Wednesday, March 17, 2021

रसद विभाग की टीम ने सीज किया अवैध बायो डीजल पम्प जिला कलक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 17 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर रसद विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित बायो डीजल पम्प को सीज किया है। 

जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि जिले में अवैध रूप से बायो डीजल पम्प के संचालन की सूचना को गम्भीरता से लिया गया और औचक कार्यवाही करते हुए सेरूणा से 3 किलोमीटर आगे स्थित मरुधरा फिलिंग स्टेशन को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पम्प बिना एनओसी और अनुमति के संचालित होना पाया गया। इस कारण इसे सीज करते हुए यथास्थिति रखने के लिए पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि डिस्पेंसिंग यूनिट के लॉक होने के कारण बुधवार को सैंपल की कार्यवाही नही की जा सकी। इस कारण पम्प संचालक को तलब किया गया है। पंप संचालक के उपस्थित होने पर सैंपल लेकर लैबोरेट्री में जांच के लिए भिजवाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि कार्यवाही करने वाली टीम में प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीना तथा प्रवर्तन निरीक्षक सुनील धायल शामिल रहे।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home