Sunday, September 18, 2022

ये कैसी ड्राईविंग ? दुकान में ओवर स्पीड कार, बाल बाल बचे लोग, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक कार अचानक दुकान में घूस गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में एक बालिका घायल हो गई है। जिसके सिर पर चोटें आई है। दुकान के अंदर घुसी कार के वापस बाहर निकालते ही आसपास में खड़े लोगों ने कार में सवार दो युवकों को बाहर निकाल कर जमकर धुनाई की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार युवकों व कार को थाने ले आई। बताया जा रहा है कि जयनारायण व्यास कॉलोनी के पांच नंबर सेक्टर में जसवंत दूध भंडार में अचानक एक कार आ घुसी।कार नंबर आरजे 07 सीबी 7518 की गति इतनी तेज थी जिससे दुकान में पड़ा सामान टूट गया और पास में खड़ी एक बालिका के चोट भी लग गई। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 

अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद तमाशबिनों की भीड़ जुट गई और वहां खड़े लोगों ने कार चालक व उसमें सवार उसके साथी की जमकर धुनाई भी कर डाली। जानकारी मिली है कि यह कार रवि चावला नामक युवक डाईव कर रहा था।



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home