Thursday, April 13, 2023

दो गुटों में फायरिंग, एक युवक के लगी गोली युवक को लाया गया PBM अस्पताल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर जिले में युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। मामला पांचू थाना क्षेत्र के पिथरासर बस स्टैंड का है। यहां जेडी मगरा निवासी 24 वर्षीय सुभाष पुत्र गंगाबिशन विश्नोई पर कुछ युवकों ने फायरिंग की। सुभाष के बाएं कांधे पर छर्रे लगे। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है।

पांचू थानाधिकारी मनोज यादव ने बताया कि सुभाष की जेडीमगरा निवासी विजयपाल से रंजिश है। पहले भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी। आज सुभाष पिथरासर से 4-5 किलोमीटर पहले एक ट्रक में चढ़ा। पिथरासर बस स्टैंड पर वह जैसे ही ट्रक से उतरने लगा, तभी एक गाड़ी में आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने विजयपाल, कमल व दो अन्य कई तलाश‌ शुरू की है। 

अनुमान है कि आरोपी पहले ही रैकी करके आए थे। गनीमत रही कि सुभाष वापिस ट्रक में बैठने में कामयाब हो गया। आरोपी विजयपाल पांचू थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।

Labels: ,

पुलिस ने आज चार सक्रिय बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अपराध के खिलाफ एक्शन में कार्रवाई कर रही पुलिस टीम ने आज फिर सक्रिय बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है। ये चारों आदतन अपराधी कोटगेट थाना क्षेत्र के है। पुलिस टीम ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत चौतीना कुंआ खादी मंदिर के पास रहने वाले रवि मोदी पुत्र लक्ष्मीनारायण मोदी, बागीनाड़ा हनुमान जी मंदिर के पास छींपो के मोहल्ले के रहने वाले आवेश खान पुत्र गुलाम मुस्तफा, किसान छात्रावास के पीछे रानी बाजार के रहने वाले रामचन्द्र पुत्र लेखराम और पंचमुखा हनुमान जी मंदिर के पास रहने वाले धनराज पुत्र सत्यनारायण माली की हिस्ट्रीशीट खोली है। पुलिस के अनुसार रवि मोदी के खिलाफ हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी, मारपीट जैसे एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। वहीं आवेश खान के खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध हथियार,लूट,फिरौती,मारपीट जैसे 10 मुकदमें दर्ज है। धनराज के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, चोरी, जैसे एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। 

Labels: ,

संभागीय आयुक्त की नेक पहल, आमजन को इस गर्मी मिलेगी राहत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर,13 अप्रैल। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन की पहल पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर शहर के सभी बस शेल्टर एवं बस बे'ज पर पीने के पानी की मटकियां रखी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शहर के सभी बस शेल्टर पर अगले चार दिनों में पंखे भी लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी स्थान पर पीने के पानी की मटकियां रखवाने की आवश्यकता हो तो, आमजन संभागीय आयुक्त कार्यालय को सूचित कर सकते हैं। आवश्यकता के अनुसार उचित प्रबंध करवाया जाएगा।

Labels: ,

नई लहर ने अब रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी, आज फिर 19 पॉजिटिव रिपोर्ट

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 13 अप्रैल। कोरोना संक्रमण सामान्य रफ्तार के साथ जारी है। गुरुवार को आए 19 पॉजिटिव मामलों के साथ कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि वर्तमान जारी नई लहर में अब तक कुल 150 पॉजिटिव व्यक्ति सामने आए हैं। गुरुवार को आए 19 पॉजिटिव में से 16 बीकानेर शहर के जबकि 3 ग्रामीण क्षेत्रों से है। 18 व्यक्ति वैक्सीन से प्रतीक्षित है। 3 व्यक्ति विभिन्न वार्ड में पहले से भर्ती है जबकि शेष घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। चार पॉजिटिव व्यक्तियों की हरिद्वार, गुरुग्राम, जबलपुर व उज्जैन की ट्रेवल हिस्ट्री सामने आई है। 19 केस में से 7 में खांसी, जुकाम व बुखार जैसे कोई लक्षण परिलक्षित नहीं हुए हैं यानी कि एसिंप्टोमेटिक है।

Labels: ,

गंगाशहर में प्राइवेट स्कूल संचालक के साथ मारपीट एवं अभिभावक को टीसी ना देने के मामले में आया हाइकोर्ट का आदेश

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। गंगा शहर पुलिस थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा टीसी ना देने की बात पर स्कूल में जाकर स्कूल संचालक के साथ मारपीट करने और जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने में धमकाने के आरोप में पुलिसकर्मियों एवम अभिभावक गोविंद सोनी पर हुई एफ आई आर और टीसी के बदले  पचास हजार रुपए मांगने के मामले में अभिभावक गोविंद सोनी के द्वारा स्कूल संचालक पर दर्ज करवाई गई एफ आई आर पर हाई कोर्ट जोधपुर ने आज एक साथ दोनों ही एफआईआर में अभिभावक गोविंद सोनी और स्कूल संचालक लोकेश कुमार मोदी की गिरफ्तारी पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। मामले के अनुसार 1 साल पूर्व टीसी ना देने की बात पर हुए विवाद में गंगाशहर पुलिस थाना के पुलिसकर्मियों ने स्कूल परिसर में जाकर टीसी ना देने की बात पर स्कूल संचालक के साथ दुर्व्यवहार किया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था। बाद में  स्कूल संचालक ने पुलिसकर्मियों सहित गोविंद सोनी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 

वही बाद में अभिभावक गोविंद सोनी ने भी स्कूल संचालक के खिलाफ बच्चों की टीसी ना देने और टीसी देने के बदले पचास हजार रुपए मांगने और धोखाधड़ी करने के आरोप में एफ आई आर दर्ज करवाई थी। जिसमें स्कूल संचालक को अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा होने पर एवम गोविंद सोनी के विरुद्ध नाजायज तौर पर अपहरण करने और पुलिस गाड़ी में स्कूल संचालक के साथ पुलिस कर्मियों की मौजदगी में मारपीट करने की झूठी एफआईआर दर्ज कराने पर गोविंद सोनी ने इसको हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चैलेंज किया। जिस पर आज हाईकोर्ट ने दोनों मामलों की एक साथ सुनवाई करते हुए दोनों मामलों में गिरफ्तारी पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। गोविंद सोनी की तरफ से पैरवी एडवोकेट कौशल गौतम और अनिल सोनी ने की।

Labels: ,

IPL पर सट्टा लगाते दो गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से लाखों का हिसाब सहित नगदी, मोबाइल, लैपटॉप किए ज़ब्त

बीकानेर बुलेटिन




इन दिनों जहा बीकानेर पुलिस अपराधियों के खिलाफ चलाये अभियान में नित रोज नए झंडे गाड़ रही है वही दूसरी और आईपीएल सीजन में शहर में सट्टा परवान पर है। विशेष से आमजन की पहुंच तक पहुंच चुके इस अवैध कारोबार में रूपयों का हिसाब किताब लगाना तक मुश्किल है। फिलहाल जिले की नयाशहर पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देकर दो बुकियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र के रामदेव पार्क के पास बने एक मकान में क्रिकेट सट्टे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों के साथ सट्टे में उपयोग में लिए जा रहे मोबाइल, नो हजार नगद और करोड़ो का हिसाब किताब के लेनदेन का खुलासा भी हुआ।

मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए दो बुकी जिनमें नत्थूसर बास निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र लालचंद और सिंगियो क चोक के रहने वाले अरुण व्यास पुत्र राहुल व्यास को दबोचा है। यह कार्रवाई सीआई वेदपाल श्योराण के निर्देश पर हुई। जिसे सब इंस्पेक्टर धर्मवीर, कांस्टेबल राकेश और सुनील ने अंजाम दिया।

Labels: ,