Sunday, January 17, 2021

घर घर कचरा संग्रहण हेतु अब तक की सबसे आधुनिक तकनीकी निविदा जारी, 3 वर्षों की लागत लगभग 34 करोड़ रुपए

बीकानेर बुलेटिन





नगर निगम बीकानेर द्वारा घर घर कचरा संग्रहण के लिए महापौर के प्रयासों से बनी अब तक की सबसे आधुनिक एवं तकनीकी निविदा जारी कर दी गई है। नगर निगम द्वारा जारी निविदा की 3 वर्षों की लागत लगभग 34 करोड़ रुपए आंकी जा रही है । अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त इस निविदा के लिए प्रि- बिड मीटिंग भी पिछले हफ्ते नगर निगम अधिकारियों के साथ की गई जिसमें आयी फर्मों की शंकाओं एवं सुझावों को लिया गया है।

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के महत्वाकांक्षी निविदा में सफल निविदादाता द्वारा सबसे पहले पूरे बीकानेर की जीटीएस मैपिंग की जाएगी एवं कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा। इस कंट्रोल सेंटर एवं जीटीएस मैपिंग की सहायता से यह सुनिश्चित होगा की शहर के किस जगह से कचरा संग्रहण किया गया है कहां से नहीं। फर्म द्वारा शहरे के सभी घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को मैपिंग की जाएगी । निविदा शर्तों के अनुसार फर्म को कार्यादेश मिलने के 2 माह में पूर्ण रूप से कार्य शुरू करना होगा। फर्म द्वारा नगरीय सीमा के सभी घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से ऑटो टिपर के माध्यम से कचरा संग्रहण करना होगा। फर्म को नगर निगम के संसाधन जैसे 60 ऑटो टीपर तथा 5 रिफिलिंग कंटेनर लेने होंगे जिनका किराया नगर निगम फर्म से वसूल करेगा। 

इसके अलावा फर्म द्वारा अपने भी लगभग 100 ऑटो टीपर लगाने होंगे, ऐसे में इस निविदा के बाद शहर में 60 की जगह अब 160 ऑटो टीपर होंगे। फर्म को नगर निगम के भंडार गृह में संसाधन खड़े करने पर पार्किंग का भी भुगतान नगर निगम को करना होगा साथ ही नगर निगम में बनाए जाने वाले कंट्रोल सेंटर का भी किराया नगर निगम को देना होगा। फर्म को भुगतान उठाए गए कचरे के वजन पर दिया जाएगा । फर्म का भुगतान प्रति टन कचरे के आधार पर किया जाएगा । ऐसे में फर्म जी कोशिश अधिक से अधिक कचरा उठाने की होगी । फर्म घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा संग्रहण के अलावा शहर में लगे कचरा पत्रों से भी कचरा ले पाएगा इसके अलावा मिट्टी,पत्थर तथा नालियों की शिल्ट फर्म द्वारा नहीं उठाई जाएगी ।

फर्म द्वारा ऑनलाइन वे ब्रिज बनाने होंगे । ऑनलाइन वेब्रिज से कचरे का वजन होते ही ऑटोमैटिक नगर निगम को मिल जाएगा जिससे काफी मैनपॉवर की बचत होगी। फर्म द्वारा घरेलू इलाकों में दिन में एक बार तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से दिन में 2 बार कचरा संग्रहण किया जाएगा। निविदा के पहले साल फर्म द्वारा पीओएस मशीनों द्वारा सिर्फ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से सरकार द्वारा निर्धारित यूजर चार्ज लिया जाएगा तथा अगले साल से घरेलू उपभोक्ताओं से भी यूजर चार्ज लिया जाएगा। फर्म द्वारा लिया गया यूजर चार्ज क्कह्रस् मशीनों द्वारा सीधा नगर निगम के एस्क्रो अकाउंट में जाएगा इस राशि का उपयोग फर्म को भुगतान करने में किया जाएगा, जिससे नगर निगम पर भुगतान हेतु अनावश्यक भार नहीं होगा। यह निविदा प्रारंभिक रूप से 3 वर्षों के लिए होगी । 

फर्म का कार्य संतोषजनक होने पर इसे आगे 2 वर्षों के लिए भी बढ़ाया जा सकेगा।

शहर से संग्रहित कचरे को आगे कचरा निस्तारण केंद्र में ले जाया जाएगा जहां कचरे का प्रथक्करण कर कचरे को 16 अलग अलग श्रेणियों में विभाजित कर रिसाइकिल या रियूज किया जाएगा ।महापौर सुशीला कंवर की इस महत्वाकांक्षी निविदा पर पिछले 4 महीनों से कार्य किया जा रहा था जिसे अब निविदा जारी कर आगामी दिनों में धरातल पर लागू किया जाएगा। इस निविदा की प्रि- बीड मीटिंग में राष्ट्रीय स्तर की फर्मों ने भाग लिया, जिससे यह उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में बीकानेर शहर की स्वच्छता व्यवस्था बेहतरीन होगी।

महापौर ने बताया कि घर घर कचरा संग्रहण हेतु अब तक की सबसे आधुनिक तकनीकी निविदा जारी की गई है इस निविदा से मुझे विश्वास है कि प्रभावी रूप से शहर के प्रत्येक घर से कचरा संग्रहित होगा तथा बीकानेर को कचरामुक्त बनाने की और एक साकार कदम होगा। घरों से कचरा संग्रहण ना होने के साथ अन्य कई शिकायतों एवं भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस निविदा को बनाया गया है । यह योजना बीकानेर शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ करने में मील का पत्थर साबित होगी।

Labels: ,

सोमवार से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यालय जिला कलक्टर मेहता ने विद्यालयों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किए प्रशासनिक अधिकारी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर,17 जनवरी। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि 18 जनवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान प्रत्येक कक्षा-कक्ष में क्षमता से 50 फीसदी विद्यार्थी ही बिठाए जाना सुनिश्चित किया जाना है।

जिला कलक्टर ने जिले में कक्षा 09 से 12 के विद्यालयों में कोविड-19 गाईड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को विद्यालयों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किया है। ये अधिकारी 18 जनवरी को उन्हंे आवंटित विद्यायलों में निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

आदेशानुसार अधिकारी विद्यालय में नामांकित छात्र, उपस्थित छात्र-छात्राए, उपस्थित शिक्षक व अनुपस्थित शिक्षक, छात्रों का सिटिंग मेनेजमेन्ट सोशल डिस्टेसिंग के साथ ,मास्क लगाया है या नहीं, अभिभावकों की सहमति प्राप्त की गई है अथवा नहीं, विद्यालय में चलाए जा रहें कार्यक्रम के संबंध मंे टिप्पणी,सफाई, हैण्डसेन्टराईज की व्यवस्था, सुरक्षा व स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है अथवा नहीं आदि पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

नियुक्त अधिकारी करंेगे निरीक्षण-आयुक्त उपनिवेशन छगनलाल श्रीमाली राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका महारानी स्कूल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारह गुवाड़, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र राजपुरोहित राजकीय मेजर जैम्स थौम्स उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, आईजी स्टाफ ॠषिबाला श्रीमाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा रानी बाजार, अतिराक्त आयुक्त उपनिवेशन (अपील) रामरतन सोकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगागेट, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन (सतर्कता) महावीर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आईजीएनपी बीकानेर का निरीक्षण करेंगे।
इसी प्रकार से उपायुक्त उपनिवेशन रणजीत बिजारणिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साउथ एक्सटेंशन पवनपुरी बीकानेर, उप निदेशक आईसीडीएस श्रीमती शारदा चैधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका महर्षी दयानंद मार्ग पुरानी जेल रोड, आर ए ए श्रीमती पुष्पा सत्यानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्सूसर गेट, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय तेलीवाड़ा, अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अशोक सांगवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमीसर, रजिस्ट्रार स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय कपूरशंकर मान राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रताप बस्ती बीकानेर, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग अजीत सिंह राजावत राजकीय माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट, रजिस्ट्रार एमजीएसयू आरडी बैराठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबूबारी,डी सी उपनिवेशन के एल सोनगरा राउमावि सर्वोदय बस्ती, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर राउमावि सार्दुल स्पोर्टस , सहायक निदेशक लोक सेवाएं सवीना विश्नोई, सहायक कलेक्टर बिन्दू खत्री राजकीय रावतमल बोथरा उमावि, भू-प्रबंध अधिकारी महावीर खराड़ी राउमावि श्रीरामसर, सहायक भं-प्रबंध अधिकारी सुशीला वर्मा तथा उपायुक्त नगर निगम पंकज शर्मा राउमावि सुजानदेसर का निरीक्षण करेंगे।

Labels: ,

सीनियर डॉक्टरों द्वारा वैक्सीनेशन करवाने से टीकाकरण को लेकर आशंकाएं हुई ध्वस्त : नमित मेहता

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर, 17 जनवरी। कोविड-19 के विरुद्ध वैक्सीनेशन अभियान सोमवार को आगे बढ़ेगा। फिर से उन्हीं पांच बूथों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे जहां उद्घाटन सत्र आयोजित हुए थे। इन्हीं बूथों पर सप्ताह में 4 दिन टीकाकरण जारी रहेगा जब तक इन से संबंधित क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का अवसर ना मिल जाए। प्रत्येक बूथ पर अगले 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन के लिए कोविन ऐप के मार्फत एसएमएस द्वारा बुलावा भेजा गया है। 

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार को उद्घाटन सत्र की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि टीकाकरण से एक भी व्यक्ति को जरा सा भी दुष्प्रभाव नहीं दिखा जबकि टीकाकरण हुए 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। बहुत ही सुरक्षित और सधी हुई शुरुआत के साथ बीकानेर कोविड वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाएगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा वैक्सीनेशन करवाने संबंधी जानकारी जैसे-जैसे आमजन में वायरल होगी अपने आप वैक्सीनेशन के लिए उत्साह बढ़ता जाएगा। 

उन्होंने सोमवार को आयोजित होने वाले सत्रों के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकाधिक लाभार्थियों तक सूचना पहुंचा कर उन्हें मोबिलाइज करके लाया जाए। बैठक में एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ एल ए गोरी, पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही, आर सी एच ओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ कीर्ति शेखावत, यूएनडीपी के योगेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी शामिल हुए।

Labels:

विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर व देहात की संयुक्त संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर 17 जनवरी 2021 - विप्र फाउंडेशन शहर व देहात की संयुक्त संगठनात्मक बैठक आज धरणीधर रंगमंच में बीकानेर जोन के प्रदेशाअध्यक्ष भँवर पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई है !!

विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठनात्मक बैठक विफा में विफा के राष्ट्रीय सचिव,बीकानेर जोन प्रभारी दिपक पारीक,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खेताराम तावनिया, वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा,शिक्षा विभाग से विजय शंकर आचार्य सहित विफा शहर अध्यक्ष राजकुमार व्यास,देहात अध्यक्ष शिवरतन सारस्वत आदी ने ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी के तैलचित्र के समक्ष दिप प्रवज्जलित कर संगठनात्मक बैठक का विधिवत शुभारंभ किया गया !!

विफा प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य ने बताया कि संगठनात्मक बैठक में विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों की समीक्षा के साथ विभिन्न मुद्दों पर रणनीति तय की गई जिसमें विप्र शिक्षा निधि,लर्न एंड अर्न,सारथी कैरियर काउंसलिंग,बाबू मोशाय,संस्कारोदय प्रशिक्षण शिविर,आरोग्य सारथी,प्रतिभा सम्मान समारोह,महिला शक्ति केंद्र,सम्पर्क योजना,स्वच्छता अभियान सहित वीसीसीआई जैसे सेवा प्रकल्पों को सहित राज्य व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का परिणाम विप्र समाज को कैसे मिले इस हेतु विफा कार्यकर्ताओं ने शहर व प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक कार्ययोजना के साथ कार्य करने का सामूहिक निर्णय हुआ !!

प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विफा द्वारा सम्पन्न कार्यो की समीक्षा के साथ ही संगठन की आगामी कार्ययोजना तय की गई है  - बीकानेर में "विप्र बुक बैंक" विफा कल्याणकारी योजना हेतु अभ्यास वर्ग,भगवान परशुराम जन्मोत्सव,विफा परिवार की स्मारिका,EWS प्रमाण पत्र बनाने हेतु जिला स्तर पर कैम्प सहित अन्य आयोजन हेतु कार्ययोजना बनाई गई जिसको आगामी माह से सक्रियता के साथ लागू किया जाएगा !!

बैठक में पार्षद सुधा आचार्य,प्रांतीय महिला महामंत्री आशा पारीक,शहर अध्यक्ष संतोष पारीक,देहात अध्यक्ष सीमा मिश्रा, अनुराधा आचार्य,सरला राजपुरोहित,चित्रा शर्मा,मधु शर्मा रेणु जोशी,सीमा पारीक,मंजू शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष मीना आचार्य,इला पारीक सुनीता पारीक, गीता व्यास, विजयलक्ष्मी पारीक, रतनी आसोपा प्रेरणा जोशी सहित आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि महिला सशक्त होगी तो समाज और सशक्त होगा इस हेतु स्वयं सहायता समूह व विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विप्र महिला शक्ति अपना योगदान प्रदान करेंगी !!

इस अवसर पर परमानंद ओझा,धनसुख तावनिया,प्रभुदयाल सारस्वत,प्रोफेसर विजय शंकर आचार्य,नगेन्द्र किराडू,बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,युवा देहात अध्यक्ष इतिहास गौड्,महामंत्री दिनेश सारस्वत देहात महामंत्री बिरजू प्यारे, कोलायत तहसील से रेंवत सांखी,भगवान देव सारस्वत,सरपंच रतिराम तावनिया,लूनकरनसर तहसील से मुकेश रंगा,बलदेव ओझाईया,बद्रीप्रसाद तावनिया, रामकुमार लाटा श्री डूंगरगढ़ से सुनील तावनियां,खाजूवाला से पवन सारस्वत, गोपाल तिवाड़ी व नंदकिशोर गालरिया,रमेश जाजड़ा,राजकुमार जोशी,सुशील व्यास,रमेश उपाध्याय, नारायण पारीक,योगेश बिस्सा,अशोक किराडू सोहन सिंह राजपुरोहित,घनश्याम ओझा,गोर्वधन आचार्य,केसी ओझा,जितेंद्र व्यास,मोहित जाजड़ा,उपाध्यक्ष विजय ओझा,मुकुंद खंडेलवाल,आशीष दाधीच, गोपाल व्यास,गोपाल ओझा, सहित बीकानेर की सभी तहसीलों के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित गणमान्य विप्र बन्धु उपस्थित थे !!

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने किया !! - प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, प्रदेश सचिव अरुण कल्ला,राजू पारीक,महामंत्री जितेंद्र भादाणी,विजय ओझा, महेश ओझा,जीएस सारस्वत  सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता बंधुओ ने कार्यक्रम सफल बनाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई !!

बैठक के अंत मे दिवंगत स्व.श्री गजानंद सारस्वत के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की 

Labels: ,

मंदिर तुड़वाने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई तो होगा प्रदर्शन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। खेतेश्वर बस्ती में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जोड़बीड़ क्षेत्र स्थित प्राचीन शिव मंदिर को तुड़वाने वाले राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के इस फैसले की निंदा की गई। साथ ही सामूहिक रूप से यह निर्णय भी लिया गया कि अगर पुलिस जल्दी ही इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

 इस मामले के परिवादी सुरेन्द्रसिंह ने कहा कि राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जेएनवीसी थाने में परिवाद दिया गया है जिसके 24 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने के कारण भक्तों में रोष है। अगर जल्दी ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो ये प्रकरण जयपुर तक ले जाया जाएगा।


Labels:

HOUR FOR NATION-एक ट्राली प्लास्टिक कचरा एवं झाड़िआ साफ की स्टेडियम ट्रैक से

बीकानेर बुलेटिन



रविवार 17/1/21 टीम ऑवर फॉर नेशन आज सुबह राजकीय श्री करनी सिंह स्टेडियम पहुँची ,स्टेडियम ट्रैक पर लगी फैंसिंग पर वाली कांटे वाली झाड़िए होने के कारन खिलाड़िओ को काफी परेशानी होती थी ,उनको हटाया , साथ ही लगभग एक ट्राली प्लास्टिक कचरा एकत्र करके डंपिंग यार्ड पहुंचाया गया . खिलड़ियों एवं स्टेडियम आने वालो से स्टेडियम को साफ़ रखने की प्रार्थना की . बिक्री कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री सुनील रिणवा आज से टीम के सदस्य बने . एयरटेल पेमेंट बैंक राजस्थान मुखिया श्री गोविन्द जोशी ने स्वछता अभियान में उत्साहित हो हिस्सा लिया.


Labels:

कोविड स्टोरीज़ ऑफ हेमांग राष्ट्र का लोकार्पण 18 जनवरी को

बीकानेर बुलेटिन

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में आयोजित प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक राइस कोविड स्टोरीज़ ऑफ हेमांग राष्ट्र का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में 18 जनवरी 2021 को अपराह्न 12 बजे होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ महेश चंद्र शर्मा भाग लेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति, हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला, प्रोफेसर एस.डी शर्मा, पूर्व कुलपति, कोटा विश्वविद्यालय प्रोफेसर पी.के. दशोरा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के आचार्य प्रोफेसर एस. के. शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश स्वामी सम्मिलित होंगे । पुस्तक पर टिप्पणी डूंगर महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य कृष्णा तोमर और एमजीएसयू के इतिहास विभाग की डॉ मेघना शर्मा द्वारा की जाएगी।  कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. दिव्या जोशी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सृजनात्मक को प्रोत्साहित करना है जिससे समाज में एक सकारात्मकता के भाव को प्रोत्साहित किया जा सके। कार्यक्रम का संयोजन सहायक आचार्य संतोष शेखावत द्वारा किया जाएगा।



Labels:

कोरोना अपडेट:- आज फिर आये कोरोना संक्रमित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। आज भी यहां कोरोना पाॅजीटिव मरीज आए हैं। रविवार को कुल पांच मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । इसमें तीन बीकानेर से और एक एक गंगानगर व मध्य प्रदेश से है। वहीं एक पहले का पाॅजीटिव आया मरीज फिर से पाॅजीटिव आया है जो बीकानेर से है।

अब तक बीकानेर में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 29046 तक पहुंच गया है। हालांकि सीएमचओ डाॅ. एस. कुमार ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Labels:

पापड़ व्यव्सायी ने लगाया चुना,फैक्ट्री से मशीने भी गायब

बीकानेर बुलेटिन



पापड़ व्यवसायी द्वारा सरकार से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी कालू निवासी ओंकारमल राठी के खिलाफ जामसर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। 

थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि आरोपी ने रानी बाज़ार चौपड़ा कटला स्थित राजस्थान वित्त निगम से पापड़ की फैक्ट्री लगाने हेतु बीस लाख का लोन लिया था। लोन राशि से मशीनें खरीदी गई। 

लेकिन आरोपी ने समय निकल जाने पर भी लोन नहीं चुकाया। वहीं जब वित्त निगम ने खारा स्थित श्याम फूड इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री संभाली तो वहां से मशीनें भी गायब थीं। वित्त निगम के उप प्रबंधक सुरेश कुमार मेघवाल के अनुसार आरोपी की फैक्ट्री कब्जे में ली गई है। 

पुलिस ने धारा 420 व 406 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई ग्यारसी लाल को दी गई है। 

Labels: ,

हनी ट्रैप मामले में चार आरोपी गिरफ्तार,ब्लात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की दे रही थी धमकी

बीकानेर बुलेटिन




हनी ट्रैप के मामले में जेएनवीसी पुलिस टीम ने दो युवतियों व दो युवकों को दबोचा है। मामला सितंबर माह का है। रामुराम पुत्र चोखाराम जाट ने नामजद रिपोर्ट दी थी कि आरोपियों ने षड्यंत्र पूर्वक उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर बीस लाख रूपए की मांग की है।

 जिस पर धारा 143, 386 व 389 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार ने शुरू की। सुनील कुमार की तफ्तीश में आरोपी किरण, शारदा, रमेश व रामकिशन के खिलाफ बलात्कार व गर्भपात का आरोप लगाकर रूपए ऐंठने तथा रूपए ना देने पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देने के आरोप प्रमाणित पाए गए। 

जिस पर जेएनवीसी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के निर्देशन में उनि सुषमा मय सउनि ओमप्रकाश सिगड़, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल अमित, मकानि पूजा, कांस्टेबल अनिल कुमार व अमित की टीम गठित कर टीम को आरोपियों की तलाश हेतु नागौर भेजा गया। आसूचना व तकनीकी सहायता से पुलिस ने किरण व शारदा को नागौर से दबोच लिया। बाद में मकोड़ी गांव की ढ़ाणियों से रामकिशन वह रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया। 

आरोपी युवती 27 वर्षीय किरण पुत्री गणेशाराम नागौर के गांव गोठ मांगलोद धन डेह रोड़ की है। वहीं दूसरी युवती शारदा पुत्री गणेशाराम किरण की सगी बहन है। वहीं 57 वर्षीय रामकिशन पुत्र चूनाराम जाट श्रीबालाजी पुलिस थाना क्षेत्र के मकोड़ी का है। चौथा आरोपी 29 वर्षीय रमेश पुत्र भंवरलाल जाट खेतास का है। 
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अब तक की गई अन्य वारदातों व गैंग के बारे में पता लगाएगी। 

Labels: ,

बीकानेर की इस स्कूल को विधायक सिद्धि कुमारी ने सुधार के लिए दिए सख्त निर्देश

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर 16 जनवरी। राजस्थान शिक्षा विभाग की एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की दशा सुधारने को लेकर चल रहे संघर्ष में अब बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी भी जुड़ चुकी है। विधायक सिद्धि कुमारी ने शनिवार को सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल का औचक दौरा करते हुए वहां की वर्तमान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायक सिद्धि कुमारी ने शनिवार को सादुल स्पोर्ट्स स्कूल का औचक दौरा किया। सिद्धि कुमारी के अचानक सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। विधायक ने देखा कि सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल की वर्तमान स्थिति बहुत ही खराब है। हॉस्टलों की बिल्डिंग की स्थिति देख विधायक सिद्धि कुमारी ने नाराजगी जताई और यहां स्कूल परिसर में अत्यधिक मात्रा में उगी कंटीली झाड़ियों को हटवाने के लिए नगर निगम की महापौर से फोन पर वार्ता कर तुरन्त सफाई करवाने को कहा। उन्होंने तुरंत ही स्कूल के प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि पूरे स्कूल की साफ सफाई की जाए।

इस मौके पर सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में व्याप्त व्यवस्थाओं के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रहे राजस्थान टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी ने स्कूल के बजट संबंधी सभी दिक्कतों के बारे में भी विधायक सिद्धी कुमारी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में मात्र 100 रुपये की डाइट प्रति बच्चा मिलती है , स्पोर्टस स्कूल में 40 साल से किट मनी मात्र 1000 रुपये बच्चों को मिल रही हैं। उन्होंने विधायक सिद्धि कुमारी को बताया कि यहां पर आवासीय खेल विद्यालय होने के बावजूद बच्चों के खाना बनाने के लिए कुक की पोस्ट तक नहीं है, अभी यहां पर चपरासी खाना बनाते हैं , भाटी ने कहा कि यहां प्रशिक्षकों के लिए योग्यता विभाग ने एनआईएस डिग्रीधारी कर रखी है जबकि वास्तविकता में आधे से ज्यादा कोच गैर एनआईएस ही है जो यहाँ लगने के योग्य नहीं है। रखरखाव के लिए राज्य सरकार से अलग से बजट दिलवाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यहां खिलाड़ियों को मिलने वाले उपकरण राशि सभी 12 खेलों में सिर्फ ₹100000 ही मिलते हैं। इस पर इस पर सिद्धि कुमारी ने कहा कि वह जल्द ही सरकार से बात करेगी कि यहां के खिलाड़ियों को भी राजस्थान राज्य खेल परिषद द्वारा संचालित छात्रावासों के बराबर 300 रुपये प्रति बच्चा डाइट मनी तथा 12000 रुपये किट मनी तथा सभी खेलों के उपकरण खरीदने के लिए कम से कम 1000000 रुपये प्रति वर्ष बजट किया जाए। साथ ही वर्षों से बंद पड़ी डिस्पेंसरी को देखकर भी विधायक ने बड़ा आश्चर्य जताया। विधायिका ने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही इस बंद पड़ी डिस्पेंसरी को चालू करवा देगी, छात्रावास अधीक्षक व स्टाफ क्वार्टरस की जीर्ण-शीर्ण हालात देख हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा कि इतने टाइम से शिक्षा विभाग इस पर कोई काम क्यों नहीं कर रहा है। सिद्धि कुमारी ने मौके पर उपस्थित स्कूल के प्रिंसिपल व कर्मचारियों को स्कूल की व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार व शिक्षा विभाग से भी वह जल्द बात करेगी। ताकि यहां के खिलाड़ियों को सुविधाओं का अभाव न हो और वह अच्छे से अपना प्रशिक्षण पूरा कर सके और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। विधायक ने कहा कि वह सरकार से मांग करेगी कि यहां के खिलाड़ियों को मिलने वाली भोजन राशि किट मनी व उपकरण राशि जल्दी बढ़ाएं व खेल मैदानों के रखरखाव के लिए अलग से बजट दे तथा यहां प्रशिक्षक पदों पर योग्य एनआईएस डिग्रीधारी व्यक्तियों को लगाए ताकि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं रहे। इस दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी नवल सिंह बेलासर व दिलीप बिश्नोई भी साथ में मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर तीन मेडिकल स्टोरों के लाईसेंस निलंबित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 16 जनवरी। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि 3 मेडिकल स्टोरघारक द्वारा अनियमितताएं करने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए है।मुटनेजा ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर स्थित साक्षी मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 25 से 29 जनवरी तक निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लूणकरणसर स्थित श्री गायत्री मेडिकोज में अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 25 जनवरी से 3 फरवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है।  मुटनेजा ने बताया कि हैड पोस्ट आॅफिस के सामने स्थित श्री विनय मेडिकोज की जाॅच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापन पत्र 25 जनवरी से 8 फरवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है।

Labels:

स्कूल में करंट लगने से छात्र की मौत, आरोपी शिक्षक निलंबित

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर । जिले में खाजूवाला ब्लाक की शिवनगर राजकीय
स्कूल में करंट लगने से छात्र की मौत को लेकर उपजे जनाक्रोश के बाद स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रकाश चंद्र जाटोलिया ने विभागीय जांच विचाराधीन रखते हुए छात्र की मौत के मामले में नामजद अध्यापक को निलंबित कर दिया है। जानकारी में रहे कि राजकीय शिवनगर स्कूल में गुरूवार को हुई दुखद घटना में करंट की चपेट में आने से स्कूली छात्र अनिल दान की दर्दनाक मौत हो गई थी,बताया जाता है कि अध्यापक ने अनिल दान को टहनी काटने के लिये पेड़ पर चढाया था। पेड़ के ऊपर से गुजर
रही बिजली तारों की चपेट में आने पर करंट लगने से छात्र की मौके पर मौत हो गई थी। इस मामले में छात्र के पिता चमनदान निवासी तीन चक शिवनगर की रिपोर्ट पर पूगल थाना पुलिस ने
आरोपी शिक्षक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं विभागीय कार्यवाही के तहत विषय परिस्थितियों को देखते हुए एवं जांच विचाराधीन रखते हुए वरिष्ठ अध्यापक
को असैनिक सेवाओं नियम के तहत शक्तियों का उपयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस अवधि में उक्त शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोलायत रहेगा।



Labels: