Tuesday, September 20, 2022

शहर में मेले के दौरान दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के नाल थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गजनेर स्थित जेठा भुट्टा मेले के दौरान नाल एयरपोर्ट के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़त हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में इलाज चल रहा है। ट्रोमा सेन्टर के आगे लोगों की भीड़ जमा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामपुरा गली नं 13 निवासी शमशूद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन था।

Labels:

राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का पहला दिन: बीकानेर के महापौर सुशीला कंवर और उपमहापौर राजेंद्र पंवार पहुंचे गुजरात, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास भी आवश्यक- प्रधानमंत्री

बीकानेर बुलेटिन





भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन गांधीनगर गुजरात में चल रहा है। सम्मेलन के पहले दिन उद्घाटन भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया। करीब 47 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी ने शहरों की सरकार को मजबूत करने और लगातार जनहित में कार्य करने की दिशा में चर्चा की तथा गुजरात में हुए नवाचारों से अवगत करवाया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए शहरों के विकास, मेट्रो नेटवर्क समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कीं। मोदी ने कहा कि हमारे देश के नागरिक बहुत लंबे अरसे से शहरों के विकास को लेकर भाजपा पर विश्वास करते आए हैं। उसे निरंतर बनाए रखना, उसे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। ये जो वैचारिक परिपारटी भाजपा ने अपनायी है, यही हमारा मॉडल दूसरों से अलग करता है।
सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष, महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलात मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।
राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में सभी महापौर द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी रखी गई। बीकानेर के एसटीपी प्लांट,एमआरएफ प्लांट समेत पिंक ऑटो जैसे नवाचारों की भी सम्मेलन में वक्ताओं ने सराहा। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बीकानेर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने और केंद्र प्रवर्तित योजनाओं का सीधा लाभ निकायों को देने को लेकर चर्चा की।
 महापौर ने बताया की इस तरह देश के विभिन्न राज्यों से पधारे महापौर और उपमहापौर से संवाद कर उनके क्षेत्रों में हुए नवाचारों और जनउपयोगी परियोजनाओं को बीकानेर में लागू करने तथा प्रधानमंत्री जी से मिले मार्गदर्शन से बहुत कुछ सीखने को मिला है। केंद्रीय मंत्री महोदय से भी बीकानेर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है। 
इस दौरान उपमहापौर राजेंद्र पंवार भी महापौर के साथ मौजूद रहे।

Labels:

बेटियों को 'डॉटर ऑफ बीकानेर' अवार्ड से सम्मानित करेगी बीकानेर पुलिस

बीकानेर बुलेटिन



नेशनल डॉटर डे पर होगा कार्यक्रम

बीकानेर, 20 सितंबर। बीकानेर पुलिस द्वारा उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बेटियों को  ‘डाटर ऑफ बीकानेर’ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 
पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि 25 सितम्बर को नेशनल डाटर्स डे के अवसर पर बीकानेर पुलिस एवं मरूशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में यह अवार्ड दिए जाएंगे। इसके लिए बेटियां ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि बालिका कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाली सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं।

इस समारोह के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को सोफिया स्कूल में किया गया। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी, माध्यमिक  शिक्षा निदेशालय की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया तथा सोफिया स्कूल प्राचार्य सिस्टर मेबल उपस्थित थी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि सिस्टर मेबल ने आगुन्तको का स्वागत किया। सिस्टर सीमा व सिस्टर जॉयस ने बुके देकर अभिनंदन किया। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बीकानेर पुलिस द्वारा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बेटियों की सुरक्षा के लिए बीकानेर पुलिस की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में बताया। मरूशक्ति की डॉ. विमला डुकवाल ने आभार जताया।
समारोह में लोट्स डेयरी के अविनाश  मोदी, पी.एस. एनवेसमेंट के पीयूष संगारी व प्रियंका संगारी, बाबा रामदेव ब्रांड की पूजा नौलखा व डॉ. नीलम जैन, रोटरी क्लब आद्या की भारती गहलोत व देविका गहलोत, होटल राजमहल के डॉ. नरेश गोयल, भीखाराम चांदमल से ज्ञान गोस्वामी आदि उपस्थित थे। तृषा तृप्ति ने आभार जताया।

Labels:

संभागीय आयुक्त ने किया विभिन्न शाखाओं के कार्यालय का निरीक्षण, संवेदनशीलता से हो निस्तारण - डॉ. पवन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 20 सितंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की स्थापना, सामान्य, सतर्कता, राजस्व, लेखा, पंचायत सहित विभिन्न शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही संभागीय आयुक्त और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त न्यायालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय की समस्त पत्रावलियां सुव्यवस्थित रखी जाए। परिसर की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करें। नकारा सामान नियमानुसार नीलाम करने तथा आवश्यकतानुसार नई खरीद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय के समस्त कार्मिक समय पर आएं तथा आमजन की समस्याओं से जुड़े मामलों को संवेदनशीलता से निस्तारण किया जाए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) इंदीवर दुबे, अतिरिक्त निजी सचिव रतन सिंह निर्वाण, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी चेतन आचार्य, मोहित जोशी सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Labels:

सेना की गाड़ी पलटने से एक जवान हुआ शहीद, हादसे में करीब तीन सैनिकों के घायल होने की सूचना

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज एरिया में रविवार को सेना की गाड़ी पलटने से एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि तीन जने घायल हो गए। एसएचओ ने बताया कि रेंज एरिया में सेना की गाड़ी अचानक पलट जाने से चालक नायक गनिवाड़ा ब्रह्मानंद सहित तीन सैनिक घायल हो गए, जिन्हें सैन्य अधिकारी सूरतगढ़ स्थित सेना अस्पताल में ले गए। वहां चालक गनिवाडा को मृत घोषित कर दिया।पार्थिव देह का पोस्टमार्टम करवाकर किया गया सैन्य अधिकारियों को सुपुर्द।

Labels:

ट्रैक्टर की टक्कर से घायल युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । दो दिन पहले ट्रेक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी , जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । इस संबंध में मृतक युवक के भाई खाजूवाला के चक 10 केजेडी निवासी कालूराम पुत्र बृजलाल नायक की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई सुनील बीछवालस्थित शिव इण्डस्ट्रीज ( मिनरल वाटर ) बीकाजी चौराहे पर मजदूरी कार्य करता है । 17 सितंबर को वह फैक्ट्री से बाइक पर कोई काम जा रहा था । तभी तेज रफ्तार से आए ट्रैक्टर – ट्रॉली चालक ने बाइक को टक्कर मार दी , जिससे वह गंभीर घायल हो गया । उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया , जहां जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसकी मौत हो गई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया

Labels:

नशे ने बना दिया पत्नी का हत्यारा, खुद भी था मौत को गले लगाने की फिराक में

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले एक मकान में अचेत अवस्था में पलंग पर पड़े मिले दंपति मामले में पुलिस छानबीन में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पति ने रूपयों की तंगी के चलते पहले पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या का प्रयास किया। मामले की जांच कर रहे आरपीएस गिरधारी लाल ढ़ाका ने बताया कि आरोपी बिरकाली, नोहर, हनुमानगढ़ निवासी 25 वर्षीय दीपक पुत्र सत्यनारायण कुम्हार के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर बीती रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ढाका के अनुसार आरोपी ने दो माह पहले ही बैटरी की दुकान की थी। वह शादी से पहले से ही बीकानेर में बैटरी की दुकान में काम करता था। बाद में उसी दुकान को खरीद लिया। पैसों की तंगी आ गई थी। उसने कंचन को पीहर से पैसे लाने को कहा, मगर वह नहीं लाई। जांच में सामने आया है कि आरोपी दीपक ने पहले नशा किया। फिर पत्नी कंचन का गला घोंटकर उसे मार डाला। इसके बाद आत्महत्या के लिए रसोई गैस खोल दी। उसने पत्नी के साथ खुद को भी कमरे में बंद कर लिया। 

आपको बता दे कि 13 सितंबर को रंगा कॉलोनी स्थित किसनाराम विश्नोई के मकान में किराए पर रह रहा नवविवाहित जोड़ा कमरे में बंद मिला था। रसोई गैस की बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। नयाशहर पुलिस छत के दरवाजे से घर में गई, कमरे में जाकर देखा तो कंचन देवी मृत मिली। वहीं उसके पति दीपक में हरकत थी। पुलिस उसे पीबीएम लेकर गई। बाद में मृतका कंचन के परिजनों ने उसके पति दीपक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। दहेज की मांग का भी आरोप था। पुलिस ने धारा 302 व 304बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बता दें कि दोनों के विवाह को करीब चार माह ही हुए थे।

Labels: ,