Thursday, January 21, 2021

बीकानेर:- फांसी लगा युवक ने इहलीला समाप्त की

बीकानेर बुलेटिन



जिले के नाल थानान्तर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय प्रहलाद सांसी ने देर रात अपने घर में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि वह घर में उस समय अकेला ही था। मृतक की पत्नी अपने पीहर गई हुई थी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है।

Labels:

बीकानेर: दुकानदार से लूट की वारदात,बाइक सवार 1 लाख 20 रुपये ले उड़े

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है। लूट, डकैती व अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों में अब पुलिस का खौफ नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। कल रात नयाशहर थाना क्षेत्र में फिर एक दुकानदार के साथ लूट का मामला सामने आया है। 

इसको लेकर रामनिवास पुत्र रामेश्वरलाल जाट ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का कहना है कि वह कल रात 8 बजे अपनी दुकान से घर जा रहा था। वह डूडी पेट्रोल पम्प के पास वाली गली में पहुंचा तब अज्ञात लड़के मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये और मुझे धक्का देकर दुकान का थैला छीनकर भाग निकले। परिवादी ने बताया कि इस थैले में एक लाख बीस हजार रुपये व दुकान की बही खाता थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Labels: ,

कोरोना वैक्सीनेशन से छह स्वास्थ्य कर्मियों को हल्का बुखार-दर्द

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद 6 हेल्थ वर्कर्स को दर्द और हल्के बुखार की समस्या हुई है। इन्होंने इसकी जानकारी अपने अफसरों को दी है। पीबीएम अस्पताल में
वैक्सीनेशन से प्रभावित लोगों के लिए बनाई गई यूनिट के प्रभारी डॉ. रोहिताश कुलरिया ने बताया कि इन हेल्थ वर्कर्स
को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। जयपुर के अफसरों को इनके बारे में जानकारी दी गई है। उधर, वैक्सीनेशन के बाद दर्द महसूस कर रही आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सरोज शर्मा का कहना है कि दर्द तो अभी भी है लेकिन इसके बाद भी वैक्सीनेशन करवाने की अपील करती हूं। बीकानेर में अब तक तीन दिन में
747 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

 इसमें मंगलवार को 88 लोगों को,बसोमवार को 468 और पहले दिन यानी शनिवार को 191 हेल्थ वर्कर्स का वक्सीनेशन हुआ था। रविवार को एक व्यक्ति ने और मंगलवार को पांच लोगों ने वैक्सीनेशन के बाद समस्या होने की सूचना दी थी। सभी को चेक किया गया।

उन्हें कोई गंभीर परेशानी नहीं हो रही है। अधिकांश को उस कंधे में दर्द हो रहा था, जहां उन्होंने वैक्सीन लगवाई थी। कुछ को
हल्का बुखार और दर्द होने जैसी समस्या थी। इसके लिए सामान्य बुखार व दर्द की गोलियां दी गई है। सभी अब राहत महसूस कर रहे हैं। बीकानेर में सबसे पहले वैक्सीनेशन करवाने वाले डॉ. परमेंद्र सिरोही ने बताया कि उनका स्वास्थ्य एकदम सही है। न तो शरीर में दर्द हुआ और न ही बुखार आया। 

उन्होंने सभी हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेशन में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील की। वहीं, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौर ने भी सोमवार को वैक्सीनेशन करवाया। उनका स्वास्थ्य भी बिल्कुल सही है और किसी तरह की शारीरिक समस्या महसूस नहीं कर रहे। डा. रोहिताश कुलरिया ने भी स्वयं का वैक्सीनेशन करवाया, उन्हें भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। 







Labels:

सीएमएचओ डॉ. बी. एल मीणा को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर के तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. मीणा को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुवे उनके ट्रांसफर पर तत्काल रोक लगा दी है । सीएमएचओ डॉ. मीणा ने जानकारी देते हुवे बताया कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार वे आगामी आदेशों तक बीकानेर सीएमएचओ के पदभार पर बने रहेंगे । डॉ.मीणा ने बताया कि वे गुरुवार सुबह 9 बजे सीएमएचओ कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे । बता दे, विगत 30 दिसंबर को बीकानेर कोरोना मुक्त हुवा और ठीक उसी दिन राजनीतिक दांवपेंच के चलते उनका ट्रांसफर हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में हो गया था । डॉ मीणा की जगह नागौर से डॉ . सुकुमार कश्यप को बीकानेर सीएमएचओ पद पर लगाया गया था । जिसके बाद डॉ. मीणा ने हाईकोर्ट में सिविल रिट पीटीशन दाखिल की । जिस पर ऑनरेबल जस्टिस ऑफ हाईकोर्ट दिनेश मेहता ने पिटीशन पर सुनवाई करते हुवे डॉ. मीणा के ट्रांसफर पर स्टे ऑर्डर जारी कर दिए ।हाईकोर्ट ने इस केस पर 27 जनवरी को दूसरे पक्षकारों का जवाब मांगा है

Labels:

जैन धर्म के महान तपस्वी संत आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के झुमरीतिलैया आगमन के संयोजक बने सुरेश कुमार जैन झाझंरी

बीकानेर बुलेटिन





झुमरीतिलैया-(कोडरमा) जैसा कि मालूम हो कि जैन धर्म के महान संत आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज और उनके संघ का आगमन  हजारों किलोमीटर पैदल चलकर गया नगरी से विहार करते हुवे कोल्हुआ पहाड़,भदलपुर होते हुवे धर्मनगरी झुमरी तिलैया (कोडरमा) की धरती पर हो रहा है इसके लिए  दिनांक 19 जनवरी को जैन भवन में जैन समाज के द्वारा एक मीटिंग आहूत की गई जिसमें जैन समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष और युवक शामिल हुए सर्वसम्मति से पूरे समाज के लोगों ने सुरेश जैन झाझंरी  को उनके आगमन को लेकर होने वाले सभी कार्यक्रम के लिए संयोजक बनाया ।

सुरेश जैन झाझंरी ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात है कि समाज ने मुझ पर इतना बड़ा कार्यभार सौंपा है समाज के सभी लोगों को साथ लेकर गुरुवर के आगमन को और उनके प्रवास को ऐतिहासिक बनाएंगे  उन्होंने बताया कि गुरुवर के आगमन पर उनकी भव्य अगवानी की जाएगी  गुरुवर के सानिध्य में विश्व शांति  महायज्ञ पूजा विधान किया जाएगा इस समय जैन गुरु गया में विराजमान है वहां से उनका 25 तारीख को प्रस्थान होगा और वहां से पैदल चलकर इटखोरी जैन तीर्थ शीतल नाथ भगवान जैन मंदिर होते हुए गुरुवार 3 फरवरी को कोडरमा में प्रवेश करेंगे निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि जैन समाज और झुमरीतिलैया वासी गुरुवर के आगमन की सूचना से हर्ष और खुशी से पुलकित है ।

झुमरीतिलैया की धरती पर ऐसे परम तपस्वी आचार्य गुरुवर का चरण पडना ऐतिहासिक पल होगा पूरा वातावरण धर्ममय हो जाएगा हम सभी झुमरीतिलैया वासी अपने आप को भाग्यशाली समझ रहे हैं जैन महिला समाज और जैन युवक समिति के द्वारा जैन संत के प्रवास काल में कई धार्मिक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम महाआरती और आहार चर्या का कार्य होगा पूरे शहर में उनके आगमन पर तोरण द्वार लगाए जाएंगे रंगोली बनाया जाएगा प्रत्येक घरों में झंडा लगाया जाएगा मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन बड़जात्या मंत्री ललित जैन सेठी सभी पदाधिकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन राजकुमार जैन अजमेरा समाज के सैकड़ों महिलाएं पुरुष और युवक मौजूद थे



Labels:

गोगागेट-गंगाशहर-भीनासर तक वाल टू वाल सड़क बनाई जाए-मेहता

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 19 जनवरी। जिला कलक्टर व न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने कहा कि न्यास की खाली पड़ी भूमि पर आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों की नीलामी करने की कार्य योजना बनाई जाए तथा जहां जहां न्यास की भूमि है वहां यह सूचना पट्ट भी लगाई जाए कि यह न्यास की भूमि है।

मेहता मंगलवार को नगर विकास न्यास सभागार में न्यास की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के बाद न्यास की विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया और मौके पर ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर एक्सटेंशन स्कीम को भी शीघ्र ही अनुमोदित करवाकर लान्च की जाए व एक्सटेंशन स्कीम को लॉन्च करते समय योजना की सुरक्षा व सुंदरता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मेहता ने कहा कि इसमें सड़कों और एंट्री गेट एवं बेरीकेट लगा कर ऐसी व्यवस्था की जाए कि सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि गंगानगर रोड पर निजी बस स्टैंड बना हुआ है इसके आसपास की जमीन के भूमि परिवर्तन का कार्य भी किया जाए साथ ही एक निजी प्राइवेट बस स्टैंड विकसित किया जाए तथा बस स्टैंड में छोटी-छोटी दुकानें कियोस्क के रूप में विकसित की जानी चाहिए ताकि न्यास को नियमित आय के साथ-साथ आमजन को रोजगार भी मिल सके।

जिला कलक्टर व अध्यक्ष नगर विकास न्यास नामित मेहता ने कहां की उरमूल डेयरी के पास स्थित नगर विकास न्यास की भूमि है उसे वरिष्ठ नगर नियोजक से अनुमोदित करवा कर यहां सड़कें आदि मूलभूत सुविधाएं विकसित की जावे तथा एनआरआई कॉलोनी में भी सड़क का निर्माण करवाई जाए। उन्होंने कहा कि गंगानगर बाईपास पर फार्महाउस स्कीम विकसित, श्रीगंगानगर रोड पर गोपालक नगर बनाये जाने तथा गोगागेट-गंगाशहर-भीनासर तक वाल टू वाल सड़क बनाई जाए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डूडी पेट्रोल पंप से नया शहर थाने तक वाल टू वाल सड़क का निर्माण किया जाए व इसी तर्ज पर सर्वोदय कॉलोनी से मुक्ता प्रसाद नगर तक भी वाल टू वाल सड़क बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी अभियंता और अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि न्यास के क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए इसके लिए प्रथक से एक टास्क फोर्स का गठन किया जाए। बैठक में न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने न्यास की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।


Labels:

WhatsApp मैं आने वाला है एकदम कमाल new feature

बीकानेर बुलेटिन


नई दिल्ली: इन दिनों प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर WhatsApp की खूब किरकिरी हो रही है. लेकिन इस बीच WhatsApp एक ऐसा जबर्दस्त फीचर लाने जा रहा है जो आपकी जिंदगी को टेंशन फ्री कर देगा. उम्मीद जताई जा रही है कि ये नया फीचर बहुत जल्द आपके WhatsApp पर आ सकता है.

Read Later फीचर होगा लॉन्च

टेक साइट pocket-lint के मुताबिक WhatsAppबहुत जल्द Read Later फीचर लाने जा रहा है. इसकी तैयारी चल रही है. आने वाले कुछ दिनों में सभी यूजर्स को ये फीचर मिल जाएगा.

क्या होगा Read Later का फायदा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक Read Later फीचर मौजूदा Archived Chats को बदलकर लाया जा रहा है. इस फीचर की एक अच्छी बात ये है कि इसकी मदद से आप किसी व्यक्ति या ग्रुप के मैसेज को Read Later सेक्शन में डाल सकते हैं. 

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Read Later ऑप्शन ऑन करने के बाद संबंधित व्यक्ति या ग्रुप से आने वाले नोटिफिकेशन आने बंद हो जाएंगे. हालांकि Read Later पर क्लिक करने पर आप सभी मैसेज देख सकते हैं. कुल मिलाकर आप अपनी सहुलियत के हिसाब से मैसेज पढ़ पाएंगे.

नहीं छूटेगा कोई मैसेज

Read Later की एक और खासियत ये है कि आपको भेजे जाने वाले मैसेज डिलीट नहीं होंगे. ग्रुप में चल रहे गॉसिप और बातें भी डिलीट नहीं होंगे.  Read Later में पिन किए गए मैसेज अपनी मर्जी से पढ़ सकते हैं.

इस बीच खबर है कि टेक कंपनी Apple दोबारा से Touch ID फीचर लाने की तैयारी कर रही है. फेसमास्क की वजह से अब iPhones, iMac और अन्य उत्पादों  में फेस आईडी का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. बताते चलें कि 2017 के बाद कंपनी ने Touch ID फीचर को हटा दिया था. कंपनी ने पिछले साल ही अपना नया iPhone 12 लॉन्च किया है. लेकिन अब 2021 में सभी उत्पादों में Touch ID एक अहम फीचर होगा




Labels:

बीकानेर (गंगाशहर) की शान बने डॉक्टर रवि बाँठिया

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर (गंगाशहर)का गौरव बढ़ाने वाले डॉ रवि बाँठिया को दिनांक 18 जनवरी को लखनऊ स्थित SGPG केम्पस मे  उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन के हाथों MCH यूरोलोजी का पुरस्कार प्रदान किया गया ! डॉक्टर रवि गंगाशहर के धूड़मल जी के पौत्र एवं विजय कनक बाठिया के सुपुत्र वर्तमान मे लखनऊ के SGPGI अस्पताल मे UROLOGY MCH विभाग मे अपनी सेवाए प्रदान कर रहे है इस उपलब्धि को सुन गंगाशहर बीकानेर के वासियो मे ख़ुशी की लहर छा गई है ! 


Labels: ,

रंगदारी व मारपीट करने का सात साल से फरार आरोपी को देशनोक पुलिस ने दबोचा

बीकानेर बुलेटिन



रंगदारी के पैसे मांगने व मारपीट करने के सात साल से फरार आरोपी को देशनोक पुलिस ने दबोच लिया है। थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि आरोपी बरसिंहसर निवासी 31 वर्षीय रेवंतराम उर्फ बाबूलाल पुत्र लादूराम गोदारा सात वर्षों से फरार था। आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी प्रीति चंद्रा ने फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दे रखे हैं। आदेशों की पालना में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। मंगलवार  को जैसे ही रेंवतराम  गांव पहुंचा तो मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया गया। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेसी के तहत बीछवाल जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि रेंवतराम कलकत्ता में छिपा था। मामले में एक अन्य आरोपी भी फरार चल रहा है। उसके भी कलकत्ता अथवा चेन्नई में छिपे होने का अनुमान है।


Labels: ,

विजय पाईवाल विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर अध्यक्ष मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन



विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश रामपुरा की अनुशंसा पर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने सर्वसम्मति से बीकानेर शहर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाज के प्रति कर्मठता योग्यता समपर्ण भाव से संगठन की रीति नीति का अनुसरण करते हुए विफा युवा प्रकोष्ठ की शहर कार्यकारिणी में युवा अध्यक्ष दायित्व पर विजय पाईवाल का मनोयन किया गया है। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक, प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित, संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत, धनसुख तावनियाँ, जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास, वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा, विफा युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, अरुण कल्ला, राजकुमार जोशी ने युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रसन्नता जताई और समाज और संगठन में मजबूती से कार्य करने की बात कही।

Labels: