिल से राह चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मारी जिससे उसकी मौत हो गई। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में मृतक के बेटे जितेन्द्र गहलोत निवासी सुजानदेसर ने बाइक  चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके पिता मनोहर लाल घर से श्रीरामसर जा रहे थे। इसी दौरान सडक़ पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी के पिता बुरी तरीके से जख्मी हो गए। जहां से इलाज के लिए पीबीएम लाया गया। इलाज के दौरान प्रार्थी के पिता की मौत हो गयी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

बीकानेर: वैक्सीन लगाने वाले कोरोना गाइडलाइंस की उड़ा रहे है धज्जियां देखे वीडियो..

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर । वैक्सीन लगाने वाले सुबह से ही सभी अस्पतालों में भीड़ जमा हो जाती है। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को जिन्ना रोड  स्थित 5 नंबर राजकीय चिकित्सालय में डराने वाली भीड़ देखी गई। चिकित्सालय के अंदर का परिसर खचाखच भरा था। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात यहां लोग एक दूसरे के ऊपर गिर रहे थे। वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों में धैर्य की भारी कमी देखी गई। यह नासमझी हर रोज अस्पतालों आमजन सोशल टेंसिंग के महत्व को समझ नहीं रहा है। बाजारों व अस्पतालों में रोज कोरोना संक्रमण से बचाने वाले नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अगर इस भीड़ में कोई संक्रमित व्यक्ति आ जाता है तो अस्पताल के कर्मचारी के साथ आमजन भी कोरोना की चपेट में आ सकते है। जिससे एक बड़े समुदाय में कोरोना की चैन बढ़ सकती है। समय रहते इस भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की तो सरकार का लॉकडाउन फैल साबित होता नजर आ रहा है।

Labels: