बीकानेर:शराब ठेकेदार ने दुकान खोलने की कोशिश,महिलाओं ने किया घेराव
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर@ शहर के मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में पिछले कुछ समय से मुख्य मार्ग पर शराब ठेके के विरोध में चल रहे आंदोलन ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर आज फिर शराब ठेकेदार ने दुकान खोलने की कोशिश की मगर इसकी भनक क्षेत्र की महिलाओं को लगी तो एकजुट होकर दुकान के शट्टर को डाउन करवाया गया। ऐसे में हंगामा शुरू हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शराब ठेके को ताला तलवाकर मामले को शांत किया। हालांकि इसको लेकर क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों ने शराब ठेके के बाहर विरोध प्रदर्शन कर आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी, शहर भाजपा जिला मंत्री कौशल शर्मा व समाजसेवी सरोज आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस शराब के ठेके के विरोध को लेकर आबकारी विभाग ने ठेकेदार को शराब ठेका स्थानान्तरण को लेकर तीन बार नोटिस भी भेजा है। इसके बावजूद भी शराब ठेका संचालित है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home