Friday, January 15, 2021

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के बीकानेर जिलाध्यक्ष बने क़दीर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर- राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं राजस्थान प्रदेश चेयरमैन बुन्दू खान के निर्देश अनुसार बीकानेर के संभाग प्रभारी शहजाद उल हक ने बीकानेर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे बीकानेर निवासी युवा समाज सेवी अब्दुल क़दीर को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग बीकानेर जिले के  जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया ।

संभाग प्रभारी शहजाद उल हक ने बताया कि क़दीर को ये पद लोकडाऊन के दौरान जरूरतमंद लोगों को खाद्यसामग्री उपलब्ध करवाने रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य एवं मानव सेवा के प्रति  उनकी सक्रियता को मद्देनजर नजर रखते हुवे दिया गया है ।


क़दीर की नियुक्ति से उनसे जुड़े हुवे लोगो मे खुशी का माहौल है,नियुक्ति कार्यक्रम के दौरान संभाग प्रभारी शहजाद उल हक, जुगनू नायक, शम्भू दयाल व्यास, वसीम कुरेशी, दीपक हटिला,मोइनुद्दीन मुगल, सुमित पंचारिया तरुण तंवर आदि ने क़दीर को माला पहनाकर स्वागत किया ।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home