Tuesday, May 11, 2021

पंचायत स्तर पर बनाए जाएं क्वारेंटीन सेंटर,जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की कोविड प्रबंधन की समीक्षा

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 11 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपखण्ड क्षेत्रों में कोविड प्रबंधन एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति समीक्षा की। 

जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन की गाइडलाइन की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर क्वारेंटीन सेंटर बनाने के लिए स्कूलों का चिन्हीकरण किया जाए। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए इनमें कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को रखा जाए। इन क्वारेंटीन सेंटर्स में कार्मिकों की राउंड दा क्लाॅक ड्यूटी लगाई जाए तथा संबंधित क्षेत्र की एएनएम को भी चिकित्सकीय पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि संक्रमण की चैन तोड़ने में डोर-टू-डोर सर्वे तथा सर्वे में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी प्रतिदिन इसकी माॅनिटरिंग करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सामान्य सर्दी, जुकाम तथा खासी के मरीजों सहित संभावित कोरोना मरीजों का प्रारम्भिक दौर में ही चिन्हीकरण हो जाए। ऐसे मरीजों को समय पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं। पंचायत स्तर पर कोविड केयर सेंटर स्थापित करने तथा इनमें कोविड प्रोटोकाॅल की पालना करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे के दौरान इस योजना का प्रचार प्रसार किया जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, प्रशिक्षु आइएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप मौजूद रहे। 


Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home