Sunday, December 13, 2020

HOUR FOR NATION -डॉ परमेन्द्र सिरोही सहित PBM टीम ने किया श्रमदान

 



बीकानेर@ ऑवर फॉर नेशन टीम ने रविवार सुबह PBM द्वारा कोविद हॉस्पिटल बनाये जानी वाली ईमारत के प्रांगण में श्रमदान किया गया . हॉस्पिटल अधीक्षक ने भी अपनी टीम के साथ जोर शोर से श्रमदान किया ,वर्षो से जमा कचरा हटाया गया ,बिजली पोल जो झाड़ियों में उलझ रहे थे , उनको मुक्त करवाया गया . दो ट्रैक्टर भर कर कचरा डंपिंग यार्ड में भेजा गया . आज अभियान में लगभग 200 लोगो का विशाल समूह ने हिस्सा लिया . टीम ऑवर फॉर नेशन के अलावा PBM हॉस्पिटल के डॉ एवं कर्मचारी कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए . जिनमे CA सुधीश शर्मा CA वसीम राजा ,डॉ परेमन्द्र सिरोही ,डॉ विशाल मालिक ,डॉ आशु ,डॉ विमला मेघवाल ,डॉ ऋतू व्यास ,डॉ अतुल गोस्वाम, डॉ विजेंद्र त्रिपाठी ,नौसेना मुंबई के कमांडर श्री अरविन्द वढेरा मीणा बीएसनएल के सहायक महाप्रबन्धक इन्दर सिंह ,राम मीणा , गजेंद्र सरीन , मुकुंद ओझा , भवानी सिंह ,बाबू लाल ,मो हसन ,वंदना शर्मा ,सोनी शर्मा , दीपा सिंह ,दीपा चौहान ऋतू गौड़ गौतम अरविन्द चौधरी ,गौतम ,राजू ,हेर्री,परम शर्मा ,प्रीतपाल सिंह ,आशीष कावतरा ,नरसिंघ सेवक ,भेरू ओझा, प्रदीप , दिव्य भारहव,मानक व्यास,शक्ति सिंह ,फारूक जी , देवेंद्र , अरुण चुम आदि के अलावा कई अन्य कई लोग शामिल थे.

Labels: , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home