Sunday, December 13, 2020

दहेज उत्पीड़न मामले में पति गिरफ्तार

 


बीकानेर@ दहेज के लिए अपनी ही पत्नी को मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आज आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैं। आज जांच अधिकारी रजनदीप कौर ने पीडिता के पति सुरेन्द्र कुमार पुत्र कन्हैयालाल उम्र 35 निवासी पवनपुरी हाऊसिंग बोर्ड को गिरफ्तार कर लिया हैं। 

जिससे फिलहाल पूछताछ जारी हैं। कल आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर को प्रार्थिया ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि दहेज के लिए उसके साथ पति सुरेन्द्र,सास परमादेवी,ननद पूनम,ननदोई अजीत व काका ससुर भैरूराम मारपीट करते हैं।

Labels: ,

बीकानेर के इन इलाकों में सोमवार को सुबह बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

 




बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्य रख-रखाव के चलते सोमवार को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रसगुल्ला फैक्ट्री, आरके कॉलोनी,सूरज विहार कॉलोनी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

राजस्थान नगर निकाय चुनाव: नतीजों का हुआ एलान, जानें कांग्रेस - बीजेपी में किसने जीतीं ज्यादा सीटें

 


जयपुर: राजस्थान के 12 जिलों के 50 नगर निकायों में 1775 वार्ड सदस्यों यानी पार्षद के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के परिणाम रविवार को घोषित किए गए जिसके मुताबिक कांग्रेस ने 544 सीटों पर और भाजपा ने 468 सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के अनुसार रविवार को घोषित 50 नगर निकायों के परिणामों में कांग्रेस के 544 उम्मीदवार, भाजपा के 468, बसपा के सात, भाकपा और माकपा के दो-दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की हैं.

प्रवक्ता के मुताबिक 12 जिलों की 50 निकायों में 43 नगर पालिका और सात नगर परिषदों में 1775 वार्ड हैं. मतदान के लिए यहां 2,622 मतदान केंद्र बनाए गए थे और कुल 14 लाख 32,233 मतदाता पंजीकृत हैं.पार्षदी के लिए कुल 7,249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इन निकायों में अध्यक्ष या सभापति पद के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी. अध्यक्ष का 20 दिसंबर को व उपाध्यक्ष का 21 दिसंबर को निर्वाचन होगा. 

Labels: ,

थे्रसर में हाथ आने से एक व्यक्ति की मौत

 



बीकानेर@ लूणकरणसर थाना क्षेत्र में थे्रसर में हाथ आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना को लेकर रामलाल पुत्र ओमप्रकाश लुहार निवासी सुरतगढ़ ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लूणकरणसर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 9 दिसम्बर को 12 बजे के आसपास चक 303 आरडी लूणकरणसर की हैं। 

प्रार्थी ने बताया कि चक 303 आरडी में अजीत गाट के खेत में गलाराम मूंगफली खणा निकाल रहा था। अचानक से गलाराम का हाथ थे्रसर में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Labels:

आधार सीडिंग में लापरवाही पर एक और राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलम्बित

 


बीकानेर@ आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला रसद अधिकारी, बीकानेर प्रथम यशवंत भाकर ने बीकानेर तहसील के जयमलसर स्थित उचित मूल्य  दुकान के राशन डीलर तुलछाराम मेघवाल का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया है। जिला रसद अधिकारी, बीकानेर प्रथम भाकर ने बताया कि ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना‘ के अन्तर्गत  जिले में सभी ब्लॉक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एन.एफ.एस.ए. के पात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के आधार नम्बर को जोड़ने का कार्य चल रहा है। जिन उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत नियमित रूप से राशन प्राप्त होता है, उन्हें अपने राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का आधार नम्बर राशन कार्ड से जुड़वाया जाना आवश्यक है। जिला रसद अधिकारी भाकर ने रविवार को बीकानेर तहसील के जामसर, खींचीया, दाउदसर, कावनी, जयमलसर की उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया और उचित मूल्य दुकानदारों को अपने क्षेत्राधीन  उपभोक्ताओं के आधार नम्बर को राशन कार्ड से जोड़ने के आधार सीडिंग कार्य में पूरी गंभीरता बरतने और प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। भाकर ने बताया कि जो उचित मूल्य दुकानदार आधार सीडिंग में लापरवाही बरत रहे हैं उनके विरूद्ध सख्तर कार्यवाही की जाएगी। 

              

रविवार को जिला रसद अधिकारी बीकानेर द्वितीय  भागूराम महला ने लूणकरणसर में नाथवाणा, मलकीसर और ढाणी पाण्डूसर स्थित उचित मूल्य् दुकानों का निरीक्षण किया और ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत आधार सीडिंग की अनिवार्यता व महत्ता के मद्देनजर सीडिंग कार्य हेतु निर्देश प्रदान किए। इससे पूर्व शनिवार को दो राशन डीलरों का प्राधिकार पत्र निलम्बित किये जा चुके हैं। आधार सीडिंग में लापरवाही के चलते दो दिनों में 03 राशन डीलरों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किए जा चुके हैं।

Labels:

आरबीआई रात 12.30 बजे से शुरू करने जा रही है ये बड़ी सुविधा

 


नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) की सुविधा रात 12.30 बजे से सातों दिन 24 घंटे मिल जाएगी। यानी आरटीजीएस अब किसी भी समय कराई जा सकेगी। यह सेवा 14 दिसंबर की रात में साढ़े 12 बजे से ग्राहकों के लिए हर वक्त उपलब्ध रहेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक 14 दिसंबर से आरटीजीएस किसी भी समय कराई जा सकेगी। अब किसी भी वक्त आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे।

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि कोरोना काल में ऑनलाइन बैंकिंग में तेजी आई है। इसके बाद ही आरबीआई ने RTGS की सुविधा 24x7 घंटे उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।


क्या होता है आरटीजीएस

आरटीजीएस डिजिटल फंड ट्रांसफर करने का एक तरीका है। इसकी मदद से बेहद कम समय में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। RTGS के तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजे जा सकते हैं। अधिकतम राशि भेजने की सीमा 10 लाख रुपये है।

आरबीआई ने आरटीजीएस के जरिए 2 लाख से 5 लाख तक पैसे ट्रांसफर करने के लिए अधिकतम शुल्क 24.5 रुपए रखा है और 5 लाख से अधिक के फंड के लिए बैंक अधिकतम 49.5 रुपये का शुल्क ले सकता है। इस पर जीएसटी भी देनी पड़ती है।

आईएमपीएस से हो सकते हैं तुरंत ट्रांसफर

इसके अलावा आईएमपीएस के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इससे तुरंत पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। कई बैंक इसके लिए महज 5 से 10 रुपए चार्ज करती हैं। कई बैंक 1 हजार रुपए तक का कैश ट्रांसफर निशुल्क करती हैं।

RTGS की शुरुआत 26 मार्च 2004 को हुई थी। उस समय केवल 4 बैंक ही इस सेवा से जुड़े थे, लेकिन अब देश के करीब 237 बैंक इस प्रणाली के माध्यम से 4.17 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन रोजाना करते हैं।

अभी तक दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर महीने के सभी वर्किंग डे पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक RTGS की मदद से फंड ट्रांसफर किया जाता रहा है। इससे पहले आरबीआई ने NEFT के नियमों में भी बदलाव किया था। NEFT की सुविधा दिसंबर 2019 से 24 घंटे उपलब्ध है।

Labels:

तीन महीने तक नहीं लिया राशन तो रद्द हो सकता है राशन कार्ड, केंद्र सरकार ने लिया अहम फैसला

 


नई दिल्ली@ कोरोना के इस दौर की अनेक चुनौतियों में से एक है जरूरतमंदों को बिना किसी अवरोध के राशन मुहैया कराना। केंद्र सरकार समय-समय पर इससे जुड़े अहम फैसले लेती रहती है। इसी कड़ी में एक और फैसला लिया गया है। इसके तहत केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकारों ने राशन कार्ड संबंधी नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार यदि आपने तीन महीने तक राशन नहीं लिया है तो अपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है। उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे बिहार, मध्य प्रदेश ने इसपर अमल करना भी शुरू कर दिया है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग ने हर जिले से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। जानकारी मिलते ही इस दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

3 महीने राशन न लेने पर रद्द होगा राशन कार्ड

उत्तर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग ने हर जिले से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि केंद्र ने देशभर में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू कर दी है। इकृसका मतलब यह है कि अब किसी भी राज्य का राशन कार्ड होने के बावजूद आप जहां रह रहे हैं वहां से राशन ले सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति 3 महीने तक राशन नहीं ले रहा है तो इसके मतलब यह है कि वह अपना पेट भरने में सक्षम हैं। ऐसे में इन लोगों के राशन कार्ड रद्द करके वही लाभ किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जा सकता है।

Labels:

नए साल से बदल जाएगा चेक पेमेंट का नियम

 




नई दिल्ली@ नए साल की शुरुआत के साथ ही चेक पेमेंट से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। बैंकिंग फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक जनवरी, 2021 से चेक के पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने अगस्त में ही इस संबंध में घोषणा की थी।

क्या होता है पॉजिटिव पे सिस्टम
पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत किसी थर्ड पार्टी को चेक जारी करने वाले व्यक्ति को अपने बैंक को अपने चेक की जानकारी भी भेजनी होगी। इस सिस्टम से 50,000 रुपये से ज्यादा के भुगतान वाले चेक को रि-कंफर्म करना होगा। इस सिस्टम के जरिए चेक के क्लियरेंस में भी कम समय लगेगा।चेक जारी करने वाले व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी। इस सिस्टम के जरिए चेक की जानकारी एसएमएस, मोबाइल एप, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के माध्यम से दी जा सकती है। चेक की पेमेंट करने से पहले इन जानकारियों की दोबारा जांच की जाएगी। कोई गड़बड़ी मिलने पर ‘चेक ट्रंकेशन सिस्टम’ द्वारा इसे मार्क कर ड्राई बैंक (जिस बैंक में चेक पेमेंट होना है) और प्रेजेंटिंग बैंक (जिस बैंक के अकाउंट से चेक जारी हुआ है) को जानकारी दी जाएगी।

ये नियम 50 हजार रुपये और उससे ऊपर के सभी भुगतान मामलों के लिए होगा। हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने का निर्णय खाताधारक के हाथ में होगा। वहीं, बैंक अगर चाहें तो पांच लाख और उससे अधिक राशि के चेक के मामले में इसे अनिवार्य कर सकता है।

Labels:

कोरोना अपडेट:- आज आये 20 संक्रमित इन इलाकों से

 


बीकानेर@ बीकानेर में कोरोना के केसेज अब कम होते जा रहे है । जँहा आज रविवार को आई रिपोर्ट में  20 पॉजिटिव रिपोर्ट हुवे है । जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने करते हुवे बताया कि आज 1343 सेम्पल में से 20 पॉजिटिव  नए रिपोर्ट हुवे है ।



Labels: ,

HOUR FOR NATION -डॉ परमेन्द्र सिरोही सहित PBM टीम ने किया श्रमदान

 



बीकानेर@ ऑवर फॉर नेशन टीम ने रविवार सुबह PBM द्वारा कोविद हॉस्पिटल बनाये जानी वाली ईमारत के प्रांगण में श्रमदान किया गया . हॉस्पिटल अधीक्षक ने भी अपनी टीम के साथ जोर शोर से श्रमदान किया ,वर्षो से जमा कचरा हटाया गया ,बिजली पोल जो झाड़ियों में उलझ रहे थे , उनको मुक्त करवाया गया . दो ट्रैक्टर भर कर कचरा डंपिंग यार्ड में भेजा गया . आज अभियान में लगभग 200 लोगो का विशाल समूह ने हिस्सा लिया . टीम ऑवर फॉर नेशन के अलावा PBM हॉस्पिटल के डॉ एवं कर्मचारी कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए . जिनमे CA सुधीश शर्मा CA वसीम राजा ,डॉ परेमन्द्र सिरोही ,डॉ विशाल मालिक ,डॉ आशु ,डॉ विमला मेघवाल ,डॉ ऋतू व्यास ,डॉ अतुल गोस्वाम, डॉ विजेंद्र त्रिपाठी ,नौसेना मुंबई के कमांडर श्री अरविन्द वढेरा मीणा बीएसनएल के सहायक महाप्रबन्धक इन्दर सिंह ,राम मीणा , गजेंद्र सरीन , मुकुंद ओझा , भवानी सिंह ,बाबू लाल ,मो हसन ,वंदना शर्मा ,सोनी शर्मा , दीपा सिंह ,दीपा चौहान ऋतू गौड़ गौतम अरविन्द चौधरी ,गौतम ,राजू ,हेर्री,परम शर्मा ,प्रीतपाल सिंह ,आशीष कावतरा ,नरसिंघ सेवक ,भेरू ओझा, प्रदीप , दिव्य भारहव,मानक व्यास,शक्ति सिंह ,फारूक जी , देवेंद्र , अरुण चुम आदि के अलावा कई अन्य कई लोग शामिल थे.

Labels: , ,

बीकानेर चोरो ने दिन दहाड़े की सेंधमारी

 


बीकानेर@ जिले के नयाशहर थाना इलाके के मुरलीधर व्यास कॉलोनी के एक घर से अज्ञात चोर दिन दहाडे घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात चुरा कर ले गया। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में डी-634 निवासी श्रीमती खुशबू व्यास पत्नी संजय व्यास ने शनिवार देर रात दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर दिन दहाडे उसके घर में घुसा और सोने व चांदी के आभूषण चुरा कर ले गया। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई महावीर सिंह को सौंपी गई है।

Labels: ,

बीकानेर:- नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला

 



बीकानेर @ नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडिता की ओर से नागौर निवासी पंकज राव, अलाई निवासी उम्मेद व सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 366, 323, 379 व 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

इसी तरह श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। जिसमें लड़की के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास निवासी सुरेश पुत्र चुन्नीलाल उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जहां पीडि़ता ने तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि घट्टू निवासी ओमप्रकाश, मांगीलाल व जीतेन्द्र जबरन उसे घसीटकर नाडी की झाडिय़ों में ले गये और उसके साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की।

Labels: ,

बीकानेर :- ठंडी हवाओं के कारण ठंडक बढ़ी और लोगों को ठिठुरा दिया

 


बीकानेर। बीकानेर में रविवार को सुबह देर तक बादल छाए रहे। इस दौरान चली ठंडी हवाओं के कारण ठंडक बढ़ी और लोगों को ठिठुरा दिया। रविवार सुबह हल्का कोहरा रहा और सुबह नौ बजे तक बादल छाए रहे। इस दौरान चली सर्द हवाओं के कारण सडक़ें सूनी सूनी नजर आई और लोग घरों में ही दुबके रहे। सुबह सूरज के दर्शन भी देरी से ही हुए। चाय की थडिय़ों व चायपट्टी की कचौड़ी पकौडी की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। सुबह नौ बजे करीब सूरज की हल्की किरणें नजर आई। इसके बाद लोगों ने घरों से निकलना शुरू किया और सडक़ों पर भी चहल पहल देखी गई।

Labels:

WhatsApp ने पेश किया नया स्टिकर पैक, जानें कैसे करें इस्तेमाल

 




इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया स्टिकर पैक ऐड किया है. ऐप की लेटेस्ट खबरों और अपडेट पर नजर रखने वाली वैबसाइट WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप के बीटा 2.20.207.18 एंड्रॉयड के लिए Lovely Sugar Cubs पैक ऐड किया है, जिसमें यूजर्स को डिफरेंट क्यूट स्टिकर सेंड करने का ऑप्शन मिलेगा.


ऐसे यूज करें स्टिकर
WhatsApp के नए स्टिकर्स को यूज करने के लिए सबसे पहले ऐप के किसी चैट में जाकर इमोजी आयकन पर टैप करना पड़ेगा. इसके बाद Emoji, GIF और Sticker के ऑप्शन दिखाई देंगे. इसमें से Sticker पर जाना होगा और राइट पर दिए गए '+' साइन पर टैप करना होगा. इसमें आपको नए स्टिकर्स पैक ऊपर ही नजर आ जाएंगे.



Choco Bunny & Coco स्टिकर हुए पेश
WhatsApp ने Choco Bunny & Coco स्टिकर पैक पेश किए हैं. WABetaInfo ने इस स्टिकर पैक के लिए एंड्रॉयड बीटा का जिक्र किया है, लेकिन इस स्टिकर पैक को स्टेबल वर्जन में भी पाया गया है.


लॉन्च हुए Personalised Wallpaper
हाल ही में WhatsApp ने Personalised Wallpaper फीचर मार्केट में उतारा था. WhatsApp का नया अपडेट iOS यूजर्स के लिए आया है. अब WhatsApp के यूजर्स अलग-अलग चैट विंडोज में अलग-अलग बैकग्राउंड यूज कर सकते हैं. फिलहाल WhatsApp में मिलने वाले वॉलपेपर ऑप्शन से सिर्फ एक वॉलपेपर सेट किया जा सकता है. ये वॉलपेपर सभी चैट विंडोज के बैकग्राउंड में नजर आता है. नए ऑप्शन के साथ यूजर्स हर चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर यूज कर सकते हैं.


18वें दिन भी आंदोलन जारी, आज दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद कराएंगे किसान नेता

 




Labels:

देश में लगातार 14वें दिन 40 हजार से कम आए केस, 24 घंटे में 33 हजार ठीक हुए, 391 की मौत

 



नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 98 लाख के पार पहुंच गई है. 14 दिनों से लगातार 40 हजार से कम कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 30,254 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 391 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 33,136 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में आठवें नंबर पर है.


भारत में एक समय रोजाना करीब 90 हजार नए मामले सामने आ रहे थे. अब रोजाना मामले घटकर औसत 30 हजार के करीब आ रहे हैं. लेकिन अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है.



संक्रमितों की कुल संख्या 98 लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 98 लाख 57 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 43 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 56 हजार हो गए. अब तक कुल 93 लाख 57 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.


15 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 12 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 15 करोड़ 37 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं.


मृत्यु दर और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश समेत कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 16 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हो रही हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी है. एक्टिव केस 4 फीसदी से भी कम है.

Labels: ,