अपहरण का प्रयास और मारपीट करने के आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर बुलेटिन
पति-पत्नी के साथ मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास करने वाले आरोपियों को दंतौर पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों को जेल भिजवा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 जून 2020 को परिवादिया ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि 9 जून की रात को राजवीर उर्फ बंटी अपने साथियों के साथ घर में प्रवेश किया और उसके पति व उसके साथ मारपीट की। आरोप था कि मारपीट के बाद आरोपियों ने पति-पत्नी का अपहरण करने का प्रयास किया। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर पुलिस थाना क्षेत्र के राजवीर सिंह उर्फ बंटी पुत्र देवेन्द्र ङ्क्षसह, लालगढ़ जाटान पुलिस थाना क्षेत्र के रणजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां जेसी करवा दिया गया।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home