Saturday, January 16, 2021

अभी जारी रहेगा बीकानेर सहित 13 शहरों में नाइट कर्फ्यू, नहीं मिलेगी कोई छूट

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर. राजस्‍थान में गहलोत सरकार ने स्पष्‍ट कर दिया है कि जयपुर सहित 13 शहरों में नाइट कर्फ्यू  (Night Curfew) फिलहाल जारी रहेगा. इससे पहले राज्‍य सरकार ने 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू सहित कोरोना से बचाव की अन्य गाइडलाइंस जारी की थीं. अब सरकार ने अगले आदेश तक इसको जारी रखने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने ये आदेश जारी किया है. इसके तहत पहले की तरह रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

सरकार ने फिलहाल जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नौगार, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर जिले के शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू जारी रखने का आदेश जारी किया है. राज्य सरकार के अनुसार कोरोना संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू को अभी जारी रखा जाएगा. कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.

बंद रहेंगे बाजार
इस दौरान सभी 13 जिलों के शहरी इलाकों में स्थित बाजारों को रात 8 बजे से पहले बंद कर दिया जाएगा. साथ ही किसी भी तरह के आयोजन पर रोक रहेगी. लोगों के किसी भी स्‍थान पर जमा होने पर भी पाबंदी रहेगी.

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home