Wednesday, March 17, 2021

रसद विभाग की टीम ने सीज किया अवैध बायो डीजल पम्प जिला कलक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 17 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर रसद विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित बायो डीजल पम्प को सीज किया है। 

जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि जिले में अवैध रूप से बायो डीजल पम्प के संचालन की सूचना को गम्भीरता से लिया गया और औचक कार्यवाही करते हुए सेरूणा से 3 किलोमीटर आगे स्थित मरुधरा फिलिंग स्टेशन को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पम्प बिना एनओसी और अनुमति के संचालित होना पाया गया। इस कारण इसे सीज करते हुए यथास्थिति रखने के लिए पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि डिस्पेंसिंग यूनिट के लॉक होने के कारण बुधवार को सैंपल की कार्यवाही नही की जा सकी। इस कारण पम्प संचालक को तलब किया गया है। पंप संचालक के उपस्थित होने पर सैंपल लेकर लैबोरेट्री में जांच के लिए भिजवाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि कार्यवाही करने वाली टीम में प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीना तथा प्रवर्तन निरीक्षक सुनील धायल शामिल रहे।

Labels:

बीकानेर: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पाणेचा का हुआ भव्य स्वागत

बीकानेर बुलेटिन



 

आज अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय युवक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर गणेश जी पाणेचा का बीकानेर महासभा की टीम द्वारा पुष्प माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर भव्य स्वागत किया जिसमें प्रकाश जी जोशी शिवदयाल बच्छ बीकानेर महासभा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर पाणेचा युवक संघ जिला अध्यक्ष महादेव शर्मा द्वारा भव्य स्वागत  किया गया  और  राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जी खटोड़  राष्ट्रीय महामंत्री ललित उपाध्याय राष्ट्रीय प्रभारी गोपाल जोशी का आभार वक्त किया । और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें शिवराज पंचारिया शिवशंकर  बच्छ  हरिकिशन उपाध्याय अशोक उपाध्याय मनीराम उपाध्याय,रीधकरण जाजड़ा, राधेश्याम जोशी श्याम पंचारिया मनोज जाजड़ा उपस्थित रहे ।


Labels:

बीकानेर: निगम क्षेत्र में 40 किमी व नगरपालिका क्षेत्रों में 20-20 किमी सड़कों की होगी मरम्मत

बीकानेर बुलेटिन





जिला कलेक्टर ने अगले दो दिनों में सड़कों का चिन्हीकरण  कर प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देश


बीकानेर, 17 मार्च। जिले के नगर निगम क्षेत्र में 40 किलोमीटर तथा प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में 20  किलोमीटर सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नगर निगम , नगर पालिका और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अगले दो दिनों में सर्वे करवाते हुए सड़कों का चिन्हीकरण कर  प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए ।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मेहता ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों का चिन्हीकरण  करते हुए इस बात का सर्वाधिक ध्यान रखा जाए कि जो भी सड़कें चिन्हित करें उनका चयन शत प्रतिशत मेरिट के आधार पर ही हो। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ऐसी मुख्य सड़कों को लिया जाए जिन्हें रिपेयरिंग की अधिक आवश्यकता हो और जहां से ट्रैफिक मूवमेंट अधिक हो, ताकि ऐसी सड़कें दुरूस्त होने से आम लोगों को सुरक्षित और सुगम  कनेक्टिविटी मिल सके।

जिला कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में नगर निगम के साथ-साथ  नोखा ,देशनोक और श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका में कार्यकारी अधिकारी,  एसडीएम और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता समन्वित रूप से कार्य करते हुए सड़कों को चिन्हित करें।  अगले दो दिनों में संबंधित एजेंसी पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता को प्रस्ताव भिजवा दें ताकि प्रस्ताव का शीघ्र अनुमोदन करवाते हुए सड़कों की मरम्मत के संबंध में काम प्रारम्भ किया जा सके।

राष्ट्रीय राजमार्ग से हटे अतिक्रमण 

जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि जिले से गुजरने वाले समस्त राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण नहीं हो और जहां पर अतिक्रमण हैं, उनको हटाने के लिए संबंधित एसडीएम, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की टीम के साथ समन्वित रूप से अभियान चलाकर अस्थाई अथवा स्थाई सहित समस्त प्रकृति के अतिक्रमण  हटवाने की कार्रवाई शीघ्र करें। पुलिस बल की आवश्यकता हो तो पूरा सहयोग लिया जाए। जिला कलेक्टर ने लूणकरणसर एसडीएम भागीरथ साख को  एसडीएम कार्यालय के आगे सर्विस रोड बनाए जाने के मद्देनजर मुख्य मार्ग पर बने अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग अधीक्षण अभियंता यह सुनिश्चित करें कि इस कार्यवाही के बाद एसडीएम कार्यालय की चारदीवारी आदि का पुनः निर्माण  करवा दिया जाए। मेहता ने श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम दिव्या चौधरी को मुख्य राजमार्ग पर सर्विस रोड़ बनाए जाने के मद्देनजर कितासर , सेरूणा और श्री डूंगरगढ़ अतिक्रमण हटवाने  की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग अधीक्षण अभियंता  अमरचंद बाकोलिया को  इसमें सहयोग के निर्देश दिए।


जिला कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग यह सुनिश्चित करें कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण ना हो  इसके लिए समय-समय पर नियमित मॉनिटरिंग की जाए।  बैठक में नगर निगम आयुक्त  ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरुण प्रकाश शर्मा , उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर और नोखा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

नई व्यवस्था के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर पहली बार होगी जनसुनवाई

बीकानेर बुलेटिन





सभी अधिकारी रहें मौजूद, संवेदनशीलता से सुनें जन समस्याएं-जिला कलक्टर

बीकानेर, 17 मार्च। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर गुरुवार को नई व्यवस्था के तहत पहली बार जनसुनवाई होगी। इसके लिए ग्राम पंचायतों का निर्धारण कर लिया गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी जनसुनवाई के दौरान मौजूद रहें तथा आमजन की समस्याएं सुनते हुए प्राथमिकता से इनका निस्तारण करें।

  
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा की गई नई व्यवस्था के तहत अब जिला, उपखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई होगी। इसके अनुसार प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को जिला स्तर, द्वितीय व तृतीय गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर क्लस्टर आधार पर तथा अंतिम शुक्रवार को उपखंड स्तर पर जन सुनवाई होगी। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे और आमजन की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के प्रयास हों।
इन पंचायतों में होगी जनसुनवाई

जिला कलक्टर ने बताया कि गुरुवार को कोलायत के गजनेर, बीकानेर के नाल बड़ी, नोखा के नोखा गांव, खाजूवाला के 14 बी.डी., श्रीडूंगरगढ़ लखासर, छत्तरगढ उपखण्ड के 1 डीएलएसएम, लूणकरणसर के कालू, पूगल के डंडी तथा बज्जू के बीकमपुर में जनसुनवाई होगी।

माॅनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

जिला कलक्टर ने बताया कि जनसुनवाई राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को माॅनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक को कोलायत, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा को बीकानेर, आयुक्त, नगर निगम ए.एच. गौरी को नोखा, अतिरिक्त आयुक्त, आबकारी अजीत सिंह राजावत को खाजूवाला, अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा गोपालराम बिरधा को श्रीडूंगरगढ़ के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।



 इसी तरह उपायुक्त उपनिवेशन कन्हैयालाल सोनगरा को छत्तरगढ़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश को लूणकरणसर, नगर विकास न्यास के सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित को पूगल तथा अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन राम रतन सोंकरिया को बज्जू के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।

मेहता ने बताया कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर प्रभावी पर्यवेक्षक करेंगे तथा जनसुवाई की समस्त व्यवस्थाएं संबंधित उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी।

Labels:

'मास्क पर गंभीरता अब भी जरूरी', देखें CMs के साथ मीटिंग और क्या बोले PM Modi

बीकानेर बुलेटिन



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों के साथ कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर मीटिंग की. पीएम मोदी ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि एक बार फिर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने की जरूरत है. महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, जैसे राज्यों में बढ़ रहे मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों के साथ कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर मीटिंग की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी न हो इसकी समीक्षा करनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन लगाने वाले केंद्रों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. पीएम मोदी ने वैक्सीन की एक्सपायरी डेट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमें ध्यान रखना चाहिए की जो वैक्सीन पहले आई है उसका पहले उपयोग होना चाहिए, जो बाद में आई है उसका बाद में उपयोग होना चाहिए. अगर बाद में आई वैक्सीन का पहले उपयोग कर लेंगे तो एक्सपायरी डेट और वेस्टेज की स्थिति बन जाएगी.


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है, हमें छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा, हमें छोटे शहरों में "रेफरल सिस्टम" और "एम्बुलेंस नेटवर्क" के ऊपर विशेष ध्यान देना होगा. केरल-यूपी-छत्तीसगढ़ में रैपिड टेस्टिंग ही की जा रही है, जो चिंता का विषय है.




Labels:

राजस्थान:1 अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता, ऐसे करें अप्लाई

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान की गहलोत सरकार ने राज्य के बेरोजगारों को राहत देने के लिए बजट में बेरोजगारी भत्ते (Rajasthan Unemployment Allowance) में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था. अब ये बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता 1 अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगा. इसके तहत बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपए जबकि महिलाओं, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर्स को 4500 हर महीने दिए जाएंगे. 24 फरवरी को बजट पेश करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने इस बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था.

इससे पहले बेरोजगार युवकों को 3000 रुपए जबकि महिलाओं, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर्स को 3500 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे थे. इस बढ़ोत्तरी का सीधा लाभ राज्य के 1.60 लाख बेरोजगारों युवक-युवतियों को सीधे मिलने जा रहा है. पहले की सरकारों में अक्षत योजना के नाम से बेरोजगार पुरुषों को 600 रुपये और महिलाओं को 750 रुपए दिए जा रहे थे. हालांकि अशोक गहलोत सरकार ने आते ही इसे बढ़ा दिया था. बेरोजगारी भत्ता बढ़ने से युवाओं में सरकार की लोकप्रियता काफी बढ़ी थी और अब इसमें फिर से वृद्धि बेरोजगार युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है.



ऐसे कर सकते हैं अप्लाई-

अगर आपने अभी तक बेरोजगारी भत्ते के लिए खुद को रजिस्टर नहीं कराया है तो बता दें कि इसके लिए आवेदन करना बेहद आसान है. इन 5 स्टेप में आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं-
1. सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की Department of Skill, Employment की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
2. वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें, खुलने वाली टैब में आपको Job Seekers सेक्शन नज़र आएगा जहां आप Apply for Unemployment Allowance ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. क्लिक करने के बाद आपको ‘SSO ID’, ‘Password’और ‘Captcha’ दर्ज करके ‘Login’ कर लेना है.
4. लॉग इन होने के बाद आपके सामने ‘Employment Application’का पेज खुल जाएगा जिसके जरिए आप आवेदन कर सकते हैं.
5. इस फॉर्म में आपको सभी जानकारियां भरनी होंगी. सबमिट करने के बाद आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए चली जाएगी और फोन नंबर के जरिए आपको इसका अपडेट मिलता रहेगा.

Labels:

रेलवे ने 30 जून तक बढ़ाया स्पेशल ट्रेनों का संचालन, अवध असम सहित इन प्रमुख ट्रेनों का संचालन

बीकानेर बुलेटिन




31 मार्च तक चलने वाली सभी स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचलन रेलवे ने 30 जून तक बढ़ा दिया है। इससे एक तरफ जहां होली में वापस जाने वालों को सुविधा होगी वहीं स्टेशनों पर भी पूर्व की तरह चहल-पहल बनी रहेगी। एनई रेलवे पूर्व से चल रही लगभग सभी ट्रेनों को 30 जून तक संचलन की मंजूरी दे दी है। 

होली के नजदीक के आने के साथ ही ट्रेनों में भीड़ धीरे-धीरे बढ़ रही है। सर्वाधिक भीड़ दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता से आने वाली ट्रेनों में हो रही है। बेतियाहाता के रहने वाले दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके बेटे को पूर्वांचल एक्सप्रेस से दो अप्रैल को वापस कोलकाता जाना था। लेकिन जब टिकट बुक कराने लगे तो पता चला कि ट्रेन 31 मार्च तक ही चलेंगी। ऐसे में संकट आ गया कि अब वापस कैसे जाएं। अब जब 30 जून तक ट्रेनों का विस्तार हो गया है तो आसानी से यात्रा हो जाएगी। 



प्रमुख ट्रेनें 

-02555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम स्पेशल गाड़ी (प्रतिदिन)
- 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज स्पेशल गाड़ी 
- 05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी 
- 02571 गोरखपुर-दिल्ली हमसफर स्पेशल गाड़ी- सप्ताह में चार दिन (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार)
- 02572 दिल्ली-गोरखपुर हमसफर स्पेशल गाड़ी- सप्ताह में चार दिन (सोमवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार)
- 02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर स्पेशल गाड़ी- द्विसाप्ताहिक (शनिवार, सोमवार)
- 02592 यशवन्तपुर-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी- द्विसाप्ताहिक (सोमवार, गुरूवार)
- 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक स्पेशल गाड़ी 
- 05008 लखनऊ जं-वाराणसी सिटी कृषक स्पेशल गाड़ी 
- 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ स्पेशल गाड़ी
- 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल गाड़ी

Labels: ,