नशे ने बना दिया पत्नी का हत्यारा, खुद भी था मौत को गले लगाने की फिराक में
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले एक मकान में अचेत अवस्था में पलंग पर पड़े मिले दंपति मामले में पुलिस छानबीन में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पति ने रूपयों की तंगी के चलते पहले पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या का प्रयास किया। मामले की जांच कर रहे आरपीएस गिरधारी लाल ढ़ाका ने बताया कि आरोपी बिरकाली, नोहर, हनुमानगढ़ निवासी 25 वर्षीय दीपक पुत्र सत्यनारायण कुम्हार के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर बीती रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ढाका के अनुसार आरोपी ने दो माह पहले ही बैटरी की दुकान की थी। वह शादी से पहले से ही बीकानेर में बैटरी की दुकान में काम करता था। बाद में उसी दुकान को खरीद लिया। पैसों की तंगी आ गई थी। उसने कंचन को पीहर से पैसे लाने को कहा, मगर वह नहीं लाई। जांच में सामने आया है कि आरोपी दीपक ने पहले नशा किया। फिर पत्नी कंचन का गला घोंटकर उसे मार डाला। इसके बाद आत्महत्या के लिए रसोई गैस खोल दी। उसने पत्नी के साथ खुद को भी कमरे में बंद कर लिया।
आपको बता दे कि 13 सितंबर को रंगा कॉलोनी स्थित किसनाराम विश्नोई के मकान में किराए पर रह रहा नवविवाहित जोड़ा कमरे में बंद मिला था। रसोई गैस की बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। नयाशहर पुलिस छत के दरवाजे से घर में गई, कमरे में जाकर देखा तो कंचन देवी मृत मिली। वहीं उसके पति दीपक में हरकत थी। पुलिस उसे पीबीएम लेकर गई। बाद में मृतका कंचन के परिजनों ने उसके पति दीपक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। दहेज की मांग का भी आरोप था। पुलिस ने धारा 302 व 304बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बता दें कि दोनों के विवाह को करीब चार माह ही हुए थे।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home