Sunday, January 17, 2021

बीकानेर तीन मेडिकल स्टोरों के लाईसेंस निलंबित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 16 जनवरी। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि 3 मेडिकल स्टोरघारक द्वारा अनियमितताएं करने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए है।मुटनेजा ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर स्थित साक्षी मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 25 से 29 जनवरी तक निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लूणकरणसर स्थित श्री गायत्री मेडिकोज में अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 25 जनवरी से 3 फरवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है।  मुटनेजा ने बताया कि हैड पोस्ट आॅफिस के सामने स्थित श्री विनय मेडिकोज की जाॅच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापन पत्र 25 जनवरी से 8 फरवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home