Tuesday, March 16, 2021

बीकानेर: अवैध अफीम के 14430 पौधे जब्त

बीकानेर बुलेटिन



मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार और अधिकारी कोलायत सुखविंदर पाल सिंह के निर्देशानुसार गजनेर थाना अंतर्गत दलीपसिंह पुत्र बालूसिंह निवासी हाड़ला भाटियान के मकान के पास बाड़े में दबिश देकर सौफ की फसल के पास 2 क्विंटल 52 किलो 300 ग्राम यानी 14430 अवैध अफीम के पौधे जप्त कर दिलीप सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है । इस कार्यवाही के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी जांच बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण कर रहे हैं। कार्यवाही के दौरान टीम में शामिल रहे - गजनेर थानाधिकारी भजनलाल, हेड कांस्टेबल पारसमल, केशराराम, सुरेंद्र सिंह , जोगाराम, पवन, रामचंद्र, महबूब, कुलदीप, कोलायत टीम के दौलतराम, बनवारी , विजय शामिल रहे।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home