Saturday, January 16, 2021

जिले के पांच टीकाकरण केन्द्रों पर समन्वयक नियुक्त

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 15 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के पर्यवक्ष्ण के लिए पांच अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन संेटर पर नियुक्त किया है।  
मेहता ने बताया कि शनिवार को वीडियो काॅन्फ्रेस के माध्यम से दोपहर 12 बजे टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और पांच टीकाकरण केन्द्रों के निगरानी कक्ष में इस कार्यक्रम सीधा प्रसारण होगा। 

उन्होंने बताया कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के जैरियेटिक सेन्टर पर प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया (9413389523), डायबिटिज सेन्टर में नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज में जिला परिषद के मुख्र्यकारी अघिकारी ओम प्रकाश (9983219251) व अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन (अपील) रामरतन सोकरिया (9828550661) और जिला अस्पताल (सेटेलाइट) में नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा (9414292018) को समन्वयक नियुक्त किया है। ये सभी अधिकारी टीकाकरण के बाद प्रतिदिन जिला कलक्टर को रिपोर्ट देंगे।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home