Thursday, May 6, 2021

प्रदेश में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन,ये रहेगी शादी समारोह पे गाइडलाइंस

बीकानेर बुलेटिन







जयपुर 6 मई मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों एवं युवा वर्ग में बढ़ते कोरोना संक्रमण तथा मृत्यु की संख्या पर गहन चिता व्यक्त की गई मंत्रिपरिषद ने इसके दृष्टिगत संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में 10 मई से 24 मई तक सख्त लौकठाउन लागू करने का निर्णय किया है। परिषद द्वारा पांच सदस्यीय मंत्री समूह के सुझावों पर चर्चा कर महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बैठक में किए गए निर्णय इस प्रकार है

राज्य में 10 मई को प्रात: 5 बजे से 24 मई को प्राप्त 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। • राज्य में विवाह समारोह 31 मई 2021 के बाद ही आयोजित किए जाएं।

• विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह डीजे बारात एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति 31 मई तक नहीं होगी।

• विवाह घर पर ही अथवा कोर्ट मैरिज के रूप में ही करने की अनुमति होगी जिसमें केवल 11 व्यक्ति ही अनुमत होंगे जिसकी सूचना वेब पोर्टल Covidinfo.rajasthan.gov.in पर देनी होगी।

• विवाह में बैण्ड-बाजे हलवाई, टेन्ट या इस प्रकार के अन्य किसी भी व्यक्ति के सम्मिलित होने की अनुमति नहीं होगी। • शादी के लिए टैस्ट हाउस एवं हलवाई से संबंधित किसी भी प्रकार के सामान की होम

डिलीवरी भी नहीं की जा सकेगी। मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल एवं होटल परिसर को शादी समारोह के लिए बंद रहेंगे। • विवाह स्थल मालिकों, टैन्ट व्यवसायियों, कैटरिंग संचालकों और बैण्ड-बाजा वादकों

आदि को एसबुकिंग राशि आयोजनकर्ता को लौटानी होगी या बाद में आयोजन करने पर समायोजित करनी होगी।

● किसी भी प्रकार के सामूहिक भोज की अनुमति नहीं होगी। • ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं, इसे देखते हुए

मनरेगा के कार्य स्थगित रहेंगे। इस ब ग्रामीण विकास विभाग विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा। • सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।

• आमजन से अपील है कि पूजा-अर्चना इबादत प्रार्थना घर पर रहकर ही करें। • अस्पताल में भर्ती को पॉजिटिव रोगी की देखभाल के लिए अटेन्डेन्ट के

चिकित्सा विभाग अलग से गाइडलाइन जारी करेगा।

• मेडिकल सेवाओं के अतिरिक्त सभी प्रकार के निजी एवं सरकारी परिवहन के साधन जैसे- बस जीप आदि पूरी तरह बंद रहेंगे। बारात के आवागमन के लिए बस, ऑटो, टैम्पो ट्रेक्टर जीप आदि की अनुमति नहीं होगी।

अन्तर्राज्यीय एवं राज्य के भीतर माल का परिवहन करने वाले भारी वाहनों का आवागमन माल की लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा इस कार्य के लिए नियोजित व्यक्ति अनुमत होगे।

• राज्य में मेडिकल अन्य इमरजेंसी एवं अनुमत श्रेणियों को छोड़कर एक जिले से दूसरे जिले, एक शहर से दूसरे शहर शहर से गांव गांव से शहर और एक गांव से दूसरे गांव में सभी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे के भीतर करवाई गई आरटीपीसीआर नेगेटिड जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यदि कोई यात्री नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करता है, तो उसे 15 दिन के लिए क्यारेटीन किया जाएगा।

• श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए उद्योगों एवं निर्माण से संबंधित सभी इकाइयों में कार्य करने अनुमति होगी। श्रमिकों को आवागमन में असुविधा नहीं हो इसके लिए इन इकाइयों द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाएगा।

• उद्योग एवं निर्माण इकाई द्वारा श्रमिकों के आवागमन के लिए विशेष बस का संचालन अनुमत होगा। इन संस्थानों को श्रमिकों के पास के लिए अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर एवं विवरण तथा विशेष बस के नम्बर एवं वाहन चालक का नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।

● निर्माण सामग्री से समधित दुकानें नहीं खुल सकेगी माल के के लिए दी गई छूट के अनुसार दूरभाष अथवा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ऑर्डर मिलने पर सामग्री की आपूर्ति की जा सकेगी।

• शेष व्यावसायिक गतिविधिया 30 अप्रैल, 2021 को जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन के अनुसार अनुमत रहेगी।

• जिला कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर द्वारा कटेनमेन्ट जोन में स्थानीय आवश्यकता के अनुसार और भी सखा प्रतिबंध लगाए जा सकते है।


Labels: ,

बड़ी खबर:राजस्थान में लगा सम्पूर्ण लॉकडाउन , शादियों पे लगा काल

बीकानेर बुलेटिन




प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 31 मई तक शादी समारोह पर लगी रोक सरकार ने 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई शाम 5 बजे तक लॉक डाउन लगा दिया है।

Labels:

स्पूतनिक का बड़ा ऐलान, लाइट वर्जन टीका सिंगल डोज में ही करेगा कोरोना का काम तमाम

बीकानेर बुलेटिन



रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि स्पूतनिक वी का लाइट वर्जन सिंगल डोज में ही कोरोना वायरस का काम तमाम कर देगा। रूस ने कहा कि स्पूतनिक वी का लाइट वर्जन सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन है जो कि 80 फीसदी तक प्रभावी है। कंपनी का दावा है कि उसका लाइट वर्जन वैक्सन दो डोज वाले टीकों की तुलना में सिंगल डोज में ही अधिक कारगर है। स्पूतनिक के इस लाइट वर्जन वैक्सीन को रूसी सरकार की मंजूरी भी मिल गई है।

स्पूतनिक वी ने कहा कि वैक्सीन के लाइट वर्जन से टीकाकरण को गति मिलेगी और महामारी को फैलने से रोकने में मदद करेगा। स्पूतनिक ने कहा कि वैक्सीन के लाइट वर्जन की प्रभावकारिता ओवरआल 79.4 फीसदी रही है। 91.7 फीसदी लोगों में मात्र 28 दिन के भीतर वायरस से लड़ने की एंटीबॉडी बन गई। कंपनी ने कहा कि 100 फीसदी लोग जिनके शरीर में पहले से इम्यूनिटी थी उनको वैक्सीन लेने के बाद शरीर का एंटीबॉडी लेवल 10 दिन में 40 गुना बढ़ गया 

बता दें कि रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक वी के इस्तेमाल के लिए भारत सरकार ने भी मंजूरी दे दी है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V की पहली खेप पहुंची भारत पहुंच गई है। 1.5 लाख डोज लेकर रूसी विमान शनिवार को करीब 4 बजे हैदराबाद में लैंड किया। इसके साथ ही देश कोकोरोना के खिलाफ तीसरा हथियार मिल गया है। आज ही देश में टीकाकरण के पहले फेज की शुरुआत हुई है, जिसे स्पूतनिक वी के आने से तेजी मिलेगी।

Labels: ,

कोविड-19 संक्रमित आसाराम की हालत बिगड़ी, आईसीयू में किया गया रेफर

बीकानेर बुलेटिन




जोधपुर: किशोरी पर यौन हमला करने को लेकर जेल में बंद स्वयंभू बाबा आसाराम बापू को कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के दो दिन बाद यहां एक अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में ले जाया गया.


सूत्रों ने बताया कि आसाराम को एम जी अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है, उन्हें सांस लेने में परेशानी के बाद कल रात अस्पताल ले जाया गया था. उनकी उम्र 80 साल के आसपास है. एक सूत्र ने कहा, उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है और उनकी दशा स्थिर बतायी जाती है.


दो दिन पहले आसाराम के नमूने लिए गए
जोधपुर केंद्रीय कारागार के सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले आसाराम और अन्य कैदियों के नमूने जांच के लिए लिए गए और जांच में आसाराम संक्रमित पाये गये जिसके बाद उनका उपचार शुरू किया गया.


एक जेल अधिकारी ने कहा, बुधवार रात को उनकी दशा बिगड़ गयी . उन्होंने ज्वर और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. हम रात में ही उन्हें एम जी अस्पताल ले गये. वैसे एस एन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इस संबंध में कुछ कहने से इनकार किया. एम जी अस्पताल इसी कॉलेज के अंतर्गत आता है.


अस्पताल के बाहर जुटे अनुयायी
इस बीच उनके समर्थक और अनुयायी बडी संख्या में एम जी अस्पताल के बाहर जुट गये और उन्होंने उन्हें एम्स में ले जाने की मांग की. अस्पताल प्रबंधन ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया. पुलिस ने अस्पताल के अंदर घुसने की उनकी कोशिश नाकाम कर दी. बाद में दो महिला अनुयायी पुलिस को झांसा देने की कोशिश करने को लेकर हिरासत में ले ली गयी.

Labels: ,

बीकानेर:कोविड गाइडलाइन अवहेलना पर निगम ने सीज किए 4 संस्थान

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 6 मई। कोविड एडवाइजरी की अवहेलना पाए जाने पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को 4  संस्थानों को सीज कर 5 हजार 500 रूपये की शास्ति वसूल की है।
नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि राजस्व अधिकारी जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान पवनपुरी स्थित बिल्ड एंड बोल्ड जिम एवं फिटनेस सेंटर तथा जोशीवाड़ा स्थित बीकानेर काइट सेंटर को गैर अनुमति श्रेणी में होने के बावजूद खुला पाए जाने पर सीज किया गया। इसी प्रकार रामपुरा रोड स्थित महावीर जनरल स्टोर व शीतला गेट स्थित सफी मोहम्मद जनरल स्टोर को निर्धारित समयावधि के पश्चात भी खुुली रखने पर सीज किया गया। कार्यवाही के दौरान अशोक व्यास, स्वच्छता निरीक्षक हितेश यादव, किशन व्यास, विनोद स्वामी, कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह व एएसआई मातादीन मीणा मौजूद रहे।

Labels:

कोरोना अपडेट:दिनभर में आये इतने संक्रमित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर कोरोनावायरस संक्रमण की चेन बीकानेर में लगातार बढ़ती जा रही है तमाम प्रशासन के प्रयास व स्वास्थ्य विभाग के प्रयास विफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं लगातार नए मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रोजाना जारी होती रिपोर्टों में नए मरीज सामने आ रहे हैं सवेरे जारी हुई रिपोर्ट में 637 नए मरीज सामने आए आज शाम गुरुवार को जारी हुई दूसरी रिपोर्ट में फिर नए पॉजिटिव शाम को आए अभी जारी हुई रिपोर्ट में 252 नए पॉजिटिव सामने आए इस तरह आज का आंकड़ा 889 पर पहुंच गया है। आज कुल 2788 सैंपल लिए गए थे जिसमें 889 नए मरीज सामने आए है।

Labels: ,

बीकानेर: 11 मई को विश्व शांति महायज्ञ

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर@ इस वैश्विक महामारी की निवृत्ति हेतु विश्व शांति 108 कुंडीय महायज्ञ 108 आचार्य पं. विद्वानों के द्वारा अपने ही घर मे और अपने ही गांव में गाइड लाइन का पालन करते हुए ।
 
एक साथ एक दिन में इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी  निभाने जा रहे हैं इस तरह का यह दिव्य अनुष्ठान पहली बार होने जा रहा है बहुत गर्व और खुशी का विषय है इस महायज्ञ में बीकानेर ,नागौर, चूरु,श्री गंगानगर,व जोधपुर, सहित अनेक गांव शहर से विद्वान जुड़े हैं सोशल नेटवर्क के माध्यम से यह अपने आप में एक अभूतपूर्व कार्यक्रम होगा , शास्त्रों में यज्ञ की बहुत बड़ी महिमा बताई गई है।  देशी गौ माता के उपले पर जब घी की आहुति दी जाती है तब हजारों टन ऑक्सीजन बनता है ऐसा शास्त्रों में प्रमाण है यज्ञ से वर्षा ,वर्षा से अन्न, अन्न से सृष्टि, यज्ञ की महिमा अपरंपार है  यज्ञ सर्वोच्च है।

पं. गोपाल पाणेचा ने बताया यह दिव्य अनुष्ठान तारीख 11 मई 2021  अमावस्या को समय प्रात:9:15 से 1.00 तक होने जा रहा है  इस महायज्ञ में भारत के मूर्धन्य  विद्वानों का स स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है!

अतः आप सभी इस महायज्ञ का सोशल मीडिया से दर्शन लाभ प्राप्त करे भगवान से प्रार्थना करे ये महामारी भारत से क्या पूरे विश्व से दूर हो 

पुनः नवसुर्य के साथ भारत गतिमान हो ,
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु* *निरामया,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा* *कश्चिद् दुख भागभवेत।
ऊँ शान्तिः शान्तिः शान्तिः


Labels:

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की वर्चुअल मीटिंग...कोरोना को देखते हुए उपचुनाव को स्थगित करने पर जताया आभार, राज्य सरकार से ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर रिफील कराने की मांग

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 6 मई। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की गुरुवार को वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग रखी गयी। मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि मीटिंग में गत दिवस ही मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा देश के कई हिस्सों में होने वाले लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव को स्थगित करने के निर्णय को स्वागत योग्य बताते हुए उनका आभार जताया साथ ही राज्य सरकार से ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर रिफी कराने की मांग की गयी। चर्चा में मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, वेदप्रकाश अग्रवाल, अनिल सोनी झूमरसा, हेतराम गौड़, मनोज सोलंकी, ईश्वरचंद बोथरा, मक्खनलाल अग्रवाल, सोनूराज आसुदानी, रमेशचंद्र पुरोहित, विनोद भोजक, महावीर सिंह चारण, दीपक पारीक, सुशील शर्मा, विपिन मुशरफ  सहित अनेक ने चर्चा की। झूमरसा ने बताया कि कोरोना काल में बीते वर्ष शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं, ट्रस्ट ने मिलकर अपने-अपने स्तर पर ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर जरुरतमंदों के लिए उपलब्ध कराये थे। वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर रिफील नहीं किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार से भी आग्रह है कि विभिन्न संस्थाएं, ट्रस्ट मिलकर यह सेवा कार्य के तहत जरुरतमंदों की मदद करना चाहते हैं लेकिन उनके सिलेण्डर रिफील नहीं हो रहे है। साथ ही मंडल द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को भी चिट्ठी लिखकर उनके द्वारा लिए गए निर्णय उपचुनाव स्थगित का स्वागत करते हुए आभार जताया गया है। उन्होंने कहा कि पत्र में बताया कि मंडल मुख्य चुनाव आयुक्त के निर्णय की सराहना करते हैं। एक-दूसरे के सहयोग और एक बार फिर दुगुनी हिम्मत के साथ कोरोना वायरस को परास्त कर हमें पूरी दुनिया को दिखा देना है कि हम भारतीयों में कितना दम है। हम इंसान और इंसानियत के दुश्मन को कैसे परास्त करते हैं। हम भारतीयों के पास धैर्य और अनुशासनुरुपी बेशकीमती हथियार है, जिसके माध्यम से हम बड़े-बड़े दुश्मनों को जब धूल चटा सकते हैं तो कोरोना वायरस उसके सामने कुछ नहीं।

Labels:

तीसरी मर्तबा प्लाजमा दान कर फिक्र ए मिल्लत के 27वे डोनर बने इस्माईल खोखर,रक्तदान करना इंसानियत ओर इंसानियत सबसे बड़ा धर्म-खोखर

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर--कोरोना की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में संक्रमण का खतरा अधिक है। जब मरीज संक्रमित होने के पश्चात अत्यंत गम्भीर हो जाता है तो उसमें प्लाजमा थेरैपी एक संजीवनी बूटी की तरह कारगर साबित हुई है। लोग जरूरतमन्दों को प्लाज़्मदान कर रिश्तों की नई इबारतें लिख रहे हैं।

फ़िक़्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी कहते है कि मरुनगरी बीकानेर में जब तक इस्माईल खोखर ओर राहुल आचार्य जैसे लोग मौजूद है  तब तलक दीपावली पर अली पटाखे भी जलाएगा, ओर राम रमजान में रोजेदारों के लिए इफ्तारी भी करवाएगा ।

 दिनांक 5-05-21 को इस्माईल खोखर ने प्लाजमा दान कर ये साबित कर दिया कि प्लाजमा की जरूरत चाहे अम्बालाल पांडे को हो या सैयद अहमद खान को इंसान होने के नाते ओर इंसानियत के लिए हमेशा इस तरह के कार्य करता रहूंगा।

फिक्र ए मिल्लत के मुख्य सरंक्षक  फ़रियाद नजीर खान ने बताया पीबीएम हॉस्पिटल एमसीएच बिल्डिंग के 2 नo आईसीयू के 4 नo  बेड पर एडमिट पेशेन्ट सैयद अहमद खान (50वर्ष) जो कोरोना संक्रमण से संक्रमित है और उनकी हालत बीती रात से काफी ज्यादा नाजुक होने की वजह से डॉक्टर ने पेशेंट खान के परिजनों को प्लाजमा चढ़ाने का बोला ओर परिजन उसी वक़्त से प्लाजमा की व्यवस्था करने में लग गए, सोशल साइट्स, फोन कॉल के माध्यम से अपने परिचितों से B पॉजिटिव प्लाजमा डोनर की जानकारी जुटाने लगे ।

इसी क्रम में बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स के सोहैल भियानी ने फिक्र ए मिल्लत के महासचिव बंटी गोरी एवं अब्दुल क़दीर  से सम्पर्क साधकर केस की गंभीरता से अवगत करवाया, फिक्र ए मिल्लत के सदस्यों ने वक़्त जाया न करते हुवे इस्माईल खोखर से सम्पर्क कर  पीबीएम ब्लड बैंक  पहुँचकर  इस्माईल खोखर का प्लाजमा डोनेट करवाया और जरूरतमंद मरीज सैयद अहमद खान की जिंदगी बचाने की को अंजाम देकर इंसानियत की नजीर पेश की ।

प्लाजमा डोनेशन के दौरान डॉ. प्रेम पड़िहार,डॉ.ऋषि माथुर, डॉ. विकास डॉ. ईशान जोशी,आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में फिक्र ए मिल्लत के प्रोजेक्टर मैनेजर शाहिद खान ने बताया कि फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन रक्तदान एवं प्लाजमा दान जैसे कार्यो के साथ साथ अपनी सहयोगी संस्था असहाय एवं लावारिस सेवा संस्था के साथ मिलकर बीकानेर शहर में जो लोग असहाय एवं निराश्रित घुम रहे है उनका पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज करवाकर उन्हें आश्रम तक पहुंचाने की सेवाओं को  भी अंजाम दे रही है ।

असहाय एवं लावारिस सेवा संस्थान के संस्थापक एवं फिक्र ए मिल्लत के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार खड़वात ने बताया कि  दिनांक 5-05-21 को एक बे सहारा महिला जिसका नाम कमला शर्मा (50 वर्ष ) मिली, पीबीएम परिसर में बनी कैंटीन ओर पार्किंग स्टैंड के संचालकों से पूछताछ करने पर पता चला उक्त महिला पिछले 4-5 रोज यहां घूमती पाई गई ।

 असहाय एवं लावारिस सेवा संस्थान के त्रिलोक सिंह ने महिला से पूछताछ करने पर पता चला उक्त महिला जयपुर की निवासी है, महिला ने अपने पति का नाम रोशन कोशक बताया और ये भी बताया कि महिला के अजय  एवं विजय नाम के दो पुत्र के अलावा दो पुत्रियां भी है, महिला के दोनो पुत्रो की जिला अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के सामने खाने की होटल भी है ।

उक्त महिला के पास किसी भी तरह का आई डी प्रूफ ओर मोबाइल ना होने की वजह से हमारी टीम उनके परिवारजनों से सम्पर्क करने में असमर्थ रही,फिक्र ए मिल्लत के ताहिर हुसैन ने जानकारी देते हुवे बताया कि उक्त बे सहारा महिला की मानसिक स्थिति पूर्ण रुप से स्वस्थ नही होने की वजह से हमारी टीम के सदस्यों द्वारा महिला को पीबीएम हॉस्पिटल के दम्माणी हॉस्पिटल मानसिक रोग विभाग में डॉ. से चेकअप करवा कर दवाइया आदि दिलवाकर जयपुर रोड़ स्थित शांति निकेतन वृद्धा आश्रम  पहुंचाया गया, ताकि जब तक उक्त महिला कमला शर्मा के परिवारजनों से सम्पर्क नही हो पाता तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आश्रम के संचालको की निगरानी में वह अपना जीवन यापन कर सके ।

Labels:

बीकानेर:संविदा कर्मचारियों को श्रद्धांजलि

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर/06 मई 2021 महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ बीकानेर जिला इकाई द्वारा राजस्थान में कोरोना महामारी के तहत अकस्मात काल कवलित हुए संविदा कर्मचारियों की मृत्यु होने पर बीकानेर इकाई द्वारा श्रधांजलि दी गई।

संघ के विनोद लालवानी ने कहा कि राज्य सरकार की गाईड लाइन अनुसार 50 लाख की आर्थिक सहायता मृतक कर्मचारियों के परिजनों को दी जावे,व साइट पर सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जावे।

संघ के नारायण किराडू ने कहा कि सरकार संविदा कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक रुख अपनाते हुए नियमित कर्मचारियों की तरह लाभ देवे।गोपाल जोशी ने सोशल डिस्टेंस, मास्क व सेनिटाइजर के उपयोग की बात कही।इस अवसर पर सुनील जोशी,महिपाल बिश्नोई, मयंक पाठक,सशंक पाठक,श्याम व्यास ,नईम उस्ता,गोपाल जोशी आदि उपस्थित रहे।

Labels:

राजस्थान:बेवजह घुमते मिले तो व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर करे शिकायत दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने शहर के आमजन को एक अपील जारी की है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में अब भी कुछ लोग गली, मोहल्ले व कॉलोनियों में घूम रहे हैं। ऐसे में पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक व्हाट्सएप नंबर 9530440800 ऐसे लोगों के फोटो व वीडियो बना भेज सकते है। जिस पर संबंधित थाना पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। राज्य सरकार की गाइड लाइन के तहत इसकी पालना करवाने में आप भी साझेदार बन सकते है, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।

वहीं एक आमजन ने पुलिस आयुक्तालय जोधपुर की ऑनलाइन व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक शिकायत दर्ज करवाई। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय में गठित व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सुभाष चौक क्षेत्र में युवकों द्वारा बिना मास्क व बिना हेलमेट के सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने एवं क्षेत्रवासियों के परेशान होने की शिकायत एवं फोटो प्राप्त हुआ था। जिस पर एसीपी दरजाराम व रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक युवक को दस्तयाब किया गया। वहीं उसके विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू सेवन के प्रयोग करने पर जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही उसका वाहन जब्त किया गया। डीसीपी यादव ने बताया कि आमजन को होने वाली इस तरह की शिकायत के संबंध में आयुक्तालय पर गठित व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने पर त्वरित कार्यवाही कर शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं ऐसे समाज कंटकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

Labels:

बीकानेर: 6 से 12 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन, व्यवसायियों ने की अनूठी पहल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के खाजूवाला में कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए खाजूवाला के व्यवसायियों ने अनूठी पहल करते हुए खाजूवाला में छह दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन किए जाने का निर्णय किया है। इस दौरान मेडिकल सेवा को छोडक़र परचून, किराना, सब्जी, दूध सहित सभी प्रकार की दुकानें बन्द रहेगी। खाजूवाला के उपखण्ड अधिकारी नवजोत सिंह गिल ने भी व्यापारियों के निर्णय पर अपनी मुहर लगाई है। ऐसे में अब खाजूवाला में 6 से 12 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। हालांकि प्रदेश की सरकार भी इस प्रकार का निर्णय ले सकती हैं। इससे पहले खाजूवाला के व्यापारियों ने पहल करते हुए सरकार के निर्णय का इंतजार न करते पहले ही लॉकडाउन लगाने का निर्णय करते हुए बाजी मारी हैं।

बीकानेर: जिला कलक्टर मेहता ने कोविड वैक्सीन एकाउंट में जमा करवाए एक माह के वेतन के बराबर 1 लाख 1 हजार रुपये

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 6 मई। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के आह्वान के मद्देनजर जिला कलक्टर नमित मेहता ने अपना एक माह का वेतन ‘राज सीएमआरएफ कोविड वैक्सीन एकाउंट’ में जमा करवाया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा मंगलवार को वैक्सीनेशन के लिए डेडिकेटेड बैंक खाता खोलने की स्वीकृति दी तथा प्रदेश के दानदाताओं, भामाशाहों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों और सभी वर्गों से आर्थिक सहयोग का आह्वान किया। इसके मद्देनजर जिला कलक्टर ने गुरुवार को अपना एक माह का वेतन 1 लाख 1 हजार रुपये इस बैंक खाते में जमा करवाया।

इस खाते में करवा सकेंगे जमा

जिला कलक्टर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की जयपुर सचिवालय शाखा में वैक्सीनेशन डेडिकेटेड खाता खुलवाया गया है। इसकी खाता संख्या 40166914665 तथा आईएफएससी कोड SBIN0031031 है। जिला कलक्टर ने जिले के सभी वर्गों के लोगों से इस खाते में सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि सहयोगकर्ता नकद, चैक अथवा इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से इस खाते में सहयोग राशि हस्तांतरित कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा इस खाते में प्राप्त राशि का उपयोग युवा वर्ग के निःशुल्क टीकाकरण के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए शत प्रतिशत युवाओं का टीकाकरण आवश्यक है। इसके मद्देनजर सभी वर्गों के लोग इसमें सहयोग करें।

Labels: